कृषि से संबंधित क्षेत्र जनांकिकी तौर पर भारत का सबसे महत्वपूर्ण और विस्तृत आर्थिक क्षेत्र है. कृषि उत्पादन में आने वाली हल्की सी कमी का प्रभाव भी पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. उत्पादन पर कई प्रतिकूल स्थितियों का सीधा प्रभाव पड़ता है, जैसे कि कीटों का हमला, मौसम की स्थितियों की भिन्नता जैसे कि बारिश, तापमान, नमी आदि. इस प्रकार, आज की स्थिती की मांग है, उत्पादन और उत्पादन संबंधित नुकसान की सुरक्षा.
इसलिए, एचडीएफसी एर्गो उत्पादन से संबधित उन जोखिमों को कवर करने के उद्देश्य से वैदर (मौसम की) इंश्योरेंस के साथ कॉम्प्रिहेंसिव उत्पादन-आधारित क्रॉप इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर कर रहा है, जिनका सामना एग्रीकल्चरल सेक्टर को करना पड़ता है. इस पॉलिसी के तहत प्राकृतिक कारणों के कारण आग लगने और बिजली गिरने, तूफ़ान, ओले गिरने, बवंडर, टाइफून, टेम्पेस्ट, हरिकेन, टोर्नेडो, बाढ़, सैलाब, ज़मीन खिसकना, अकाल, सूखे मौसम, कीट/बीमारी आदि के कारण उपज में होने वाली कमी को कवर किया जाता है.
इस पॉलिसी के तहत प्राकृतिक कारणों के कारण आग लगने और बिजली गिरने, तूफ़ान, ओले गिरने, बवण्डर, टाइफून, टेम्पेस्ट, हरिकेन, टोर्नेडो, बाढ़, सैलाब, ज़मीन खिसकना, अकाल, सूखे मौसम, कीट/बीमारी आदि के कारण उपज में होने वाली कमी.
किसी भी सार्वज़निक प्राधिकरण के आदेश पर लगने वाली या भूमिगत आग के कारण प्रॉपर्टी का जलना
फसल काटते समय हार्वेस्टर और/या ट्रैक्टर के इंजन एग्ज़हॉस्ट और/या मशीनरी के किसी अन्य गर्म हिस्से से पैदा होने वाली चिंगारी के कारण आग लगना
नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारियां, खरपतवार और/या कीटों के नियंत्रित किए जा सकने वाले हमले
इंश्योर्ड क्रॉप की चोरी / अवैध बिक्री
खराब बीज / सैंपलिंग या बोते समय प्रतिकूल हालात होने के कारण फसल का ठीक से खड़ा न होना.
पक्षियों और पशुओं के कारण फसल का नष्ट हो जाना.
आतंकवादी गतिविधियों के कारण नुकसान या क्षति
औद्योगिक प्रदूषण और/या विषैले कचरे के कारण हो रहा नुकसान
हमारे नुकसान निर्धारक द्वारा निरीक्षण करने से पहले काटी गई किसी भी फसल को हुआ किसी भी प्रकार का नुकसान.
इस पॉलिसी के तहत प्राकृतिक कारणों के कारण आग लगने और बिजली गिरने, तूफ़ान, ओले गिरने, बवण्डर, टाइफून, टेम्पेस्ट, हरिकेन, टोर्नेडो, बाढ़, सैलाब, ज़मीन खिसकना, अकाल, सूखे मौसम, कीट/बीमारी आदि के कारण उपज में होने वाली कमी.
प्रीमियम शुल्क विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि क्रॉप के प्रकार, स्थान, ऐतिहासिक उपचार डेटा, विस्तृत क्षेत्र में आपके आवासीय वर्ष और उत्पाद क्रॉप के क्षतिपूर्ति स्तर.
इस पॉलिसी के तहत क्लेम का अनुमान इंश्योर्ड क्षेत्र में किए गए क्रॉप कटिंग प्रयोग की मदद से लगाया जाएगा
नुकसान का पता लगाने के लिए इंश्योर्ड क्षेत्र में बोने से पहले और कटाई के बाद व्यक्तिगत मूल्यांकन किया जाएगा.
इस पॉलिसी के तहत क्लेम लेने के मामले में, कृपया एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से टोल फ्री नंबर: 1800-2-700-700 पर संपर्क करें (केवल भारत से उपलब्ध)
या क्लेम मैनेजर को इस पते पर पत्र लिखेंः 6 फ्लोर, लीला बिज़नेस पार्क, अंधेरी कुर्ला रोड, अंधेरी (ईस्ट), मुंबई, पिन- 400059
सही से भरा हुआ क्लेम फॉर्म
सरकारी मानदंडों के अनुसार भूमि के रिकॉर्ड
सरकार द्वारा नामांकित या एजेंसी द्वारा प्राधिकृत प्रमाणन एजेंसी द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट
सरकारी सब्सिडी स्कीम के अलावा, पॉलिसी के तहत नुकसान दिखाने वाली इंश्योर्ड फसल के उस क्षेत्र की दो फोटो जहां नुकसान हुआ है
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards