कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन को आग, चोरी, भूकंप, बाढ़ आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करती है. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना कानूनी आवश्यकता भी है. कानूनी मानदंड के अनुसार, प्रत्येक वाहन मालिक के पास कम से कम एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना ही चाहिए. हालांकि, आपके वाहन की पूरी सुरक्षा के लिए, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है. स्कोडा के लिए कार इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए, इसके लिए कुछ कारणों पर नज़र डालते हैं.
स्कोडा जैसी शानदार कार की मेंटेनेंस की लागत अधिक होती है. अगर किसी दुर्घटना या किसी प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा के कारण यह क्षतिग्रस्त हो जाती है, इसे रिपेयर करवाने का बहुत बिल हो जाएगा. कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी से, आपकी स्कोडा कार को अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान से पूरी तरह से सुरक्षा मिलेगी. आप एचडीएफसी एर्गो कैशलेस गैरेज में भी स्कोडा की रिपेयर सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी के थर्ड पार्टी कवर से आपको थर्ड पार्टी लायबिलिटी से सुरक्षा मिलेगी. अगर आपकी स्कोडा कार से थर्ड पार्टी वाहन या प्रॉपर्टी को नुकसान या क्षति पहुंचती है, तो इसके लिए आपको कवरेज मिलेगा.
स्कोडा की कार इंश्योरेंस पॉलिसी होने पर, आप मन की शांति के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं. कार इंश्योरेंस पॉलिसी, वाहन चलाने के लिए कानूनी अनुपालन को पूरा करेगी और दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान से होने वाले आपके खर्चों की भी सुरक्षा करेगी, जिसकी वजह से इंश्योर्ड व्यक्ति तनाव-मुक्त रह सकते हैं. इसके अलावा,मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में दुर्घटना होने की अधिक संभावना होती है, अगर आपकी स्कोडा कार इंश्योर्ड है, तो आपको किसी भी दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान के लिए निश्चित रूप से कवरेज मिलेगा.
ओन डैमेज कवर, थर्ड-पार्टी लायबिलिटी और पर्सनल एक्सीडेंट कवर सहित, सिंगल-इयर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आपको और आपके वाहन को हर तरह से सुरक्षित करती है. इसके अलावा,आप बहुत सारे ऐड-ऑन के साथ अपने कार इंश्योरेंस के कवरेज को और भी बढ़ा सकते हैं.
दुर्घटना
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
भारत में गाड़ी चलाने के लिए थर्ड-पार्टी लायबलिटी इंश्योरेंस कानूनी रूप से अनिवार्य है. यह पॉलिसी, आपके वाहन से किसी भी दुर्घटना की स्थिति में किसी भी थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी से संबंधित किसी भी फाइनेंशियल देयता को कवर करती है.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट
स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर, दुर्घटना या प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित आपदा की स्थिति में आपके वाहन को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है. कार चोरी होने की स्थिति में भी यह सुरक्षा प्रदान करता है. इसे थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ संयुक्त रूप से लेना बेहतर होता है. ऐड-ऑन का विकल्प आपके कवरेज को और अधिक बढ़ा देता है.
दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
आग
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
विशेषज्ञों द्वारा यह प्लान आपकी सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है. एक ही पैकेज में 3-वर्ष के लिए थर्ड-पार्टी कवर और एक वर्ष के लिए ओन डैमेज कवर पाएं, ताकि ओन डैमेज कवर समाप्त होने पर भी आप सुरक्षित रहें. बस अपने ओन डैमेज कवर को रिन्यू करें और कॉम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन का लाभ उठाएं.
दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
पर्सनल एक्सीडेंट
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
आपको मिलने वाले कवरेज की सीमा आपके द्वारा अपनी स्कोडा कार के लिए चुने गए प्लान पर निर्भर करती है. कॉम्प्रिहेंसिव स्कोडा कार इंश्योरेंस पॉलिसी आमतौर पर निम्नलिखित को कवर करेगी
हम दुर्घटना के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं.
आप आग लगने या विस्फोट से अपनी कार को होने वाले नुकसान से सुरक्षित होते हैं.
आपकी कार का चोरी होना, किसी बुरे सपने की तरह है. हम सुनिश्चित करते हैं कि इससे आपकी मन की शांति भंग न हो.
आपदा प्राकृतिक हो या मानव निर्मित, हम कई तरह की आपदाओं के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करते हैं.
दुर्घटना की स्थिति में, आपके इलाज पर होने वाले खर्च का वहन करते हैं.
किसी भी थर्ड-पार्टी व्यक्ति को लगी चोट या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान को भी कवर किया जाता है.
दुनिया डिजिटल हो गई है, इसलिए हमने इन चार तेज़, आसान चरणों के साथ अपने क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को भी डिजिटल बना दिया है.
नई स्कोडा कार इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करना या खरीदना बहुत आसान और तेज़ है. और आप इसे कुछ क्लिक के साथ अपने आप ही कर सकते हैं. वास्तव में, अपनी पॉलिसी प्राप्त करना अब बस कुछ ही मिनटों की बात है. नीचे दिए गए चार चरणों का पालन करके खुद को कवर करें.
एचडीएफसी एर्गो आपकी स्कोडा कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के विभिन्न कारण ऑफर करता है. इस तरह, आप न केवल अनिश्चित घटनाओं के लिए फाइनेंशियल तौर पर कवर रहेंगे, बल्कि कानून का पालन भी कर सकेंगे. एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े कई फायदों के साथ, आपको हमेशा सर्वश्रेष्ठ डील मिलेगी. हमारे प्रमुख लाभों में शामिल हैं:
सीधे वर्कशॉप से कैशलेस सेटलमेंट करके, आपके अतिरिक्त खर्चे को कम किया जाता है. और देश भर में 8000 से अधिक कैशलेस गैरेज होने के कारण, मदद आपसे ज़्यादा दूर नहीं है. 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस केवल एक फोन कॉल की दूरी पर है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आप कभी भी असहाय रूप से न फंसें.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहकों के साथ, हम जानते हैं कि आपकी आवश्यकताएं क्या हैं और हम लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं. इसलिए, अब अपनी चिंताओं से मुक्ति पाएं और इस क्लब में शामिल हो जाएं!
एचडीएफसी एर्गो की ओवरनाइट सर्विस, दुर्घटना की स्थिति में मामूली क्षति या खराबी को तुरंत ठीक करती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगले दिन आप अपनी कार चला सकें. इस तरह, आपकी दिनचर्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. आप आराम से सोएं और हमें आपकी कार को रिपेयर करने दें, ताकि आप सुबह की यात्रा समय पर कर सकें.
आप आसानी से और तुरंत क्लेम कर सकते हैं. हम प्रोसेस को पेपरलेस बनाते हैं, सेल्फ-इंस्पेक्शन की अनुमति देते हैं और आप परेशान न हों, इसके लिए तेज़ सेटलमेंट ऑफर करते हैं.
इसकी कल्पना करें. आप एक रोड ट्रिप पर निकल गए हैं, जहां आप शहर की भीड़भाड़ से दूर सुरम्य, बिना मैप की सड़कों पर गाड़ी चला रहे हैं. और अप्रत्याशित रूप से, आपको यात्रा में एक गड़बड़ी का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थितियों में, अक्सर, मदद मिलने की तुलना में मदद के भुगतान के लिए लिए नकदी मिलना कहीं ज्यादा कठिन है. हालांकि, कैशलेस गैरेज के नेटवर्क के साथ, आप कहीं भी खुद को अलग नहीं पाएंगे.
आपकी स्कोडा कार के लिए एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस आपको 8000+ कैशलेस गैरेज के विशाल नेटवर्क का एक्सेस देता है. देश भर में स्थित, ये कैशलेस गैरेज यह निश्चित करते हैं कि एक्स्पर्ट मदद के लिए आपको पेमेंट करने के लिए कैश न होने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है! हमने आपको पूरी तरह से कवर कर दिया है!