अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अपनी आवश्यकता के अनुसार प्लान चुनें, उदाहरण के लिए अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो व्यक्तिगत प्लान चुनें. अगर आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो एक ही पॉलिसी में अपने पूरे परिवार को कवर करने के लिए फैमिली फ्लोटर प्लान चुनें. अगर आप एक अक्सर यात्रा करते हैं, तो आप वार्षिक मल्टी-ट्रिप प्लान का विकल्प चुनकर हर यात्रा के लिए यात्रा इंश्योरेंस खरीदने की परेशानी से बच सकते हैं. अगर आप उच्च अध्ययन के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं, तो स्टूडेंट प्लान आपको उस अवधि के लिए सही कवर देता है.
आप पॉलिसी की समाप्त होने से पहले, पॉलिसी की अवधि को ऑनलाइन आसानी से बढ़ा सकते हैं और बढ़ी हुई अवधि के लिए कवर पा सकते हैं /एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के साथ, आप पॉलिसी शुरू होने की तिथि से अधिकतम 360 दिनों के लिए अपनी पॉलिसी को बार-बार बढ़ा सकते हैं.
दुर्भाग्यवश नहीं. आपकी पॉलिसी शुरू होने और खरीदे जाने की तिथि, आपकी यात्रा शुरू होने की तिथि के बाद की नहीं हो सकती है.
नहीं. ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी केवल उन लोगों के लिए होती है जो भारत में वापस आने का प्लान बनाते हैं और जिनका उद्देश्य विदेश में छुट्टियां मनाना, बिज़नेस और पढाई करना होता है.
ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी, पॉलिसी में दी गई समाप्ति तिथि पर या वापसी तिथि (इन दोनों में से, जो भी पहले हो) के बाद समाप्त हो जाती है. इसलिए, अगर आप तय समय से पहले ही, ट्रिप से वापस आ जाते हैं, तो इस मामले में कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
अगर आपका भारतीय पासपोर्ट ऐक्टिव है और आप भारत वापस आने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं.
आप पॉलिसी शुरू होने की तिथि से पहले कभी भी अपना ट्रैवल इंश्योरेंस कैंसल कर सकते हैं. अगर हमें पॉलिसी की तिथि के शुरू होने के बाद ट्रैवल इंश्योरेंस कैंसल करने का अनुरोध प्राप्त होता है, तो पासपोर्ट के सभी पेज की फोटोकॉपी की आवश्यकता होगी, ताकि साबित हो सके कि आपने यात्रा नहीं की है. सभी कैंसलेशन अनुरोध पर ₹250/- का कैंसलेशन शुल्क लगाया जाता है.
हां, बीमारी या चोट के कारण इमरजेंसी स्थिति में हुए OPD से संबंधित चिकित्सकीय खर्चों को हमारी पॉलिसी रीइम्बर्स करेगी.
आलियांज वर्ल्डवाइड हमारे ट्रैवल असिस्टेंस पार्टनर हैं. इनके पास 24x7 सर्विस क्षमताओं के साथ 8 लाख से अधिक सर्विस प्रदाताओं का विशाल नेटवर्क है.
आप अपने बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट/कैश कार्ड, EMI, UPI (जीपे, फोनपे, पेटीएम आदि), QR कोड से अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें, हम किसी भी क्लब कार्ड या डाइनर कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
best_bfsi_2011 best_employer_brand best_employer_brand_2012 best_employer_brand_besi_2012 bfsi_2014 cfo_2014 iaaa icai_2013 icai_2014 icai_2015 icai_2016 iir_2012 iir_2016
x