लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस
मोटर इंश्योरेंस
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

कॉल आइकॉन
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • ऐड-ऑन कवर
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस

लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस उन कारों के लिए लागू होता है, जो 1 सितंबर, 2018 के बाद खरीदी गई हैं. यह इंश्योरेंस पॉलिसी, थर्ड पार्टी पॉलिसी और ओन डैमेज पॉलिसी दोनों के लाभ प्रदान करती है. 1 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार थर्ड-पार्टी पॉलिसी की अवधि अब 3 वर्ष होगी, इसलिए लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी को या तो 1 वर्ष के ओन डैमेज और 3 वर्ष के थर्ड पार्टी कवर के कॉम्बो या फिर 3 वर्ष के ओन डैमेज और 3 वर्ष के थर्ड पार्टी कवर के कॉम्बो के रूप में खरीदा जा सकता है.

आकस्मिक नुकसान, प्राकृतिक आपदाओं और चोरी जैसे अप्रत्याशित खतरों से अपनी कार की रक्षा के लिए लॉन्ग टर्म कार इंश्योरेंस प्राप्त करें. लंबे समय के लिए कार इंश्योरेंस प्लान खरीदने से रिन्यूअल की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और आप बिना किसी चिंता के ड्राइव करेंगे

अपनी कार को जम्पस्टार्ट के साथ दोबारा शुरू करें

हम जानते हैं कि आप वापस सामान्य स्थिति में आने के लिए उत्सुक हैं! लेकिन क्या आपने अपनी कार के बारे में सोचा है, जो इस पूरे समय पार्किंग लॉट में अकेली खड़ी रही है? लंबे समय के बाद अपनी कार को रीस्टार्ट करना असुविधा और समस्या का कारण बन सकता है, लेकिन एचडीएफसी एर्गो हमेशा परेशानी के समय आपके साथ होता है और इस बार भी रहेगा. हम मुफ्त में आपकी कार को जम्पस्टार्ट करने में मदद करेंगे, बस आप हमें 022-62346235 पर कॉल करें! इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता, इसलिए अपनी कारों को गहरी नींद से जगाएं और अभी एचडीएफसी एर्गो की जम्पस्टार्ट सर्विस का लाभ उठाएं!.

अपने वाहन को संपूर्ण कवरेज दें, वह इसका हकदार है

मोटर इंश्योरेंस की तलाश में हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा प्लान चुनना है? एचडीएफसी एर्गो की ऑल इन्क्लूसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके प्रश्न का जवाब क्यों है, यह जानने के लिए यह 2 मिनट का वीडियो देखें. उपयोगी ऐड-ऑन कवर, 8000+ नेटवर्क गैरेज, और तेज़ तथा आसान क्लेम सेटलमेंट जैसे लाभों के साथ, अब प्रतिस्पर्धी दरों पर अपने वाहन के लिए प्रभावी सुरक्षा प्राप्त करें.

एचडीएफसी एर्गो लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस खरीदने के कारण

100% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^
महंगे प्रीमियम को अलविदा कहें क्योंकि अब आप 100% तक का क्लेम सेटलमेंट रेशियो ^ पा सकते हैं. तो अब कहीं और क्यों जाना, जब आकर्षक कोटेशन बस एक क्लिक दूर है?
कैशलेस बनें! 8000+ कैशलेस गैरेज के साथ ˇ
देश भर में 8000+ कैशलेस गैरेज का विशाल नेटवर्क ˇ, हैं न ढेर सारे गैरेज? और यही नहीं, हम आपको IPO ऐप और वेबसाइट के माध्यम से क्लेम रजिस्टर करने की अनुमति देते हैं तथा 30* मिनट के भीतर आपके क्लेम को अप्रूव कर देते हैं.
क्लेम की सीमा क्यों? अनलिमिटेड क्लेम करें!
एचडीएफसी एर्गो आपके लिए अनलिमिटेड क्लेम के दरवाजे खोलता है! हमें पूरा विश्वास है कि आप सावधानी से ड्राइव करते हैं, लेकिन फिर भी अगर आप कोई क्लेम रजिस्टर करना चाहते हैं, तो हम आपको रोकेंगे नहीं.
ओवर नाइट वाहन रिपेयर¯
हम सुबह से शाम तक बिना किसी परेशानी के मामूली दुर्घटनात्मक क्षतियों की मरम्मत करते हैं. आपको बस हमसे संपर्क करना होगा; हम आपकी कार रात में ले जाएंगे, उसकी मरम्मत करेंगे और सुबह इसे आपके दरवाजे पर डिलीवर कर देंगे.

इसमें क्या शामिल है?

cov-acc

दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. क्या दुर्घटना में आपकी कार क्षतिग्रस्त हो गई ? घबराएं नहीं! हम इसे कवर करते हैं!

cov-acc

आग व विस्फोट

बूम! आग से आपकी कार को आंशिक या पूरा नुकसान हो सकता है. लेकिन आपको आग और विस्फोट से हुए नुकसान की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम इसे कवर करते हैं.

cov-acc

चोरी

कार हो गई है चोरी? बहुत बुरा हुआ.! लेकिन आपके इस पर खीझने से पहले, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हम इसे सुरक्षित करेंगे!

cov-acc

आपदाएं

भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, दंगे, आतंकवादी घटनाओं आदि के कारण होने वाली हानि आपकी पसंदीदा कार के लिए भारी पड़ सकती है. अधिक पढ़ें...

cov-acc

पर्सनल एक्सीडेंट

अगर कार दुर्घटना के कारण आपको चोट लगती है तो, हम आपके ट्रीटमेंट से जुड़े सभी खर्चों को कवर करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि आप फिर से स्वस्थ हों और अधिक पढ़ें...

cov-acc

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

अगर आपके वाहन से दुर्घटना वश किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट लगती है या उसकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचता है, तो हम पूरा कवरेज प्रदान करते हैं अधिक पढ़ें ...

इसमें क्या शामिल नहीं है?

cov-acc

डेप्रिसिएशन

हम समय के साथ कार की कीमत में होने वाले डेप्रिसिएशन को कवर नहीं करते हैं

cov-acc

इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रेकडाउन

हमारी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन को कवर नहीं किया जाता है

cov-acc

अवैध ड्राइविंग

अगर आपके पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आपका कार इंश्योरेंस मान्य नहीं होता है. ड्रग्स/अल्कोहल के प्रभाव में आकर ड्राइविंग अधिक पढ़ें...

ऐड ऑन कवर

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ पूरी राशि पाएं!

आमतौर पर, आपकी पॉलिसी डेप्रिसिएशन राशि काटने के बाद ही आपको क्लेम राशि का भुगतान करेगी. आपकी पॉलिसी के विवरण में डेप्रिसिएशन का विवरण होगा. तो, पूरी राशि प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा? इसका एक तरीका है- ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर! ज़ीरो डेप्रिसिएशन के साथ, कोई डेप्रिसिएशन कटौती नहीं की जाती, और आप पूरी राशि प्राप्त कर सकते हैं !


यह कैसे काम करता है?: अगर आप कार क्षतिग्रस्त है और क्लेम की राशि ₹15,000 है, जिसमें से इंश्योरेंस कंपनी कहती है कि आपको पॉलिसी अतिरिक्त/कटौती को छोड़कर डेप्रिसिएशन राशि के रूप में 7000 का भुगतान करना होगा. अगर आप खरीदते हैं यह ऐड ऑन कवर फिर, इंश्योरेंस कंपनी पूरी राशि का भुगतान करेगी. हालांकि, पॉलिसी की अतिरिक्त/कटौती योग्य राशि का भुगतान कस्टमर को करना होता है, जो बहुत ही मामूली है.

नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन

इसकी सहायता से आप अपने NCB को सुरक्षित कर सकते हैं

पार्क किए गए वाहन या उसके विंडशील्ड कांच को बाहरी प्रभाव जैसे बाढ़, आग आदि के कारण हुए नुकसान के लिए क्लेम के मामले में, यह ऐड-ऑन कवर न केवल आपके अब तक के नो क्लेम बोनस को सुरक्षित करता है बल्कि उसे अगले NCB स्लैब में भी ले जाता है ,


यह कैसे काम करता है?: ऐसी स्थिति हो सकती है, जिसमें आपकी पार्क की गई कार टक्कर या किसी अन्य आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो जाए, तो नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, आपके 20% NCB को उस वर्ष के लिए सुरक्षित रखेगा और इसे सहजता से अगले वर्ष के 25% के स्लैब में भी ले जाएगा.

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

कोई चिंता नहीं, हम आपको कवर करते हैं!

हम आपकी कार की किसी भी तकनीकी या मैकेनिकल ब्रेकडाउन समस्या से निपटने के लिए आपको चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करते हैं! एमरजेंसी असिस्टेंस कवर में दुर्घटना स्थल पर मामूली मरम्मत, चाबी खोने पर सहायता, डुप्लीकेट चाबी से संबंधित सहायता, टायर बदलना, बैटरी का जंप स्टार्ट, फ्यूल टैंक खाली करना और टोइंग शुल्क आदि जैसी सहायता शामिल हैं! 


यह कैसे काम करता है?: अगर आप अपने वाहन को चला रहे हैं और वाहन को नुकसान पहुंचता है, तो इसे गैरेज में ले जाना होगा. इस ऐड ऑन कवर के साथ, आप इंश्योरर को कॉल कर सकते हैं और वे आपके वाहन को नज़दीकी गैरेज में ले जाएंगे. असिस्टेंस सर्विस आपके घोषित रजिस्टर्ड एड्रेस से अधिकतम 100 किलोमीटर की दूरी तक उपलब्ध है.

रिटर्न टू इनवॉइस

वाहन की IDV और इनवॉइस वैल्यू के बीच के अंतर की राशि प्रदान करता है

किसी दिन आपकी कार के चोरी हो जाने या टोटल लॉस का सामना करने से अधिक बुरा क्या हो सकता है? आपकी पॉलिसी हमेशा आपको अपने वाहन की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) का भुगतान करेगी. IDV आपके वाहन के वर्तमान मार्केट मूल्य के बराबर होती है. लेकिन रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन के साथ, आपको इनवॉइस वैल्यू और IDV के बीच का अंतर भी मिलता है! आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि एक FIR फाइल की गई है और घटना के बाद दिनों के भीतर कार नहीं मिली है.


यह कैसे काम करता है?: अगर आपकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त या चोरी हो जाती है और इनवॉइस वैल्यू ₹7.5 लाख है तो ऐसे में आपकी कार की डेप्रिसिएटेड वैल्यू केवल ₹5 लाख होगी. इस मामले में, आपको केवल ₹5 लाख मिलेंगे. लेकिन अगर आप इस रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर को खरीदते हैं ऐड ऑन cover only then you will get the purchase invoice cost which is Rs 7.5 lakhs. However, policy excess/deductible needs to be paid by the customer, which is quite nominal.

इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर

जब वर्षा या बाढ़ के दौरान पानी आपकी कार के इंजन में प्रवेश करता है तो यह आपकी कार के इंजन में होने वाले नुकसान से आपको सुरक्षा प्रदान करता है

वर्षा हो या तेज़ बाढ़, आपके वाहन के गियरबॉक्स और इंजन को, इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्शन कवर के सुरक्षात्मक कवरेज में कवर किया जाता है.! यह सभी चाइल्ड पार्ट्स या इंटरनल पार्ट के रिप्लेसमेंट या रिपेयर के लिए भुगतान करता है. इसके अलावा, यह लेबर की लागत, कम्प्रेशन टेस्ट की लागत, मशीन शुल्क और इंजन सिलिंडर री-बोरिंग को भी कवर करता है.


यह कैसे काम करता है?: बारिश के दिनों की कल्पना करें, अगर ऑयल इंजन में लीक हो जाता है और आपकी कार के इंजन को नुकसान पहुंचाता है और आपकी कार रुक जाती है, तो ऐसा नुकसान एक परिणामी नुकसान है, जो सीधे किसी दुर्घटना के कारण नहीं होता है. इस लिए, आपकी इंश्योरेंस कंपनी नुकसान को कवर नहीं करेगी. लेकिन इस ऐड-ऑन कवर के साथ आप कार के इंजन और गियरबॉक्स के लिए सुरक्षा पा सकते हैं.

की-रिप्लेसमेंट कवर

चाबी गुम/चोरी हो गई है? की-रिप्लेसमेंट कवर इस प्रकार आपकी मदद करता है!

क्या आपकी कार की चाबियां खो गई हैं? इस ऐड-ऑन की मदद से आप जल्द से जल्द रिप्लेसमेंट-चाबी प्राप्त कर सकते हैं!


यह कैसे काम करता है?: अगर आपके कार की चाबी खो गई है या आप कहीं रखकर भूल गए हैं, तो यह ऐड-ऑन कवर रक्षक के रूप में काम करता है.

कॉस्ट ऑफ कंज़्यूमेबल आइटम

यह एक कंज़्यूमेबल आइटम कवरेज है जो आपकी कार में उपयोग किए जाने वाले सभी कंज़्यूमेबल्स को कवर करता है! हां! आपको इसकी अभी ज़रूरत है! यह सभी के लिए भुगतान करता है दुबारा उपयोग न की जाने वाली उपभोग्य वस्तुएं जैसे नट, बोल्ट ....


यह कैसे काम करता है?: अगर आपकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और उसकी मरम्मत की आवश्यकता है, तो इस प्रकार की परिस्थिति में आपकी कार को ठीक करने के लिए दोबारा उपयोग न किए जा सकने वाले कुछ कंज्यूमेबल्स को दोबारा खरीदना पड़ सकता है. कुछ पार्ट्स जैसे वाशर, screws, lubricants, other oils, bearings, water, gaskets, sealants, filters, and much more are not covered under the motor insurance cover & the cost is to be borne by the insured. With this ऐड ऑन कवर हम ऐसे कंज्यूमेबल्स की लागत का भुगतान करते हैं और आपके लिए इसे आसान बनाने देते हैं.

लॉस ऑफ यूज़ - डाउनटाइम प्रोटेक्शन

आपकी कार की मरम्मत के दौरान क्या आपने कैब के लिए भुगतान किया है? डाउनटाइम प्रोटेक्शन अब मौजूद है! यह कस्टमर को कैश अलाउंस बेनिफिट देता है जिससे वे ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन का उपयोग कर पाएं .


यह कैसे काम करता है?: मान लीजिए कि आपका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और मरम्मत के लिए दिया गया है! इस स्थिति में आपके पास यात्रा करने के लिए कोई वाहन नहीं होगा और आपको कैब पर खर्च करना पड़ेगा! लेकिन क्या आप जानते हैं कि लॉस ऑफ यूज़-डाउनटाइम प्रोटेक्शन कैब पर किए गए सभी खर्च को कवर कर सकता है? हां! ये खर्च कवर किए जाते हैं
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

बस हमारे कस्टमर नेटवर्क पर एक नज़र डालें, आप 1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स को देखकर बहुत खुश हो जाएंगे! IAAA और ICRA रेटिंग सहित हमें कई अवॉर्ड मिले हैं, जिनसे हमारी विश्वसनीयता और उच्चतम क्लेम भुगतान की क्षमता की जानकारी मिलती है!
ओवरनाइट कार रिपेयर
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

ओवर नाइट वाहन रिपेयर¯

जैसे सूरज कभी भी पश्चिम से नहीं निकलता, वैसे ही हम कभी भी मरम्मत करने के लिए मना नहीं करते! चाहे दिन हो या रात, हम बिना किसी परेशानी के दुर्घटना के कारण हुए छोटे-मोटे नुकसान की मरम्मत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमसे संपर्क कर सकते हैं; हम आपकी कार को रात में पिक करेंगे, और अगली सुबह इसकी मरम्मत करके आपके घर पर पर डिलीवर कर देंगे. हम अभी 13 शहरों में ये सर्विसेज़ प्रदान कर रहे हैं!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

पारदर्शिता, हमारे ट्रांज़ैक्शन की प्रमुख विशेषता है, और चिंता न करें आपको बेहद आसान क्लेम प्रक्रिया मिलेगी. हमारा क्लेम सेटलमेंट रेशियो 100% है^. QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन क्लेम सूचना के साथ हम अपने कस्टमर्स का दिल जीत रहे हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

आप जब चाहें तब, हफ्ते के सातों दिन कभी भी, कहीं भी बिना किसी परेशानी के सहायता प्राप्त कर सकते हैं! अपनी समर्पित इन-हाउस क्लेम और कस्टमर सहायता टीम के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया जाए . क्या यह जानकर खुशी नहीं हुई? कि कोई है, जो आधी रात को भी आपकी मदद के लिए तैयार रहता है?
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!

वर्षों पुरानी कागजी प्रोसेस को क्यों झेलें? जबकि एचडीएफसी एर्गो आपके सभी कामों को बिना कागज के आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकता है? ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन सर्विस से आपको अनलिमिटेड ट्रांज़ैक्शन करने का मौका मिलता है! एचडीएफसी एर्गो आपके समय का महत्व समझता है!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

बस हमारे कस्टमर नेटवर्क पर एक नज़र डालें, आप 1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स को देखकर बहुत खुश हो जाएंगे! IAAA और ICRA रेटिंग सहित हमें कई अवॉर्ड मिले हैं, जिनसे हमारी विश्वसनीयता और उच्चतम क्लेम भुगतान की क्षमता की जानकारी मिलती है!

ओवर नाइट वाहन रिपेयर¯

जैसे सूरज कभी पश्चिम से नहीं निकलता, वैसे ही हम कभी भी मरम्मत करने से मना नहीं करते! हम सुबह से देर शाम तक बिना किसी परेशानी के मामूली दुर्घटना से हुए नुकसान की मरम्मत कर सकते हैं. आप हमसे संपर्क कर सकते हैं; हम आपकी कार को रात में पिक करेंगे, और अगली सुबह इसकी मरम्मत करके आपके घर पर डिलीवर कर देंगे. हम अभी ये सर्विसेज़ 13 शहरों में प्रदान कर रहे हैं!

पूरी तरह से पारदर्शी

पारदर्शिता, हमारे ट्रांज़ैक्शन्स की प्रमुख विशेषता है, और आपको एक रुकावट मुक्त क्लेम प्रोसेस का आश्वासन देते हैं. हम ˇ50% कार इंश्योरेंस के क्लेम एक दिन में सेटल करते हैं. QR कोड की सुविधा के माध्यम से हमारे ऑनलाइन क्लेम के लिए, हमने

आपके लिए 24 x 7 सहायता!

आप जब चाहें तब, हफ्ते के सातों दिन कभी भी, कहीं भी बिना किसी परेशानी के सहायता प्राप्त कर सकते हैं! हमारी समर्पित इन-हाउस क्लेम और कस्टमर सहायता टीम के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब दें. क्या यह जानकर खुशी नहीं हुई? कि कोई है, जो आधी रात को भी आपकी मदद के लिए तैयार रहता है?

पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!

वर्षों पुरानी कागजी प्रोसेस को क्यों झेलें? जबकि एचडीएफसी एर्गो आपके सभी कामों को बिना कागज के आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकता है? ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन सर्विस से आपको अनलिमिटेड ट्रांज़ैक्शन करने का मौका मिलता है! एचडीएफसी एर्गो आपके समय का महत्व समझता है!

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

FAQ

कार इंश्योरेंस एक प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो कि आपके वाहन को किसी भी प्रकार के ऐसे नुकसान से सुरक्षा देने के लिए आवश्यक है जिससे फाइनेंशियल हानि हो सकती है. इसके अलावा, आपके वाहन के उपयोग के कारण होने वाली किसी भी थर्ड पार्टी देयता को कार इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, लायबिलिटी ओनली पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं कर सकता.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आग, चोरी, भूकंप आदि के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से आपके वाहन को सुरक्षा प्रदान करती है. इसके साथ ही, यह किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी लायबिलिटी जैसे मृत्यु, शारीरिक चोट और थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी के नुकसान के मामले में कवर प्रदान करती है.
कानून के अनुसार, केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी ओनली पॉलिसी लेना ज़रूरी है, जिसके बिना किसी भी सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकता है. हालांकि, थर्ड पार्टी लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के तहत, आग, चोरी, भूकंप, आतंकवाद आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है और यह एक बड़ा फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, एक कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह थर्ड पार्टी देयता से सुरक्षा के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा भी प्रदान करता है.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी के दो प्रकार हैं - कॉम्प्रिहेंसिव और लायबिलिटी ओनली पॉलिसी
1 सितंबर, 2018 से प्रभावी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, हर नई कार के मालिक को लॉन्ग टर्म पॉलिसी खरीदनी होगी. आप अपनी मूल्यवान वस्तु के लिए निम्नलिखित लॉन्ग टर्म पॉलिसी में से चुन सकते हैं:
  1. 3 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए लायबिलिटी ओनली पॉलिसी
  2. 3 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए पैकेज पॉलिसी
  3. 3 वर्ष तक के लायबिलिटी कवर और ओन डैमेज के लिए 1 वर्ष के कवर के साथ बंडल्ड पॉलिसी
हां, मोटर वाहन अधिनियम यह बताता है कि सड़क पर चल रहे प्रत्येक मोटर वाहन को कम से कम लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के साथ इंश्योर्ड किया ही जाना चाहिए.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. यह आपके वाहन को डेप्रिसिएशन की कटौती किए बिना पूरा कवरेज प्रदान करता है. जैसे, अगर आपका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपको किसी भी डेप्रिसिएशन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी और पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार आप पूरी क्लेम राशि के लिए पात्र होंगे.
एमरजेंसी असिस्टेंस एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. इसके कई लाभ हैं, जैसे- कार के खराब हो जाने की स्थिति में सहायता, टायर बदलने, टोइंग, फ्यूल रिप्लेसमेंट आदि के मामले में सहायता. इसका लाभ पॉलिसी अवधि के दौरान लिया जा सकता है. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को पॉलिसी में दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा.
आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.
सभी प्रकार के वाहनओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है20%
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है25%
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है35%
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है45%
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है50%
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आपको एचडीएफसी एर्गो का सेल्फ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. एचडीएफसी एर्गो द्वारा डॉक्यूमेंट स्वीकृत होने के बाद, भुगतान का लिंक भेजा जाएगा और आप पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी प्राप्त होगी.
नो क्लेम बोनस पिछली पॉलिसी के समाप्त होने की तिथि से 90 दिनों तक मान्य रहता है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी पर कोई लाभ नहीं दिया जाएगा.
वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और यह हर इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा.
वाहन की IDV का निर्धारण इंश्योरेंस की शुरुआत या रिन्यूअल के समय ब्रांड के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य और इंश्योरेंस के लिए प्रस्तावित वाहन के मॉडल के आधार पर किया जाता है और डेप्रिसिएशन से एडजस्ट (नीचे दिए गए शिड्यूल के अनुसार) किया जाता है. अगर वाहन में मौजूद साइड कार और/या एक्सेसरीज़ (अगर कोई हो) वाहन के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य में शामिल नहीं हैं, तो उसकी IDV भी इसी तरह निर्धारित की जाएगी.
वाहन कितना पुराना हैIDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम15%
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम20%
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम30%
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम40%
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम50%
कोई पेपरवर्क और डॉक्यूमेंटेशन की ज़रूरत नहीं और आपको अपनी पॉलिसी तुरंत प्राप्त होगी.
एक एन्डोर्समेंट पारित करके मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदार के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है. मौजूदा पॉलिसी के तहत एन्डोर्समेंट पारित करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30/विक्रेता से NOC/NCB रिकवरी जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी.
या
आप मौजूदा पॉलिसी को निरस्त कर सकते हैं. पॉलिसी निरस्त करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30 जैसे सहायक डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी.
मौजूदा वाहन को बेचना होगा, जिसके आधार पर मौजूदा इंश्योरर द्वारा एक NCB रिजर्विंग लेटर जारी किया जाएगा. NCB रिजर्विंग लेटर के आधार पर, यह लाभ नए वाहन पर ट्रांसफर किया जा सकता है
इंश्योरेंस ट्रांसफर करने के लिए आपको सहायक डॉक्यूमेंट के साथ इंश्योरर से संपर्क करना होगा. सहायक डॉक्यूमेंट में सेलर का सेल डीड/ फॉर्म 29/30/NOC, पुरानी RC की कॉपी, ट्रांसफर की गई RC की कॉपी और NCB रिकवरी की राशि जैसे डॉक्यूमेंट शामिल होंगे.
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आपको एचडीएफसी एर्गो का सेल्फ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. एचडीएफसी एर्गो द्वारा डॉक्यूमेंट स्वीकृत होने के बाद, भुगतान का लिंक भेजा जाएगा और आप पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी प्राप्त होगी.
आपएचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या उसके कॉल सेंटर या फिरएचडीएफसी एर्गो के मोबाइल ऐप के माध्यम से क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं
आपएचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या उसके कॉल सेंटर या फिरएचडीएफसी एर्गो के मोबाइल ऐप के माध्यम से क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं
ओवरनाइट रिपेयर सुविधा के साथ, मामूली नुकसान की मरम्मत रातोंरात कर दी जाएगी. सुविधा यह केवल प्राइवेट कार और टैक्सी के लिए उपलब्ध है. रात में मरम्मत की सुविधा से संबंधित प्रोसेस की जानकारी नीचे दी गई है
  1. क्लेम की सूचना कॉल सेंटर या एचडीएफसी एर्गो मोबाइल एप्लीकेशन (IPO) के माध्यम से देनी होगी.
  2. हमारी टीम कस्टमर से संपर्क करेगी और क्षतिग्रस्त वाहन का फोटो देने का अनुरोध करेगी.
  3. इस सर्विस के तहत 3 पैनल तक सीमित नुकसान ही स्वीकार किए जाएंगे.
  4. वाहन की मरम्मत शायद तुरंत न की जाए, क्योंकि यह वाहन के पार्ट और स्लॉट के लिए वर्कशॉप अपॉइंटमेंट और पिक-अप की उपलब्धता पर निर्भर करता है.
  5. जो कस्टमर समय बचाना चाहते हैं, उन्हें वाहन को गैरेज में लाने और वापस ले जाने के लिए खर्च करना होगा.
  6. वर्तमान में यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, गुड़गांव, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बैंगलोर जैसे 13 चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है.

हमारे कस्टमर्स का क्या कहना है

पार्थनिल गुप्ते
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
कॉम-प्री
  • आपकी टीम के साथ सर्वश्रेष्ठ अनुभव रहा है. आपसे संपर्क करना आसान है इसलिए मुझे आपकी सेवाएं पसंद हैं.
एज़ाज़ अहमद
प्राइवेट कार थर्ड पार्टी पॉलिसी
कॉम-प्री
  • सभी विशेषताएं और लाभ स्पष्ट रूप से बताए गए. अब मुझे थर्ड पार्टी पॉलिसी का महत्व अच्छी तरह से समझ में आ गया है.
गायत्री आर
क्लेम प्रोसेस
कॉम-प्री
  • आपसे संपर्क करना आसान था, प्रोसेस के हर चरण के बारे में जानकारी दी गई थी. एचडीएफसी एर्गो का सुझाव देता हूं
राधिका सोनी
एंडोर्समेंट प्रोसेस
कॉम-प्री
  • मुझे कुछ परिवर्तन करने थे और मुझे सुखद आश्चर्य हुआ जब मुझे पूरी प्रोसेस विस्तार से समझाई गई
पार्थ योगेशभाई
चोटालिया
प्राइवेट कार स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी
कॉम-प्री
  • स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी की सभी विशेषताएं, लाभ और एक्सक्लूज़न को विस्तार से समझाया गया. मैं एचडीएफसी एर्गो का सुझाव देता हूं, वे अपनी प्रोसेस में पारदर्शी और ईमानदार हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
x