12,000 + कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल्स के साथ, क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाता है !

होम / हेल्थ इंश्योरेंस / माय:हेल्थ सुरक्षा गोल्ड स्मार्ट
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • अन्य संबंधित आर्टिकल
  • FAQ

हमें आपको बताते हुए खेद है कि हमने अपना माय: हेल्थ सुरक्षा प्लान अब बंद कर दिया है, और भविष्य में इसके नए प्लान जारी नहीं किए जाएंगे.

माय:हेल्थ सुरक्षा - गोल्ड स्मार्ट प्लान

एच डी एफ सी एर्गो, एक दशक के अधिक के समय से आपकी हेल्थकेयर आवश्यकताओं का ध्यान रख रही है, इस कारण हम आपकी मेडिकल जरूरतों को अच्छी तरह से समझते हैं. इसलिए, आपकी विभिन्न मेडिकल समस्याओं को सीक्योर करने की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए, हमने माय: हेल्थ सुरक्षा प्लान लॉन्च किया है - यह एक साधारण पर संपूर्ण हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है जो हर किसी के लिए उपयुक्त है. हर मिनट में एक क्लेम सेटल करके, एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस समय का महत्व जानता है. मजबूत विचार और मजबूत बेस कवरेज के साथ डिज़ाइन किया गया, माय:हेल्थ सुरक्षा सही हेल्थ कवर की तलाश कर रहे व्यक्तियों, परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

माय:हेल्थ सुरक्षा गोल्ड स्मार्ट प्लान चुनने के कारण

रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं
रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं
क्या आपको यह चिंता सता रही है कि अपने इंश्योरेंस प्लान के तहत आपको मनचाहा हॉस्पिटल रूम नहीं मिल सकता? माय:हेल्थ सुरक्षा के साथ आप चिंतामुक्त रह सकते हैं.
सम इंश्योर्ड रीबाउंड
सम इंश्योर्ड रीबाउंड
बीमारियों के इलाज के समय सम इंश्योर्ड कम पड़ जाने को लेकर चिंतित हैं?? सम इंश्योर्ड रीबाउंड कवर के साथ, यदि आपका मौजूदा सम इंश्योर्ड समाप्त हो जाता है तो आपको अपने बेस सम इंश्योर्ड के बराबर अतिरिक्त सम इंश्योर्ड प्रदान किया जाता है.
हर साल फ्री हेल्थ चेक-अप
हर साल फ्री हेल्थ चेक-अप
बचाव हमेशा उपचार से बेहतर होता है! हम हर रिन्यूअल पर मुफ्त हेल्थ चेक-अप ऑफर करते हैं ताकि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रह सकें.
कैशलेस होम हेल्थकेयर
कैशलेस होम हेल्थकेयर
कल्पना कीजिए, आपका डॉक्टर आपको घर पर ही उपचार करवाने की सलाह देता है, और आप बिना कोई खर्च किए घर पर ही मेडिकल उपचार प्राप्त कर सकते हैं! घर के उपचार के लिए हमारी ""कैशलेस केयर सुविधा"" ने यह संभव कर दिखाया है.

इसमें क्या शामिल है?

सम इंश्योर्ड रीबाउंड
सम इंश्योर्ड रीबाउंड

क्लेम की गई राशि के बराबर का अतिरिक्त सम इंश्योर्ड प्राप्त करें, अधिकतम बेसिक सम इंश्योर्ड राशि की लिमिट तक.

डे-केयर प्रोसीज़र
डे-केयर प्रोसीज़र

आप हॉस्पिटल में केवल एक दिन भर्ती रहे, इसका मतलब यह नहीं है कि इसे कवर नहीं किया जाएगा. हम 586 डे-केयर प्रोसीज़र को कवर करते हैं.

प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर
प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर

हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले, डॉक्टर के परामर्श, चेक-अप और प्रिस्क्रिप्शन के खर्च होते हैं. हम हॉस्पिटलाइज़ेशन से 60 दिन पहले तक के इन सभी खर्चों को कवर करते हैं.

पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर
पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के 180 दिन बाद तक, डॉक्टर का परामर्श शुल्क, रिहैबिलीटेशन शुल्क आदि पर होने वाले खर्चों के लिए पूरी कवरेज प्राप्त करें.

मेंटल हेल्थ केयर
मेंटल हेल्थ केयर

अगर कोई इंश्योर्ड व्यक्ति किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है, तो हॉस्पिटलाइज़ेशन का खर्च कवर किया जाता है.

होम हेल्थकेयर
होम हेल्थकेयर

अगर आपका डॉक्टर आपको घर पर उपचार कराने की सलाह देता है, तो आप अपने घर पर भी "" कैशलेस सुविधा के साथ सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे
हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

बेड-शुल्क, नर्सिंग शुल्क, ब्लड टेस्ट, ICU और कंसल्टेशन फीस, सब कुछ सुविधाजनक रूप से कवर किया जाता है.

रोड एम्बुलेंस कवर
रोड एम्बुलेंस कवर

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति किसी जानलेवा मेडिकल इमरजेंसी का शिकार हो जाता है, तो उसे एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल से घर ले जाने का (उसी शहर में) खर्च कवर किया जाता है.

ऑर्गन डोनर के खर्च
ऑर्गन डोनर के खर्च

ऑर्गन डोनेशन जैसे महान कार्य के लिए, अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को ऑर्गन ट्रांसप्लांट कराना है, तो हम ऑर्गन हार्वेस्टिंग के खर्चों को कवर करते हैं.

वैकल्पिक उपचार (नॉन-एलोपैथिक)
वैकल्पिक उपचार (नॉन-एलोपैथिक)

हम आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी उपचार द्वारा बीमारियों को ठीक करने की शक्ति में विश्वास रखते हैं. आप चाहे जो भी उपचार कराना चाहें, आपकी ज़रूरत के समय हम हमेशा आपके साथ रहेंगे.

रिकवरी लाभ
रिकवरी लाभ

अगर हॉस्पिटलाइज़ेशन की अवधि 10 दिनों से अधिक हो जाती है, तो हम रिकवरी लाभ के रूप में ₹ 15000 की लंपसम राशि का भुगतान करते हैं, ताकि आप घरेलू खर्चों से आसानी से निपट सकें.

एयर एम्बुलेंस
एयर एम्बुलेंस

अगर किसी इमरजेंसी में हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर जैसी एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है, तो हम इसे भी कवर करते हैं.

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करती?

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

युद्ध
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

यौन रोग या यौन संचारित रोग
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 24 महीने
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 24 महीने

कुछ बीमारियों तथा उपचारों को पॉलिसी जारी होने के 2 साल बाद ही कवर किया जाता है.

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 36 महीने
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 36 महीने

एप्लीकेशन के समय घोषित और/या स्वीकृत पहले से मौजूद बीमारियों को पहले 3 वर्ष तक लगातार रिन्यूअल के बाद ही कवर किया जाएगा.

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 30 दिन
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 30 दिन

केवल दुर्घटना के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर किया जाएगा.

हमारे कैशलेस
हॉस्पिटल नेटवर्क

16000+

हॉस्पिटल खोजें
या
अपने नज़दीक के हॉस्पिटल्स खोजें

आश्वासन, सहज और आसान क्लेम का!


हमारी वेबसाइट के माध्यम से क्लेम रजिस्टर करें और ट्रैक करें

आपके नज़दीक के नेटवर्क हॉस्पिटल्स खोजें

अपने मोबाइल पर नियमित रूप से क्लेम अपडेट पाएं

अपने पसंदीदा माध्यम द्वारा क्लेम का सेटलमेंट पाएं
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्यों चुनें?

अब तक #1.6 करोड़+ चेहरों पर मुस्कान ला चुके हैं!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
पेपरलेस प्रोसेस!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेज़ी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
24 x 7 हर प्रकार की सहायता

24 x 7 हर प्रकार की सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
पेपरलेस प्रोसेस!

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इन प्लान्स के कवरेज में बहुत कम अंतर है, और मुख्य अंतर उपलब्ध सम इंश्योर्ड का है. SI विकल्प- सिल्वर स्मार्ट में 3, 4 और 5 लाख, गोल्ड स्मार्ट में 7.5, 10 और 15 लाख, प्लैटिनम स्मार्ट में 20, 25, 50 और 75 लाख है.
मेडिकल उपचारों का लाभ उठाने के लिए भौगोलिक क्षेत्र केवल भारत होगा.
होम हेल्थकेयर एक यूनीक ""कैशलेस कवर है, जिससे इंश्योर्ड व्यक्ति उपचार कर रहे चिकित्सक की सलाह पर घर पर ही कीमोथेरेपी, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, हेपेटाइटिस, बुखार, डेंगू आदि के उपचार का लाभ उठा सकता है
बीमारी का डायग्नोसिस होते ही, हमें तुरंत अपने पॉलिसी विवरण, ट्रीटमेंट प्लान और शुरुआती जांच की तिथि और समय की जानकारी दें. हम अपने होम हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर को सूचित करेंगे, जो आपका उपचार कर रहे चिकित्सक से मिलेगा. वह चेक करेगा कि मरीज को किसी उपकरण या डिवाइस की आवश्यकता है या नहीं और हमारे साथ केयर प्लान और उपचार में आने वाले खर्चे की जानकारी शेयर करेगा. जब हमें पूरे डॉक्यूमेंट प्राप्त हो जाते हैं, तो हम स्वीकृत राशि की जानकारी देते हुए ऑथोराइज़ेशन लेटर जारी कर देते हैं या फिर कैशलेस के अनुरोध को रिजेक्ट कर देते हैं. कुल मिलाकर, यह ""कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन की तरह ही काम करता है.
यह केवल तभी किया जाता है, जब पॉलिसी वर्ष में इंश्योर्ड व्यक्ति दूसरी बार हॉस्पिटलाइज़ किया जाता है. ऐसी स्थिति में हम पॉलिसी के तहत क्लेम की गई अंतिम राशि (अधिकतम बेसिक सम इंश्योर्ड के अधीन) के बराबर की राशि को आपके सम इंश्योर्ड में जोड़ेंगे. कोई व्यक्ति, एक ही बीमारी के लिए, एक पॉलिसी वर्ष में एक से अधिक बार क्लेम कर सकता है, हालांकि, कीमोथेरेपी और डायलिसिस से संबंधित क्लेम का भुगतान पॉलिसी अवधि में केवल एक बार किया जाएगा. इसके अलावा, बैलेंस रीबाउंड सम इंश्योर्ड को अगले पॉलिसी वर्ष में कैरी फॉरवर्ड नहीं किया जाएगा.
नहीं, अगर आपका प्री-पॉलिसी मेडिकल टेस्ट हमारे नेटवर्क डायग्नोस्टिक सेंटर पर किया जाता है, तो आपको इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा. यह कैशलेस होता है. केवल अगर आपकी पॉलिसी को किसी एडवर्स मेडिकल फाइंडिंग के आधार पर अस्वीकार किया जाता है, तो प्री-पॉलिसी चेक-अप की लागत का 50% प्रीमियम रिफंड राशि से काट लिया जाता है.
नहीं, माय:हेल्थ सुरक्षा के तहत OPD के खर्च कवर नहीं किए जाते.
हां, कम आयु का जीवनसाथी भी माय:हेल्थ सुरक्षा के तहत प्रपोज़र हो सकता है. लेकिन, प्रीमियम कैलकुलेशन परिवार के सबसे बड़े सदस्य की आयु के आधार पर ही की जाती है.
आयु और सम इंश्योर्ड के आधार पर, प्री-पॉलिसी मेडिकल चेकअप अलग-अलग होता है. प्री-पॉलिसी मेडिकल चेकअप में आमतौर पर फिज़िशियन की मेडिकल जांच रिपोर्ट, कुछ ब्लड और यूरिन टेस्ट और ECG आदि शामिल होते हैं. कस्टमर के सम इंश्योर्ड और आयु के आधार पर, TMT, 2D ईको, सोनोग्राफी आदि भी PPC चेकअप लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं.
अंग के ट्रांसप्लांट के मामले में, स्क्रीनिंग, अंग की हार्वेस्टिंग और डोनर हॉस्पिटलाइज़ेशन जैसे खर्च कवर किए जाते हैं. अंग की लागत को इसमें कवर नहीं किया जाता
अवॉर्ड और सम्मान
x