बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जो पॉलिसीधारक को वाहन के मेक, मॉडल/वेरिएंट, रजिस्ट्रेशन नंबर, RTO लोकेशन और टू व्हीलर खरीदारी के वर्ष जैसे विवरण प्रदान करके आसानी से टू इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करने की सुविधा देता है. टू व्हीलर पॉलिसी खरीदने से पहले प्रीमियम की गणना करने से आपको विभिन्न इंश्योरर द्वारा मिलने वाले पॉलिसी कोटेशन की उचित जानकारी मिलेगी और आपको सही खरीद का निर्णय लेने में मदद मिलेगी.
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले सभी टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान की तुलना करें और पॉलिसी के लिए भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि को चेक करें. नीचे कुछ कारण दिए गए हैं, जिनसे आप समझ सकेंगे कि बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना क्यों आवश्यक है.
• खरीदने से पहले यह बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने में आपकी मदद करता है.
• आपको अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए समझदारी भरा निर्णय लेने में सहायता करता है.
• आपका पैसा बचाता है और लागत-प्रभावी है
• आपको किसी भी ऑनलाइन/ऑफलाइन धोखाधड़ी से बचाता है.
बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना बहुत आसान है. बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर पेज पर जाने के बाद, अपने टू व्हीलर के अनिवार्य विवरण और इंश्योरेंस प्रोडक्ट के प्रकार (कॉम्प्रिहेंसिव/लायबिलिटी) को दर्ज करें और बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को समझने और उसकी गणना करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.
• अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस का विवरण, जैसे मेक और मॉडल, दर्ज करें
• वाहन की एक्स-शोरूम कीमत, शहर और खरीदारी का वर्ष दर्ज करें
• आपकी बाइक पर किए गए किसी भी पिछले वर्ष के क्लेम का विवरण चुनें और जमा करें, इससे जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी
• आपके टू व्हीलर के लिए बाइक इंश्योरेंस की IDV और प्रीमियम कोटेशन को दिखाया जाएगा
• अपनी आवश्यकता के अनुसार प्लान (कॉम्प्रिहेंसिव/थर्ड पार्टी) चुनें
• अपने बाइक इंश्योरेंस के लिए ऐड-ऑन कवर चुनें