एचडीएफसी एर्गो की साइबर सिक्योरिटी, ई-बिज़नेस, इंटरनेट, नेटवर्क और इन्फॉर्मेशन एसेट से संबंधित साइबर एक्सपोज़र के कारण होने वाली फर्स्ट या थर्ड पार्टी लायबिलिटी के खिलाफ कमर्शियल बिज़नेस की रक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है.
अपने कस्टमर्स की निजी और गोपनीय जानकारी एक्सेस वाली कंपनियों की ज़िम्मेदारी है कि वे इन जानकारियों को सुरक्षित रखें. इसी तरह वेब उपस्थिति या टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहने वाली कंपनियां में भी इमरजिंग कंटेंट और ट्रांज़ैक्शनल एक्सपोज़र का जोखिम होता है.
साइबर संबंधी खतरा लगातार बढ़ रहा है. सुरक्षा/डेटा में लगने वाली सेंध से हर वर्ष लाखों रिकॉर्ड प्रभावित होते हैं और इस तरह की घटनाएं बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं. वायरस का आना और अनधिकृत एक्सेस इसके कुछ जाने-माने उदाहरण हैं.
फंड या प्रॉपर्टी या कोई राशी ट्रांसफर करने के परिणामस्वरूप, ई-थेफ्ट (इलेक्ट्रॉनिक चोरी) के कारण हुआ नुकसान, जिसका कारण निम्नलिखित हो अधिक पढ़ें...
ई-कम्युनिकेशन से संबंधित नुकसान, जिसका कारण हो, कस्टमर द्वारा किया गया फंड ट्रांसफर या प्रॉपर्टी ट्रांसफर या अधिक पढ़ें...
पेशेवर बिचौलिए की लागत, और फिरौती के भुगतान के लिए दिया गया धन या फंड या गिरवी रखी प्रॉपर्टी सहित ई-थ्रेट (इलेक्ट्रॉनिक थ्रेट) से संबंधित नुकसान.
ई-वेंडलिज्म लॉस, किसी कर्मचारी के कारण होने पर भी.
ई-बिज़नेस में बाधा, अतिरिक्त खर्च सहित.
प्राइवेसी नोटिफिकेशन से संबंधित खर्च, प्रभावित कस्टमर के क्रेडिट की निगरानी रखने संबंधी और उस जैसी सेवाओं के लिए आए खर्च सहित. (सब लिमिट के अधीन).
संकट काल से संबंधित खर्च, पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट की फीस सहित. (सब लिमिट के अधीन)
सिस्टम सुरक्षा की विफलता के कारण, इन्फॉर्मेशन की अनधिकृत एक्सेस या निजी इन्फॉर्मेशन के इन्टरनेट पर आ जाना के कारण कस्टमर द्वारा दायर क्लेम सहित, खुलासे से संबंधित लायबिलिटी
बौद्धिक संपदा, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट उल्लंघन के क्लेम सहित, कंटेंट संबंधी लायबिलिटी
कथित रूप से प्रोडक्ट या सर्विसेज़ के अनादर, मानहानि, बदनामी और निजता में दखल के संबंध में दायर किए गए क्लेम सहित, प्रतिष्ठा से संबंधित लायबिलिटी.
सिस्टम सुरक्षा में विफलताओं के कारण थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान के कारण दायर होने वाले क्लेम सहित, कंडयूट लायबिलिटी
सिस्टम सुरक्षा की विफलता के कारण, कस्टमर्स के लिए सिस्टम उपलब्ध न होने के कारण दायर किए गए क्लेम सहित, बाधित (इमपेयर्ड) एक्सेस लायबिलिटी
किसी भी सरकारी एजेंसी, लाइसेंस या नियामक संगठन द्वारा दायर किए गए क्लेम का जवाब दायर करने में आई लागत को कवर करने के लिए डिफेन्स कॉस्ट कवर उपलब्ध है. अधिक पढ़ें...
क्लेम की परिभाषा में प्रत्यर्पण से संबंधित कानूनी कार्यवाही शामिल है
पूर्व सूचना को बाहर रखना: किसी तथ्य या परिस्थित की उस पूर्व सूचना को बाहर रखना जिसे पिछले इंश्योरर द्वारा स्वीकार किया गया हो
बाहर रखे गए हर घटक को पूर्णत: अलग रखना: किसी भी इंश्योर्ड व्यक्ति की जानकारी किसी दूसरे पर लागू नहीं की जाएगी और वह केवल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पास ही रहेगीअधिक पढ़ें...
इंश्योर्ड द्वारा की गई धोखाधड़ी या जानबूझ कर किया गया ऐसे किसी कानून या अधिनियम का उल्लंघन
शारीरिक चोट, रोग, बीमारी, किसी व्यक्ति की मृत्यु या किसी भौतिक प्रॉपर्टी का नुकसान.
मैकेनिकल खराबी, समय के साथ धीरे-धेरे आई खराबी, इलेक्ट्रिक गड़बड़ी, मीडिया संबंधी खराबी या किसी तरह का विकार
थर्ड-पार्टी (साइबर लायबिलिटी) और फर्स्ट पार्टी (साइबर क्राइम खर्च) कवरेज का संयुक्त लाभ.
कंप्यूटर और "सिस्टम" की विस्तृत परिभाषा में लैपटॉप, डिस्क ड्राइव, बैकअप टेप और मोबाइल डिवाइस सहित पूर्ण एंटरप्राइज नेटवर्क की अरक्षितता शामिल है.
कर्मचारियों द्वारा की धोखाधड़ी या गलत कार्यों को बाहर नहीं रखा जाएगा.
डिस्क्लोज़र लायबिलिटी कवरेज में आउटसोर्स्ड डेटा प्रोसेसिंग और डेटा स्टोरेज सर्विसेज़ भी शामिल हैं.
गोपनीयता के नोटिफिकेशन से संबंधित खर्च की कवरेज क्लेम की या नोटिफिकेशन दिखाने की नियामक आवश्यकता के बिना सक्रीय हो जाती है.
इसके तहत साइबर हैकिंग और साइबर हमलों की घटनाएं कवर होती हैं.
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards