कोरोना कवच, एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी कोरोनावायरस इन्फेक्शन के कारण होने वाले मेडिकल खर्चों का भुगतान करने के लिए डिज़ाइन की गई है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कोरोना कवच पॉलिसी शुरू करने की घोषणा की है और भारत की सभी जनरल और स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए अपने कस्टमर को यह पॉलिसी ऑफर करना अनिवार्य बना दिया है. कोरोना कवच पॉलिसी का उद्देश्य, कोविड-19 इन्फेक्शन के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर, हॉस्पिटलाइज़ेशन, प्री-पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन, होम केयर ट्रीटमेंट के खर्चों और आयुष उपचार को कवर करना है. एचडीएफसी एर्गो की कोरोना कवच ऑनलाइन खरीदें और इस महामारी के दौरान क्वालिटी मेडिकल ट्रीटमेंट का एक्सेस पाएं.
कोविड-19 इंश्योरेंस, अन्य हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की तरह ही कोरोनावायरस हेल्थ एमरजेंसी के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है. कोविड-19 इंश्योरेंस प्लान, वर्ष 2020 में शुरू हुई कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के कारण शुरू किया गया था. उस समय, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कोविड-19 के लिए एक बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी 'कोरोना कवच' को लॉन्च करने का आदेश दिया था ताकि कस्टमर कोविड-19 के मेडिकल खर्चों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा प्राप्त कर सकें
कोविड-19 के कारण पहले ही दुनियाभर में कई जानें जा चुकी हैं. और कोरोनावायरस महामारी अभी भी खत्म नहीं हुई है. कोविड-19 का मौजूदा वेरिएंट BF.7 चीन में तबाही मचा रहा है और इस वेरिएंट के कुछ मामले भारत के कुछ हिस्सों में भी पाए गए हैं. इसलिए, स्थिति बिगड़ने से पहले सावधानी बरतना ज़रूरी है. मास्क पहनना, हाथों को धोना और सैनिटाइज़ करना इस बीमारी से बचने के बुनियादी उपाय हैं. इसके अलावा, आपके पास एक अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी होनी चाहिए, जो कोविड-19 से संबंधित ट्रीटमेंट को कवर करती हो. अगर आपके पास नियमित हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप अलग से भी कोरोना कवच पॉलिसी खरीद सकते हैं.
अगर इंश्योर्ड व्यक्ति कोविड-19 के लिए डायग्नोस होता है, तो कोरोना कवच पॉलिसी, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा अनिवार्य है.यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करती है. और हां, अस्पताल में भर्ती होने की अवधि के दौरान कोविड-19 के कारण होने वाली किसी भी को-मॉर्बिड स्थिति को भी पॉलिसी कवर करेगी. हालांकि, पॉलिसी वर्तमान महामारी से संबंधित किसी अन्य उपचार को कवर नहीं करेगी. अगर आप अन्य सामान्य और गंभीर बीमारियों के लिए बीमा (इंश्योर्ड) करवाना चाहते हैं, तो आपको कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का विकल्प चुनना होगा. कोरोना कवच पॉलिसी किसी व्यक्ति या फैमिली फ्लोटर प्लान के रूप में खरीदी जा सकती है, लेकिन इसे केवल 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्तियों द्वारा लिया जा सकता है.
हालांकि, पॉलिसी वर्तमान महामारी से संबंधित किसी अन्य उपचार को कवर नहीं करेगी. अगर आप अन्य सामान्य और गंभीर बीमारियों के लिए बीमा (इंश्योर्ड) करवाना चाहते हैं, तो आपको कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का विकल्प चुनना होगा. कोरोना कवच पॉलिसी किसी व्यक्ति या फैमिली फ्लोटर प्लान के रूप में खरीदी जा सकती है, लेकिन इसे केवल 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्तियों द्वारा लिया जा सकता है.
बेड-चार्ज, नर्सिंग शुल्क, ब्लड टेस्ट, PPE किट, ऑक्सीजन, ICU और डॉक्टर कंसल्टेशन फीस आदि सब कुछ कवर किया जाता है.
अस्पताल में भर्ती होने से पहले, डॉक्टर से परामर्श, चेक-अप और डायग्नोसिस के लिए मेडिकल खर्च होते हैं. हम अस्पताल में भर्ती होने से 15 दिन पहले ऐसे खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करते हैं. हम कोविड-19 के लिए डायग्नोस्टिक्स की लागत भी कवर करते हैं.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 30 दिनों बाद तक किए गए मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज प्राप्त करें.
अगर आप घर पर कोरोनावायरस का इलाज करा रहे हैं, तो हम हेल्थ मॉनिटरिंग से संबंधित मेडिकल खर्चों, दवाओं के खर्च को 14 दिनों तक कवर करते हैं.
हम आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथी में विश्वास रखते हैं और इनके उपचारों का समर्थन करते हैं. आप चाहे जो भी उपचार का विकल्प चुनें, आपकी ज़रूरत के समय में हम हमेशा आपके साथ रहेंगे.
एम्बुलेंस से घर से अस्पताल या हॉस्पिटल में ट्रांसफर करने को भी कवर किया जाता है. इसके लिए, हम प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन ₹2000 का भुगतान करते हैं.
ऐसे डायग्नोस्टिक्स और मूल्यांकन के उद्देश्य से अस्पताल में भर्ती होना, जो वर्तमान डायग्नोसिस और उपचार से संबंधित नहीं है या आकस्मिक नहीं है.
बेड रेस्ट से संबंधित खर्च, घर पर कस्टोडियल केयर या नर्सिंग सुविधा दोनों स्किल्ड और नॉन-स्किल्ड को कवर नहीं किया जाता है.
डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवा खरीदने के लिए किए गए खर्च को कवर नहीं किया जाता है.
हम किसी भी ऐसे अप्रमाणित उपचार, सेवाओं और आपूर्तियों से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करते हैं जो समस्या को ठीक करने के लिए, मेडिकल तौर पर महत्वपूर्ण नहीं होते और न ही उनका कोई डॉक्यूमेंटेशन होता है. हालांकि, COVID-19 के इलाज के लिए सरकार द्वारा अधिकृत उपचार को कवर किया जाएगा.
युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. हालांकि, हमारा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करता है.
OPD उपचार या डे केयर प्रोसीज़र के कारण मेडिकल खर्चों को कवर नहीं किया जाएगा.
इनोक्युलेशन, वैक्सीनेशन या अन्य प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट के संबंध में हुए किसी भी खर्च को कवर नहीं किया जाएगा.
हम देश की भौगोलिक सीमाओं के बाहर लिए गए उपचार के मेडिकल खर्चों को कवर नहीं करते हैं.
सरकार द्वारा अधिकृत न किए गए डायग्नोस्टिक सेंटर पर किए गए टेस्टिंग को इस पॉलिसी के तहत मान्यता नहीं दी जाएगी.
कोविड-19 के उपचार हेतु 24 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर, आपको 15 दिनों तक प्रति दिन सम इंश्योर्ड राशि का 0.5% मिलता है.
कोरोना कवच पॉलिसी के लिए 15 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लगाई गई है.
कोरोना कवच पॉलिसी, एचडीएफसी एर्गो UIN: HDFHLIP21078V012021
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी एक परीक्षा है, जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय सहयोग को दर्शाती है.
सोर्स: NDTV.com | 24 नवंबर 2020 को प्रकाशित
विशेष रूप से कोरोनावायरस हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए डिज़ाइन किए गए कोरोना कवच हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पूरे भारत के इंश्योरर ने स्वीकार किया है.
सोर्स: TOI | 17 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न