मारुति स्विफ्ट डिज़ायर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध है. सभी मॉडल्स 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं जो 6000 rpm पर 66KW की पावर जेनरेट कर सकते हैं. टॉर्क फिगर 4400rpm पर लगभग 113 NM की है. ट्रांसमिशन के दोनों विकल्प 5 स्पीड के हैं, फिर चाहें आप मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल चुनें या AMT आधारित ऑटो गियर शिफ्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल चुनें. क्रूज़ कंट्रोल भी है लेकिन यह केवल टॉप ZXi+ वेरिएंट में ही उपलब्ध है. ZXi और ZXi वेरिएंट में स्मार्ट ऐप सपोर्ट भी है जिसमें आप स्मार्टफ़ोन ऐप से अपनी कार में कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं.
Lxi | पेट्रोल 1.2L | मैनुअल ट्रांसमिशन |
Vxi | पेट्रोल 1.2L | मैनुअल + AGS |
Zxi | पेट्रोल 1.2L | मैनुअल + AGS |
Zxi + | पेट्रोल 1.2L | मैनुअल + AGS |
टूर S एंड SO - CNG | पेट्रोल 1.2L + S-CNG; | मैनुअल ट्रांसमिशन |
मारुति स्विफ्ट डिज़ायर पूरे भारत में बड़ी संख्या में बिकती है, जिसका मतलब है कि इंश्योरेंस कंपनियां इस वाहन के लिए बहुत से कार इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रदान करती हैं. मोटर वाहन अधिनियम द्वारा अनिवार्य किए गए थर्ड-पार्टी कवर से लेकर तीन साल तक के कवरेज के साथ आने वाली लॉन्ग-टर्म कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी तक, एचडीएफसी एर्गो के पास सभी पॉलिसी उपलब्ध है, जो आपकी कार की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
यह एक बंडल इंश्योरेंस प्रोडक्ट है जो आम-तौर पर वो लोग चुनते हैं जो अपनी कारों के लिए सभी तरह के प्रोटेक्शन लेना चाहते हैं. अगर आप कानूनी और फाइनेंशियल दोनों पहलुओं से अपनी कार को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इस मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपको मिलेगा:
दुर्घटना
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
यह सबसे बुनियादी और कानूनी रूप से अनिवार्य प्रकार की कार इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसे आप खरीद सकते हैं. यह केवल थर्ड-पार्टी कवर देती है जो आपको मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल द्वारा घोषित किसी भी कानूनी लायबिलिटी से बचाएगा. अगर यह आपका एकमात्र वाहन है, तो इसे अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर के साथ भी जोड़ा जा सकता है. आपको मिलेगा:
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट
यह तीन वर्ष तक दिया जाता है और यह उपरोक्त दी गई जानकारी जैसा ही थर्ड-पार्टी कवर है. आम-तौर पर, यह पॉलिसी नई कार खरीदने वालों को प्रदान की जाती है, लेकिन जो लोग कुछ समय पहले से ही कार के मालिक हैं, वह भी इस कवर को चुन सकते हैं.
दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
आग
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
यह एक एक्सटेंडेड पीरियड बंडल प्रोडक्ट है जो आपको एक वर्षीय कार इंश्योरेंस के सभी लाभ प्रदान करता है, लेकिन इसमें कई वर्षों की वैधता होती है. इस प्लान को एक बार में तीन वर्षों तक के लिए खरीदा जा सकता है. जब आप स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस चुनते हैं, तो इस कवर का विकल्प चुनने के कई कारण हैं. यह पहले वर्ष की दरों पर कीमत को लॉक करता है, जिससे आपकी काफी बचत होती है. आप वर्तमान दर पर टैक्स का भुगतान करते हैं और टैक्स बढ़ने से सुरक्षित रहते हैं. पूरी पॉलिसी अवधि के लिए नो क्लेम बोनस भी तुरंत दिया जाता है.
दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
पर्सनल एक्सीडेंट
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
जब आप मारुति स्विफ्ट डिज़ायर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको ऐसी कई चीज़ें मिलती हैं, जो किसी भी अप्रत्याशित जोखिम से आपके वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. यह ध्यान रखें कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस खरीदना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इसमें आपको एक व्यापक कवरेज मिलता है. आप पाएंगे:
अगर आपकी कार को किसी दुर्घटना में कोई नुकसान होता है और मरम्मत के लिए इसे सर्विस सेंटर भेजना हो, तो आपकी मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस मरम्मत के खर्च को, कटौती और डेप्रिसिएशन के अधीन, कवर करेगी.
अगर आपकी कार को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, जैसे बाढ़, भूकंप, बर्फ या मूसलधार बारिश आदि से कोई नुकसान होता है, तो मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस लागू नियमों के अनुसार मरम्मत के खर्च को कवर करेगी.
अगर आपकी कार चोरी हो जाती है और पुलिस इसे ढूँढ नहीं पाती है, तो आपकी कार के IDV और लागू डेप्रिसिएशन और कटौतियों के अनुसार आपके नुकसान के लिए पर्याप्त क्षतिपूर्ति दी जाएगी.
अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है, तो पॉलिसी का अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर ऐक्टिव हो जाएगा और यह ₹15 लाख तक का मेडिकल खर्च रीइम्बर्समेंट प्रदान करेगा. यह तब उपयोगी होता है जब आपके पास कोई मेडिकल इंश्योरेंस नहीं है या यह कम है.
अगर किसी थर्ड पार्टी को एक्सीडेंट की वजह से कोई चोट लगे, नुकसान हो या प्रॉपर्टी का नुकसान होता है, तो कार इंश्योरेंस क्षतिपूर्ति को कवर करेगी.
जैसे दिन गुजरते हैं, आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी अपनी वैधता तिथि तक पहुंच जाएगी और कवर देना बंद करेगी. जिसका मतलब है, समय पर अपनी पॉलिसी को रिन्यू करना आवश्यक है, ताकि आप अपनी स्विफ्ट डिजायर को कानूनी रूप से चला सकें और अप्रिय घटना के मामले में मॉनीटरी लॉसेज से सुरक्षित रहें. और एचडीएफसी एर्गो आपके कार इंश्योरेंस को रिन्यू करना आसान बनाता है.
कई कंपनियां हैं जो स्विफ्ट डिज़ायर के लिए कार इंश्योरेंस प्रदान करती हैं, लेकिन एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेषताओं और फायदों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता केवल कुछ के ही पास होती है. अगर आप पूरी तरह से झंझट-मुक्त इंश्योरेंस अनुभव की तलाश कर रहे हैं, जो जीरो हेडेक और तेज़ और आसान क्लेम प्रोसेस के साथ आती है, तो आपकी पसंद एचडीएफसी एर्गो होनी चाहिए.
हमारे पास गैरेज का एक बड़ा नेटवर्क है जहां आप कैशलेस सिस्टम के तहत अपनी कार की मरम्मत करवा सकते हैं. इन गैरेजों में, आप बस अपनी कार ले जाते हैं और इसे रिपेयर करवाते हैं, रिपेयर की लागत के अपने हिस्से का भुगतान करते हैं और ड्राइव करते हुए चले जाते हैं. बाकी को गैरेज एचडीएफसी एर्गो के साथ अपने आप सेटल कर लेगा.
अगर आप अपने कार इंश्योरेंस के लिए क्लेम करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका खोज रहे हैं, तो एचडीएफसी एर्गो आपका सबसे अच्छा विकल्प है. हमारे ऐप-आधारित क्लेम प्रोसेस के साथ, आप फोटो पर क्लिक करके और उन्हें अपलोड करके मोबाइल फोन ऐप का उपयोग करके क्लेम फाइल कर सकते हैं.
मामूली डिंग्स और बंप्स और छोटे-मोटे एक्सीडेंटल रिपेयर के लिए, एचडीएफसी एर्गो आपको योग्य गैरेज पर रातभर में आपकी कार को रिपेयर करने का विकल्प प्रदान करता है. आपकी कार रात भर में ठीक कर दी जाएगी और सुबह आपके घर भेज दी जाएगी.
यह वह फीचर है जिस पर हमारे कई ग्राहक निर्भर करते हैं. अगर आप फ्लैट टायर, डेड बैटरी या किसी भी मामूली प्रॉब्लम के कारण कहीं भी अटक गए हैं, तो हम आपके पास आ सकते हैं और आपकी मदद कर सकते हैं.