होम / हेल्थ इंश्योरेंस / माय:हेल्थ मेडिश्योर क्लासिक इंश्योरेंस पॉलिसी
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

माय:हेल्थ मेडिश्योर क्लासिक इंश्योरेंस

यह प्लान उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो लगातार मेडिकल उपचार के साथ ही अधिकतम हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज की तलाश कर रहे हैं. माय:हेल्थ मेडिश्योर क्लासिक यह सुरक्षा कवर प्रदान करता है, अप्रत्याशित खर्च के कारण होने वाले फाइनेंशियल बोझ को कम करता है और गुणवत्ता चिकित्सा प्रदान करना सुनिश्चित करता है. इसके अन्य लाभों में मैटरनिटी कवरेज, पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज के साथ प्रवेश आयु पर कोई प्रतिबंध न होना शामिल है.

मुख्य हाईलाइट


प्रीमियम पर भारी बचत करें!

माय : हेल्थ मेडिश्योर क्लासिक इंश्योरेंस के साथ आप 2 वर्ष की पॉलिसी अवधि पर 5% का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. आप 2 या इससे अधिक परिवार के सदस्यों को सुरक्षित करना भी चुन सकते हैं.

मटर्निटी कवर? हम आपको कवर करते हैं!

हम मातृत्व के महत्व को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और इसलिए यह सुनिश्चित करते हैं कि जीवन के इस विशेष चरण में आपको कोई समझौता न करना पड़े, हम माता और नवजात शिशु दोनों को 90 दिनों तक कवर करते हैं. इस कवर के लिए लगातार 4 वर्षों तक रिन्यूअल करवाने की प्रतीक्षा अवधि लागू होती है.

कोई प्रवेश आयु प्रतिबंध नहीं है

आपकी उम्र बस 90 दिनों से अधिक होनी चाहिए: हेल्थ मेडिश्योर क्लासिक इंश्योरेंस आपको अपने विशिष्ट लाभों के साथ तुरंत कवर करना शुरू कर देगा और आपके लिए यह सुविधाजनक, आसान और भरोसेमंद हो जाएगा.

सम इंश्योर्ड बाउंस बैक!

अगर आपका पूरा सम इंश्योर्ड समाप्त हो जाता है और आपको किसी दुर्घटना के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन की आवश्यकता पड़ती है, तो हम दुर्घटना के दौरान आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन में सहायता के लिए आपका हेल्थ कवर रीस्टोर कर देते हैं.

इसमें क्या शामिल है?

cov-acc

डे-केयर प्रोसीज़र

24 घंटे से कम का समय लेने वाली मेडिकल प्रोसीज़र अनलिमिटेड डे-केयर प्रोसीज़र पर सम इंश्योर्ड तक का पूर्ण कवरेज प्राप्त करें.

cov-acc

नवजात शिशु कवर

कभी-कभी नवजात शिशु के स्वास्थ्य में जटिलताएं हो सकती हैं और ऐसे मामलों में बेस्ट देखभाल की आवश्यकता पड़ती है. इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, जन्म के 90 दिन बाद तक शिशु के लिए कवरेज प्राप्त करें.

cov-acc

मातृत्व कवर

हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ, आप फाइनेंशियल तनाव को अलविदा कह सकते हैं और नॉर्मल डिलीवरी के लिए ₹ 20,000 और C-सेक्शन डिलीवरी के लिए ₹ 40,000 तक का कवर प्राप्त कर सकते हैं.

cov-acc

इन-पेशेंट उपचार

हॉस्पिटल में भर्ती रहना काफी निराशाजनक होता है. हम 24 घंटों से अधिक के हॉस्पिटलाइज़ेशन की स्थिति में मेडिकल खर्चों को कवर करते हैं.

cov-acc

प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन

हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले, डॉक्टर से परामर्श, चेक-अप और प्रिस्क्रिप्शन जैसे खर्चे होते हैं. हम हॉस्पिटलाइज़ेशन से 30 दिन पहले तक के इन सभी खर्चों को कवर करते हैं.

cov-acc

पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन

डिस्चार्ज के 60 दिन बाद तक, डॉक्टर के परामर्श शुल्क, रिहैबिलीटेशन शुल्क इत्यादि पर हुए खर्चों के लिए पूरा कवरेज प्राप्त करें.

cov-acc

दुर्घटना के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन

यदि आपका सम इंश्योर्ड समाप्त हो जाता है और किसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण आपको उपचार के लिए अतिरिक्त कवर की आवश्यकता पड़ती है, तो हम इसे बेस सम इंश्योर्ड तक रीस्टोर कर देते हैं.

cov-acc

आयुर्वेदिक उपचार

अगर आप आयुर्वेद की हीलिंग शक्तियों में विश्वास रखते हैं तथा इस पद्धति से उपचार करवाते हैं, तो आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आयुर्वेदिक उपचार के लिए हर साल ₹ 25,000 तक काकवर प्राप्त कर सकते हैं.

cov-acc

आश्रित बच्चों को कवर किया जाता है

हमारी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आप अपने बच्चों के लिए 23 वर्ष की उम्र तक पूर्ण कवर प्राप्त कर सकते हैं.

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करती?

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

युद्ध
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

यौन रोग या यौन संचारित रोग
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

cov-acc

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 24 महीने

कुछ बीमारियों तथा उपचारों को 2 साल तक लगातार रिन्यूअल करवाने के बाद ही कवर किया जाता है, विस्तृत लिस्ट के लिए पॉलिसी वर्डिंग देखें.

cov-acc

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 30 दिन

30 दिनों की प्रतीक्षा अवधि के बाद हम एक्सीडेंटल क्लेम को छोड़कर बाकी सभी क्लेम पर विचार करते हैं.

cov-acc

पॉलिसी शुरू होने की तिथि के बाद पहले 36 महीने

एप्लीकेशन के समय घोषित और/या स्वीकृत पहले से मौजूद बीमारियों को पहले 3 वर्ष तक लगातार रिन्यूअल के बाद ही कवर किया जाएगा

माय: हेल्थ मेडिश्योर क्लासिक इंश्योरेंस चुनने के कारण

cov-acc

कोई प्रवेश आयु प्रतिबंध नहीं

जब बीमारियां आप पर अटैक करते समय आपकी आयु नहीं देखती है तो हम इंश्योरेंस लेने से पहले आयु क्यों देखें? इसलिए, हमारी पॉलिसी लेने के लिए उम्र संबंधी कोई प्रतिबंध नहीं है.

cov-acc

लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

इस पॉलिसी को आप साल दर साल, जब तक चाहे, रिन्यू करवा सकते हैं.

cov-acc

इंटीग्रेटेड वेलनेस सर्विसेज़

हमारी पॉलिसी लेने पर आपको अन्य लाभों की एक विस्तृत रेंज प्राप्त होती है. उदाहरण के लिए, हमारी वेलनेस ऐप आपके एक्सरसाइज शेड्यूल को ट्रैक करने और आपके कैलोरी काउंट पर नियंत्रण रखने में मदद कर सकती है. अधिक जानकारी प्राप्त करें...

cov-acc

लॉन्ग टर्म डिस्काउंट

हम हमेशा लंबे संबंध बनाने में विश्वास रखते हैं, यही कारण है कि हम 2 वर्ष की पॉलिसी पर अतिरिक्त 5% डिस्काउंट प्रदान करते हैं.

cov-acc

फैमिली डिस्काउंट

हमारे यहां अधिक पर अधिक फायदा मिलता है, अगर परिवार के 2 सदस्यों से अधिक सदस्य इंडीविजुअल सम इंश्योर्ड बेसिस पर कवर किए जाते हैं तो हम 10% डिस्काउंट ऑफर करते हैं.

cov-acc

प्री-पॉलिसी चेक-अप

50 वर्ष तक की उम्र तक के एप्लीकेंट को पॉलिसी लेने से पहले किसी भी प्रकार का चेक-अप करवाने की आवश्यकता नहीं होती है.

ऐड-ऑन कवर

गंभीर बीमारियों या क्रिटिकल इलनेस के लिए दोगुना सम इंश्योर्ड

जानलेवा बीमारियों के लिए बढ़ा हुआ कवर

लिस्टेड गंभीर बीमारियों की पहचान होने पर बेस सम इंश्योर्ड दोगुना हो जाता है. यह आपको बीमारी से लड़ने और फाइनेंशियल बोझ को कम करने में मदद करता है.


यह कैसे काम करता है? आपके पास ₹ 5 लाख का बेस सम इंश्योर्ड है और आपको ऐसे परिस्थितियों में कैंसर से डायग्नोसिस किया जाता है, और कैंसर के उपचार के लिए किए गए मेडिकल खर्चों के लिए हम ₹ 10 लाख तक का भुगतान करते हैं.

रूम रेंट सब लिमिट में डिस्काउंट

रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं

अगर आप इस कवरेज का विकल्प चुनते हैं, तो बेसिक हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च के तहत कमरे के किराए और ICU के किराए पर सब लिमिट हटा दी जाएगी.


यह कैसे काम करता है? सामान्य परिस्थितियों में कमरे के किराए पर एक कैपिंग होती है, हालांकि अगर आप इस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनते हैं तो आप बिना किसी प्रतिबंध के इच्छित हॉस्पिटल रूम चुन सकते हैं.

वैल्यू-एडेड कवर

हॉस्पिटल कैश

विविध खर्चों के लिए डेली अलाउंस ऑफर करता है

इस वैल्यू एडेड कवर में हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान आपकी जेब से लगने वाले अन्य खर्चों का भुगतान किया जाता है, हम आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन के 4थे से 10वें दिन के बीच ₹ 500 का डेली अलाउंस देते हैं.


उदाहरण: अगर आप 5 दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती रहते हैं, तो आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन के चौथे और पांचवें दिन हॉस्पी कैश अलाउंस का भुगतान किया जाता है, यह निश्चित तौर पर आपके चेहरे पर एक मुस्कान ला देगा.

एम्बुलेंस शुल्क

इमरजेंसी में एम्बुलेंस की लागत को कवर करता है

₹ 1500 तक का इमरजेंसी एम्बुलेंस शुल्क रीइम्बर्स किया जाता है.


उदाहरण: अगर आपको उपचार के लिए नज़दीकी हॉस्पिटल में ट्रांसफर करने के लिए इमरजेंसी एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है, तो आपको प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन अधिकतम ₹1500 की राशि रीइम्बर्स की जाएगी.

रिकवरी लाभ

अगर हॉस्पिटलाइज़ेशन 10 दिनों से अधिक हो जाए तो लंपसम राशि प्राप्त करें

अगर हॉस्पिटलाइज़ेशन की अवधि 10 दिनों से अधिक हो जाती है, तो हम रिकवरी लाभ के रूप में ₹ 5000 की लंपसम राशि का भुगतान करते हैं, ताकि आप घरेलू खर्चों से आसानी से निपट सकें.


उदाहरण: अगर आपका हॉस्पिटलाइज़ेशन लगातार 10 दिनों से अधिक हो जाता है, तो हम आपकी रिकवरी को सपोर्ट करने के लिए प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन ₹5000 की लंपसम राशि प्रदान करते हैं.

हेल्थ चेक अप

4 क्लेम मुक्त रिन्यूअल के बाद हेल्थ चेक-अप प्राप्त करें

प्रत्येक 4 क्लेम मुक्त रिन्यूअल पर आपके सम इंश्योर्ड के 1% का उपयोग रीइम्बर्समेंट आधार पर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ चेक-अप के लिए किया जा सकता है.


उदाहरण: अगर आपका सम इंश्योर्ड ₹5 लाख का है और आपने 4 लगातार वर्षों तक कोई क्लेम नहीं किया है, तो आप हेल्थ चेक-अप के लिए ₹5000 प्राप्त करने के पात्र होंगे.

हमारे कैशलेस
हॉस्पिटल नेटवर्क

16000+

हॉस्पिटल खोजें
या
अपने नज़दीक के हॉस्पिटल्स खोजें

आश्वासन, सहज और आसान क्लेम का!


हमारी वेबसाइट के माध्यम से क्लेम रजिस्टर करें और ट्रैक करें

आपके नज़दीक के नेटवर्क हॉस्पिटल्स खोजें

अपने मोबाइल पर नियमित रूप से क्लेम अपडेट पाएं

अपने पसंदीदा माध्यम द्वारा क्लेम का सेटलमेंट पाएं
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं. **90% प्री ऑथोराइज्ड कैशलेस हेल्थ क्लेम के मामले में 22 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया दी जाती है और इसी प्रकार री-इम्बर्समेंट क्लेम को 3 दिनों के भीतर अप्रूव कर दिया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

24 x 7 हर प्रकार की सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं. **90% प्री-ऑथोराइज्ड कैशलेस हेल्थ क्लेम के मामले में 22 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया दी जाती है और रीइम्बर्समेंट क्लेम 3 दिनों में अप्रूव कर दिए जाते हैं.

इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं आगे जाते हैं और आपके शरीर और मन, दोनों की रक्षा करते हैं. माय: हेल्थ सर्विसेज़ एप्लीकेशन आपको एक स्वस्थ लाइफस्टाइल जीने में मदद करती है. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपने कैलोरी इनटेक को ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और अपने सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य का आनंद लें.

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हां. कमरे का किराया बीमित राशि का 1% तक, अधिकतम ₹4000 प्रति दिन है. ICU कमरे का किराया बीमित राशि का 2% तक, अधिकतम ₹6000 प्रति दिन है.
हां, पॉलिसी के तहत मैटरनिटी लाभ प्राप्त करने के लिए 48 महीनों अर्थात 4 वर्ष की प्रतीक्षा अवधि होती है.
मेडिश्योर क्लासिक के तहत, मैटरनिटी सम इंश्योर्ड इस प्रकार है: नॉर्मल डिलीवरी के लिए - सम इंश्योर्ड का अधिकतम 10% या ₹20000 C-सेक्शन - सम इंश्योर्ड का अधिकतम 20% या ₹40000 गर्भपात के लिए - सम इंश्योर्ड का अधिकतम 10% या ₹20000
हां, 90 दिनों तक नवजात शिशु को मैटरनिटी लाभ के तहत कवर किया जाता है. इसके बाद बच्चे को अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके पॉलिसी में जोड़ा जा सकता है.
पॉलिसी में उल्लिखित बीमारी और उपचार के लिए आयुर्वेदिक उपचार के लिए अधिकतम ₹25000 की राशि का कवर दिया जाता है.
अवॉर्ड और सम्मान
x