कामगार मुआवजा बीमा पॉलिसी

किसान सर्व सुरक्षा
कवच

  • परिचय
  • इसमें क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

किसान सर्व सुरक्षा कवच

 

भारत कृषि आधारित देश है. भारत के 70% लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, जिनके पास इंश्योरेंस या तो नहीं है या न के बराबर है. इंश्योरर्स ने अभी तक प्रोडक्ट ऑफर और डिस्ट्रीब्यूशन के मामले में इस मार्किट को टेस्ट नहीं किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश के आने से अब हालात बदल रहे हैं. स्थिर और निरंतर विकास के लिए नई मार्किट विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है. इस सेगमेंट के विकास को ध्यान में रखते हुए, बहुत कुछ दांव पर है. इंश्योरेंस इंडस्ट्री के पास ग्रामीण मार्किट की संभावनाओं को उपयोग करने का अवसर है. इस पृष्ठभूमि के साथ,एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कं लिमिटेड ने संभावित मार्केट में आने का फैसला किया है.

किसान सर्व सुरक्षा कवच पॉलिसी एक कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज पॉलिसी है, जो किसानों और कृषि व्यापारियों की विभिन्न संपत्तियों को होने वाले नुकसान को कवर करती है. पॉलिसी के तहत उपलब्ध एक या एक से अधिक सेक्शन चुनकर कवरेज को कस्टमाइज़ किया जा सकता है. एक ही पॉलिसी के तहत वस्तुओं, पंप सेट और पशु संचालित गाड़ी के लिए कवरेज प्रदान की जा सकती है. कवरेज के साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी व्यवस्थित किया जा सकता है.

 

क्या कवर होता है?

स्टैंडर्ड फायर और स्पेशल पेरिल्स
स्टैंडर्ड फायर और स्पेशल पेरिल्स

इस सेक्शन के अंतर्गत आपकी बिल्डिंग, वस्तुओं और खेती से संबंधित सामान को विभिन्न घटनाओं के कारण होने वाले नुक्सान के लिए कवर जाता है, जैसे कि आग और विशेष संकट, भूकंप, बिजली गिरना, दंगे, चक्रवात, समुद्री तूफ़ान (हरीकेन), टॉर्नेडो, ज़मीन खिसकना, विस्फोट, चोरी-डकैती आदि.

कृषि संबंधी पंप सेट
कृषि संबंधी पंप सेट 

इस सेक्शन के तहत कवर की जाने वाली चीज़ें हैं: ड्राइविंग यूनिट सहित सबमर्सिबल या कोई और पंप, स्विच, आग लगने से खराब होने के मामले में वायरिंग और स्टार्टर, लाइटिंग, चोरी, मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल खराबी और दंगे, हड़ताल या दुर्भावनापूर्ण किया जाने वाला नुकसान.

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस 
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस 

दुर्घटना में होने वाली मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए आपको और आपके परिवार के सदस्यों को कवर करती है.

एनिमल ड्रिवन कार्ट इंश्योरेंस
एनिमल ड्रिवन कार्ट इंश्योरेंस

आपकी छकड़ा गाड़ी और / या उसकी एक्सेसरीज़ को आग, बिजली गिरने, बाढ़, डकैती, घर में सेंध लगने या चोरी और चलने के दौरान होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करती है.

क्या कवर नहीं होता है?

क्या कवर नहीं होता है?

प्रदूषण और कंटैमिनेशन के कारण प्रॉपर्टी को होने वाला नुकसान

क्या कवर नहीं होता है?

तोड़-मरोड़, धीरे-धीरे होने वाली खराबी या धीरे-धीरे पैदा होने वाली त्रुटियों के कारण नुकसान.

क्या कवर नहीं होता है?

परिणामी नुकसान

क्या कवर नहीं होता है?

जान बुझकर किया गया दुर्व्यवहार या लापरवाही

क्या कवर नहीं होता है?

जिस समय परिसर निर्माणाधीन हो उस समय या शीशे को हटाते समय शीशे का टूटना.

क्या कवर नहीं होता है?

कंपैनसेटरी डैमेज के बढ़ने से पैदा होने वाले जुर्माने, दंड, दंडात्मक या अनुकरणीय या कोई और नुकसान.

क्या कवर नहीं होता है?

किसी भी तरह के आभूषण, मूल्यवान रत्न, धन, बुलियन या किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट, अगर विशेष रूप से घोषित न किया गया हो, का खो जाना और/या नुकसान.

क्या कवर नहीं होता है?

परिवार के सदस्यों द्वारा डकैती और/ या घर में सेंध लगाना या चोरी.

क्या कवर नहीं होता है?

पशुधन, मोटर वाहन और साइकिल का नुकसान.

क्या कवर नहीं होता है?

पंप सेट को खोलने, मरम्मत वाली दुकान पर ले के जाने और परिसर तक वापस ले जाने का खर्च शामिल नहीं है.

सम इंश्योर्ड प्लान

पांच प्लान उपलब्ध हैं और इंश्योर्ड के पास चुने गए प्लान के आधार पर सम इंश्योर्ड की लिमिट चुनने की सुविधा है.

किसी भी प्लान के लिए, सेक्शन अनिवार्य है और इसके अलावा कोई भी एक सेक्शन चुना जा सकता है.

देय प्रीमियम इंश्योर्ड द्वारा चुने गए प्लान और सेक्शन पर निर्भर करता है.

सम इंश्योर्ड

सेक्शन सेक्शन का नाम प्लान - I प्लान - II प्लान - III प्लान - IV प्लान - V
1 प्रॉपर्टी डैमेज 50,000 100,000 150,000 200,000 250,000
2 कृषि से संबंधित पंप सेट 25,000 25,000 25,000 50,000 75,000
 पर्सनल एक्सीडेंट      
 इंश्योर्ड व्यक्ति 25,000 25,000 25,000 50,000 100,000
3 पति / पत्नी जो कमाई न करता / करती हो 12,500 12,500 12,500 25,000 50,000
 1st 2 बच्चे - प्रत्येक के लिए 10,000 10,000 10,000 20,000 40,000
4 एनिमल ड्रिवन कार्ट इंश्योरेंस 20,000 20,000 20,000 20,000 20,000
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x