आपके लिए जानकारी
एचडीएफसी एर्गो #1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स
#1.6 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

एचडीएफसी एर्गो 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स
1 Lacs

कैशलेस हॉस्पिटल्स

एचडीएफसी एर्गो 24x7 इन-हाउस क्लेम सहायता
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

एचडीएफसी एर्गो कोई हेल्थ चेक-अप नहीं
कोई हेल्थ

चेक-अप नहीं

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / USA ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें

यूएसए ट्रैवल इंश्योरेंस

जब आप USA के बारे में सोचते हैं, तो शायद आप स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी जैसी बेहतरीन जगह, न्यूयॉर्क जैसे व्यस्त शहर या ग्रैंड कैन्यन जैसे अद्भुत प्राकृतिक स्थानों की कल्पना करते होंगे. USA की यात्रा बेहद रोमांचक हो सकती है, लेकिन यह भी ज़रूरी है कि आप अप्रत्याशित स्थितियों के लिए तैयार रहें. ऐसे में USA ट्रैवल इंश्योरेंस काम आता है. चाहे आप लॉस एंजल्स की व्यस्त सड़कों पर घूम रहे हों या नेशनल पार्कों की सैर कर रहे हों, सही इंश्योरेंस से आप चिंतामुक्त रहते हैं. इसमें आपको मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा कैंसलेशन और सामान खो जाने के लिए भी कवरेज मिलती है. इसलिए, अपने बैग पैक करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने USA ट्रैवल इंश्योरेंस ले लिया है.

USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषताएं

USA ट्रैवल इंश्योरेंस की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं की लिस्ट यहां दी गई है:

प्रमुख विशेषताएं विवरण
अधिकतम कवरेजमेडिकल, यात्रा और सामान से संबंधित एमरजेंसी जैसी विभिन्न अप्रत्याशित घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है.
निरंतर सहायता24x7 कस्टमर केयर सपोर्ट और इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट के माध्यम से चौबीसों घंटे सहायता.
आसान कैशलेस क्लेमकैशलेस क्लेम का लाभ प्रदान करता है, जिसे आप नेटवर्क हॉस्पिटल्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
कोविड-19 कवरेजकोविड-19 के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों के लिए कवरेज.
कवर की बड़ी राशि$40k से $1000K तक की व्यापक कवरेज रेंज.

USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार

USA के लिए आप जो ट्रैवल इंश्योरेंस चुन रहे हैं वह आपकी यात्रा की आवश्यकताओं के मुताबिक होना चाहिए. प्रदान किए जाने वाले मुख्य विकल्प यहां दिए गए हैं ;

एचडीएफसी एर्गो का USA के लिए इंडिविजुअल ट्रैवल प्लान

इंडिविजुअल के लिए ट्रैवल प्लान

अकेले घूमने वालों और रोमांच प्रेमियों के लिए

इस प्रकार का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों को मेडिकल, सामान और यात्रा से संबंधित आकस्मिकताओं के लिए कवरेज प्रदान करता है.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो के USA के लिए फैमिली ट्रैवल प्लान

परिवारों के लिए ट्रैवल प्लान

परिवार के साथ यात्रा करने वालों के लिए

इस प्रकार का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस यात्रा के दौरान एक ही पॉलिसी के तहत परिवार के कई सदस्यों को कवरेज प्रदान करता है.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो के USA के लिए स्टूडेंट ट्रैवल प्लान

छात्रों के लिए ट्रैवल प्लान

अपने सपनों को पूरा करने वाले व्यक्तियों के लिए

इस प्रकार का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस शिक्षा से संबंधित उद्देश्यों के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को कवरेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो का USA के लिए मल्टी ट्रिप ट्रैवल प्लान

फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए ट्रैवल प्लान

अक्सर हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए

इस प्रकार का प्लान सीनियर सिटीज़न को उनकी अंतर्राष्ट्रीय छुट्टियों के दौरान कवरेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

प्लान देखें अधिक जानें
USA के लिए सीनियर सिटीज़न ट्रैवल प्लान

सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल प्लान

दिल से युवा लोगों के लिए

यह पॉलिसी एक निर्दिष्ट अवधि के भीतर एक ही इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत कई यात्राओं को सुरक्षित करने में मदद करेगी.

प्लान देखें अधिक जानें

USA ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लाभ

अगली बार जब आप USA की यात्रा की योजना बनाएं, तो USA ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना आपके एजेंडा में सबसे ऊपर होना चाहिए. आपके लिए USA ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के कुछ आवश्यक लाभ इस प्रकार हैं:

1

यात्रा कैंसल/बाधित होना

यह जीवन की उन वास्तविक स्थितियों में से एक है, जब आपके जीवन की चुनौतियां आपकी यात्रा में रुकावट डालती हैं. USA ट्रैवल इंश्योरेंस फ्लाइट कैंसलेशन, प्री-पेड होटल रिज़र्वेशन या मिस्ड कनेक्शन के कारण, आपके खर्च हुए पैसों के एक हिस्से को कवर करने में मदद करता है.

2

मेडिकल कवरेज

USA में हेल्थकेयर काफी महंगा हो सकता है. ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के साथ, आपको मामूली चोटों से लेकर अधिक गंभीर स्थितियों तक हर मेडिकल एमरजेंसी के लिए कवरेज मिलती है, यह सुनिश्चित करता है कि आपको भारी मेडिकल बिल न चुकाना पड़े.

3

सामान खो जाना या देरी से मिलना

अपने सामान के बिना अपने गंतव्य पर पहुंचना बहुत ही निराशाजनक होता है. अगर आपके बैग खो जाएं या देरी से मिलें, तो आपका इंश्योरेंस आवश्यक आइटम की लागत को कवर कर सकता है, ताकि आपको परेशान न होना पड़े.

4

मन की शांति

नए देश की यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव होता है, लेकिन यह अनिश्चितताओं से भरा होता है. USA ट्रैवल इंश्योरेंस लेकर आप चिंतामुक्त रह सकते हैं, क्योंकि आपको पता होगा कि आप अप्रत्याशित स्थितियों से सुरक्षित हैं, जिससे आप अपनी यात्रा का पूरा आनंद ले पाएंगे.

5

पर्सनल लायबिलिटी

अगर कोई दुर्घटना होती है जो पूरी तरह अप्रत्याशित हो, तो इंश्योरेंस कंपनी आपकी विदेश यात्रा के दौरान तीसरे पक्ष को हुए नुकसान या चोट की वजह से होने वाले कानूनी खर्चों का भुगतान करेगी.

क्या आपको अपनी दुबई यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना है? अब आपकी तलाश खत्म हुई.

भारत से USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्या कवर किया जाता है

यहां कुछ चीज़ें दी गई हैं जिन्हें आमतौर पर भारत से USA की यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है:

मेडिकल एमरजेंसी से संबंधित खर्च

मेडिकल एमरजेंसी से संबंधित खर्च

हमारी पॉलिसी मेडिकल एमरजेंसी से संबंधित खर्चों को कवर करती है, इसलिए आपको अपनी यात्रा के दौरान अपनी जेब पर बोझ डालने की आवश्यकता नहीं होगी.

डेंटल एमरजेंसी से संबंधित खर्च

डेंटल एमरजेंसी से संबंधित खर्च

USA ट्रैवल इंश्योरेंस में आपको होने वाली डेंटल एमरजेंसी से संबंधित खर्चों को भी कवर किया जाता है.

मेडिकल निकासी

मेडिकल निकासी

तुरंत देखभाल की आवश्यकता वाली मेडिकल एमरजेंसी के मामले में, हमारी पॉलिसी नज़दीकी हेल्थकेयर सेंटर तक एयर/लैंड मेडिकल इवैक्यूएशन से संबंधित खर्चों को कवर करने में मदद करती है.

हॉस्पिटल डेली कैश अलाउंस

हॉस्पिटल डेली कैश अलाउंस

हमारी पॉलिसी आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन से संबंधित छोटे खर्चों को भी कवर करती है, इसलिए आपको अपनी यात्रा का बजट बढ़ाना नहीं पड़ता है.

मेडिकल सहायता व बॉडी वापस लाना

मेडिकल सहायता व बॉडी वापस लाना

मृत्यु की दुखद घटना के मामले में, हमारी पॉलिसी आपके मृत शरीर को आपके गृह देश में लाने के खर्च को कवर करेगी.

दुर्घटना के कारण मौत

दुर्घटना के कारण मौत

यात्रा के दौरान एक्सीडेंट में मृत्यु होने की स्थिति में, हमारी पॉलिसी आपके परिवार को एकमुश्त क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी.

स्थायी विकलांगता

स्थायी विकलांगता

अगर किसी अप्रत्याशित घटना के परिणामस्वरूप आपको स्थायी विकलांगता होती है, तो आपके बोझ को कम करने के लिए पॉलिसी आपको एकमुश्त क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी.

पर्सनल लायबिलिटी

पर्सनल लायबिलिटी

अगर आपकी वजह से विदेश में किसी थर्ड-पार्टी को कोई नुकसान होता है, तो हमारी पॉलिसी उन नुकसानों की क्षतिपूर्ति करने में आपकी मदद करेगी.

फाइनेंशियल एमरजेंसी सहायता

फाइनेंशियल एमरजेंसी सहायता

अगर चोरी या लूट-पाट के कारण आपके पास कैश कम पड़ जाता है, तो हमारी पॉलिसी भारत से एमरजेंसी फंड ट्रांसफर को आसान बनाने में मदद करेगी.

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

अगर आपकी फ्लाइट हाइजैक हो जाती है, तो इस दौरान जब संबंधित संस्थाएं इस समस्या को हल कर रही होंगी, तब हम भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे और आपको हुई असुविधा के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करेंगे.

फ्लाइट में देरी होना

फ्लाइट में देरी होना

हमारा USA ट्रैवल इंश्योरेंस रीइम्बर्समेंट की सुविधा प्रदान करता है, जो फ्लाइट में देरी होने के कारण आपके द्वारा की गई आवश्यक खरीदारियों को कवर करने में आपकी मदद करेगा.

होटल आवास

होटल आवास

अगर आपको मेडिकल एमरजेंसी के कारण होटल में निर्धारित समय से अधिक समय तक रहना पड़ता है, तो हमारी पॉलिसी उन अतिरिक्त खर्चों को कवर करेगी.

सामान और पर्सनल डॉक्यूमेंट खोना

सामान और पर्सनल डॉक्यूमेंट खोना

हमारे USA ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आपके खो गए या चोरी हुए पर्सनल डॉक्यूमेंट और सामान को बदलने के खर्चों को कवर किया जाएगा.

चेक्ड-इन सामान का खोना

चेक्ड-इन सामान का खोना

हमारी पॉलिसी चेक-इन किए जा चुके सामान के खोने के मामले में आपको क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी. इसलिए, अपनी USA की यात्रा के दौरान अपनी आवश्यक चीज़ों की कमी की चिंता न करें.

चेक्ड-इन सामान की देरी

चेक्ड-इन सामान की देरी

अगर आपके चेक-इन सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हमारी पॉलिसी में आपके ज़रूरी सामान की खरीदारी को कवर किया जाएगा, जब तक आपका सामान आपको मिल नहीं जाता.

हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.

भारत से USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्या कवर नहीं किया जाता

भारत से USA के लिए आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की कवरेज में शायद ये चीज़ें शामिल न हों:

कानून का उल्लंघन

कानून का उल्लंघन

युद्ध, आतंकवाद या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं को ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन को कवर नहीं किया जाता है

नशीले पदार्थों का सेवन

अगर आप नशीले या प्रतिबंधित पदार्थों का उपयोग करते हैं, तो USA ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कोई कवरेज प्रदान नहीं करेगा.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं किया जाता है

पहले से मौजूद बीमारियां

अगर यात्रा से पहले आपकी कोई मेडिकल कंडीशन है या आप पहले से मौजूद किसी बीमारी के लिए ट्रीटमेंट ले रहे हैं, तो प्लान उन खर्चों को कवर नहीं करेगा.

युद्ध या आतंकवाद

युद्ध या आतंकवाद

युद्ध या आतंकवाद के कारण उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य जटिलताएं या चोट.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा खुद को लगाई गई चोटों को कवर नहीं किया जाता है

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

जानबूझकर चोट पहुंचाने या आत्महत्या करने की कोशिश के परिणामस्वरूप लगने वाली चोटों को इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस में कवर नहीं किया जाता है.

एडवेंचर स्पोर्ट्स

एडवेंचर स्पोर्ट्स

यह पॉलिसी खतरनाक गतिविधियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेने के परिणामस्वरूप लगने वाली चोटों और हॉस्पिटल के खर्चों को कवर नहीं करेगी.

मोटापा और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट

मोटापा और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट

विदेश यात्रा के दौरान, अगर आप या आपके परिवार के सदस्य कॉस्मेटिक या मोटापे के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं, तो उनसे संबंधित खर्चों को इस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाएगा.

USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन कैसे खरीदें?

अगर आप USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

• एचडीएफसी एर्गो की आधिकारिक इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस वेबसाइट पर जाएं.

• "अभी खरीदें" बटन ढूंढें और इस पर क्लिक करें.

• यात्रा का प्रकार, कुल यात्री और उनकी आयु जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें, और "जारी रखें" पर क्लिक करें.

• आप जिस देश की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं उसका नाम चुनें, जो इस मामले में USA है, प्रस्थान और वापसी की तिथि चुनें और 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.

• पॉप-अप विंडो पर अपना नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसे संपर्क विवरण दर्ज करें और "कोटेशन देखें" पर क्लिक करें.

• उपलब्ध प्लान में से एक चुनें, फिर "खरीदें" पर क्लिक करें और अगली विंडो में जाने के लिए वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.

• पॉलिसी द्वारा आवश्यक अतिरिक्त जानकारी भरकर आगे बढ़ें और ऑनलाइन भुगतान पूरा करें.

• भुगतान पूरा होने के बाद, आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी जारी कर दी जाएगी और आपके द्वारा प्रदान किए गए ईमेल पर भेज दी जाएगी.

विदेशों में मेडिकल एमरजेंसी के कारण अपने यात्रा बजट को बिगड़ने न दें. ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ मेडिकल एमरजेंसी और डेंटल खर्चों के लिए खुद को फाइनेंशियल रूप से कवर करें.

USA के बारे में दिलचस्प तथ्य

कैटेगरी विवरण
साइजUSA आकार और आबादी दोनों के आधार पर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है. यह इतना विशाल है कि आप हफ्तों घूमने के बाद भी इसे पूरा नहीं घूम पाएंगे!
विभिन्न प्राकृतिक नज़ारेरेगिस्तान से लेकर पहाड़ों और समुद्र तटों से लेकर वनों तक, USA में दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलते हैं. ग्रैंड कैन्यन, येलोस्टोन या एपालाचियन ट्रेल - हर जगह आपको एक अनोखा अनुभव मिलता है.
कल्चरल मेल्टिंग पॉटUSA अपनी विविधता के लिए जाना जाता है, क्योंकि दुनिया के हर कोने के लोग यहां रहते हैं. इन संस्कृतियों का यह मिश्रण खानपान, परंपराओं और त्योहारों का एक समृद्ध ताना-बाना बनाता है, जिसे घूमने में आपको मज़ा आएगा.
प्रतिष्ठित पर्यटक स्थलUSA में दुनिया की कुछ बहुत प्रसिद्ध जगहें मौजूद हैं, जैसे स्टेचू ऑफ लिबर्टी, व्हाइट हाउस और हॉलीवुड. आपने इन्हें फिल्मों में तो देखो होगा, लेकिन इन्हें वास्तव में देखना एक अनोखा अनुभव होता है.
आविष्कारक्या आप जानते हैं कि इंटरनेट, हवाई जहाज और यहां तक कि लाइट बल्ब का अविष्कार अमेरिका में हुआ था? यह नवाचार और रचनात्मकता का देश है.
यहां एक ऐसा शहर है जिसकी जनसंख्या एक हैमोनोवी, नेब्रास्का, USA का एकमात्र ऐसा शहर है जिसमें केवल एक निवासी रहता है, जो कि मेयर, लाइब्रेरियन औप बारटेंडर का काम भी करता है.
USA की कोई राजभाषा नहीं हैहालांकि अंग्रेजी सबसे व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषा है, लेकिन USA की फेडरल लेवल पर कोई आधिकारिक भाषा नहीं है.
अलास्का की कोस्टलाइन सभी राज्यों से ज़्यादा लंबी हैअलास्का की तटरेखा 6,640 मील लंबी है, जो US के सभी अन्य राज्यों की तटरेखाओं को मिलाकर उससे भी अधिक है.
ऐसा शहर जहां हमेशा क्रिसमस रहता हैसैंटा क्लॉज़, इंडियाना एक शहर है जहां आपको साल भर दुकानें क्रिसमस की थीम पर सजी मिलेंगी और वहां के निवासियों को सैंटा के नाम से हज़ारों पत्र मिलते हैं.
न्यूयॉर्क का सबवे सिस्टम बहुत बड़ा हैअगर आप कभी न्यूयॉर्क सबवे में गए हैं, तो आपको पता होगा कि यह बहुत बड़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें दुनिया में किसी भी अन्य मेट्रो सिस्टम से कहीं ज़्यादा स्टेशन हैं?
लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस बहुत बड़ी हैवाशिंगटन, D.C. में लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है, जिसमें 170 मिलियन से भी ज़्यादा आइटम मौजूद हैं.
लास वेगास पृथ्वी की सबसे ज़्यादा रोशनी वाली जगह हैअंतरिक्ष से देखने पर लास वेगास पृथ्वी पर सबसे ज़्यादा चमकता है, क्योंकि यहां कि प्रसिद्ध स्ट्रिप पूरी रात रोशनी से जगमगाती रहती है.

USA टूरिस्ट वीज़ा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

अगर आप USA की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपको सबसे पहले टूरिस्ट वीज़ा प्राप्त करना होगा. भारतीय नागरिक के रूप में ,आवश्यक डॉक्यूमेंट की एक संक्षिप्त लिस्ट यहां दी गई है:

• आपके रहने के समय से कम से कम छह महीने बाद तक की वैधता वाला मान्य पासपोर्ट.

• DS-160 फॉर्म कन्फर्मेशन.

• वीज़ा शुल्क के भुगतान का प्रमाण.

• वीज़ा इंटरव्यू के अपॉइंटमेंट का कन्फर्मेशन.

• हाल ही की पासपोर्ट साइज़ फोटो.

• यात्रा कार्यक्रम, जिसमें फ्लाइट और आवास की जानकारी हो.

• फाइनेंशियल प्रूफ, जैसे बैंक स्टेटमेंट.

• USA ट्रैवल इंश्योरेंस, जो केवल एक अनिवार्य चीज़ ही नहीं, बल्कि सुरक्षा की अतिरिक्त परत है.

USA जाने का सबसे अच्छा समय

USA जाने का सबसे अच्छा समय मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या अनुभव करना चाहते हैं. अगर आपको खूबसूरत मौसम और कम भीड़ का अनुभव लेना है, तो मार्च से मई और सितंबर से नवंबर तक जा सकते हैं. इन समय में, आप मध्यम तापमान और सुंदर दृश्यों का आनंद ले पाएंगे, फिर चाहे आप शहर में हों या नेशनल पार्क घूम रहे हों. जून से अगस्त तक यहां गर्मी रहती है और इस समय यहां सबसे अधिक टूरिस्ट आते हैं और आपको न्यूयॉर्क और सेन फ्रांसिस्को और कई नेशनल पार्कों में बहुत भीड़ मिलेगी. अगर आपको जीवंत त्योहारों और आउटडोर गतिविधियों का आनंद लेना है, तो आप गर्मी में जा सकते हैं. अगर आपको सर्दी के खेल या त्योहारों की छुट्टियों के उत्सवों का आनंद लेना अच्छा लगता है, तो आप सर्दियों (दिसंबर से फरवरी) में जाएं. कोलोराडो और उटा जैसी जगहें स्कीइंग के लिए शानदार हैं, जबकि न्यूयॉर्क और शिकागो जैसे शहरों में आपको छुट्टियों के कार्यक्रम और एक्टिविटीज़ देखने को मिलेंगी.

आप चाहे जो भी समय चुनें, बस यह सुनिश्चित करें कि अप्रत्याशित स्थिति के लिए आपके पास USA ट्रैवल इंश्योरेंस हो. इससे आपको मन की शांति मिलेगी और आप गर्मियों में धूप का आनंद ले पाएंगे या सर्दियों की खूबसूरत जगहों पर घूम पाएंगे. अगर आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस है, तो उससे यह सुनिश्चित होगा कि सब अच्छे से हो जाए और परेशानी और झंझट बहुत कम हो जाएं.

USA की यात्रा के लिए ज़रूरी सामान

यात्रा का कार्यक्रम बनाने के साथ-साथ, यह भी सुनिश्चित करें कि USA की यात्रा के लिए आपको अपने सूटकेस में क्या-क्या लेकर जाना है. ज़रूरी सामान में कुछ चीज़ें ये हो सकती हैं ;

• USA में हेल्थकेयर काफी महंगा हो सकता है, इसलिए मेडिकल एमरजेंसी को कवर करने वाले ट्रैवल इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करें

• बीच पर घूमने के लिए बीचवियर.

• विभिन्न मौसमों के लिए कई तरह के कपड़े, जिसमें हल्के वज़न के जैकेट और आरामदायक जूते शामिल हैं.

• बाहर घूमने के दौरान धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन.

• पूरे दिन हाइड्रेटेड रहने के लिए दोबारा इस्तेमाल की जा सकने वाली पानी की बोतलें.

• महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जिनमें आपकी यात्रा की पूरी अवधि का विवरण हो, ट्रैवल एडेप्टर और वोल्टेज कनवर्टर.

USA में इन सुरक्षा और सावधानियों का पालन करें

USA की यात्रा करते समय, सुरक्षा और सावधानी के बारे में कुछ सुझाव हमेशा यात्रा को आसान बनाने के लिए उपयोगी होते हैं.

• अपने पास हमेशा अपने पासपोर्ट और वीज़ा जैसे डॉक्यूमेंट की एक कॉपी रखें, ताकि वह डॉक्यूमेंट कहीं पड़े ही न रह जाएं.

• अपने आस-पास के वातावरण के प्रति सतर्क रहें, खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर और अपने पास बहुत ज़्यादा नकद राशि न रखें.

• इसी तरह यह भी उतना ही ज़रूरी है कि आप स्थानीय नंबरों की पहचान रखें, ताकि एमरजेंसी के समय आपको समस्या न हो.

• USA में आंधी और बर्फ के तूफान आ सकते हैं, तो इसके लिए तैयार रहें.

• होटल में रहते समय अपने साथ डोरस्टॉप अलार्म रखें. भले ही यह छोटा होता है, लेकिन इससे आपको सुरक्षित महसूस होगा. कभी-कभी आपको एक अजीब होटल रूम में इतना सुरक्षित महसूस नहीं होता है.

• अपने देश के दूतावास के माध्यम से यात्रा अलर्ट के लिए साइन अप करें, जिससे आपको स्थानीय समस्याओं या प्राकृतिक आपदाओं के बारे में अपडेट मिलते रहेंगे.

• अगर आप नेशनल पार्क या ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा कर रहे हैं, तो वन्यजीवों का ध्यान रखें. हमेशा जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और उन्हें कभी भी खाना न खिलाएं.

• अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि विभिन्न राज्यों में ट्रैफिक कानून अलग-अलग होते हैं, इसलिए सड़क पर चलने से पहले उन्हें रिव्यू कर लेना चाहिए.

• अपने देश के दूतावास के माध्यम से यात्रा अलर्ट के लिए साइन अप करें, जिससे आपको स्थानीय समस्याओं या प्राकृतिक आपदाओं के बारे में अपडेट मिलते रहेंगे.

• अंत में, अपने प्लान में USA ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल करना न भूलें. किसी भी अप्रत्याशित घटना को कवर करने के लिए यह आवश्यक है, ताकि आप अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित रहें.

USA में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लिस्ट

हवाई अड्डा सिटी IATA कोड
हार्ट्सफील्ड-जैकसन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्टअटलांटाATL
लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्टलॉस एंजिलसLAX
जॉन F. केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्टन्यूयॉर्क सिटीJFK
शिकागो O'हेयर इंटरनेशनल एयरपोर्टशिकागोORD
सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्टसैन फ्रांसिस्कोएसएफओ
मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्टमियामीMIA
डेलास/फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्टडेलास/फोर्ट वर्थDFW
डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्टडेनेवरडेन
सिएटल-टाकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्टसिएटलसमुद्र
वाशिंगटन डल्स इंटरनेशनल एयरपोर्टवाशिंगटन, D.C.IAD
ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदें

मेडिकल एमरजेंसी की वजह से होटल में अधिक समय तक रुकने के कारण होने वाले अतिरिक्त खर्चों को ट्रैवल इंश्योरेंस को संभालने दें. अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें!

USA के लोकप्रिय गंतव्य

अगर आप USA की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो वहां कई बेहतरीन जगहें हैं, जहां हर जगह पर आपको अलग अनुभव मिलेगा. हम आपको आठ ऐसी प्रसिद्ध जगहों के बारे में बताएंगे जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए:

1

न्यूयॉर्क सिटी

आप न्यूयॉर्क सिटी के बारे में बात किए बिना USA का ज़िक्र नहीं कर सकते. यह एक ऐसी जगह है जहां आप टाइम्स स्क्वेयर की हलचल का अनुभव कर सकते हैं, सेंट्रल पार्क में टहल सकते हैं और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंज़िल से खूबसूरत नज़ारों का आनंद ले सकते हैं. ब्रॉडवे शो देखना न भूलें या स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी ज़रूर देखें. यह शहर संस्कृति, इतिहास और अनंत उत्साह का मिश्रण है. बस यह सुनिश्चित करें कि आपके पास USA ट्रैवल इंश्योरेंस है, क्योंकि ऐसे व्यस्त शहर में बिना किसी चिंता के यात्रा करने के लिए यह आवश्यक है.

2

लास वेगास, नेवादा

लास वेगास चमक-दमक से भरा हुआ शहर है, जहां गैंबलिंग और बेहतरीन एंटरटेनर्स के साथ इस शहर की चकाचौंध रातभर बनी रहती है, जो खुलकर जीवन जीने के लिए सबसे अच्छी जगह है. यहां एक ऐसी जगह है जहां आपको थीम वाले होटल मिलेंगे, जहां आपको शानदार भोजन और एंटरटेनमेंट के बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे. अगर आप स्पोर्ट्स गतिविधियों के शौकीन हैं, तो नज़दीकी ग्रैंड कैन्यन पर हेलिकॉप्टर राइड लें.

3

सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया

सैन फ्रांसिस्को उन जगहों में से एक है जिनका आकर्षण देखते ही बनता है, यहां आप गोल्डन गेट ब्रिज पर जा सकते हैं, उसके बाद वहां आसपास की विचित्र जगहों की सैर का आनंद कर सकते हैं, जैसे हेट एशबरी और चाइनाटाउन. फेरी से एल्काट्राज़ आइलैंड की यात्रा या ऊंची पहाड़ी सड़कों पर केबल कार की राइड भी ज़रूर लें. उस ठंडे, धुंधले मौसम में घूमना और छिपी हुई जगहों को खोजना बहुत मज़ेदार होता है.

4

ऑरलैंडो, फ्लोरिडा

परिवार के साथ आनंद लेने के लिए ऑरलैंडो में जाएं, क्योंकि यहां दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध थीम पार्क हैं: वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड, यूनिवर्सल स्टूडियोज़ और सीवर्ल्ड. चाहे दिल दहला देने वाले रोलर कोस्टर हों या जादुई छड़ी के साथ परियों की कहानियां, ऑरलैंडो में सभी के लिए कुछ न कुछ है. बस अपनी गति को बनाए रखें और नियमित रूप से पानी पीते रहें, क्योंकि फ्लोरिडा की गर्मी काफी तीव्र हो सकती है.

5

वाशिंगटन, D.C.

इतिहास के प्रेमियों के लिए वाशिंगटन, D.C. सबसे सही जगह है. इसकी सबसे प्रतिष्ठित जगहें USA की राजधानी के आसपास मौजूद हैं, जिसमें व्हाइट हाउस, लिंकन मेमोरियल और U.S. कैपिटॉल से शुरुआत की जा सकती है. आपको यहां अनगिनत म्यूज़ियम और गैलरी दिखेंगे, उनमें से अधिकांश में प्रवेश मुफ्त है, जहां जाकर आपको देश के विशाल इतिहास के बारे में गहराई से जानने का मौका मिलेगा. नेशनल मॉल में घूमें ; अगर आप बसंत में आते हैं, तो चेरी ब्लॉसम्स देखने को मिलेंगे.

6

होनोलुलु, हवाई

यह धरती पर स्वर्ग की तरह है—हरियाली भरे समुद्र तट, पन्ने के रंग की जलधाराएं और सुन्दर बाग-बगीचे देखने में सपने जैसे लगते हैं. चाहे वाइकिकी बीच की लहरों पर सर्फिंग करना हो या डायमंड हेड पर हाइकिंग करना, यह विहंगम दृश्यों और पैनोरमिक नज़ारों के लिए एक अद्भुत अनुभव है. आप पोलीनीशियन कल्चरल सेंटर में स्थानीय जीवनशैली के बारे में जान सकते हैं या ऐतिहासिक पर्ल हार्बर में घूम सकते हैं.

7

न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना

न्यू ऑरलियन्स एक अनोखा शहर है, जहां आपको संस्कृतियों, संगीत और व्यंजनों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. फ्रेंच क्वार्टर शहर का दिल है, जहां आप खूबसूरत सड़कों पर घूम सकते हैं, लाइव जैज़ संगीत सुन सकते हैं और कैफे डु मोंड में बेनिएट का स्वाद चख सकते हैं. मार्डी ग्रा एक बड़ा आकर्षण है, लेकिन न्यू ऑरलियन्स त्योहारों, परेड और रोमांचक स्ट्रीट लाइफ के साथ साल भर जीवंत रहता है.

USA में ये चीज़ें करें

USA में अपने समय के दौरान, आप अनगिनत चीज़ों का अनुभव ले सकते है. अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए, कुछ चीज़ों के बारे में यहां बताया गया है:

1

नेशनल पार्कों में जाएं

US में दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क मौजूद हैं. आप विशाल ग्रैंड कैन्यन के आसपास घूम सकते हैं, येलोस्टोन में ज़मीन से निकलते गर्म पानी के फव्वारे देख सकते हैं या कैलिफोर्निया के विशालकाय रेडवुड्स पेड़ों का नज़ारा देख सकते हैं. हर पार्क की टोपोग्राफी और वन्य जीव अनोखे होते हैं, जिससे वे प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श बन जाते हैं.

2

वाशिंगटन, D.C. म्यूजियम

वाशिंगटन, D.C. में बहुत से म्यूज़ियम हैं. केवल स्मिथसोनियन इंस्टिट्यूशन में ही 19 म्यूज़ियम हैं, जहां कला से लेकर अंतरिक्ष की खोज तक हर चीज़ के बारे में आकर्षण मौजूद हैं. आप यहां ज्ञान और इतिहास के साथ कई दिन बिता सकते हैं.

3

रूट 66 की रोड ट्रिप पर जाएं

रूट 66 पर ड्राइविंग करना अमेरिकन क्लासिक अनुभव माना जाता है. शिकागो से लेकर लॉस एंजिलस तक का ऐतिहासिक हाईवे, आपको छोटे शहरों, सड़क के किनारे मौजूद विचित्र आकर्षणों और सुंदर रेगिस्तानों की सैर कराएगा. यह देश के दिल और कुछ अनछुए आकर्षणों को देखने का एक शानदार तरीका है.

4

न्यूयॉर्क सिटी में ब्रॉडवे परफॉर्मेंस देखें:

अगर आप न्यूयॉर्क सिटी में जाते हैं, तो ब्रॉडवे पर एक शो ज़रूर देखें. अपने क्लासिक म्यूज़िकल, नवीनतम नाटक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाने वाला यह थिएटर डिस्ट्रिक्ट एक ऐसा अनुभव है जो आपको प्रेरित और मनोरंजक महसूस कराएगा.

5

न्यू ऑरलियन्स के संगीत में खो जाएं

जैज़ शैली की शुरुआत न्यू ऑरलियन्स में हुई थी और यहां के संगीत का दृश्य आज भी उतना ही जीवंत और खूबसूरत है. आप फ्रेंच क्वार्टर में लाइव म्यूज़िक सुन सकते हैं, ऐतिहासिक जैज़ क्लबों में जा सकते हैं या स्ट्रीट परेड में शामिल हो सकते हैं. इसकी ऊर्जा आपको मंत्रमुग्ध कर देगी और संगीत कभी नहीं भूल पाएंगे.

6

हवाई बीच पर आराम करें

हवाई के बीच छुट्टी मनाने के लिए एक अच्छी जगह हैं. आपको सुंदर तटों, गर्म पानी और एक आरामदायक माहौल का आनंद ले सकते हैं, चाहे वह होनोलुलु हो या कोई छोटा द्वीप. अपनी बैटरी चार्ज करने और थोड़ी धूप सेंकने के लिए यह एक बढ़िया जगह है.

USA में पैसे बचाने के सुझाव

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की यात्रा की योजना बनाने के लिए, उचित तरीके से बजट बनाना पड़ता है. यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनसे आपको पैसे बचाने में मदद मिलेगी, ताकि आप ज़्यादा खर्चा किए बिना पूरा आनंद ले सकें:

1

अपनी फ्लाइट पहले से बुक करें

अगर आप अपनी फ्लाइट को पहले से बुक करते हैं, तो आप बहुत बचत कर सकते हैं. प्रस्थान की तिथि से कई महीने पहले टिकट बुक करने से एयरलाइन बेहतर डील प्रदान करती हैं. सर्वश्रेष्ठ ऑफर के लिए कीमत तुलना करने वाली साइट पर जाएं और सप्ताह के बीच के दिनों में फ्लाइट लेने पर विचार करें, क्योंकि इस समय पर किराया हमेशा कम होता है.

2

बजट वाले होटल चुनें

बजट होटल, हॉस्टल या एयरबीएनबी के माध्यम से किराए पर रहने के विकल्प पर विचार करें. आप अक्सर पाएंगे कि शहर के केंद्र के बाहर रहना काफी सस्ता होता है, लेकिन फिर भी वहां से आप कहीं भी जा सकते हैं. अगर आप किसी बड़े ग्रुप के साथ में यात्रा करते हैं, तो कभी-कभी कुछ होटल रूम की बजाय एक बड़ी जगह किराए पर लेनी चाहिए.

3

सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें

सार्वजनिक परिवहन: बहुत बार टैक्सी लेने या कार किराए पर लेने की बजाय, शहरों में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. US के कई शहरों में बेहतरीन बस, सबवे और ट्रेन सिस्टम हैं जो उचित कीमत पर अच्छी सुविधा प्रदान करते हैं. इस तरह बचाए गए पैसे और स्थानीय जीवन का असली अनुभव, दोनों ही अच्छे बोनस हैं.

4

स्थानीय व्यक्ति की तरह खाएं

ऐसे स्थानों पर अपना भोजन खाएं जहां स्थानीय लोग खाते हैं और महंगे टूरिस्ट रेस्टोरेंट से बचें. इनके मुकाबले फूड ट्रक, डाइनर्स और खाने की अन्य जगहों पर, आप बहुत ही किफायती कीमतों पर शानदार खाने का आनंद ले सकते हैं. इस तरह, आप अपने बजट में बिना कोई समस्या लाए मूल अमेरिकी भोजन का मज़ा ले पाएंगे.

5

मुफ्त में उपलब्ध आकर्षण का लाभ उठाएं

U.S. के कई शहरों में बहुत सी गतिविधियां मुफ्त या काफी सस्ती हैं. म्यूज़ियम से लेकर पार्क तक, त्योहारों से लेकर बाज़ारों तक, आप बहुत ज़्यादा खर्चा किए बिना घूम और गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. या मुफ्त में पैदल टूर कर सकते हैं जिससे आप किसी इलाके को पूरा घूम पाएंगे और उसके बारे में ज़्यादा अच्छे से जान पाएंगे.

6

USA ट्रैवल इंश्योरेंस कराएं

हालांकि आपको लग सकता है कि यह एक अतिरिक्त खर्च है, लेकिन USA ट्रैवल इंश्योरेंस खर्चे की बजाय आपकी बचत की तरह काम करता है. यह आपके बजट पर बोझ डाले बिना, अप्रत्याशित खर्चों को कवर करता है, जैसे मेडिकल एमरजेंसी या यात्रा कैंसल होना.

USA में प्रसिद्ध भारतीय रेस्टोरेंट की लिस्ट

भारतीय भोजन की याद आने पर आप नीचे दिए रेस्टोरेंट में जाकर, भारतीय भोजन का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं:

रेस्टोरेंट का नाम सिटी यह डिश ज़रूर ट्राई करें पता
जुनूनन्यूयॉर्क सिटीकाली दाल, तंदूरी लैम्ब चॉप्स, बटर चिकन27 W 24th स्ट्रीट, न्यूयॉर्क, NY 10010
सर्वना भवनन्यूयॉर्क सिटीमसाला डोसा, इडली सांभर, पोंगल129 E 28th स्ट्रीट, न्यूयॉर्क, NY10016
समोसा हाउसलॉस एंजिलससमोसा, छोले भटूरे, पनीर टिक्का10907 वाशिंगटन Blvd, कल्वर सिटी, CA 90232
बॉम्बे पैलेससैन फ्रांसिस्कोचिकन टिक्का मसाला, लैम्ब कोरमा, गार्लिक नान49 गियरी स्ट्रीट, सैन फ्रांसिस्को, CA94108
इंडिया हाउसह्यूस्टनचिकन टिक्का, बिरयानी, गार्लिक नान8889W बेलफोर्ट एवेन्यू, ह्यूस्टन, TX 77031
द रॉयल इंडियन रेस्टोरेंटशिकागोरोगन जोश, चिकन कोरमा, पनीर टिक्का200 E चेस्टनट सेंट, शिकागो, IL60611
डोसासैन फ्रांसिस्कोडोसा, मलाई कोफ्ता, लैम्ब विंदालू1700 फिलमोर स्ट्रीट, सैन फ्रांसिस्को, CA94115
लिटिल इंडियाअटलांटाचिकन बिरयानी, पालक पनीर, आलू गोबी5950 रोज़वेल रोड NE, अटलांटा, GA 30328

USA में स्थानीय कानून और शिष्टाचार

USA की यात्रा के दौरान, अपनी यात्रा को सुलभ और आनंददायक बनाने के लिए स्थानीय कानूनों और शिष्टाचार की जानकारी होना महत्वपूर्ण है. यहां कुछ बातें बताई गई हैं:

• अमेरिका में व्यक्तिगत रूप से दूरी बनाए रखने को अच्छा माना जाता है, इसलिए सामाजिक और सार्वजनिक जगहों पर लोगों से दूरी बनाए रखें.

• रेस्टोरेंट में ग्राहकों द्वारा बिल की राशि का 15-20% आमतौर पर टिप के रूप में दिया जाता है, जो कि USA में एक सामान्य चलन है. आपको टैक्सी ड्राइवर और होटल स्टाफ को भी टिप देना चाहिए.

• रेस्टोरेंट और बार जैसी सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान लगभग हर जगह गैरकानूनी है. अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो "धूमपान" वाली जगहों की तलाश करें.

• ट्रैफिक लाइट और स्पीड लिमिट का पालन करें, ध्यान रखें कि अधिकांश शहरों में सड़क नियमों का पालन नहीं करना गैरकानूनी है, इसलिए हमेशा क्रॉसवॉक का उपयोग करें.

• आमतौर पर, कैज़ुअल कपड़े हर जगह सही लगते हैं, शायद फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट के अलावा, जिसमें ड्रेस कोड के नियम हो सकते हैं.

• हमेशा अपने साथ एक मान्य ID रखें, क्योंकि आपको विभिन्न ट्रांज़ैक्शन या आयु वेरिफिकेशन के लिए इसकी आवश्यकता हो सकती है.

USA में भारतीय दूतावास

ऑफिस नाम कार्यकारी घंटे पता
भारतीय दूतावासभारतीय दूतावास, वाशिंगटन, डी.सी.सोम-शुक्र: 9:00 AM - 5:30 PM2101 विस्कोन्सिन एवेन्यू NW, वाशिंगटन, D.C.20007
कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडियान्यूयॉर्क सिटीसोम-शुक्र: 9:00 AM - 5:30 PM3 ईस्ट 64th स्ट्रीट, न्यूयॉर्क, NY10065
कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडियासैन फ्रांसिस्कोसोम-शुक्र: 9:00 AM - 5:30 PM540 आर्ग्युएलो Blvd, सैन फ्रांसिस्को, CA 94118
कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडियाशिकागोसोम-शुक्र: 9:00 AM - 5:30 PM455 नॉर्थ सिटीफ्रंट प्लाज़ा Dr, शिकागो, IL60611
कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडियाह्यूस्टनसोम-शुक्र: 9:00 AM - 5:30 PM4300 स्कॉटलैंड सेंट, हॉस्टन, TX 77007

सबसे अधिक विजिट किए गए देशों के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस फ्लाइट्स में देरी, बैगेज खो जाने या यात्रा से संबंधित असुविधा के कारण होने वाले कष्ट को काफी हद तक कम कर देता है.

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
Argentina Visa for Indians: Types, Fees, and Application Process

Argentina Visa for Indians: Types, Fees, and Application Process

अधिक पढ़ें
27 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
Azerbaijan Visa for Indians: Types, Fees, and Application Process

Azerbaijan Visa for Indians: Types, Fees, and Application Process

अधिक पढ़ें
27 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
Best Countries for Indians to Migrate: A Comprehensive Guide

Best Countries for Indians to Migrate: A Comprehensive Guide

अधिक पढ़ें
27 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
Brazil Visa for Indians: Types, Fees, and Application Process

Brazil Visa for Indians: Types, Fees, and Application Process

अधिक पढ़ें
27 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
German Visa Photo Guidelines: Size, Background & Requirements

German Visa Photo Guidelines: Size, Background & Requirements

अधिक पढ़ें
27 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
slider-left

USA ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कहां जाना है. बड़े शहरों में सार्वजनिक परिवहन के अच्छे विकल्प मौजूद हैं, जैसे बस और सबवे. देशभर में घूमने करने के लिए किराए की कार या घरेलू फ्लाइट से यात्रा करनी पड़ सकती है. हर तरीके का अपना फायदा होता है, जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि आपको क्या करना है.

अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है, तो आपको तुरंत स्थानीय पुलिस और अपने देश के दूतावास या कॉन्सुलेट को रिपोर्ट करना चाहिए. वे आपको रिप्लेसमेंट या एमरजेंसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट जारी करने में मदद कर सकते हैं, ताकि आप अपनी यात्रा जारी रख सकें.

अधिकांश शहरों और शहरों में, नल का पानी पीने के लिए सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह गंभीर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होता है. हालांकि, अगर आप दूर दराज़ के क्षेत्रों में जा रहे हैं, तो स्थानीय लोगों से पूछना और शायद बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करना ही ठीक रहेगा.

आप अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग का उपयोग कर सकते हैं, अपने मोबाइल फोन से लोकल SIM कार्ड खरीद सकते हैं या सार्वजनिक स्थानों पर Wi-Fi एक्सेस कर सकते हैं. कई होटल और कैफे में आपको मुफ्त वाई-फाई भी मिलता है, जो कम्युनिकेशन के लिए काफी मददगार होते हैं.

हां, USA में खाने की चीज़ें ले जाने के लिए सख्त नियम हैं. आमतौर पर, फल, सब्जियां और मांस पर प्रतिबंध लगाया गया है. आपको इस देश में क्या ले जाने की अनुमति है, यह जानने के लिए, U.S. के कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन से संपर्क करें, ताकि आप जुर्माने से बच सकें या आपके आइटम जब्त न हो जाएं.

एमरजेंसी की स्थिति में, मेडिकल, पुलिस या फायर की सहायता के लिए 911 पर कॉल करें. अपने देश के दूतावास या कॉन्सुलेट के बारे में जानकारी रखें ; वे हर तरह की सामान्य एमरजेंसी की स्थितियों में सहायता कर सकते हैं.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
एचडीएफसी एर्गो से ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदें

तो आपने इसे पढ़ लिया है? ट्रैवल प्लान खरीदना चाहते हैं?