भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है. इसलिए यह भारत का सबसे प्रमुख क्षेत्र है. जनांकिकीय तौर पर भारत का सबसे विस्तृत क्षेत्र होने के साथ-साथ, भारतीय अर्थव्यवस्था की सामाजिक-आर्थिक बुनियाद को सेवा प्रदान करते रहने के लिए यह मौसम की स्थितियों पर भी निर्भर है, चूंकि खेती के अंतर्गत आने वाला अधिकतर क्षेत्र सिंचाई के लिए बारिश और बदलते मौसम पर निर्भर है, इसलिए खेती की उपज के सामने बहुत से खतरे मौजूद रहते हैं, और खेती पर पड़ने वाला कोई भी बुरा प्रभाव अर्थव्यवस्था को सीधे रूप से प्रभावित करता है.
इस प्रकार के प्रतिकूल रूप से बदलते मौसम का सामना करने के लिए एचडीएफसी एर्गो एक कॉम्प्रीहेंसिव वैदर इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करता है. यह एक इंडेक्स आधारित प्रोडक्ट है जो मौसम की अलग-अलग स्थितियों जैसे तापमान, आंधी, बारिश, नमी आदि के कारण होने वाली फसलों की हानि को कवर करता है.
इनपुट की लागत - इस के अंतर्गत फसल को उस स्थिती में कवर किया जाता है, जब किसी विशिष्ट भोगोलिक स्थान पर और निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर फसल के लिए आदर्श मौसम न रहने के कारण फसल की उपज कम हो जाती है.
स्ट्राइक इंडेक्स और ऑब्ज़र्वड वैदर इंडेक्स के बीच के अंतर के कारण कृषक या गैर-कृषक आर्थिक गतिविधियों की बढ़ी हुई संचालन लागत.
न्यूक्लियर फ्यूल के जलने से पैदा हुए न्यूक्लियर कचरे से उत्पन्न आयोनाइज़िंग रेडिएशन या रेडियोएक्टिविटी के कारण हुई कंटैमिनेशन
किसी विस्फोटक न्यूक्लियर असेंबली या न्यूक्लियर कंपोनेंट के रेडियोएक्टिव, विषैले, विस्फोटक या अन्य खतरनाक लक्षण
आतंकवादी गतिविधियों के कारण हुई हानि या क्षति को, किसी भी तरह की कीमत या खर्च जिस का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कारण या संबंध आतंकवाद से हो, चाहे वह उसके नियंत्रण, बचाव या उसे कुचलने से ही संबधित क्यों न हो, इसमें शामिल नहीं किया जाएगा
युद्ध की तरह के ऑपरेशन, विदेशी दुश्मन की कोई हरकत, भारत के किसी प्रदेश या उसके किसी हिस्से पर हमला, यद्ध के कार्य, गृह युद्ध, विद्रोह, क्रांति, फसाद, नागरिक उपद्रव, मिलिटरी या अनाधिकारिक शक्ति, या लूट या अधिक पढ़ें...
मौसम से संबधित प्राकृतिक कारणों के अलावा, किसी भी अन्य इंसानी गतिविधि जैसे कि दंगों, हड़ताल, द्वेषपूर्ण कार्यों के कारण, परन्तु इन्हीं तक ही सीमित नहीं, ऑब्ज़र्वड वैदर इंडेक्स में बदलाव.
प्रीमियम शुल्क विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि फसल का प्रकार, स्थान, मौसम का ऐतिहासिक डेटा, निर्दिष्ट क्षेत्र में खेती की लागत और खेती के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल.
दावों का मूल्यांकन और भुगतान कंपनी के पास जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा. जिस मामले में, पॉलिसी में निर्दिष्ट किए गए विशिष्ट भौगोलिक स्थान पर और समय के दौरान, प्रोडक्ट के हिसाब से कवर किए गए पैरामीटर के लिए ऐक्चुअल टोटल इंडेक्स पूर्वनिर्धारित इंडेक्स से विकृत हो जाए.
पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाने के बाद क्लेम सेटलमेंट के लिए कंपनी द्वारा अधिकृत मौसम डेटा एजेंसी से मौसम का डेटा प्राप्त किया जाएगा. पॉलिसी शिड्यूल में दिए गए मुआवजे के फॉर्मूले के अनुसार ही मुआवजे का भुगतान किया जाएगा और मुआवजे की राशि का कैलकुलेशन कंपनी द्वारा की जाएगी और पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार ही इंश्योर्ड/लाभार्थी को भुगतान किया जाएगा.
इस पॉलिसी के तहत क्लेम लेने के मामले में, कृपया एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से टोल फ्री नंबर: 1800-2-700-700 पर संपर्क करें (केवल भारत से उपलब्ध).
या क्लेम मैनेजर को इस पते पर पत्र लिखेंः 6 फ्लोर, लीला बिज़नेस पार्क, अंधेरी कुर्ला रोड, अंधेरी (ईस्ट), मुंबई, पिन- 400059.
यह कंटेंट केवल वर्णनात्मक है. वास्तविक कवरेज जारी की गई पॉलिसी में दिए गए नियम व शर्तों के अधीन है.
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards