डायरेक्टर्स & ऑफीसर्स लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसीडायरेक्टर्स & ऑफीसर्स लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी

डायरेक्टर्स और ऑफिसर्स
लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

डायरेक्टर्स & ऑफीसर्स लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी

कंपनी का डायरेक्टर या ऑफिसर होना एक उच्च जोखिम वाला काम है. अगर किसी को अपने या अपने साथी डायरेक्टर के फैसलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाए, तो उसे शेयरहोल्डरो, क्रेडिटरों, प्रतियोगियों, सप्लायरों, नियामक निकायों आदि द्वारा किए गए मुकद्दमों के कारण गंभीर फाइनेंशियल नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

एचडीएफसी एर्गो की डायरेक्टर्स और ऑफिसर्स लायबिलिटी पॉलिसी अफोर्डेबल है आपको सुरक्षा और संरक्षण ऑफर करती है. इस पॉलिसी के तहत लागत अनुसार एडवांस कीमत ली जा सकती है और इसके तहत "फॉर्म ऑफ़ चॉइस" में उपलब्ध, इंडस्ट्री के मुकाबले, सबसे विस्तृत कवरेज मिलती है.

 

इसमें क्या कवर किया जाता है?

क्या कवर होता है?

ये प्रत्येक क्लासिक D&O लायबिलिटी पॉलिसी में शामिल हैं:

क्या कवर नहीं है?

क्या कवर नहीं होता है?

लंबित या पूर्व मुकद्दमे, मांगें या जजमेंट.

क्या कवर नहीं होता है?

पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत सूचित परिस्थितियां.

क्या कवर नहीं होता है?

निम्नलिखित के अलावा किसी इंश्योर्ड व्यक्ति या इंश्योर्ड आर्गेनाइजेशन द्वारा किसी अन्य इंश्योर्ड व्यक्ति के विरुद्ध लाए गए क्लेम:अधिक पढ़ें...

क्या कवर नहीं होता है?

जान बूझकर किया गया अपराध या धोखाधड़ी या चूक या जानबूझकर कानून या अधिनियम का उल्लंघन, जो अंतिम निर्णय में स्थापित किया गया हो.

क्या कवर नहीं होता है?

किसी भी रिटायरमेंट या कर्मचारी लाभ योजना के संबंध में ज़िम्मेदार व्यक्तियों या प्रशासकों के विरुद्ध क्लेम

क्या कवर नहीं होता है?

शारीरिक चोट या प्रॉपर्टी के नुकसान का क्लेम.

क्या कवर नहीं होता है?

शेयरहोल्डर डेरिवेटिव एक्शन के अलावा प्रदूषण क्लेम

क्या कवर नहीं होता है?

इनसाइडर ट्रेडिंग कानून के उल्लंघन

क्या कवर नहीं होता है?

प्रमाणित अवैध व्यक्तिगत लाभ, मुआवजा या लाभ.

क्या कवर नहीं होता है?

USA सिक्योरिटीज़ ऑफरिंग

क्या कवर नहीं होता है?

जुर्माने, दंड या कई सारे नुकसान

पॉलिसी की विशेषताएं

कौन-कौन कवर है?

  • निदेशक
  • ऑफिसर्स
  • कंपनी सचिव
  • एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत अन्य व्यक्ति

गलत कार्यों की विस्तृत परिभाषा:

इंश्योर्ड व्यक्तियों द्वारा की गई गलतियों, गलत स्टेटमेंट्स, कार्यों, चूकों, उनके द्वारा किए गए कर्तव्यों के उल्लंघन या विश्वासघात से होने वाली हानि के प्रति क्लेम, या ऐसे किसी भी मामले में किए गए क्लेम, जहां क्लेम केवल इसलिए किया गया हो, क्योंकि व्यक्ति एक इंश्योर्ड व्यक्ति है, इन सभी के प्रति कवरेज प्राप्त करें.

विस्तृत बाहरी डायरेक्टरशिप लायबिलिटी कवर:

USA सहित, पूरे विश्व में कवर पाएं.

क्लेम कवर की परिभाषा:

  • आर्थिक नुकसान के लिए लिखित मांगें
  • सिविल मुकदमें या क्रिमिनल केस
  • नियामक संस्थाओं द्वारा औपचारिक जांच

आपकी पसंद

एचडीएफसी एर्गो की पूर्व अप्रूवल के अधीन, इंश्योर्ड व्यक्ति के पास अपना कानूनी परामर्श प्रदाता चुनने का अधिकार है.

क्लेम के अंतिम निर्धारण से पहले लायबिलिटी की लिमिट के अंदर प्रदान की गई डिफेन्स की लागत.

अगर किसी डायरेक्टर या ऑफिसर को कानूनी रूप से किसी अधिकारिक जांच में जबरदस्ती शामिल होने के लिए कहा जाता है, तो उस मामले में उस डायरेक्टर या ऑफिसर या कंपनी की कानूनी रूप से पेश होने की लागत कवर होगी.

इंश्योर्ड व्यक्तियों के लिए सभी एक्सक्लूज़न और प्रपोज़ल फॉर्म की गंभीरता, जैसे किसी भी इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा संबंधित तथ्य या उपलब्ध जानकारी का उपयोग, किसी दूसरे इंश्योर्ड व्यक्ति के उपलब्ध कवर को निर्धारित करने के लिए नहीं किया जाएगा.

नुकसान की परिभाषा के अंतर्गत जज का फैसला, सेटलमेंट और डिफेंस की लागत आती है.

इंश्योर्ड व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले बाहरी तौर पर नियुक्त लिक्विडेटर या प्राप्तकर्ताओं के मामले में कवर उपलब्ध है.

वर्तमान डायरेक्टरों या ऑफिसर्स के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले पुराने डायरेक्टरों या ऑफिसर्स के मामले में कवर उपलब्ध है.

US के बाहर, इंश्योर्ड बनाम इंश्योर्ड मामलों के लिए डिफेन्स लागत कवर.

पुनिटिव डैमेज कवर उसी हद तक प्रदान किए जाएंगे जिस हद तक वह कानून द्वारा इंश्योर हों.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x