नियोन साइन इंश्योरेंस पॉलिसीनियोन साइन इंश्योरेंस पॉलिसी

नियोन साइन इंश्योरेंस
पॉलिसी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

नियोन साइन इंश्योरेंस पॉलिसी

 

विज्ञापन और प्रचार, बिज़नेस और ट्रेडिंग के लिए अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. इस संबंध में नियोन साइन होर्डिंग के माध्यम से विज्ञापन देना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे विज्ञापन सार्वज़निक जगहों पर लगे होते हैं और अपने स्थान और प्रमुखता के कारण उन्हें आग, प्राकृतिक आपदाओं, दंगों या हमलों, आगजनी आदि से नुकसान का ख़तरा रहता है. यह पॉलिसी आग, चोरी या आकस्मिक घटनाओं के कारण नियोन साइन को होने वाले नुकसान को कवर करती है.

 

क्या कवर होता है?

इसमें क्या कवर किया जाता है?
  • दुर्घटना के बाहरी माध्यम, या
  • आग और/या बिजली का गिरना, बाहरी विस्फोट, चोरी, या
  • द्वेषपूर्ण कार्य
इसमें क्या कवर किया जाता है?

पॉलिसी नियोन साइन के कारण हुई किसी भी व्यक्ति की मृत्यु या उसे लगी चोट या किसी थर्ड-पार्टी की प्रॉपर्टी को हुए नुक्सान के मामले में कानूनी लायबिलिटी को कवर करती है, दावेदार की सहमति के साथ उसकी कानूनी लागत सहित.

क्या कवर नहीं है?

क्या कवर नहीं है?

कंट्रेक्चुअल लायबिलिटी

क्या कवर नहीं है?

किसी घटना के परिणामस्वरूप होने वाला नुकसान

क्या कवर नहीं है?

प्राकृतिक उपद्रव जैसे कि बाढ़, समुद्री तूफ़ान (हरिकेन), बवंडर (टॉर्नेडो), ज्वालामुखी का फटना, भूकंप

क्या कवर नहीं है?

युद्ध और संबंधित खतरे, युद्ध और युद्ध जैसे खतरे

क्या कवर नहीं है?

दंगे और हड़ताल

क्या कवर नहीं है?

रेडियोएक्टिविटी, परमाणु हथियारों की सामग्री से फैलने वाली मलिनता या आयोनाइज़िंग रेडिएशन

सम इंश्योर्ड

इंश्योर्ड राशि री-इंस्टेटमेंट वैल्यू के आधार पर होगी

एक्स्टेंशन

अतिरिक्त प्रीमियम देकर, आतंकवाद के जोखिम को कवर करने के लिए पॉलिसी को बढ़ाया जा सकता है.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x