होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस
एचडीएफसी एर्गो के साथ टू व्हीलर इंश्योरेंस
वार्षिक प्रीमियम मात्र ₹538 से शुरू*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
7400+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज ^

2000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस

होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस

होंडा बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन

पिछले दशक में, होंडा मोटर कंपनी ने लगातार भारतीय खरीददारों के भरोसे और अपेक्षाओं को बनाए रखा है. इसकी स्थापना 1948 में की गई थी और 1949 में इसने अपनी पहली मोटरसाइकिल- द 'ड्रीम' D-टाइप निकाली.. होंडा ने 1984 में हीरो ग्रुप के सहयोग से भारत में अपना संचालन शुरू किया. 2001 में, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की गई और अपने पहले मॉडल - होंडा ऐक्टिवा के साथ, कंपनी की भारतीय मार्केट में एक मज़बूत पहचान बनना शुरू हो गई. दस वर्ष बाद, 2011 में, यह औपचारिक रूप से हीरो ग्रुप से अलग हो गई. कम मेंटेनेंस लागत पर विचार करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल को खरीदना फायदेमंद है, और अगर आप होंडा मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो होंडा टू-व्हीलर इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है.

अब भारत में होंडा के चार निर्माण केन्द्र हैं और यह देश में टू-व्हीलर का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है. ऐक्टिवा के अलावा, होंडा के प्रसिद्ध मॉडल यूनिकॉर्न, डियो, शाइन आदि हैं. एचडीएफसी एर्गो नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे विभिन्न ऐड-ऑन कवर के साथ होंडा बाइक इंश्योरेंस प्रदान करता है.

लोकप्रिय होंडा टू व्हीलर मॉडल

1
होंडा ऐक्टिवा
ऐक्टिवा को 2001 में लॉन्च किया गया था, यह होंडा बैज वाला पहला मॉडल था, और यह आज भी स्कूटर में पसंदीदा बना हुआ है. वर्तमान में इसका सिक्स्थ जनरेशन मार्केट में है. ऐक्टिवा में पूरी तरह से नए इंजन प्लेटफॉर्म, होंडा की बेहतरीन ESP टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ बड़े फ्रंट व्हील आदि जैसी विशेषताएं हैं.
2
होंडा SP125
होंडा की पहली BS VI-कम्प्लायंट मोटरसाइकिल के रूप में, यह सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर वाली 125 cc बाइक है, जो 7,500 RPM पर 10.8 PS जनरेट करती है. इसमें ACG स्टार्टर है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इसमें शुरू करते समय कोई शोर नहीं होगा. इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्पों के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक अब्सॉर्बर मौजूद हैं.
3
होंडा यूनिकॉर्न
यह 150-180 cc सेगमेंट का एक नो-नॉनसेंस कम्यूटर बाइक है. 160-cc मोटर द्वारा संचालित, इसमें 7,500 RPM पर 12.73 PS का पावर जेनरेट होता है. होंडा के प्रोप्राइटरी HET इंजन के साथ, आप आसान, विश्वसनीय प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं. PGM-FI सिस्टम बेहतर दहन और कम उत्सर्जन के लिए, इंजन में अधिकतम फ्यूल डिलीवरी सुनिश्चित करता है. लंबे व्हीलबेस सड़कों पर अधिक स्थिरता और आराम सुनिश्चित करते हैं.
4
होंडा हॉर्नेट 2.0
मोटो GP से प्रेरित हॉर्नेट 2.0 के माध्यम से होंडा ने 180-200cc सेगमेंट में अपनी शुरुआत की. PGM-FI सिस्टम के साथ सिंगल-सिलेंडर 185 cc मोटर द्वारा संचालित, यह बाइक अधिकांश सड़कों पर बेहतरीन चलती है. बाइक प्रेमी युवा स्पोर्टी और मस्क्यूलर डिज़ाइन से बहुत आकर्षित होते हैं. इसके अलावा, यह USD सस्पेंशन वाली सबसे किफायती बाइक है, जो आपकी खरीदारी को अधिक बेहतर बनाते हैं.
5
होंडा शाइन
होंडा 100-125 cc, के रेंज के कई टू-व्हीलर के साथ मार्केट को लीड करता है, और इसका एक कारण होंडा शाइन भी है. 124 cc BS VI-कम्प्लायंट इंजन द्वारा संचालित, यह 7,500 RPM पर 10.59 PS पावर जेनरेट करता है. यह एक नो-फ्रिल्स, कम्यूटर बाइक है, जिसे आम आदमी के लिए बनाया गया है, जिनको फ्यूल एफिशिएंसी की विशेषता के साथ विश्वसनीय और बेहतरीन परफॉर्मर की तलाश है.
6
होंडा डियो
इस बेहद लोकप्रिय स्कूटर को मेकओवर के साथ पेश किया गया है, जिसमें युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. इसमें PGM-FI फ्यूल सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली 110-cc मोटर है. टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बड़े फ्रंट व्हील्स को जुड़ने से पिछले एडिशन की तुलना में राइडिंग को और अधिक आरामदायक बना दिया गया है.एक्सटर्नल फ्यूल लिड यह सुनिश्चित करती है कि आप रिफ्यूलिंग के दौरान बैठे रहें.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर किए जाने वाले होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रकार

बाइक खरीदना ही पर्याप्त नहीं है, आपके पास बाइक इंश्योरेंस भी होना चाहिए. आसान शब्दों में कहें, तो आपको भारत की सड़कों पर अपने सपनों के टू-व्हीलर को चलाने के लिए होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की आवश्यकता है. यह केवल कानूनी आवश्यकता ही नहीं; बल्कि फाइनेंशियल रूप से एक सही निर्णय भी है. बेसिक थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस से लेकर लॉन्ग टर्म टू व्हीलर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पैकेज तक, आपकी पॉलिसी अप्रत्याशित घटना के मामले में आपको आवश्यक फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करेगी. अपने विकल्प यहां देखें:

इस विकल्प का सबसे अधिक सुझाव दिया जाता है क्योंकि इसमें थर्ड-पार्टी लायबिलिटी, पर्सनल एक्सीडेंट कवर और महत्वपूर्ण रूप से ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस कवर शामिल हैं. अगर आपकी गलती से कोई दुर्घटना होती है, तो यह आपको और आपकी बाइक को पूरी सुरक्षा प्रदान करता है और आपकी थर्ड पार्टी लायबिलिटी को भी कवर करता है. आप चुनिंदा ऐड-ऑन लेकर अपने कवरेज को बढ़ा भी सकते हैं.

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले बाइक प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

और अधिक जानें

यह ऐसा इंश्योरेंस है, जो मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत अनिवार्य है. यह आपको किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट, मृत्यु या अक्षमता या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल रूप से कवर करता है. यह दुर्घटना की वजह से आपको होने वाली किसी भी कानूनी देयता के लिए भी कवर करता है.

X
अक्सर बाइक का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी उन लोगों के लिए आदर्श है, जिनके पास पहले से ही थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी है और वे कवरेज का दायरा बढ़ाना चाहते हैं. यह आपको दुर्घटना की वजह से, आपके खुद के वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवर करती है. इसके अलावा, आप अपने कवरेज को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं.

X
पहले ही एक मान्य थर्ड पार्टी कवर ले चुके लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

ऐड-ऑन का विकल्प

ऐसा प्लान, जो आपकी सुविधाओं को बेहतर बनाता है और बाइक के मालिक के रूप से आपके अनुभव को बेहतर बनाने और हर तरह की सुरक्षा को जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है, मल्टी-ईयर होंडा बाइक इंश्योरेंस पैकेज में पांच साल के लिए थर्ड-पार्टी लायबिलिटी और वार्षिक रूप से रिन्यूएबल की विशेषता के साथ ओन डैमेज इंश्योरेंस शामिल हैं. अगर आप समय पर अपने ओन डैमेज इंश्योरेंस को रिन्यू करना भूल भी जाते हैं, तो भी आपको फाइनेंशियल रूप से कवर किया जाएगा.

X
नया टू व्हीलर खरीदने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

आपकी होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी पॉलिसी के प्रकार के आधार पर कवरेज प्रदान करती है. जहां थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस केवल थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए ही कवरेज प्रदान करता है, वहीं होंडा के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी निम्नलिखित को कवर करती है:

दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं

दुर्घटना की वजह से आपकी बाइक को हुए नुकसान के कारण उत्पन्न होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर किया जाता है.

आग व विस्फोट

आग व विस्फोट

आग या विस्फोट की वजह से आपकी बाइक को हुए नुकसान को कवर किया जाता है.

चोरी

चोरी

अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है, तो आपको बाइक की IDV के रूप में क्षतिपूर्ति दी जाएगी.

आपदाएं

आपदाएं

भूकंप, तूफान, बाढ़, दंगे और तोड़-फोड़ जैसी प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं को कवर किया जाता है.

पर्सनल एक्सीडेंट

पर्सनल एक्सीडेंट

आपके ₹15 लाख तक के इलाज से संबंधित शुल्क का भुगतान किया जाएगा.

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट, विकलांगता या मृत्यु और उनकी प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है.

आपकी होंडा बाइक इंश्योरेंस के लिए ऐड-ऑन

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर - वाहन के लिए इंश्योरेंस
ज़ीरो डेप्रिसिएशन
ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के साथ, इंश्योरर क्लेम सेटल करते समय बाइक या स्कूटर के पार्ट्स के डेप्रिसिएशन पर विचार नहीं करता है. पॉलिसीधारक को डेप्रिसिएशन वैल्यू की कटौती के बिना क्षतिग्रस्त पार्ट्स की पूरी क्लेम राशि मिलती है.
नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन - कार इंश्योरेंस रिन्यूअल
नो क्लेम बोनस (एनसीबी) प्रोटेक्शन
अगर पॉलिसीधारक ने पिछली पॉलिसी अवधि में कोई क्लेम रजिस्टर नहीं किया है, तो नो क्लेम बोनस (NCB) ऐड-ऑन कवर उन्हें NCB का लाभ उठाने का हकदार बनाएगा.
इमरजेंसी असिस्टेंस कवर- कार इंश्योरेंस क्लेम
एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
यह ऐड-ऑन कवर रोडसाइड असिस्टेंस कवर के रूप में भी जाना जाता है. यह इंश्योरर द्वारा पॉलिसीधारक को इंश्योर्ड टू-व्हीलर के हाइवे के बीच खराब होने पर एमरजेंसी सहायता के लिए दिया जाता है.
रिटर्न टू इनवॉइस - कार की इंश्योरेंस पॉलिसी
रिटर्न टू इनवॉइस
अगर आपकी बाइक या स्कूटर चोरी हो जाती है या इसकी मरम्मत संभव नहीं है, तो रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर आपको आपके टू-व्हीलर की इनवॉइस वैल्यू के बराबर राशि क्लेम करने का पात्र बनाएगा.
सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्टर ऐड-ऑन कवर, इंजन और गियरबॉक्स के चाइल्ड पार्ट्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट के खर्च के लिए कवरेज प्रदान करेगा. अगर पानी पड़ने, तेल की लीकेज और गियरबॉक्स को क्षति के कारण नुकसान होता है, तो कवरेज प्रदान की जाएगी.

होंडा बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें

अगर आप होंडा मोटरसाइकिल के मालिक हैं, तो टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना या रिन्यू करना बुद्धिमानी है. ऑनलाइन होंडा बाइक इंश्योरेंस आप इस प्रकार खरीद सकते हैं:
चरण 1. हमारी एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर जाएं और अपनी बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सभी मांगे गए विवरण भरें और फिर 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें.
चरण 2: कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर में से चुनें. आप एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के प्लान चुन सकते हैं.
चरण 3: आप यात्री और पेड ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन कवर, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं
चरण 4: अपनी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण प्रदान करें. जैसे- पिछली पॉलिसी का प्रकार (कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी), पॉलिसी की समाप्ति तिथि, अगर आपने कोई क्लेम किया है, तो उसका विवरण आदि
चरण 5: अब आप अपना होंडा बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं
सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें.
होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

सेकेंड-हैंड होंडा बाइक के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस कैसे खरीदें

यदि आप सेकेंड हैंड होंडा बाइक खरीदते हैं, तो भी आपके पास इसके लिए एक टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, वैध बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना वाहन चलाना गैरकानूनी है.

सेकेंड-हैंड बाइक इंश्योरेंस खरीदने से पहले, निम्नलिखित चीज़ें याद रखें:

• सुनिश्चित करें कि नया RC नए मालिक के नाम पर है

• इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) चेक करें

• अगर आपके पास मौजूदा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो छूट पाने के लिए नो क्लेम बोनस (NCB) ट्रांसफर कराएं

• कई ऐड-ऑन कवर में से चुनें, जैसे - एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर आदि

अब आइए सेकेंड हैंड होंडा बाइक के लिए होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने के चरण के बारे में जानते हैं

चरण 1. एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट के बाइक इंश्योरेंस सेक्शन पर जाएं, अपनी सेकेंड हैंड होंडा बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, और 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें.

चरण 2: अपनी सेकेंड हैंड बाइक का निर्माता और मॉडल दर्ज करें.

चरण 3: अपनी पिछली सेकेंड हैंड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण प्रदान करें.

चरण 4: थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव कवर में से चुनें.

चरण 5: अब आप अपना होंडा बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं.

होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू कैसे करें?

आपका होंडा बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल केवल कुछ ही मिनट में हो जाएगा. बस कुछ क्लिक के साथ, आप घर बैठे हुए अपनी पॉलिसी को आसानी से रिन्यू कर सकते हैं. नीचे दी गई चार-चरण प्रक्रिया का पालन करें और तुरंत कवर प्राप्त करें!

  • चरण #1
    चरण #1
    एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर जाएं और अपनी पॉलिसी खरीदने या रिन्यू करने का विकल्प चुनें
  • चरण #2
    चरण #2
    अपनी बाइक का विवरण, रजिस्ट्रेशन, शहर और अगर कोई पिछली पॉलिसी हो तो उसका विवरण दर्ज करें
  • चरण #3
    चरण #3
    कोटेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल ID और फोन नंबर प्रदान करें
  • चरण #4
    चरण #4
    ऑनलाइन भुगतान करें और तुरंत कवर पाएं!

अपने होंडा टू-व्हीलर के लिए समाप्त हो चुकी पॉलिसी को कैसे रिन्यू करें?

अगर आपकी होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो इसे रिन्यू करवाने की सलाह दी जाती है, ताकि आपको RTO को भारी ज़ुर्माना न देना पड़े. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक वाहन मालिक के पास मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कम से कम थर्ड पार्टी कवर होना चाहिए.
अब आइए होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू कराने के चरणों के बारे में जानते हैं.

चरण1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर 'बाइक इंश्योरेंस' सेक्शन पर जाएं और अगर आपकी पिछली पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो के साथ थी, तो 'पॉलिसी रिन्यू करें' चुनें. अगर आपकी होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी किसी अन्य इंश्योरर के साथ थी, तो आपको अपना टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
चरण 2: अपनी उस एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी से संबंधित विवरण दर्ज करें, जिसे आप रिन्यू करना चाहते हैं, फिर मन हो तो ऐड-ऑन कवर जोड़ें या छोड़ दें, और फिर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके रिन्यूअल पूरा करें. अगर आपकी पॉलिसी किसी अन्य इंश्योरेंस प्रदाता की है, तो कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड-पार्टी कवर चुनें. इसके बाद, अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव कवर का विकल्प चुनते हैं, तो आप ऐड-ऑन चुन सकते हैं.
चरण 3: रिन्यू की गई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर मेल कर दी जाएगी या व्हॉट्सऐप पर भेज दी जाएगी.

होंडा कैशलेस बाइक इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेस

अगर आप अपनी होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कैशलेस क्लेम दर्ज करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
• घटना की सूचना देने के लिए एचडीएफसी एर्गो क्लेम टीम को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या व्हॉट्सऐप नंबर 8169500500 पर मैसेज भेजें.
• अपने टू-व्हीलर को एचडीएफसी एर्गो के कैशलेस नेटवर्क गैरेज में ले जाएं. यहां, इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा नियुक्त व्यक्ति आपके वाहन का इंस्पेक्शन करेंगे.
• हमसे अप्रूवल मिलने के बाद, गैरेज आपकी बाइक की मरम्मत शुरू करेगा.
• इस बीच, पूरी तरह भरे से हुए क्लेम फॉर्म और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट को हमारे पास जमा करें. अगर किसी खास डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी, तो हम आपको इस बारे में सूचित करेंगे.
• एचडीएफसी एर्गो की क्लेम टीम बाइक इंश्योरेंस के कैशलेस क्लेम के विवरण की जांच करेगी और क्लेम को स्वीकार या अस्वीकार करेगी.
• अच्छी तरह से जांच करने के बाद, हम मरम्मत के खर्च का भुगतान सीधे गैरेज को करेंगे और आपके कैशलेस बाइक इंश्योरेंस क्लेम को सेटल कर देंगे. याद रखें कि आपको अपनी जेब से निर्धारित डिडक्टेबल राशि का भुगतान करना पड़ सकता है.
ध्यान दें: थर्ड-पार्टी को हुए नुकसान के मामले में, आप दुर्घटना में शामिल हुए वाहन के मालिक की जानकारी ले सकते हैं. हालांकि, अगर आपका वाहन अत्यधिक क्षतिग्रस्त है या किसी ने आपका वाहन चुरा लिया है, तो कैशलेस बाइक इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR रिपोर्ट दर्ज करनी होगी.

होंडा रीइम्बर्समेंट बाइक इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस

होंडा बाइक इंश्योरेंस या होंडा स्कूटी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए रीइम्बर्समेंट क्लेम दाखिल करते समय, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
• चरण 1: घटना के बारे में जानकारी देने के लिए एचडीएफसी एर्गो क्लेम टीम से कॉल के माध्यम से संपर्क करें या हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर करके क्लेम की सूचना दें. हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8169500500 पर व्हॉट्सऐप मैसेज भेजकर हमारी क्लेम टीम से संपर्क करें. हमारे एजेंट द्वारा प्रदान किए गए लिंक पर, आप डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. आप सेल्फ-इंस्पेक्शन या सर्वेक्षक अथवा वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से किए जाने वाले डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.
• चरण 2: दुर्घटना में शामिल वाहन/वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करें.
• चरण 3: अगर ज़रूरी हो, तो नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR फाइल करें. क्लेम को फाइल करने के लिए FIR की कॉपी आवश्यक हो सकती है.
• चरण 4: दुर्घटना के विवरण जैसे समय और स्थान को नोट करें. किसी भी गवाह के नाम और संपर्क विवरण को नोट करें.
• चरण 5: क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम स्टेटस को ट्रैक करें.
• चरण 6: जब आपका क्लेम अप्रूव हो जाता है, तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचना मिलेगी.

एचडीएफसी एर्गो को आपकी पहली पसंद क्यों होनी चाहिए?

बाइक के मालिक के रूप में आपके पास बाइक इंश्योरेंस का होना आवश्यक है. आपको कानूनी रूप से सवारी करने के लिए ही इंश्योरेंस खरीदना ज़रूरी नहीं है, बल्कि यह एक फाइनेंशियल रूप से समझदारी वाला निर्णय भी है, क्योंकि एक्सीडेंट बिना चेतावनी के हो जाते हैं. इसके अलावा, भले ही आप वाहन को सुरक्षित रूप से चलाते हैं, फिर भी आपकी सुरक्षा सड़क पर मौजूद दूसरे लोगों पर भी निर्भर करती है. किसी भी एक्सीडेंट में आपको मरम्मत के लिए बहुत खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे में, बाइक इंश्योरेंस इन अप्रत्याशित खर्चों को बचाकर आपकी मदद करती है. आपके लिए सही इंश्योरर चुनना बहुत महत्वपूर्ण है. यहां बताया गया है कि आपको अपनी होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनना चाहिए

विस्तृत सेवाएं

विस्तृत सर्विस

आपको ऐसा इंश्योरर चाहिए, जिसकी आपके क्षेत्र या देश में पर्याप्त उपस्थिति हो. और पूरे भारत में 7100 से अधिक कैशलेस गैरेज के साथ, एचडीएफसी एर्गो यह सुनिश्चित करता है कि हमेशा मदद मिलती रहे.

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी तरह के ब्रेकडाउन के मामले में आपको कभी असहाय न होना पड़े.

एक करोड़ से अधिक कस्टमर

एक करोड़ से अधिक कस्टमर

एचडीएफसी एर्गो के पास 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर हैं, जिसका मतलब है कि आपकी हर ज़रूरत को पूरा किया जाएगा.

ओवरनाइट रिपेयर

ओवरनाइट सर्विसेज़

अपनी कार सर्विस में हो, तो आपका रुटीन बिगाड़ सकता है. लेकिन, मामूली दुर्घटना की मरम्मत के लिए हमारी ओवरनाइट सर्विस के साथ, आपको बस अपनी रात की नींद पूरी करनी है और फिर अगली सुबह के लिए कार आपके घर पर डिलीवर हो जाएगी.

होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम

आसान क्लेम प्रोसेस

आदर्श इंश्योरर को क्लेम तेज़ी और आसानी से प्रोसेस करना चाहिए. एचडीएफसी एर्गो यह करता है, क्योंकि हम अपने पॉलिसीधारकों के क्लेम को कुशलतापूर्वक प्रोसेस करते हैं. हमारा 100% क्लेम सेटलमेंट रेशियो का रिकॉर्ड है.

पढ़ें लेटेस्ट होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस के ब्लॉग

भारत में होंडा बाइक की कीमत की लिस्ट

भारत में होंडा बाइक की कीमत की लिस्ट

पूरा आर्टिकल देखें
10 मार्च, 2025 को प्रकाशित
Which Type of Insurance Is Best for Honda Activa 6G?

Which Type of Insurance Is Best for Honda Activa 6G?

पूरा आर्टिकल देखें
Published onFeb 27, 2025
क्या होंडा डियो खरीदना सही है?

क्या होंडा डियो खरीदना सही है?

पूरा आर्टिकल देखें
फरवरी 27, 2025 को प्रकाशित
Access 125 vs Honda Activa 125: Compare Price and Specifications

Access 125 vs Honda Activa 125: Compare Price and Specifications

पूरा आर्टिकल देखें
फरवरी 27, 2025 को प्रकाशित
blog right slider
blog left slider
और ब्लॉग देखें
अभी मुफ्त में कोटेशन पाएं
क्या आप टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं
पूरे भारत में फैले 2000+ कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क
2000+ˇ गैरेज का नेटवर्क
पूरे भारत में

होंडा से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़

होंडा 27 नवंबर को अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करेगी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 27 नवंबर को अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है. उम्मीद है कि यह नया ई-स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा, जिसमें रेक्टैंगुलर LED हेडलैंप जैसे अपडेटेड फीचर होंगे. होंडा के टीजर की टाइटल "इलेक्ट्रिफाई योर ड्रीम्स" है, जिसमें ई-स्कूटर के LED हेडलैंप और प्रतिष्ठित लोगो की झलक है, जो ऐक्टिवा का स्टाइलिश डिज़ाइन पेश करता है. उम्मीद है कि होंडा लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी का इस्तेमाल करेगी, जो एक बार चार्ज करने पर 100km की रेंज देगी.



प्रकाशन की तिथि: 14 नवंबर, 2024

होलसेल में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने पछाड़ा हीरो मोटोकॉर्प को

हीरो मोटोकॉर्प होलसेल में अपने जापानी चिर प्रतिद्वंदी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया से पिछड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. रिटेल बिक्री में, हीरो टू-व्हीलर का बादशाह बना हुआ है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Siam) के डेटा के अनुसार अप्रैल से जुलाई के दौरान होंडा ने घरेलू होलसेल में सिर्फ 18.53 लाख यूनिट्स की बिक्री की जबकि हीरो 18.31 लाख से अधिक यूनिट बेचने में सफल रहा. रिसर्च फर्म जाटो डायनेमिक्स के अध्यक्ष रवि भाटिया ने बताया "त्योहारों के मौसम से पहले और सुधार के शुरुआती संकेतों के आधार पर, होंडा ने अपने नेटवर्क को सप्लाई उपलब्ध करवा दी है".

22 अगस्त, 2024 को प्रकाशित

Frequently Asked Questions on Honda Bike Insurance


Yes, it is mandatory for every Honda motorcycle owner to have a Honda third party two wheeler insurance as per the Motor Vehicles Act of 1988.
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर और फिर टू व्हीलर इंश्योरेंस पेज पर जाकर अपनी होंडा बाइक के लिए बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. आप उस पेज के ऊपर मौजूद बॉक्स में अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं और बस निर्देशित चरणों का पालन कर सकते हैं. आप बस कुछ ही क्लिक में कुछ मिनटों के भीतर होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं.
The exact cost of Honda bike insurance is not fixed, as the premium depend upon the type of model and its engine cubic capacity. However, the premium of bike insurance policy at HDFC ERGO starts at Rs 538.
The price range for a Honda bike in India is generally Rs 91,000 to Rs 11,00,000. However, the price of premium Honda bike like Honda Gold Wing can cost around Rs 40,00,000.
You can intimate claim for your Honda bike insurance to the HDFC ERGO claim team regarding the incident by calling on our helpline number or sending a message on WhatsApp on 8169500500.
हां, होंडा बाइक इंश्योरेंस मालिक की मृत्यु को कवर करता है, क्योंकि कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेना अनिवार्य है.
हां, बाइक इंश्योरेंस मालिक/ड्राइवर की मृत्यु के लिए कवरेज प्रदान करता है.
हां, आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से कुछ मिनटों के भीतर होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं.
टू व्हीलर इंश्योरेंस पेज पर जाकर आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से होंडा बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू कर सकते हैं.
Yes, as per the Motor Vehicles Act of 1988, it is mandatory for every vehicle owner to have third party insurance cover in bike insurance policy. Therefore, it is necessary for every Honda bike or scooter owner to buy a two wheeler insurance policy.
अगर किसी ऐसी दुर्घटना के कारण बाइक को नुकसान होता है, जिसमें राइडर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना या शराब/ड्रग के प्रभाव में गाड़ी चला रहा था, तो होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए इंश्योरर द्वारा कोई कवरेज प्रदान नहीं किया जाता है. इसके अलावा, ड्राइवर की लापरवाही के कारण बाइक और इंजन की सामान्य टूट-फूट को कवर नहीं किया जाता है.
होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, एमरज़ेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुन सकते हैं. अगर आपने कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है, तो आप इन कवर का विकल्प चुन सकते हैं.
हां, अगर आपने स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस कवर खरीदा है, तो आप ओन डैमेज के लिए क्लेम कर सकते हैं.
Yes, Honda bike insurance offer coverage for bike repair at its 2000+ network garages. However, you should have a comprehensive two wheeler insurance policy for that.
एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से तीन मिनट के भीतर होंडा बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू किया जा सकता है.
हां, आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से समाप्त हो चुके होंडा बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू कर सकते हैं.
Honda Motorcycle & Scooter India offers scooty and bikes with different engine capacities. Buyers can buy street bikes like Honda Unicorn or Honda Shine. Honda also sells CB (city bikes) like CB350, CB650R, etc. The most loved scooter by Indian buyers is the Honda Activa, which most people use for daily commuting as it is very fuel-efficient and easy to ride.
हां, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस कवर के साथ आप खोई हुई होंडा बाइक के लिए क्लेम कर सकते हैं. साथ ही, अगर आपके पास रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर है, तो आप अपने टू-व्हीलर को खरीदने के समय इसकी इनवॉइस वैल्यू के बराबर राशि का क्लेम कर सकते हैं.
होंडा बाइक का इंश्योरेंस करने के लिए आवश्यक कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं- बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस.
You can file claim against Honda bike insurance by contacting HDFC ERGO claim team. You can report the incident by calling on our helpline number or sending a message on WhatsApp on 8169500500. You can also take your two-wheeler to HDFC ERGO cashless network garage. Here, your vehicle will be inspected by an individual appointed by the insurer.