टू व्हीलर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर
बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जो पॉलिसीधारक को वाहन के मेक, मॉडल/वेरिएंट, रजिस्ट्रेशन नंबर, RTO लोकेशन और टू व्हीलर खरीदारी के वर्ष जैसे विवरण प्रदान करके आसानी से टू इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करने की सुविधा देता है. टू व्हीलर पॉलिसी खरीदने से पहले प्रीमियम की गणना करने से आपको विभिन्न इंश्योरर द्वारा मिलने वाले पॉलिसी कोटेशन की उचित जानकारी मिलेगी और आपको सही खरीद का निर्णय लेने में मदद मिलेगी.
बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग करने का महत्व
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले सभी टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान की तुलना करें और पॉलिसी के लिए भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि को चेक करें. नीचे कुछ कारण दिए गए हैं, जिनसे आप समझ सकेंगे कि बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना क्यों आवश्यक है.
• खरीदने से पहले यह बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने में आपकी मदद करता है.
• आपको अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए समझदारी भरा निर्णय लेने में सहायता करता है.
• आपका पैसा बचाता है और लागत-प्रभावी है
• आपको किसी भी ऑनलाइन/ऑफलाइन धोखाधड़ी से बचाता है.
आपके टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक
1
इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार
प्रत्येक इंश्योरेंस कंपनी टू-व्हीलर के लिए दो प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करती है.
थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस एक सबसे बेसिक पॉलिसी है जो भारतीय कानून के अनुसार अनिवार्य है और यह पॉलिसी केवल थर्ड-पार्टी के नुकसान को कवर करती है.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ऑल राउंड प्रोटेक्शन देता है और थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान के साथ-साथ चोरी, प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं और दुर्घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है. लाभ अधिक होने के कारण, थर्ड पार्टी कवर के प्रीमियम की तुलना में कॉम्प्रिहेंसिव कवर का प्रीमियम अधिक होता है.
2
टू-व्हीलर के प्रकार और स्थिति
अलग-अलग बाइक में अलग-अलग विशेषताएं होती हैं और इसलिए, उनके लिए इंश्योरेंस लेने की लागत भी अलग-अलग होती है. बाइक इंजन की क्यूबिक क्षमता निर्णायक रूप से इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करता है. क्यूबिक क्षमता जितनी अधिक होगी, इंश्योरेंस प्रीमियम भी उतना ही अधिक होगा. इसके अलावा, वाहन की आयु, बाइक मॉडल का प्रकार और वाहन का क्लास, रजिस्ट्रेशन का स्थान, ईंधन का प्रकार और वाहन द्वारा कवर की गई मील की संख्या भी प्रीमियम को प्रभावित करती है.
बाइक की वर्तमान कीमत या मार्केट वैल्यू भी इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करती है. बाइक की मार्केट वैल्यू आपके ब्रांड और कार्यक्षमता पर निर्भर करता है. अगर वाहन पुराना है, तो प्रीमियम का निर्णय वाहन की स्थिति और रीसेल वैल्यू के आधार पर किया जाता है.
ऐड-ऑन कवर, कवरेज को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन ऐड-ऑन की संख्या जितनी अधिक होगी, प्रीमियम उतना अधिक होगा. इसलिए, केवल वे कवर चुनें, जो आपको आवश्यक लगते हैं.
5
बाइक में किए गए मोडिफिकेशन
कई लोग बाइक की सुंदरता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अपनी बाइक में एक्सेसरीज़ जोड़ना पसंद करते हैं. इन मोडिफिकेशन को आमतौर पर स्टैंडर्ड इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है और आपको इन मोडिफिकेशन के लिए ऐड-ऑन कवर खरीदना पड़ सकता है. इन मोडिफिकेशन को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत जोड़ने से प्रीमियम राशि बढ़ सकती है.
बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?
बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना बहुत आसान है. बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर पेज पर जाने के बाद, अपने टू व्हीलर के अनिवार्य विवरण और इंश्योरेंस प्रोडक्ट के प्रकार (कॉम्प्रिहेंसिव/लायबिलिटी) को दर्ज करें और बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को समझने और उसकी गणना करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.
• अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस का विवरण, जैसे मेक और मॉडल, दर्ज करें
• वाहन की एक्स-शोरूम कीमत, शहर और खरीदारी का वर्ष दर्ज करें
• आपकी बाइक पर किए गए किसी भी पिछले वर्ष के क्लेम का विवरण चुनें और जमा करें, इससे जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी
• आपके टू व्हीलर के लिए बाइक इंश्योरेंस की IDV और प्रीमियम कोटेशन को दिखाया जाएगा
• अपनी आवश्यकता के अनुसार प्लान (कॉम्प्रिहेंसिव/थर्ड पार्टी) चुनें
• अपने बाइक इंश्योरेंस के लिए ऐड-ऑन कवर चुनें
प्रीमियम कैसे कम करें टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम
• टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें
• AAI- एंटी-थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल करें
• लॉन्ग टर्म टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुनें
• ऐड-ऑन कवर चुनें
• छोटे क्लेम न करें
लेटेस्ट टू व्हीलर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

2025 में अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने के सुझाव
पूरा आर्टिकल देखें
23 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित

अपने बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे करें?
पूरा आर्टिकल देखें
16 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर के बारे में सभी आवश्यक जानकारी
पूरा आर्टिकल देखें
नवंबर 8, 2024 को प्रकाशित

भारत में बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे करें
पूरा आर्टिकल देखें
18 फरवरी, 2019 को प्रकाशित
बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
ऐसे कई कारक हैं जिन पर बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम निर्भर होता है. इनमें से कुछ हैं, बाइक प्लान (कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस), बाइक का निर्माण, मॉडल और प्रकार, RTO का लोकेशन, बाइक के रजिस्ट्रेशन का शहर, आदि. आप इन विवरणों को जोड़कर आसानी से अपने बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कर सकते हैं.
नई बाइक की तरह ही, सेकेंड-हैंड बाइक का इंश्योरेंस का प्रीमियम, बाइक के निर्माण, मॉडल और प्रकार, चुने गए प्लान का प्रकार, बाइक के रजिस्ट्रेशन का शहर आदि जैसे कई कारकों पर भी निर्भर करता है. लेकिन, सेकेंड-हैंड बाइक के मामले में, इंश्योरेंस प्रीमियम अपेक्षाकृत अधिक होता है, क्योंकि प्रीमियम राशि बाइक की आयु पर भी निर्भर करती है.
चुने गए टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान का भुगतान करने के बाद, पॉलिसी डॉक्यूमेंट ईमेल द्वारा भेजा जाएगा.
बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग करने के लाभ इस प्रकार हैं:
• पॉलिसी प्रपोज़र के लिए, ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने का पूरी प्रोसेस आसान और सुविधाजनक हो जाता है.
• यह विभिन्न प्रीमियम दरों के बीच तुलना करने में मदद करता है, जिसकी सहायता से आप अपनी आवश्यकताओं और बजट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस प्लान चुन सकते हैं.
• अब आपको जल्दबाजी में निर्णय लेने और कुछ इंश्योरेंस एजेंट की चिकनी-चुपड़ी बातों में आने की कोई आवश्यकता नहीं है.
पुरानी/नई बाइक के इंश्योरेंस हेतु प्रीमियम की गणना करने के लिए आपको इसके रजिस्ट्रेशन की तिथि, निर्माता, मॉडल, रजिस्ट्रेशन का शहर, सम इंश्योर्ड (वाहन की वैल्यू), प्रोडक्ट का प्रकार (कॉम्प्रिहेंसिव/लायबिलिटी), ऐड ऑन कवर आदि जैसे विवरण प्रदान करने होते हैं. आप बस "यूज़्ड बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेट करें" पर क्लिक करके तुरंत कोटेशन जनरेट कर सकते हैं.
कवरेज और लाभ जारी रखने के लिए बाइक इंश्योरेंस को रिन्यूअल करना ज़रूरी है. आपको समाप्ति तिथि समीप होने पर अपनी पॉलिसी रिन्यू कर लेनी चाहिए. आप बस "रिन्यूअल बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेट करें" पर क्लिक करके, अपनी मौजूदा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए तुरंत कोटेशन जनरेट कर सकते हैं.