आपका बिज़नेस आपका ही एक हिस्सा है. यह आपके कर्मचारियों और प्रियजनों के प्रयासों और महत्वकांक्षाओं का नतीजा है.
जब आपके बिज़नेस और संपत्ति की सुरक्षा की बात आती है, तो एचडीएफसी एर्गो को बेस्ट इंश्योरेंस फर्म के रूप में जाना जाता है, जो आपको न्यूनतम मुश्किलों के साथ वापस अपने पैरों पर खड़ा कर देगी. असल में, आग लगने के बाद हम एक कदम आगे बढ़ कर, आपके बिज़नेस में आने वाली बाधा से हुए नुकसान को भी कवर करते हैं, ताकि मुसीबत के समय आपको एक बेहरतीन टीम की तरफ से फाइनेंशियल सपोर्ट प्राप्त हो, और आप जल्द ही काम दोबारा शुरू कर सकें.
एचडीएफसी एर्गो तब तक आपके साथ रहेगा, जब तक कि आपका बिज़नेस पहले जैसा न हो जाए. यह पॉलिसी उन SME’s और कॉर्पोरेट के लिए आदर्श पॉलिसी है, जिन्हें अपने बिज़नेस के लिए उन अनियंत्रित परिस्थितियों से बचाव के लिए कवरेज चाहिए, जो कि प्रॉपर्टी और बिज़नेस को बर्बाद कर सकती हैं. यह पॉलिसी SFSP पॉलिसी के साथ आती है और इसे अकेले नहीं लिया जा सकता.
फायर मटीरियल डैमेज पॉलिसी के तहत इंश्योर्ड किसी भी जोखिम के कारण आपके परिसर को हुए नुकसान के कारण आपके बिज़नेस में पड़ी बाधा के मामले में, यह पॉलिसी आपको फिर से संभलने में सक्षम बनाती है:
अधिक जानें...बाहर रखी गई चीज़ें वही हैं, जो फायर मटीरियल डैमेज कवर के अंतर्गत आती हैं.
यह पिछले वर्ष के अकाउंट के आधार पर, आपके बिज़नेस को होने वाले अनुमानित सकल वार्षिक लाभ पर आधारित है. अगर इंश्योरेंस वाले वित्तीय वर्ष में सकल लाभ, सम इंश्योर्ड से कम हो तो इंश्योर्ड व्यक्ति प्रीमियम वापिस पाने का हकदार होगा (भुगतान किए गए प्रीमियम के 50% से अधिक नहीं).
पॉलिसी अनिवार्य अतिरिक्त खर्च के अधीन है.
प्रीमियम ऑक्यूपेंसी, वार्षिक सकल लाभ, चुनी गई क्षतिपूर्ति अवधि और चयनित एक्सटेंशन पर निर्भर करेगा.
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards