आइए अब टाटा की कुछ अन्य ऑन-रोड कारों और उनके सेगमेंट पर नज़र डालते हैं.
टाटा कार के मॉडल | कार सेगमेंट |
टाटा सफारी | SUV |
टाटा नेक्सॉन EV (इलेक्ट्रिक वाहन) | SUV |
हमें यक़ीन है कि आप एक सुरक्षित और सावधानीपूर्ण ड्राइवर हैं. लेकिन आप भी यह बात मानेंगे कि पूरी सावधानियों और देख-भाल के बावजूद भी दुर्घटनाओं को टाला नहीं जा सकता. वह अचानक हो जाती हैं, और आपकी कार को स्थायी नुकसान पहुँचा देती हैं. ऐसी घटनाओं पर आपका ज़ोर नहीं है, फिर भी एक चीज़ है जो आप कर सकते हैं. आप कार इंश्योरेंस प्लान से अपने वाहन को सुरक्षित कर सकते हैं.
कार इंश्योरेंस आपकी टाटा कार के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको और आपके वाहन को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है. और यही नहीं. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, एक ऐसा कार इंश्योरेंस है जो भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए कानूनी तौर पर अनिवार्य है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारत में चल रहे सभी वाहनों के लिए एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है. इसलिए, अपनी टाटा कार को इंश्योर्ड रखना केवल एक विकल्प ही नहीं है, बल्कि कार के स्वामित्व के साथ आने वाली एक अनिवार्य ज़िम्मेदारी भी है.
यहां कुछ अन्य कारण दिए गए हैं जो बताते हैं कि कार इंश्योरेंस महत्वपूर्ण क्यों है:
अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो न केवल आपकी टाटा कार को बल्कि थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंच सकता है. परिणामस्वरूप आपके ऊपर थर्ड पार्टी देयताएं आ जाएंगी. और यहीं आपका थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस उपयोगी साबित होगा. दुर्घटना में, अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए क्लेम को यह पॉलिसी कवर कर सकती है, जिससे आपका फाइनेंशियल बोझ कम हो जाएगा.
दुर्घटनाएँ, प्राकृतिक आपदाएँ अचानक आ सकती हैं, या आपकी कार की चोरी भी अचानक हो सकती है. इन सभी की वजह से आपके ऊपर अचानक बड़ा खर्चा पड़ सकता है जिसे उठाने के लिए शायद आप तैयार ना हों. कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी स्थितियों में बहुत उपयोगी साबित होती है. इस प्रकार के संपूर्ण कवर में खराब पार्ट्स की मरम्मत या रिप्लेसमेंट की लागत, ब्रेकडाउन के लिए एमरजेंसी असिस्टेंस, और आपकी टाटा कार के मरम्मत की स्थिति में वैकल्पिक यात्राओं की लागत भी शामिल होती है.
अगर आप भारतीय सड़कों पर वाहन चलाने वाले नए ड्राइवर हैं, तो आपको कम से कम थर्ड पार्टी कवर के साथ इंश्योर्ड होना चाहिए. इससे आपको सड़क पर बिना भय के ड्राइविंग करने का आत्मविश्वास आएगा. और अगर आप एक अनुभवी ड्राइवर हैं, तो आप में पहले से ही आत्मविश्वास होगा और खुद को किसी भी प्रकार के आकस्मिक खतरे से बचाने के लिए इंश्योरेंस की अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त करके आप अपनी टाटा कार के साथ यात्रा को और भी आनंददायक बना सकते हैं.
अगर आपको ऑल-राउंड प्रोटेक्शन की तलाश है, लेकिन आपको यह पता नहीं है कि कौन सी पॉलिसी लेनी चाहिए, तो एचडीएफसी एर्गो का सिंगल ईयर कॉम्प्रिहेंसिव कवर आपकी तलाश खत्म करेगा. इस प्लान में आपकी कार के नुकसान के साथ-साथ थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान के लिए कवर भी शामिल है. आप अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपनी पसंद के ऐड-ऑन से कवर को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.
दुर्घटना
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत थर्ड-पार्टी कवर एक अनिवार्य कवर है. थर्ड-पार्टी कवर के तहत, हम आपको थर्ड-पार्टी को हुए नुकसान या चोट से उत्पन्न देयताओं से सुरक्षा के साथ-साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज भी प्रदान करते हैं. अगर आप कभी-कभी ही अपनी टाटा कार को ड्राइव पर ले जाते हैं, तो इस बेसिक कवर को चुनना अच्छा रहेगा. इस कवर के साथ, आप इंश्योर्ड न होने पर लगने वाली किसी भी पेनल्टी का भुगतान करने से बच सकते हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट
थर्ड-पार्टी कवर आपको अन्य लायबिलिटीज़ से बचाता है. लेकिन एक्सीडेंट में आपके फाइनेंशियल नुकसान को कौन संभालेगा? यहीं हमारा स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर आपकी ज़रूरतों में आपकी मदद करेगा. यह दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं, आग और चोरी की वजह से हुए आपकी कार के नुकसान की मरम्मत के खर्च को कवर करता है. अगर आप अतिरिक्त सुरक्षा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अनिवार्य थर्ड-पार्टी कवर के अलावा इस वैकल्पिक कवर को चुन सकते हैं.
दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
आग
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
अगर आपने अभी-अभी नई टाटा कार खरीदी है, तो हम आपके लिए उत्साहित हैं! ज़ाहिर है, आप भी अपनी नई कार को लेकर बहुत सावधानी बरत रहे होंगे. क्यों न आप नई कारों के हमारे कवर को चुनकर अपनी सुरक्षा बढ़ा लें? इस कवर में दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और चोरी की वजह से आपकी कार को होने वाले नुकसान का 1-वर्ष का कवर शामिल है. यह आपकी टाटा कार की वजह से किसी थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए किसी भी नुकसान के लिए 3 वर्ष का कवर भी देता है.
दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
पर्सनल एक्सीडेंट
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
आग या विस्फोट के कारण आपकी टाटा कार जल सकती है और इसमें नुकसान हो सकता है. लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की परेशानी से आपके फाइनेंस को बिल्कुल दूर रखा जाए.
प्राकृतिक आपदाओं की वजह से आपकी कार को अप्रत्याशित रूप से क्षति पहुंच सकती है. लेकिन जब आपके पास टाटा कार इंश्योरेंस प्लान हो, तो आप निश्चिंत रह सकते हैं, क्योंकि ऐसी घटना आपके फाइनेंस को प्रभावित नहीं करेगी.
कार की चोरी बहुत भारी फाइनेंशियल नुकसान है. लेकिन हमारी इंश्योरेंस पॉलिसी से, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर ऐसी दिक्कत खड़ी भी हो जाए, तो आपके फाइनेंस पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े.
कार दुर्घटनाएं आपकी कार को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन नुकसान चाहे कितना भी बड़ा हो, हमारी टाटा कार इंश्योरेंस पॉलिसी इसकी देखभाल करेगी.
दुर्घटनाएं न केवल आपकी कार को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि ये आपको भी चोट पहुंचा सकती हैं. टाटा कार इंश्योरेंस प्लान आपकी चोटों का भी खयाल रखता है. चोट लगने पर आपका इंश्योरेंस प्लान किसी भी मेडिकल ट्रीटमेंट में आए खर्च को भी कवर करता है.
अगर आपकी कार से कोई दुर्घटना होती है, तो इसमें थर्ड पार्टी को भी नुकसान हो सकता है, चाहे वह कोई व्यक्ति हो या प्रॉपर्टी. ऐसे मामलों में, आपको उन देयताओं का भुगतान अपनी जेब से नहीं करना होगा क्योंकि हमारा कार इंश्योरेंस उन देयताओं के लिए आपको कवर करता है.
आप निम्नलिखित ऐड-ऑन के साथ हमारे कार इंश्योरेंस द्वारा प्रदान की जाने वाली सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं और अपनी टाटा कार के लिए कवर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
थर्ड-पार्टी (TP) प्लान: दुर्घटना के मामले में, अगर आपकी टाटा कार थर्ड पार्टी को कोई नुकसान पहुंचाती है, तो आपको अप्रत्याशित देयताओं का सामना करना पड़ सकता है. थर्ड पार्टी (TP) प्लान आपको दुर्घटना से उत्पन्न होने वाली ऐसी फाइनेंशियल और कानूनी देयताओं से सुरक्षा प्रदान करता है. अपनी टाटा कार के लिए थर्ड पार्टी प्लान खरीदकर, आप जुर्माना भरने से बच सकते हैं और किसी भी थर्ड पार्टी क्लेम से अपने फाइनेंस को सुरक्षित रख सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह पॉलिसी सभी के लिए काफी किफायती कीमत पर आती है. जानना चाहते हैं क्यों?? क्योंकि IRDAI ने प्रत्येक वाहन की क्यूबिक क्षमता के आधार पर थर्ड पार्टी प्लान के लिए प्रीमियम को पहले से निर्धारित कर रखा है. इस वजह से थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की कीमत क्यूबिक क्षमता के आधार पर एकसमान रहती है और यह सभी टाटा कार मालिकों के लिए किफायती होता है.
ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस: आपकी टाटा कार के लिए ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस वैकल्पिक, लेकिन बहुत ज़्यादा लाभदायक है. अगर दुर्घटना या भूकंप, आग या तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से आपकी टाटा कार क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो ऐसे नुकसान को सही करने में भारी खर्च हो सकता है. ओन डैमेज इंश्योरेंस इन खर्चों को कवर करता है.
थर्ड-पार्टी प्रीमियम के विपरीत, आपकी टाटा कार के ओन डैमेज इंश्योरेंस का प्रीमियम अलग-अलग चीज़ों पर आधारित होता है. क्या आप इसकी वजह सोच रहे हैं? हम समझाते हैं. आपकी टाटा कार के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना आमतौर पर इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू
आपकी टाटा कार के लिए कार इंश्योरेंस खरीदना आसान है. आपको बस कुछ आसान और तेज़ चरणों का पालन करना होगा. यहां देखें कि आपको क्या करना है.
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित चरणों का पालन करते हुए आसानी से ऑनलाइन टाटा कार इंश्योरेंस खरीद सकते हैं:
1. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और कार इंश्योरेंस के आइकॉन पर क्लिक करें.
2.कार इंश्योरेंस पेज पर जाने के बाद, अपनी टाटा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सहित अन्य जानकारी भरें.
3. कॉम्प्रिहेंसिव कवर, स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर या थर्ड पार्टी कवर में से प्लान चुनें. अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव या ओन डैमेज प्लान का विकल्प चुनते हैं, तो आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन कवर चुनकर कवरेज को बढ़ा सकते हैं.
4. प्लान चुनने के बाद, आप सबमिट बटन पर क्लिक करके कोटेशन देख सकते हैं.
1 ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.
पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेज दी जाएगी.
टाटा कार इंश्योरेंस में क्लेम दर्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना चाहिए:
• आकस्मिक/प्रॉपर्टी के नुकसान, शारीरिक चोट, चोरी और किसी बड़े नुकसान के मामले में नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR करवाना अनिवार्य है. अगर बड़ा नुकसान हुआ है, तो दुर्घटना स्थल से वाहन हटाने से पहले दुर्घटना की सूचना दी जा सकती है ताकि बीमाकर्ता नुकसान के स्थान पर निरीक्षण की व्यवस्था कर सकें.
• हमारी वेबसाइट पर 8000+ कैशलेस गैरेज का हमारा विस्तृत नेटवर्क देखें.
• अपने वाहन को चला कर या खिंचवा कर नज़दीकी नेटवर्क गैरेज तक लाएं.
• हमारे सर्वेक्षक सभी नुकसान/क्षतियों का आकलन करेंगे.
• क्लेम फॉर्म भरें और फॉर्म में उल्लिखित संबंधित डॉक्यूमेंट प्रदान करें.
• क्लेम के प्रत्येक चरण पर आपको SMS/ईमेल के माध्यम से अद्यतित किया जाएगा.
• एक बार वाहन तैयार हो जाने के बाद, गैरेज को अनिवार्य डिडक्टिबल, डेप्रिसिएशन आदि का भुगतान करें अपने वाहन के साथ सैर पर निकल पड़ें. बकाया राशि का सीधे नेटवर्क गैरेज को हम भुगतान करेंगे.
• अपने तैयार रिकॉर्ड के लिए पूरे ब्रेकअप के साथ क्लेम कंप्यूटेशन शीट प्राप्त करें.
1. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की कॉपी
2. दुर्घटना के समय इंश्योर्ड वाहन चलाने वाले व्यक्ति के ड्राइवर लाइसेंस की कॉपी.
3. नज़दीकी पुलिस स्टेशन में दायर FIR की कॉपी. अगर दुर्घटना किसी विद्रोह, हड़ताल या दंगों की वजह से हुई है, तो FIR दर्ज करवाना अनिवार्य है.
4. गैरेज में होने वाली मरम्मत के खर्च का अनुमान
5. नो योर कस्टमर(KYC) डॉक्यूमेंट
1. RC बुक की कॉपी और आपके वाहन की ओरिजिनल चाबी.
2. पुलिस स्टेशन में फाइल की गई FIR के साथ-साथ फाइनल पुलिस रिपोर्ट
3. RTO ट्रांसफर पेपर
4. KYC डॉक्यूमेंट
5. क्षतिपूर्ति और प्रस्थापन (Indemnity and Subrogation) लेटर
एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस के साथ, आप सड़कों पर और नई राहों पर बेझिझक जाएं, क्योंकि हमारा कार इंश्योरेंस कवरेज आपकी टाटा कार को हर समय सुरक्षित रखेगा. आपकी टाटा कार के लिए बने हमारे इंश्योरेंस प्लान यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको अपनी यात्रा के दौरान कोई भी चिंता करने की कोई ज़रूरत न पड़े, क्योंकि हमारे 8000+ विशेष कैशलेस गैरेज का नेटवर्क आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद है. देश भर में फैले हुए ये कैशलेस गैरेज आपको एक्सपर्ट सहायता प्रदान करने के लिए बने हैं, फिर चाहें आप कहीं भी हों. अचानक आई एमरजेंसी में सहायता या मरम्मत के लिए अब आपको कैश में भुगतान करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
एचडीएफसी एर्गो की कैशलेस गैरेज सुविधा के साथ, आप निश्चिंत रह सकते हैं कि आपकी टाटा कार के साथ हमेशा एक विश्वसनीय दोस्त आपके पास होगा, फिर चाहें आप कहीं भी हों, इसलिए कोई भी दिक्कत या एमरजेंसी में तुरंत, कहीं भी और किसी भी, आपको सहायता उपलब्ध होगी.
टाटा कर्व EV अब चार सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि के साथ उपलब्ध है
डीलर सूत्रों के अनुसार, टाटा कर्व EV अब चार सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि के साथ मिल रही है. टाटा शोरूम में लगातार स्टॉक आने के कारण, EV कस्टमर तक तेज़ी से पहुंच रही है. टाटा कर्व EV दो बैटरी विकल्पों के साथ कई वेरिएंट में उपलब्ध है: एंट्री-लेवल ट्रिम्स के लिए 40.5kWh पैक और प्रीमियम वेरिएंट के लिए 55 kWh पैक. फ्रंट व्हील्स पर 167-हॉर्सपावर मोटर की विशेषता के साथ, कर्व EV 8.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटे तक की गति पकड़ सकती है.
प्रकाशन की तिथि: 14 नवंबर, 2024
चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिए टाटा मोटर्स ने दो फर्मों के साथ मिलाए हाथ
टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक रेंज के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और थंडरप्लस सॉल्यूशन्स के साथ साझेदारी की है. पार्टियों के बीच हुए समझौता ज्ञापनों के भाग के रूप में, देश भर में कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 250 नए फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. ये चार्जिंग स्टेशन रणनीतिक रूप से मेट्रो शहरों सहित 50 से अधिक शहरों में और उसके आसपास स्थित होंगे और 540 कमर्शियल वाहन चार्जिंग पॉइंट के मौजूदा नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे.
22 अगस्त, 2024 को प्रकाशित