ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंसग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस

ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • वैकल्पिक लाभ
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस

लगभग हर संस्थान को बिज़नेस संबंधी काम-काज के लिए यात्रा करनी पड़ती है. असल में, भारत या पूरी दुनिया में यात्रा करने के दौरान कुछ जोखिम और ज़िम्मेदारियां शामिल होती हैं. एचडीएफसी एर्गो आपको ग्रुप ट्रैवल पॉलिसी की रेंज प्रदान करता है, जो आपके कर्मचारियों को यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं, बीमारी, नुकसान और यहां तक कि एमरजेंसी में मेडिकल देखभाल के लिए भी कवरेज प्रदान करती हैं.

 

क्या कवर होता है?

cov-acc

इंटरनेशनल बिज़नेस ट्रैवल पॉलिसी, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों को कवर करती है.

cov-acc

अक्सर यात्रा करने वालों के लिए, खासतौर पर एक वार्षिक मल्टी-ट्रिप बिज़नेस ट्रैवल पॉलिसी भी डिज़ाइन की गई है. इस पॉलिसी में आमतौर पर 30 दिन की यात्रा होती है, लेकिन इसे 180 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है.

cov-acc

एचडीएफसी एर्गो का ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस दुर्घटनावश मौत और/या स्थायी विकलांगता और एमरजेंसी मेडिकल खर्चों को भी कवर करता है. .

फ्रीक्वेंट फ्लायर से संबंधित समस्याएं

cov-acc

अगर यात्रा की अरेंजमेंट मान्यता प्राप्त फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम के साथ की गई है, तो कोई बाधा आने पर घर लौटने के लिए फर्स्ट क्लास ट्रेन या इकॉनमी क्लास एयर प्लेन की लागत को कवर किया जाएगा.

cov-acc

यह वाहन दुर्घटना के बाद कानूनी सहायता, कॉफिन के खर्च व पॉलिसी के तहत कवर की जाने वाली आकस्मिकता के उत्पन्न होने के बाद एमरजेंसी होटल एकोमोडेशन और/या एमरजेंसी होटल एक्सटेंशन के खर्च को रीइम्बर्स करता है.

cov-acc

यह ग्रुप इंश्योरेंस एमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट या वतन वापसी, संबंधित सर्विसेज़ के लिए मदद प्रदान करता है और डिपार्चर से पहले वीज़ा की आवश्यकता आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी देता है.

वैकल्पिक लाभ

एमरजेंसी मेडिकल खर्च


सिर्फ विदेश यात्रा करते समय दुर्घटना या बीमारी के खर्चों के लिए इंश्योर्ड को रीइम्बर्स करता है.

एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइज़ेशन


सिर्फ भारत में यात्रा करते समय दुर्घटना होने पर किए गए खर्चों के लिए इंश्योर्ड को रीइम्बर्स करता है.

एमरजेंसी यात्रा लाभ


इसमें एमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट, मेडिकल/बॉडी की वतन वापसी, दवाओं और/या मेडिकल बाय-प्रोडक्ट की लोकेशन और ट्रांसफर से संबंधित मदद, परिवार के एक सदस्य और इंश्योर्ड व्यक्ति के बच्चे या रिप्लेसमेंट सहकर्मी की एमरजेंसी यात्रा के खर्च शामिल हैं.

सामान पहुंचने में देरी


एमरजेंसी स्थिति में खरीदारी के लिए राशि प्रदान करता है.

सामान खो जाना


खोए हुए सामान, पर्सनल डॉक्यूमेंट या पर्सनल इफेक्ट के रिप्लेसमेंट के लिए भुगतान करता है.

फ्लाइट में देरी


इंश्योर्ड की फ्लाइट में होने वाली हर घंटे की देरी के लिए भुगतान करता है

अपहरण / हाईजैकिंग


इंश्योर्ड व्यक्ति को हाइजैक किए गए कॉमन कैरियर पर बिताए गए हर 6 घंटे के लिए भुगतान करता है.

ट्रिप कैंसलेशन


अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की यात्रा कैंसल हो जाती है, तो यात्रा और/या रहने के खर्च का भुगतान करता है

यात्रा बाधित होना


अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की यात्रा में बाधा आती है, तो यात्रा और/या रहने के खर्च का भुगतान करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x