मचला चोपड़ा गांव, जलगांव, महाराष्ट्र स्थित स्कूल
CSR ऐक्टिविटी के रूप में "गांव मेरा" हमारी प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य चुनिंदा गांवों में शिक्षा और स्वच्छता की वर्तमान स्थिति में सुधार लाना है.
शिक्षा और ग्रामीण विकास
यह कहा जाता है कि स्कूल बच्चों के लिए दूसरा घर होता है. सरकार द्वारा संचालित कई स्कूलों में साफ-सफाई नहीं है, इमारतें टूटी-फूटी हैं, पानी, बिजली या शौचालय की कोई सुविधा नहीं है. कुछ सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं, जैसे पीने के लिए साफ पानी, शौचालय, लाइब्रेरी और ज़्यादातर स्कूलों में कंप्यूटर लैब की सुविधा भी नहीं है.
एचडीएफसी एर्गो के "गांव मेरा" प्रोग्राम का उद्देश्य इन कमियों को दूर करना है और स्थायी शिक्षा से जुड़ी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना है. शिक्षा के स्थायी विकास के लक्ष्य (SDG) को पूरा करने के लिए, कंपनी ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण के माध्यम से भौतिक संरचना को सुधारने के लिए इन्वेस्टमेंट किया है. नए बने स्कूलों का अच्छी तरह से निर्माण किया गया है और लर्निंग एड्स (BaLA के दिशानिर्देश के अनुसार) के रूप में भवन का उपयोग किया जाता है. यह एक नई सोच है, जिसका उद्देश्य शिक्षा के गुणात्मक सुधार, शिक्षण के लिए बच्चों के लिए अनुकूल और मनोरंजक वातावरण का विकास करना है. इसके तहत, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि क्लासरूम में पर्याप्त रोशनी और वेंटिलेशन हो. नए बने स्कूल बेंच, डेस्क, ग्रीन बोर्ड, किचन, डाइनिंग सुविधाएं, लाइब्रेरी और कंप्यूटर रूम से सुसज्जित होते हैं.
हमारे कर्मचारियों ने स्वेच्छा से कॉस्मिक डिवाइन सोसाइटी के साथ पूरे मुंबई में वंचित बच्चों को पौष्टिक भोजन बांटा.
चेन्नई, दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, बैंगलोर और चंडीगढ़ में आयोजित नेत्र स्वास्थ्य शिविर में कर्मचारियों ने स्वयंसेवी के रूप में काम किया. नेत्र स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण लोगों में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, डायबेटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल डिसऑर्डर और अन्य आंखों की बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाया गया.
एचडीएफसी एर्गो के कर्मचारियों ने पुणे के गराड़े गांव में वॉटर-शेड बनाने के लिए पानी फाउंडेशन और HT पारेख फाउंडेशन के साथ स्वयंसेवी के रूप में काम किया. यहां 03 कंपार्टमेंट बंड बनाए, जिनमें एक समय में लगभग 30,000 लीटर पानी भरा जा सकता है और 1,45,000 लीटर तक पानी रखने की क्षमता है.
एचडीएफसी एर्गो CSR की पहलों से संबंधित प्रश्नों, सुझावों और फीडबैक के लिए, हमें इस पते पर लिखें: csr.initiative@hdfcergo.com