होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / मेक और मॉडल के लिए कार इंश्योरेंस / डैटसन
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • ऐड-ऑन कवर
  • FAQ

डैटसन कार इंश्योरेंस ऑनलाइन

जापानी कार निर्माता दात्सुन ने वर्ष 2014 में भारत में दात्सुन गो को लॉन्च करके दात्सुन ब्रांड को पुनर्जीवित किया. दात्सुन ने दात्सुन को इंडोनेशिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका और रूस जैसे देशों में एक बजट कार ब्रांड के रूप में पेश किया. दात्सुन का मानना है कि वैल्यू और भरोसे के लिए ब्रांड की प्रतिष्ठा इसे दुनिया भर के उभरते मार्केट में अपनी जगह बनाने में मदद करेगी.

दात्सुन गो, दात्सुन की पहली कार थी, जो रेनॉल्ट-दात्सुन 'V' प्लेटफॉर्म पर आधारित थी. गो अभी भी भारत में एक अच्छी फैमिली हैचबैक कार के रूप में बरकरार है, जिसकी कीमत कंपनी ने काफी आकर्षक रखी है. इसके बाद, दात्सुन ने गो पर आधारित 7 सीटों वाली एक कॉम्पैक्ट मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) कार लॉन्च की. यह गो प्लस (गो पर आधारित MPV) फैमिली के लिए कार खरीदने वाले लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई थी. कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट 2016 में आया और इसे रेडी-गो नाम दिया गया, जो शहरी क्रेताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई एक एंट्री-लेवल हैचबैक कार थी. दात्सुन कीमतों को कम रखने में सफल रही है और उनके प्रोडक्ट अपने संबंधित सेगमेंट में आमतौर पर प्रतिद्वंदियों से कम कीमतों पर उपलब्ध होते हैं.

डैटसन कार मॉडल के लिए एक बेहतर कार इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना की स्थिति में में अति-आवश्यक फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान कर सकता है.

तीन लोकप्रिय डैटसन मॉडल


डैटसन गो: डैटसन माइक्रा की तरह ही प्लेटफॉर्म 'V' पर आधारित इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार गो में क्लास-लीडिंग केबिन स्पेस मिलता है और यह पहली बार कार खरीदने वाले लोगों के लिए एक आदर्श कार है. 1.3-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आने वाली डैटसन गो अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल कारों में से एक है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, गो 20.6 km/l की शानदार माइलेज देती है और फ्यूल की कम खपत करती है.

डैटसन गो प्लस: गो हैचबैक पर आधारित यह मिनीवैन गो+ सात सीटों वाली एक बजट कार है, जो बड़ी फैमिली के लिए अधिक उपयुक्त है. डैटसन गो प्लस में भी 1.3-पेट्रोल मोटर दिया गया है और यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. अपनी आकर्षक कीमत के साथ, डैटसन गो प्लस कम बजट में आने वाली एक बहुत अच्छी कार है.

डैटसन रेडी-गो: डैटसन की एंट्री-लेवल सेगमेंट कार, रेडी-गो में रेनॉल्ट क्विड के समान प्लेटफॉर्म और इंजन दिए गए हैं. डैटसन ने रेडी-गो को पहली बार कार खरीदने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है. यह टॉल-बॉय डाइमेंशन, कम फ्यूल खपत करने वाले इंजन, कई इक्विपमेंट और अच्छी राइड क्वालिटी के साथ आती है, जिसके कारण शहरी हैचबैक में इसकी मांग ज़्यादा है.

डैटसन कार इंश्योरेंस के तहत कॉम्प्रिहेंसिव कवर का विकल्प चुनने के कारण

हमारे 80% कार क्लेम उसी दिन सेटल कर दिए जाते हैं
हमारे 80% कार क्लेम उसी दिन सेटल कर दिए जाते हैं
अब कहीं और क्यों जाना, जब आकर्षक कोटेशन केवल एक क्लिक दूर हैं?
कैशलेस रहें! 8000 से अधिक कैशलेस गैरेज के साथ
कैशलेस रहें! 8000 से अधिक कैशलेस गैरेज के साथ
देश भर में फैले 8000+ नेटवर्क गैरेज, है ना बड़ा नेटवर्क? और यही नहीं, हम आपको IPO ऐप और वेबसाइट के माध्यम से क्लेम रजिस्टर करने की अनुमति देते हैं तथा 30* मिनट के भीतर आपके क्लेम को अप्रूव कर देते हैं.
अपने कार इंश्योरेंस क्लेम को लिमिट क्यों करें? निश्चिंत रहें आज़ाद रहें!
अपने कार इंश्योरेंस क्लेम को लिमिट क्यों करें? निश्चिंत रहें आज़ाद रहें!
एचडीएफसी एर्गो आपके लिए अनलिमिटेड क्लेम के दरवाजे खोलता है! हमें पूरा विश्वास है कि आप सावधानी से ड्राइव करते हैं, लेकिन फिर भी अगर आप कोई क्लेम रजिस्टर करना चाहते हैं, तो हम आपको रोकेंगे नहीं.
ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़
ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़
हम सुबह से देर शाम तक बिना किसी परेशानी के मामूली दुर्घटना से हुए नुकसान की मरम्मत कर सकते हैं. आपको केवल हमसे संपर्क करना है; हम आपकी कार को रात में ही मरम्मत के लिए ले जाएंगे और सुबह तक आपके घर पर डिलीवर कर देंगे.

डैटसन कार इंश्योरेंस में क्या-क्या शामिल है?

दुर्घटनाएं
दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. क्या आपकी डैटसन कार का एक्सीडेंट हो गया है? घबराएं नहीं! हम इसे कवर करते हैं!

आग व विस्फोट
आग व विस्फोट

बूम! आग लगने से आपकी डैटसन कार को आंशिक रूप से या पूरी तरह से नुकसान हो सकता है, आगजनी और विस्फोट की घटनाओं के कारण भी हानि हो सकती है. चिंता न करें हम इसे संभाल सकते हैं.

चोरी
चोरी

आपकी डैटसन कार चोरी हो गई है? दुर्भाग्यपूर्ण लग रहा है.! आपके इस पर खीझने से पहले, हम आपको सूचित करेंगे कि हम इसे सुरक्षित करेंगे.!

आपदाएं
आपदाएं

भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, दंगे, आतंकवाद आदि के कारण होने वाली तबाही से आपकी पसंदीदा कार को नुकसान पहुंच सकता है. अधिक पढ़ें...

पर्सनल एक्सीडेंट
पर्सनल एक्सीडेंट

अगर आपके पास ₹ 15 लाख की वैकल्पिक पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी है, तो आप इस कवर को छोड़ सकते हैंअधिक पढ़ें...

थर्ड पार्टी लायबिलिटी
थर्ड पार्टी लायबिलिटी

अगर आपके वाहन से दुर्घटना में किसी थर्ड पर्सन की प्रॉपर्टी की हानि होती है या उसे कोई नुकसान होता है, तो हम उसके लिए पूरा कवरेज देते हैं अधिक पढ़ें...

डैटसन कार इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं है?

डेप्रिसिएशन
डेप्रिसिएशन

हम कार के मूल्य में आने वाले डेप्रिसिएशन को कवर नहीं करते हैं.

इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रेकडाउन
इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रेकडाउन

हमारी डैटसन कार इंश्योरेंस पॉलिसी में किसी भी इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन को कवर नहीं किया जाता है.

अवैध ड्राइविंग
अवैध ड्राइविंग

अगर आपके पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आपका डैटसन कार इंश्योरेंस अमान्य हो जाता है. ड्रग्स/शराब के प्रभाव में आने के बाद ड्राइविंग करने से कार इंश्योरेंस का कवरेज स्कोप से बाहर हो जाता है.

डैटसन कार इंश्योरेंस के तहत ऐड-ऑन कवर

डैटसन कार इंश्योरेंस-ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ पूरी राशि पाएं!

आमतौर पर, आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी डेप्रिसिएशन की राशि काटने के बाद ही आपको क्लेम राशि का भुगतान करेगी. आपकी पॉलिसी विवरण में डेप्रिसिएशन का विवरण होगा. तो, पूरी राशि प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा? इसका एक तरीका है! ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर! ज़ीरो डेप्रिसिएशन के साथ, कोई डेप्रिसिएशन कटौती नहीं होती, और आप पूरी राशि प्राप्त कर सकते हैं !


यह कैसे काम करता है? अगर आपकी डैटसन कार क्षतिग्रस्त हो जाती है और क्लेम की राशि ₹15,000 है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपको इसमें से पॉलिसी एक्सेस/डिडक्टिबल को छोड़कर डेप्रिसिएशन के रूप में ₹7000 का भुगतान करने के लिए कह सकती है. अगर आप इस ऐड-ऑन कवर को खरीदते हैं, तो पूरी राशि का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करेगी. लेकिन, पॉलिसी एक्सेस/डिडक्टिबल का भुगतान कस्टमर को करना होगा, जो कि बेहद मामूली रकम होगी.

डैटसन कार इंश्योरेंस-नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन

इसकी सहायता से आप अपने NCB को सुरक्षित कर सकते हैं

बाहरी प्रभाव, बाढ़, आग आदि के कारण पार्क किए गए वाहन को होने वाले नुकसान या विंडशील्ड कांच को होने वाले नुकसान के लिए क्लेम के मामले में, यह ऐड-ऑन कवर न केवल आपके द्वारा अपनी डैटसन कार पर अभी तक जमा किए गए नो क्लेम बोनस को बचाता है, बल्कि इसे अगले NCB स्लैब में ट्रांसफर भी करता है.


यह कैसे काम करता है? सोचिए कि अगर आपकी पार्क की गई कार टक्कर या किसी अन्य आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो जाए, तो नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन आपके 20% NCB को उस वर्ष के लिए सुरक्षित रखेगा और इसे अगले वर्ष के 25% के स्लैब में भी ले जाएगा. संपूर्ण पॉलिसी अवधि के दौरान 3 क्लेम तक इस कवर का लाभ उठाया जा सकता है.

डैटसन कार इंश्योरेंस-एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

कोई चिंता नहीं, हम आपको कवर करते हैं!

आपकी डैटसन कार में आने वाली किसी भी टेक्निकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन समस्या से निपटने के लिए हम आपको चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करते हैं. एमरजेंसी असिस्टेंस कवर में ऑन साइट छोटी-मोटी मरम्मत, चाबी खो जाने की स्थिति में सहायता, डुप्लीकेट चाबी की समस्या, टायर बदलना, बैटरी जंप स्टार्ट, फ्यूल टैंक खाली करना और टो करने के शुल्क शामिल हैं! 


यह कैसे काम करता है? इस ऐड-ऑन कवर के तहत आप कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप अपनी डैटसन कार चला रहे हैं और कार में कुछ खराबी आ जाती है, तो इसे गैरेज तक टो करना होगा. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप इंश्योरर को कॉल कर सकते हैं और वे आपके वाहन को आपके रजिस्टर्ड एड्रेस से 100 किमी तक की सीमा में सबसे पास स्थित गैरेज तक टो करके ले जाएंगे.

डैटसन कार इंश्योरेंस-रिटर्न टू इनवॉइस

वाहन की IDV और इनवॉइस वैल्यू के बीच के अंतर की राशि प्रदान करता है

किसी दिन आपकी कार के चोरी हो जाने या टोटल लॉस का सामना करने से अधिक बुरा क्या हो सकता है? आपकी पॉलिसी हमेशा आपको अपने वाहन की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) का भुगतान करेगी. IDV आपके वाहन के वर्तमान मार्केट मूल्य के बराबर होती है. लेकिन रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन के साथ, आपको इनवॉइस वैल्यू और IDV के बीच का अंतर भी मिलता है! आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि एक FIR फाइल की गई है और घटना के बाद दिनों के भीतर कार नहीं मिली है.


यह कैसे काम करता है? अगर आपने 2007 में वाहन खरीदा है और खरीद इनवॉइस ₹7.5 लाख का था. दो वर्षों के बाद, इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) ₹ 5.5 लाख होगी और अगर कार इतनी क्षतिग्रस्त हो कि उसकी मरम्मत संभव न हो या चोरी हो गई हो, तो आपको ओरिजिनल खरीद इनवॉइस के ₹ 7.5 लाख मिलेंगें. इसके अलावा, आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क और लागू टैक्स भी मिलेगा. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार एक्सेस/डिडक्टिबल की राशि का भुगतान आपको करना होगा.

डैटसन कार इंश्योरेंस-इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर

जब वर्षा या बाढ़ के दौरान पानी आपकी कार के इंजन में प्रवेश करता है तो यह आपकी कार के इंजन में होने वाले नुकसान से आपको सुरक्षा प्रदान करता है

वर्षा हो या तेज़ बाढ़, आपके वाहन के गियरबॉक्स और इंजन को, इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्शन कवर के सुरक्षात्मक कवरेज में कवर किया जाता है.! यह सभी चाइल्ड पार्ट्स या इंटरनल पार्ट के रिप्लेसमेंट या रिपेयर के लिए भुगतान करता है. इसके अलावा, यह लेबर की लागत, कम्प्रेशन टेस्ट की लागत, मशीन शुल्क और इंजन सिलिंडर री-बोरिंग को भी कवर करता है.


यह कैसे काम करता है? कल्पना कीजिए कि भारी बारिश वाले दिन किसी दुर्घटना के कारण अगर इंजन/गियर बॉक्स में नुकसान हो जाता है और किसी कारण से इंजन ऑयल लीक होने लगता है, तो ऐसी स्थिति में, वाहन चलाना जारी रखने पर इंजन बंद हो जाएगा. ऐसा नुकसान परिणामी नुकसान के कारण होता है, जिसे स्टैंडर्ड मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत कवर नहीं किया जाता है. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आपकी कार के इंटरनल पार्ट्स और इंजन और गियरबॉक्स को सुरक्षा प्रदान की जाती है.

डैटसन कार इंश्योरेंस-की रिप्लेसमेंट कवर

चाबी गुम/चोरी हो गई है? की-रिप्लेसमेंट कवर इस प्रकार आपकी मदद करता है!

क्या आपकी कार की चाबियां खो गई हैं? इस ऐड-ऑन की मदद से आप जल्द से जल्द रिप्लेसमेंट-चाबी प्राप्त कर सकते हैं!


यह कैसे काम करता है? अगर आपसे अपनी कार की चाबी खो गई है या आप उसे कहीं रख कर भूल गए हैं तो यह ऐड-ऑन कवर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

डैटसन कार इंश्योरेंस- कंज्यूमेबल आइटम की लागत

यह एक कंज़्यूमेबल आइटम कवरेज है जो आपकी कार में उपयोग किए जाने वाले सभी कंज़्यूमेबल्स को कवर करता है! हां! आपको इसकी अभी ज़रूरत है! यह सभी के लिए भुगतान करता है दुबारा उपयोग न की जाने वाली उपभोग्य वस्तुएं जैसे नट, बोल्ट ....


यह कैसे काम करता है? अगर आपकी कार किसी दुर्घटना का सामना करती है और उसे मरम्मत की ज़रूरत पड़ती है, तो इस मामले में आपकी कार को ठीक करने के लिए कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स को फिर से खरीदना होगा जिनका उपयोग दोबारा से नहीं किया जा सकता. जैसे- वाशर, स्क्रू, लूब्रिकेंट, अन्य प्रकार के ऑयल, बेयरिंग, वॉटर, गैस्केट, सीलेंट, फिल्टर व और भी बहुत कुछ. इन्हें मोटर इंश्योरेंस कवर में कवर नहीं किया जाता है और इनका खर्च इंश्योर्ड को ही उठाना होता है. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, हम ऐसे कंज़्यूमेबल की लागत का भुगतान करते हैं और आप पर इसका भार नहीं आने देते.

डैटसन कार इंश्योरेंस-लॉस ऑफ यूज़ - डाउनटाइम प्रोटेक्शन

आपकी डैटसन कार की मरम्मत के दौरान क्या आपने कैब के लिए भुगतान किया है? डाउनटाइम प्रोटेक्शन अब मौजूद है! यह कस्टमर को कैश अलाउंस बेनिफिट देता है जिससे वे ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन का उपयोग कर पाएं .


यह कैसे काम करता है? तो, अगर आपका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और मरम्मत के लिए दिया गया है!! तो ऐसी स्थिति में आपके पास कोई वाहन नहीं रहेगा और आपको कैब के लिए भुगतान करना होगा! लेकिन क्या आपको पता है कि डाउनटाइम प्रोटेक्शन, कैब पर किए गए आपके सारे खर्च को कवर करता है? हां! यह करता है, जैसा कि पॉलिसी शिड्यूल में उल्लेख किया गया हो!

डैटसन कार इंश्योरेंस- रिन्यूअल प्रोसेस

 

एचडीएफसी एर्गो पर आपके कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करना तेज़ और आसान है. इसमें बहुत कम पेपरवर्क की आवश्यकता होगी. आपको बस यहां क्लिक करना है और अपनी समाप्त होने वाली पॉलिसी का विवरण ऑनलाइन देना है, नई पॉलिसी का विवरण देखना है और कई सुरक्षित भुगतान विकल्पों के माध्यम से तुरंत ऑनलाइन भुगतान करना है. बस हो गया!

एचडीएफसी एर्गो से ऑनलाइन दात्सुन कार इंश्योरेंस खरीदने पर आपको मिलेंगी आसान प्रक्रियाएं, तेज़ डिस्बर्सल और विशिष्ट लाभ. तो, अगर किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटना के बाद, आप ड्राइविंग सीट पर सुरक्षित और जल्दी वापस आना चाहते हैं, तो एचडीएफसी एर्गो को अपना इंश्योरेंस पार्टनर बनाएं!

डैटसन कार इंश्योरेंस-क्लेम प्रोसेस

 

यह एक ऐसी चीज़ है, जिसे समझना आप में से अधिकांश लोगों को मुश्किल लगता होगा. लेकिन एचडीएफसी एर्गो ने इस मिथक को तोड़ दिया है. हमने क्लेम प्रोसेस को तेज़, आसान और सरल बनाया है. बस हमारे मोबाइल ऐप एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस पोर्टफोलियो ऑर्गनाइजर (IPO) के माध्यम से अपने क्लेम को रजिस्टर करें या टोल फ्री नंबर 022 6234 6234 पर कॉल करें. क्लेम प्रोसेस के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

कार इंश्योरेंस से संबंधित अन्य आर्टिकल
 

कार इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कार इंश्योरेंस एक प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो कि आपके वाहन को किसी भी प्रकार के ऐसे नुकसान से सुरक्षा देने के लिए आवश्यक है जिससे फाइनेंशियल हानि हो सकती है. इसके अलावा, आपके वाहन के उपयोग के कारण होने वाली किसी भी थर्ड पार्टी देयता को कार इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, लायबिलिटी ओनली पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं कर सकता.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आग, चोरी, भूकंप आदि के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से आपके वाहन को सुरक्षा प्रदान करती है. इसके साथ ही, यह किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी लायबिलिटी जैसे मृत्यु, शारीरिक चोट और थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी के नुकसान के मामले में कवर प्रदान करती है.
कानून के अनुसार, केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी ओनली पॉलिसी लेना ज़रूरी है, जिसके बिना किसी भी सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकता है. हालांकि, थर्ड पार्टी लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के तहत, आग, चोरी, भूकंप, आतंकवाद आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है और यह एक बड़ा फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, एक कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह थर्ड पार्टी देयता से सुरक्षा के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा भी प्रदान करता है.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी के दो प्रकार हैं - कॉम्प्रिहेंसिव और लायबिलिटी ओनली पॉलिसी
1 सितंबर, 2018 से प्रभावी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, हर नई कार के मालिक को लॉन्ग टर्म पॉलिसी खरीदनी होगी. आप अपनी मूल्यवान वस्तु के लिए निम्नलिखित लॉन्ग टर्म पॉलिसी में से चुन सकते हैं:
  1. 3 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए लायबिलिटी ओनली पॉलिसी
  2. 3 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए पैकेज पॉलिसी
  3. 3 वर्ष तक के लायबिलिटी कवर और ओन डैमेज के लिए 1 वर्ष के कवर के साथ बंडल्ड पॉलिसी
हां, मोटर वाहन अधिनियम यह बताता है कि सड़क पर चल रहे प्रत्येक मोटर वाहन को कम से कम लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के साथ इंश्योर्ड किया ही जाना चाहिए.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. यह आपके वाहन को डेप्रिसिएशन की कटौती किए बिना पूरा कवरेज प्रदान करता है. जैसे, अगर आपका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपको किसी भी डेप्रिसिएशन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी और पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार आप पूरी क्लेम राशि के लिए पात्र होंगे.
एमरजेंसी असिस्टेंस एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. इसके कई लाभ हैं, जैसे- कार के खराब हो जाने की स्थिति में सहायता, टायर बदलने, टोइंग, फ्यूल रिप्लेसमेंट आदि के मामले में सहायता. इसका लाभ पॉलिसी अवधि के दौरान लिया जा सकता है. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को पॉलिसी में दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा.
आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.
सभी प्रकार के वाहनओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है20%
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है25%
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है35%
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है45%
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है50%
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आपको एचडीएफसी एर्गो का सेल्फ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. एचडीएफसी एर्गो द्वारा डॉक्यूमेंट स्वीकृत होने के बाद, भुगतान का लिंक भेजा जाएगा और आप पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी प्राप्त होगी.
नो क्लेम बोनस पिछली पॉलिसी के समाप्त होने की तिथि से 90 दिनों तक मान्य रहता है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी पर कोई लाभ नहीं दिया जाएगा.
वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और यह हर इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा.
वाहन की IDV का निर्धारण इंश्योरेंस की शुरुआत या रिन्यूअल के समय ब्रांड के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य और इंश्योरेंस के लिए प्रस्तावित वाहन के मॉडल के आधार पर किया जाता है और डेप्रिसिएशन से एडजस्ट (नीचे दिए गए शिड्यूल के अनुसार) किया जाता है. अगर वाहन में मौजूद साइड कार और/या एक्सेसरीज़ (अगर कोई हो) वाहन के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य में शामिल नहीं हैं, तो उसकी IDV भी इसी तरह निर्धारित की जाएगी.
वाहन कितना पुराना हैIDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम15%
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम20%
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम30%
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम40%
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम50%
कोई पेपरवर्क और डॉक्यूमेंटेशन की ज़रूरत नहीं और आपको अपनी पॉलिसी तुरंत प्राप्त होगी.
एक एन्डोर्समेंट पारित करके मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदार के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है. मौजूदा पॉलिसी के तहत एन्डोर्समेंट पारित करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30/विक्रेता से NOC/NCB रिकवरी जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी.
या
आप मौजूदा पॉलिसी को निरस्त कर सकते हैं. पॉलिसी निरस्त करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30 जैसे सहायक डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी.
मौजूदा वाहन को बेचना होगा, जिसके आधार पर मौजूदा इंश्योरर द्वारा एक NCB रिजर्विंग लेटर जारी किया जाएगा. NCB रिजर्विंग लेटर के आधार पर, यह लाभ नए वाहन पर ट्रांसफर किया जा सकता है
इंश्योरेंस ट्रांसफर करने के लिए आपको सहायक डॉक्यूमेंट के साथ इंश्योरर से संपर्क करना होगा. सहायक डॉक्यूमेंट में सेलर का सेल डीड/ फॉर्म 29/30/NOC, पुरानी RC की कॉपी, ट्रांसफर की गई RC की कॉपी और NCB रिकवरी की राशि जैसे डॉक्यूमेंट शामिल होंगे.
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आपको एचडीएफसी एर्गो का सेल्फ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. एचडीएफसी एर्गो द्वारा डॉक्यूमेंट स्वीकृत होने के बाद, भुगतान का लिंक भेजा जाएगा और आप पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी प्राप्त होगी.
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या उसके कॉल सेंटर या एचडीएफसी एर्गो के मोबाइल ऐप के माध्यम से एक क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या उसके कॉल सेंटर या एचडीएफसी एर्गो के मोबाइल ऐप के माध्यम से एक क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं
ओवर नाइट (रातोंरात) रिपेयर की सुविधा के साथ, छोटे-मोटे नुकसान की मरम्मत रातोंरात कर दी जाएगी. यह सुविधा केवल प्राइवेट कारों और टैक्सी के लिए उपलब्ध है. ओवर नाइट (रातोंरात) रिपेयर सुविधा की प्रोसेस नीचे दी गई है
  1. क्लेम की सूचना कॉल सेंटर या एचडीएफसी एर्गो मोबाइल एप्लीकेशन (IPO) के माध्यम से देनी होगी.
  2. हमारी टीम कस्टमर से संपर्क करेगी और क्षतिग्रस्त वाहन का फोटो देने का अनुरोध करेगी.
  3. इस सर्विस के तहत 3 पैनल तक सीमित नुकसान ही स्वीकार किए जाएंगे.
  4. सूचना देने के तुरंत बाद वाहन की मरम्मत नहीं भी की जा सकती है, क्योंकि वर्कशॉप में अपॉइंटमेंट और पिक-अप वाहन के पार्ट और स्लॉट की उपलब्धता के अधीन है.
  5. जो कस्टमर समय बचाना चाहते हैं, उन्हें वाहन को गैरेज में लाने और वापस ले जाने के लिए खर्च करना होगा.
  6. वर्तमान में यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, गुड़गांव, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे 13 चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है.
अवॉर्ड और सम्मान
x
x