होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस रिन्यू करें

टू व्हीलर इंश्योरेंस रिन्यूअल

टू व्हीलर इंश्योरेंस दुर्घटना जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण हो सकने वाली लायबिलिटी के लिए इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है. अगर आप समाप्ति तिथि से पहले अपनी पॉलिसी को रिन्यू नहीं कर पाते हैं, तो इस अवधि के दौरान दर्ज किया गया कोई भी क्लेम अस्वीकार कर दिया जाता है. यह मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत अनिवार्य है, और हाल ही में जारी हुए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के अनुसार, सभी टू व्हीलर ड्राइवर्स के पास हमेशा एक मान्य टू व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान का रिन्यूअल क्यों आवश्यक है?

टू व्हीलर ड्राइवर के लिए यह एक अनिवार्य कानूनी आवश्यकता है की उनके पास हमेशा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी रहे. अपने इंश्योरेंस प्लान का रिन्यूअल न करवाना आपको काफी महंगा पड़ सकता है, मान लीजिए कोई दुर्घटना हो जाती है और आपके पास एक मान्य टू व्हीलर इंश्योरेंस नहीं होती, तो आपको थर्ड पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए अपनी जेब से मुआवज़ा देना होगा. इंश्योरेंस प्लान के लिए ऑनलाइन रिन्यूअल के विकल्प से, समाप्ति तिथि से पहले आपनी पॉलिसी को रिन्यू करना बन गया है और भी आसान और सुविधाजनक.

  • कृपया ध्यान दें: हाल ही में पास किए गए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के अनुसार, बिना इंश्योरेंस वाले टू व्हीलर को चलाने पर, आपको ₹ 2,000 का जुर्माना भरना पड़ेगा या 3 महीने की जेल हो सकती है.
  • टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान्स को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू किया जा सकता हैं, इससे आपका समय बचता है और कोई परेशानी नहीं होती.
  • आपको अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्ति तिथि से पहले रिन्यू करने का प्रयास करना चाहिए, यदि आप समाप्ति तिथि से पहले अपनी पॉलिसी रिन्यू नहीं करते हैं तो यह पॉलिसी लैप्स हो जाती है और इस अवधि में किया गया कोई भी क्लेम इंश्योरर द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है.
  • अगर टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी 90 दिनों से अधिक समय से लैप्स की स्थिति में है, तो आपका जमा किया हुआ नो क्लेम बोनस भी समाप्त हो सकता है.

हमारे टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान

सिंगल इयर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस
सिंगल इयर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस
  • यह इंश्योरेंस आपके वाहन को 1 वर्ष के लिए पूरी सुरक्षा प्रदान करता है. यह चोरी, एक्सीडेंट या दुर्घटना के कारण हुए आपके वाहन के नुकसान को कवर करता है.

स्टैंडअलोन मोटर ओन डैमेज कवर - टू व्हीलर
स्टैंडअलोन मोटर ओन डैमेज कवर - टू व्हीलर
  • सिर्फ अपनी बाइक या स्कूटर के लिए अति आवश्यक ओन डैमज कवर की आपकी खोज यहां समाप्त होती है.
लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस
लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस
  • यह इंश्योरेंस आपके वाहन को 5 वर्षों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रखता है. इसके अलावा, चोरी, एक्सीडेंट या दुर्घटना के कारण हुए आपके वाहन के नुकसान को भी कवर करता है.
टू व्हीलर लायबिलिटी ओनली इंश्योरेंस
टू व्हीलर लायबिलिटी ओनली इंश्योरेंस
  • थर्ड पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान या चोटों के खर्च से खुद को बचाने के लिए इस थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर को अवश्य खरीदें.

ऐड-ऑन कवर

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ पूरी राशि पाएं!

आमतौर पर, इंश्योरेंस पॉलिसी डेप्रिसिएशन की कटौती के बाद क्लेम राशि को कवर करती है. लेकिन, ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर लेने पर इस प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाती है तथा आपको पूरी राशि प्राप्त होती है! हालांकि, बैटरी और टायर का खर्च ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर में नहीं आते हैं.


यह कैसे काम करता है?:अगर आपकी कार क्षतिग्रस्त हो जाती है और क्लेम राशि ₹ 15,000 बनती है, ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी कहती है कि आपको पॉलिसी की अतिरिक्त/कटौती योग्य राशि को छोड़कर डेप्रिसिएशन के रूप में ₹ 7000 का भुगतान करना होगा. अगर आप इस ऐड ऑन कवर को खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस कंपनी मूल्यांकन की गई पूरी राशि का भुगतान करती है. हालांकि, पॉलिसी की अतिरिक्त/कटौती योग्य राशि का भुगतान कस्टमर को करना होता है, जो बहुत ही मामूली होती है.
एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
कोई चिंता नहीं, हम आपको कवर करते हैं!

हम इमरजेंसी ब्रेकडाउन जैसी समस्याओं से निपटने के लिए आपको संपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं. इमरजेंसी असिस्टेंस कवर में साइट पर छोटा-मोटा रिपेयर, चाबी खोने पर सहायता, डुप्लीकेट चाबी संबंधी समस्याओं, टायर बदलना, बैटरी जंप स्टार्ट होना, फ्यूल टैंक खाली होना और टोइंग शुल्क को कवर किया जाता है!


यह कैसे काम करता है?इस ऐड-ऑन कवर से आप एक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जैसे, अगर आप अपने वाहन को चला रहे हैं और उसे क्षति पहुंचती है, तो उसे एक गैरेज में ले जाना होगा. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप इंश्योरर को फोन कर सकते हैं और वे आपके वाहन को आपके द्वारा घोषित रजिस्टर्ड एड्रेस से 100 किमी के दायरे में मौजूद नज़दीकी गैरेज में ले जाएंगे.
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

हमारे कस्टमर बेस पर एक नज़र डालें. हमें विश्वास है कि आप 1.5 करोड़ से अधिक मुस्कुराते हुए चेहरों को देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे! IAAA और ICRA रेटिंग सहित हमें कई पुरस्कार मिले हैं, इसके अलावा, हमारी विश्वसनीयता और उच्चतम क्लेम भुगतान की क्षमता के बारे में सभी जानते हैं!
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

डोर स्टेप टू व्हीलर रिपेयर्स°

जैसे सूरज कभी पश्चिम से नहीं निकलता, वैसे ही हम कभी भी मरम्मत करने से मना नहीं करते! हम सुबह से देर शाम तक बिना किसी परेशानी के मामूली दुर्घटना से हुए नुकसान की मरम्मत कर सकते हैं. आप हमसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं; और हम आपके टू व्हीलर को ले जाएंगे, उसकी मरम्मत करवाएंगे और आपके दरवाज़े पर उसे डिलीवर करेंगे. वर्तमान में, हम ये सेवाएं 3 शहरों में प्रदान करते हैं!
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

पारदर्शिता, हमारे ट्रांज़ैक्शन की प्रमुख विशेषता है, और चिंता न करें आपको बेहद आसान क्लेम प्रक्रिया मिलेगी. 100% क्लेम सेटलमेंट रेशियो^ और QR के माध्यम से क्लेम की सूचना ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा के साथ, हम कस्टमर्स के चेहरों पर लगातार मुस्कान ला रहे हैं.
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

आप जब चाहें तब, हफ्ते के सातों दिन कभी भी, कहीं भी बिना किसी परेशानी के सहायता प्राप्त कर सकते हैं! अपनी समर्पित इन-हाउस क्लेम और कस्टमर सहायता टीम के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया जाए . क्या यह जानकर खुशी नहीं हुई? कि कोई है, जो आधी रात को भी आपकी मदद के लिए तैयार रहता है?
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!

वर्षों पुरानी कागजी प्रोसेस को क्यों झेलें? जबकि एचडीएफसी एर्गो आपके सभी कामों को बिना कागज के आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकता है? ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन सर्विस से आपको अनलिमिटेड ट्रांज़ैक्शन करने का मौका मिलता है! एचडीएफसी एर्गो आपके समय का महत्व समझता है!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
why-hdfc-ergo

@​​1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

बस हमारे कस्टमर नेटवर्क पर एक नज़र डालें, आप 1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स को देखकर बहुत खुश हो जाएंगे! IAAA और ICRA रेटिंग सहित हमें कई अवॉर्ड मिले हैं, जिनसे हमारी विश्वसनीयता और उच्चतम क्लेम भुगतान की क्षमता की जानकारी मिलती है!
why-hdfc-ergo

डोर स्टेप टू व्हीलर रिपेयर्स°

जैसे सूरज कभी पश्चिम से नहीं निकलता, वैसे ही हम कभी भी मरम्मत करने से मना नहीं करते! हम सुबह से देर शाम तक बिना किसी परेशानी के मामूली दुर्घटना से हुए नुकसान की मरम्मत कर सकते हैं. आप हमसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं; और हम आपके TW को ले जाएंगे, उसकी मरम्मत करवाएंगे और आपके दरवाज़े पर उसे डिलीवर करेंगे. वर्तमान में, हम ये सेवाएं 3 शहरों में प्रदान करते हैं!
why-hdfc-ergo

पूरी तरह से पारदर्शी

पारदर्शिता, हमारे ट्रांज़ैक्शन की प्रमुख विशेषता है, और चिंता न करें आपको बेहद आसान क्लेम प्रक्रिया मिलेगी. 100% क्लेम सेटलमेंट रेशियो^ के साथ, हम कस्टमर्स के चेहरों पर लगातार मुस्कान ला रहे हैं.
why-hdfc-ergo

आपके लिए 24 x 7 सहायता!

आप जब चाहें तब, हफ्ते के सातों दिन कभी भी, कहीं भी बिना किसी परेशानी के सहायता प्राप्त कर सकते हैं! हमारी समर्पित इन-हाउस क्लेम और कस्टमर सहायता टीम के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब दें. क्या यह जानकर खुशी नहीं हुई? कि कोई है, जो आधी रात को भी आपकी मदद के लिए तैयार रहता है?
why-hdfc-ergo

पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!

वर्षों पुरानी कागजी प्रोसेस को क्यों झेलें? जबकि एचडीएफसी एर्गो आपके सभी कामों को बिना कागज के आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकता है? ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन सर्विस से आपको अनलिमिटेड ट्रांज़ैक्शन करने का मौका मिलता है! एचडीएफसी एर्गो आपके समय का महत्व समझता है!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

टू व्हीलर इंश्योरेंस थर्ड पार्टी को हुए नुकसान और प्राकृतिक आपदाओं या इंसानों द्वारा की गई गतिविधियों से होने वाले नुकसान से इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है. अगर आपके पास इंश्योरेंस नहीं है तो आपको अपने वाहन को अपनी मूल स्थिति में लाने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है, मोटर वाहन अधिनियम 1988 और हाल ही में पारित हुए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत सभी टू व्हीलर के चालकों को अपने साथ हर समय इंश्योरेंस रखना कानूनी रूप से अनिवार्य है.
अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस का रिन्यूअल ऑनलाइन करना सुविधाजनक और आसान है. इसके लिए आपको बस इन चरणों का पालन करना है
  • अपने अकाउंट से लॉग-इन करें
  • अपना विवरण दर्ज करें
  • अपनी पसंद का कोई ऐड-ऑन चुनें और
  • भुगतान करें
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस एक ऐसा इंश्योरेंस प्लान है जिसके तहत किसी दुर्घटना में पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाने पर या उसके स्थायी रूप से विकलांग हो जाने पर इंश्योरर पॉलिसीहोल्डर के आश्रितों को फाइनेंशियल क्षतिपूर्ति प्रदान करता है. यह कवर IRDAI द्वारा अनिवार्य है, कुछ शर्तों को छोड़कर, मालिक-ड्राइवर के पास न्यूनतम ₹ 15 लाख का PA कवर होना अनिवार्य है. इस कवर को न चुनकर, आप यह कन्फर्म करते हैं कि आपके पास पहले से ही PA कवर है या आपके पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. अगर आपकी यह घोषणा सत्य नहीं पाई जाती है, तो कंपनी आपके क्लेम को 'खुद से नुकसान और/या PA की श्रेणी में डाल सकती है"
आप आसानी से अपनी समाप्त पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं, इसमें किसी निरीक्षण की आवश्यकता नहीं है, आपको बस लॉग-इन करें और अपनी पॉलिसी का विवरण भरें. इसके बाद इंश्योरर आपको रिन्यूअल प्रीमियम के बारे में जानकारी देना है. भुगतान हो जाने के बाद, आपको मिनटों में पॉलिसी की कॉपी प्राप्त हो जाएगी.
आपको आपकी टू व्हीलर पॉलिसी की समाप्ति दिनांक के बारे में जानना ज़रूरी है, क्योंकि इससे आपको समाप्ति दिनांक से पहले ही आपकी पॉलिसी को रिन्यू करने में मदद मिलेगी. आप इंश्योरर के यहां बने आपके अकाउंट में लॉग-इन करके और अपनी पॉलिसी के विवरण पर जाकर पॉलिसी की समाप्ति तिथि के बारे में जान सकते हैं, वैकल्पिक रूप से आप अपने पॉलिसी विवरण की जानकारी के लिए कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं
हां, आप कर सकते हैं. ऑनलाइन रिन्यूअल में, इंस्पेक्शन की आवश्यक नहीं है.

अगर आप देय तिथि से पहले अपनी पॉलिसी रिन्यू नहीं करते हैं, तो आपका टू व्हीलर इंश्योरेंस कवर समाप्त हो जाएगा और समाप्ति अवधि के दौरान किया गया क्लेम इंश्योरर द्वारा अस्वीकृत किया जाएगा. इसके अलावा अगर आप 90 दिनों से अधिक समय तक बिना इंश्योरेंस के रहते हैं तो आप अपना अब तक एकत्र किया हुआ नो क्लेम बोनस भी खो सकते हैं.

टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले फैक्टर हैं
  • मेक और मॉडल
  • निर्माण का साल
  • इंजन क्षमता
  • भौगोलिक लोकेशन
  • नो क्लेम बोनस &
  • वॉलंटरी डिडक्टिबल (स्वैच्छिक कटौती योग्य राशि)
अगर आप 90 दिनों से अधिक समय तक अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू नहीं करते हैं, तो आप अपना अब तक एकत्र किया हुआ नो क्लेम बोनस खो देते हैं. हर पॉलिसी वर्ष के अंत में प्राप्त बोनस इस प्रकार है. विवरण डिस्काउंट पिछले 1 वर्ष में कोई क्लेम नहीं20% पिछले 2 वर्ष में कोई क्लेम नहीं 25% पिछले 3 वर्ष में कोई क्लेम नहीं 35% पिछले 4 वर्ष में कोई क्लेम नहीं 45% पिछले 5 वर्ष में कोई क्लेम नहीं 50%
आप वेबसाइट hdfcergo.com पर जाकर ऑनलाइन अपना पॉलिसी विवरण बदल सकते हैं. वेबसाइट पर "सहायता" सेक्शन पर जाएं और अनुरोध करें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
हां, थर्ड पार्टी लायबिलिटी सभी मोटरिस्ट्स के लिए अनिवार्य पॉलिसी है, 1 सितम्बर, 2018 को दिए गए सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार, 1/9/2018 के बाद खरीदे गए सभी टू व्हीलर्स के पास एक लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना अनिवार्य है, जिसकी पॉलिसी अवधि 5 वर्ष की होनी चाहिए. यहां क्लिक करें​​​ ​​​​
उपलब्ध प्लान के प्रकार में थर्ड पार्टी लायबिलिटी, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी और ओन डैमेज इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.
टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी में निम्न शामिल नहीं हैं
  • सामान्य टूट-फूट
  • इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन
  • मान्य इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना ड्राइविंग करना
  • शराब या ड्रग्स के प्रभाव में ड्राइविंग
  • आपकी निजी प्रॉपर्टी को नुकसान
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, वाहन के चोरी हो जाने या इसकी पूर्ण हानि हो जाने पर इंश्योरर द्वारा प्रदान किया जाने वाला अधिकतम सम एश्योर्ड होता है. इसका कैलकुलेशन नीचे दिए गए सूत्र का उपयोग करके की जाती है, इंश्योर्ड डिक्लेयर वैल्यू = (निर्माता द्वारा लिस्टबद्ध मूल्य - डेप्रिसिएशन मूल्य) + (वाहनों की एक्सेसरीज़ का मूल्य- इन भागों का डेप्रिसिएशन मूल्य) IDV कैलकुलेशन के लिए उपयोग किया गया डेप्रिसिएशन वाहन की आयु के आधार पर निम्न प्रकार से निर्धारित किया जाता है, 6 महीने से कम 0%, 6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम 5%, 1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम 10%, 2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम 15%, 3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम 25%
x