यह ऑल्टो F8D इंजन के साथ दो फ्यूल वेरिएंट - पेट्रोल और CNG में आती है, जिनकी क्षमता 796 CC है और जो 6000 RPM पर अधिकतम 35.3kW पावर जनरेट करते हैं. उपलब्ध ट्रिम स्टैंडर्ड, LXi, VXi और VXi प्लस हैं, जिनमें से LXi (O) CNG विकल्प टॉप स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट है. इस लाइन अप में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है लेकिन आपको सिंगल और डुअल एयरबैग की सुविधा दी जाती है.
पेट्रोल | CNG |
ऑल्टो STD (O) | ऑल्टो LXi CNG |
ऑल्टो LXi (O) | ऑल्टो LXi (O) CNG |
ऑल्टो VXi प्लस | |
ऑल्टो VXi |
मारुति एक प्रसिद्ध और भरोसेमंद कंपनी है, जिसे विश्वसनीय, किफायती और बेहतर माइलेज वाली कारों के निर्माण के लिए जाना जाता है और इन्हें ड्राइव करना भी आनंददायक होता है. ऑल्टो भी एक ऐसी ही कार है, जो पहली बार कार खरीदने वाले मालिकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है. कार खरीदते समय, आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास कार इंश्योरेंस पॉलिसी
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी, जैसा कि नाम से पता चलता है, एक ऐसी पॉलिसी है, जो सामान्य रूप से संभावित दुर्घटनाओं के लगभग सभी क्षेत्रों को कवर करती है, जिसमें प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से लेकर चोरी तक की घटना शामिल हैं. इसमें अनिवार्य थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस और पर्सनल एक्सीडेंट कवर शामिल हैं और यह आपके अपने वाहन के नुकसान होने की स्थिति में भी कवरेज प्रदान करती है.
दुर्घटना
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
सड़क पर चलने वाले प्रत्येक वाहन के लिए थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस अनिवार्य है. यह किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट, विकलांगता या मृत्यु और उसकी प्रॉपर्टी के नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. यह सभी ट्रीटमेंट और लीगल फीस (अगर कोई हो) को कवर करता है, ताकि दुर्घटना होने के समय आपकी गलती होने के कारण भी आपके फाइनेंस को कोई नुकसान न पहुंचे. इसी प्रकार, अगर आप किसी दुर्घटना के शिकार हैं, तो आप दोषी की थर्ड-पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी से लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होते हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट
स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में आधा है क्योंकि यह आपके अपने वाहन को हुए नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. यह नुकसान प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, आग, तूफ़ान आदि के कारण हो सकता है. यह मानवजनित आपदाओं जैसे दंगे और तोड़फोड़ व दुर्घटनाओं में हुआ नुकसान भी हो सकता है. इन सब को कवर किया जाता है. साथ ही यह वाहन की चोरी को भी कवर करता है. अपनी ऑल्टो के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्राप्त करने के लिए आपको यह प्लान थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी के साथ लेना चाहिए.
दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
आग
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
नए कार मालिक अक्सर यह जाने बिना कार ऑनरशिप की दुनिया में प्रवेश करते हैं, कि कार इंश्योरेंस क्या होता है. इस प्लान का उद्देश्य लॉन्ग टर्म थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस को कंबाइन करके आपकी सभी चिंताओं को दूर करना है ताकि आपको लंबे समय तक कवरेज मिलता रहे और कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज सुनिश्चित करने के लिए आप वार्षिक रूप से रिन्यू किया जा सकने वाला ओन डैमेज कंपोनेंट भी जोड़ सकें.
दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
पर्सनल एक्सीडेंट
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
आपका मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस प्लान, आपके वाहन को व्यापक रूप से कवर करता है, जिससे आपका सामान्य रूप से होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहना सुनिश्चित होता है. आपकी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी निम्नलिखित को कवर करती है:
सड़क पर चलते समय दुर्घटना कभी भी हो सकती है. यह न केवल शारीरिक परेशानी देती है, बल्कि इसके बाद कार की मरम्मत करवाने में आपको काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी मरम्मत के इन खर्चों को कवर करती है.
तूफान और बाढ़ अधिक आम और अधिक तीव्र हो गए हैं, और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आपकी कार को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसी तरह, दंगे और बर्बरता आपकी कार को नेगेटिव रूप से प्रभावित कर सकते हैं. सौभाग्य से, इसे आपकी पॉलिसी द्वारा कवर किया जाता है.
अगर आपकी कार चोरी हो जाती है और वापस नहीं मिल पाती है, तो आपको वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) प्राप्त होगी, जो पॉलिसी रिन्यूअल के समय निर्धारित हुई थी.
दुर्घटनाएं बिना बताए होती हैं, और उनके परिणामस्वरूप शारीरिक और फाइनेंशियल रूप से भारी नुकसान हो सकते हैं. पर्सनल एक्सीडेंट कवर के साथ, मेडिकल प्रोसीज़र की लागत से लेकर दैनिक खर्च तक, आपके ट्रीटमेंट के खर्च को कवर किया जाता है.
अगर दुर्घटना आपकी गलती से होती है, तो आपका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
इंश्योरर द्वारा सभी सर्विसेज़ ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के साथ ही मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदना या रिन्यू करना बेहद आसान हो गया है. अब आप घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार बस कुछ मिनटों में अपनी पॉलिसी खरीद सकते हैं या उसे रिन्यू कर सकते हैं.
ऑल्टो को एक किफायती, भरोसेमंद और कम कीमत वाली कार के रूप में जाना जाता है - अगर ये ही गुण आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में हों तो क्या बात हो. ऐसे इंश्योरर को चुनें जो लोकप्रिय हो, जिसके पास अधिक कस्टमर्स हों और जो उच्च सेटलमेंट रेशियो के साथ क्लेम को तुरंत प्रोसेस करता हो. एचडीएफसी एर्गो इन सभी मानकों पर खरा उतरता है:
एक्सीडेंट या दुर्घटना के समय आपकी कार को तुरंत रिपेयर करना आवश्यक है. हो सकता है कि आपके पास हर समय रिपेयर के लिए पेमेंट करने के लिए कैश न हो, यहीं पर कैशलेस रिपेयर सुविधा मदद करती है. एचडीएफसी एर्गो के पास पूरे भारत में 8000 से अधिक कैशलेस गैरेज हैं, ताकि जब आपकी कार की रिपेयरिंग की बात आए, तो आपके फाइनेंस पर कोई असर न पड़े.
लगभग 80% कार इंश्योरेंस क्लेम समान दिन प्रोसेस कर दिए जाते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि क्लेम फाइल करने और कार के रिपेयर होने के बीच आपका अधिक समय खराब न हो.
दुर्घटना के परिणामस्वरूप, कार के मामूली नुकसान को रातोंरात ठीक कर दिया जाता है ताकि आप एक अच्छी नींद लें सकें और अगली सुबह आपको कार तैयार मिले.
हमारी 24x7 रोडसाइड सहायता के साथ मदद केवल एक कॉल की दूरी पर है.