अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आपका इंश्योरेंस कवर, पॉलिसी शिड्यूल पर दी गई प्रारंभिक तिथि से शुरू होता है, यह तिथि प्रीमियम का भुगतान होने की तिथि के बाद की कोई भी चुनिंदा तिथि (15 दिन के अंदर) हो सकती है.
अगर आपको मालिक या लीज़र के रूप में प्रॉपर्टी में फाइनेंशियल दिलचस्पी है, तो आप प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस कर सकते हैं.
हॉस्पिटल में भर्ती होने के 7 दिनों के अंदर अपना क्लेम रजिस्टर करें और हमें 15 दिनों में उल्लिखित सभी डॉक्यूमेंट के साथ विधिवत रूप से हस्ताक्षरित क्लेम फॉर्म भेजें और आपका काम हो जाएगा. अप्रूव किए गए क्लेम का भुगतान 30 दिनों के अंदर किया जाएगा.
मालिकाना हक के ट्रांसफर होते ही, पॉलिसी कैंसल हो जाती है और यह पॉलिसी इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए समाप्त हो जाती है. फिर हम इंश्योरेंस की बची हुई अवधि की प्रीमियम राशि को रिफंड कर देंगे.
सर्वेक्षक, कस्टमर से 48 घंटे के भीतर संपर्क करता है. क्लेम फॉर्म को कस्टमर के पत्रव्यवहार के एड्रेस पर 7 कार्य दिवस के अंदर भेज दिया जाता है.
आप अपने बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट/कैश कार्ड, EMI, UPI (जीपे, फोनपे, पेटीएम आदि), QR कोड से अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें, हम किसी भी क्लब कार्ड या डाइनर कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
best_bfsi_2011 best_employer_brand best_employer_brand_2012 best_employer_brand_besi_2012 bfsi_2014 cfo_2014 iaaa icai_2013 icai_2014 icai_2015 icai_2016 iir_2012 iir_2016
x