भारत में जनरल इंश्योरेंस के कम पेनीट्रेशन को देखते हुए, एचडीएफसी एर्गो ने इस दिशा में एक कदम बढ़ाया और भारत के भविष्य, भारत के बच्चों में, एक क्विज़ कॉन्टेस्ट एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस अवार्ड जूनियर के माध्यम से जनरल इंश्योरेंस क्षेत्र में जागरूकता का प्रसार करने का बीड़ा उठाया. इस क्विज़ का उद्देश्य एक चैलेंज के रूप में, बच्चों के लिए मजेदार और समझने में आसान तरीके से, इंश्योरेंस के बारे में जागरूकता पैदा करना था.
एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस अवॉर्ड जूनियर, इंश्योरेंस अवेयरनेस और एम्पावरमेंट के बारे में जानकारी देने की एक पहल है. इस पहल का उद्देश्य इंश्योरेंस संबंधी जानकारी को आवश्यक लाइफ स्किल के रूप में बढ़ाना और फैलाना है. एचडीएफसी एर्गो की यह पहल अपने आप में पहली और अनूठी है.
2016 में हुए इसके पहले एडिशन में, क्विज़ के लिए दो राउंड रखा गया - सेमी-फाइनल एलिमिनेशन राउंड (MCQ आधारित लिखित चैलेंज) और ग्रैंड फिनाले क्विज़ प्रतियोगिता. इस क्विज़ को कई चरणों में आयोजित किया गया. पहले चरण के शुरुआती राउंड के लिए, मुंबई के सबसे अच्छे स्कूलों को अपने तीन छात्रों की एक टीम को नोमिनेट करने के लिए कहा गया. इस चरण के तहत स्कूल परिसर में, एचडीएफसी एर्गो के प्रतिनिधियों द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें इंश्योरेंस से संबंधित विचार की जानकारी दी गई. वर्कशॉप के दौरान, छात्रों को इंश्योरेंस से जुड़े विषयों को अधिक विस्तार से समझाने के लिए उन्हें बुकलेट प्रदान किया गया.
एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस अवार्ड जूनियर के पहले संस्करण का ग्रैंड फिनाले 27 सितंबर, 2016 को होस्ट किया गया था, इस दिन हम एचडीएफसी एर्गो का फाउंडेशन डे भी मनाते हैं.
एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस अवॉर्ड जूनियर को मुंबई के स्कूलों से काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, 2017 में एचडीएफसी एर्गो ने इसे चार अन्य शहरों दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में भी आयोजित करना शुरू कर दिया और इसे एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा बना दिया.
हमारे इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा आयोजित टाउनहॉल में भाग लेने वाले स्कूल
5 शहरों के विभिन्न स्कूलों ने इसमें भाग लिया.
8th, 9th क्लास के छात्रों को बेसिक इंश्योरेंस ज्ञान प्रदान किया गया