अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अब आप दुर्घटना के कारण लगी चोटों के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के साथ अपने पूरे परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं. पॉलिसी आपको और आपके परिवार को आकस्मिक मृत्यु, स्थायी विकलांगता, हड्डी टूटने और दुर्घटना के कारण जल जाने पर लाभ प्रदान करती है. इसके अलावा, यह एम्बुलेंस खर्च और हॉस्पिटल कैश का लाभ भी प्रदान करती है.
फैमिली प्लान में आप अपने जीवनसाथी के साथ दो आश्रित बच्चों को शामिल कर सकते हैं.
हां, आप अपने 70 वर्ष तक के आश्रित माता-पिता को इसमें शामिल कर सकते हैं. पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस आपके आश्रित माता-पिता के लिए किफायती फ्लैट दर के साथ ऐड-ऑन लाभ प्रदान करता है. जैसे उन्होंने आपको प्यार और सुरक्षा प्रदान की, अब आप भी आगे बढ़कर उनको सुरक्षा का उपहार दे सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो, आपको ₹2.5 लाख से लेकर 15 लाख तक की सम इंश्योर्ड के चार प्लान के विकल्प देता है.
  1. सेल्फ प्लान
  2. सेल्फ एंड फैमिली प्लान
  3. सेल्फ + आश्रित माता-पिता के लिए ऐड-ऑन.
  4. सेल्फ एंड फैमिली प्लान + आश्रित माता-पिता के लिए ऐड-ऑन
आश्रित बच्चे का अर्थ है, 3 महीने से लेकर 18 वर्ष या 21 वर्ष (पढ़ाई करने वाला) तक की आयु का अविवाहित आश्रित बच्चा, जो इंश्योर्ड व्यक्ति के साथ रहता है
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस, 18 वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है.
आप 022-6234 6234 (केवल भारत में कॉल करने के लिए उपलब्ध) या 022 66384800 (स्थानीय/STD शुल्क लागू) पर कॉल करके क्लेम कर सकते हैं. फिर हम आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में बताएंगे और उनके जमा हो जाने के बाद 7 कार्य दिवसों के अंदर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
पॉलिसी, फॉर्म और प्रीमियम भुगतान प्राप्त होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर शुरू होगी.
आसान डॉक्यूमेंटेशन इस पॉलिसी की सबसे खास बात है. आपको बस संबंधित विवरण के साथ पूरा प्रपोजल फॉर्म भरकर इस पर हस्ताक्षर करना होगा. किसी भी एक प्लान को चुनें और चेक अटैच करें या इस फॉर्म में क्रेडिट कार्ड का विवरण भरें.
अगर दुर्घटना के कारण हड्डियां टूटती हैं, तो सम इंश्योर्ड का 10%, अधिकतम 50,000 (आश्रित माता-पिता के लिए) का भुगतान किया जाता है.
आप अपने बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट/कैश कार्ड, EMI, UPI (जीपे, फोनपे, पेटीएम आदि), QR कोड से अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें, हम किसी भी क्लब कार्ड या डाइनर कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
best_bfsi_2011 best_employer_brand best_employer_brand_2012 best_employer_brand_besi_2012 bfsi_2014 cfo_2014 iaaa icai_2013 icai_2014 icai_2015 icai_2016 iir_2012 iir_2016
x