इंडस्ट्रियल ऑल रिस्क इंश्योरेंस पॉलिसीइंडस्ट्रियल ऑल रिस्क इंश्योरेंस पॉलिसी

इंडस्ट्रियल ऑल रिस्क
इंश्योरेंस पॉलिसी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

परिचय

यह एक कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज पॉलिसी है जिसके अधीन असंभावित परिस्थितियों को कवर किया जाता है, जिस में प्रॉपर्टी को किसी दुर्घटना के कारण पहुंचने वाला नुकसान शामिल है, जिसका सामना संचालन के दौरान किसी बड़ी इंडस्ट्री को करना पड़ सकता है.

छोटी दुर्घटनाओं और ब्रेकडाउन (या चोरी) के कारण बड़े शटडाउन या विशाल खर्चे वाली स्थिति पैदा हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मशीनरी बहुत महंगी होती है और अक्सर विशाल क्षेत्रों में बड़ा निवेश शामिल होता है. किसी भी बड़े शटडाउन के कारण मार्केट शेयर से संंबंधित हानि हो सकती है और इसका प्रभाव लंबे समय तक रह सकता है.

ऐसी स्थिति में एचडीएफसी एर्गो के इंडस्ट्रियल ऑल रिस्क इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किए गए इनकम्पैसिंग कवर से आपकी इंडस्ट्री को आवश्यक आश्वासन मिलता है. समय पर क्लेम का भुगतान करने जैसी मदद से बिज़नेस को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करने में मदद मिलेगी.

 

क्या कवर होता है?

पॉलिसी कवर

ख़ास तौर पर पॉलिसी से बाहर रखे गए जोखिमों के अलावा बाकी सभी जोखिम पॉलिसी के तहत कवर हैं.

सामग्री क्षति

सेक्शन I (सामग्री का नुकसान)

अधिक पढ़ें...
बिज़नेस में व्यवधान

सेक्शन II (बिज़नेस में बाधा)

अधिक पढ़ें...

क्या कवर नहीं है?

कारण शामिल नहीं हैं

कारण शामिल नहीं हैं

प्रॉपर्टी शामिल नहीं

प्रॉपर्टी शामिल नहीं

  • पैसे, चेक, स्टाम्प, बॉन्ड, क्रेडिट कार्ड, बुलियन,
  • अधिक पढ़ें...
एक्स्टेंशन
  • आर्किटेक्ट्स, सर्वेक्षक्स और कंसल्टिंग इंजीनियर्स की फीस
  • इंश्योर परिवर्धन/परिवर्तन के लिए चीज़ों को बाहर रखना
  • स्टॉक अनुच्छेद को अस्थायी रूप से हटाना
  • मलबा हटाने से संबंधित अनुच्छेद
  • एस्कलेशन अनुच्छेद
  • भूकंप
  • आतंकवादी गतिविधियां
  • संबंधित सेक्शन के तहत अन्य विस्तार उपलब्ध हैं.
सम इंश्योर्ड

बिल्डिंग, मशीनरी, फर्नीचर, फिक्सचर, फिटिंग और इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन से संबंधित सेक्शन I (सामग्री का नुकसान) के लिए सम इंश्योर्ड केवल रीइंस्टेटमेंट वैल्यू (पुन: स्थापना की लागत) के आधार पर होगा, जबकि स्टॉक मार्केट वैल्यू के आधार पर कवर किए जाएंगे.

मशीनरी खराब होने के जोखिम से संबंधित सम इंश्योर्ड, आग लगने के तहत घोषित प्लांट और मशीनरी की सम इंश्योर्ड और पाइपिंग और केबलिंग की कीमत के बीच के अंतर के बराबर होनी चाहिए.

कुल वार्षिक लाभ और चुनी गई क्षतिपूर्ति अवधि के आधार पर सेक्शन II (बिज़नेस में व्यवधान) का सम इंश्योर्ड होगा.

क्षतिपूर्ति अवधि यानि वह अधिकतम अवधि जब तक बिज़नेस बाधित रह सकता है, इसका चुनाव शामिल गतिविधियों के आधार पर इंश्योर्ड द्वारा किया जा सकता है.

पात्रता

भारत में एक या एक से अधिक स्थानों पर, ₹100 करोड़ या उससे अधिक के सम इंश्योर्ड वाले उद्योग से संबंधित सभी जोखिम (पेट्रोकेमिकल टैरिफ के तहत आने वाले जोखिमों के अलावा), इंडस्ट्रियल ऑल रिस्क पॉलिसी के लिए पात्र होंगे.

प्रीमियम

प्रीमियम चुने गए कवर के प्रकार, क्लेम अनुभव, जोखिम अरक्षितता, आग से बचाव के लिए उपलब्ध सिस्टम, मेंटेनेंस की पद्धति और पॉलिसी के तहत चुनी गई कटौती के आधार पर होगा.

अतिरिक्त खर्च

पॉलिसी अनिवार्य कटौती के अधीन है, जो सम इंश्योर्ड पर निर्भर करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x