प्राइमरी पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन - क्रिटिकल इलनेस
प्राइमरी पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन (PAH) एक जानलेवा रोग है, जिसमें बिना किसी ज्ञात कारण के पल्मोनरी आर्टरी के प्रेशर में बढ़ोत्तरी हो जाती है. यह सामान्य हाई ब्लड प्रेशर से अलग होता है. पल्मोनरी आर्टरी या धमनियां, वे ब्लड वेसल्स हैं, जो फेफड़ों के माध्यम से हृदय की दाईं ओर ब्लड को ले जाती हैं. डॉक्टर ब्लड वेसल्स को रिलेक्स करने या आपकी धमनी में कोशिकाओं की अतिरिक्त वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए दवाएं दे सकते हैं; हालांकि इस बीमारी का पूरी तरह से उपचार करना संभव नहीं है. PAH आमतौर पर 30-60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को प्रभावित करता है, कुछ व्यक्तियों में इसके हल्के लक्षण होते हैं और वे सामान्य जीवन जी सकते हैं.
इसके कुछ प्रमुख लक्षणों में सांस लेने में परेशानी, छाती में दर्द, थकान और टखनों तथा पैरों में सूजन आना शामिल है. नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर रेयर डिसऑर्डर के आंकड़ों के अनुसार, PAH के लगभग 15-20% रोगियों में आनुवांशिक रूप से PAH पाया जाता है. ऐसे बहुत से कारक हैं, जो PAH को ट्रिगर कर सकते हैं. हृदय की बीमारियों से जूझना आसान नहीं होता है. और, ऐसे समय में आप यही चाहेंगे कि आपका परिवार आपके साथ खड़ा रहे, न कि फंड्स के इंतजाम में लगा रहे. इसलिए,आपको क्रिटिकल इलनेस हेल्थ प्लान चुनने की सलाह दी जाती है जो प्राइमरी पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन के लिए हुए मेडिकल खर्च को कवर करता है.
पहले से ही इंडेमनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होने के बाद भी एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प क्यों चुनना चाहिए?
पारंपरिक इंडेमनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के विपरीत क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी एक बेनिफिट-प्लान है. यह पॉलिसी में कवर किए गए किसी भी क्रिटिकल इलनेस के लिए डाइग्नोसिस होने पर लंपसम राशि (सम इंश्योर्ड) का भुगतान करता है. अगर आपके डॉक्टर, आपको किसी विशेष उपचार की सलाह देते हैं, तो एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान आपको एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम लाभ प्रदान करता है. आप इस पैसे का उपयोग उपचार, देखभाल और रिकवरी में कर सकते हैं. इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज़ चुकाने, आजीविका अर्जन में हुई हानि की क्षतिपूर्ति करने और कुछ मामलों में लाइफस्टाइल में बदलाव के अनुरूप ढलने के लिए किया जा सकता है. क्रिटिकल इलनेस का उपचार आपकी जीवन भर की जमा पूंजी को समाप्त कर सकता है, आपको काम करने और कमाने से रोक सकता है और आपकी रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल को प्रभावित कर सकता है. ऐसे समय में लंपसम भुगतान के रूप में, एक ही ट्रांज़ैक्शन में, आपके कवर की बराबर राशि मिलने से, यह आपके बहुत काम आता है. आपका मौजूदा हेल्थ कवर या कर्मचारी हेल्थ इंश्योरेंस आपके मेडिकल खर्च को एक निश्चित मात्रा तक ही कवर कर सकता है, जबकि क्रिटिकल इलनेस कवर आपको पहली बार डाइग्नोसिस होने पर या डॉक्टर द्वारा ऐसी सलाह दिए जाने पर, एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान कर देता है.
प्राइमरी पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन के लिए एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान ही क्यों चुनें?
आप बस अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, पैसों की चिंता एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस कवर पर छोड़ दें. इसके अलावा, अगर आप उपचार कराने में व्यस्त हैं और इस कारण से आपकी इनकम में किसी प्रकार की कमी आती है, तो इंश्योरर आपके परिवार को आर्थिक सहायता भी ऑफर करता है. पहली बार डाइग्नोसिस पर 30 दिनों की सर्वाइवल अवधि के बाद, एक ही ट्रांजैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान किया जाता है. इस लंपसम राशि का उपयोग देखभाल और उपचार, आरोग्य लाभ उपकरणों, लोन का भुगतान करने या कमाई की क्षमता में कमी होने के कारण इनकम में हुई कमी की क्षतिपूर्ति के लिए किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, क्रिटिकल इलनेस हेल्थ कवर खरीदकर आप सेक्शन 80D के तहत टैक्स लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.