अगर आप किसी बाइक के मालिक से पूछें कि उनकी बाइक की कीमत क्या है, तो वह यही कहेंगे कि यह अमूल्य है. और क्योंकि वे इसके साथ यात्रा करते हैं, इसलिए वाहन उस व्यक्ति के लिए कीमती संपत्ति होती है. अगर बाइक का ब्रांड एक हाई-एंड है, जैसे महिंद्रा, जो भारतीय सड़कों और ज़रूरतों के अनुरूप है, तो वाहन अधिक कीमती हो जाती है, इसीलिए, इसकी सुरक्षा ज़रूर की जानी चाहिए. यहां, हम ऐसे कई महिंद्रा मॉडल (पुराने/बंद और नए, दोनों ही) के बारे में चर्चा करेंगे, जो लोगों के पास हैं, और जानेंगे कि एचडीएफसी एर्गो उन सभी की इंश्योरेंस ज़रूरतों को कैसे पूरा करता है.
अगर आप महिंद्रा टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं, तो एचडीएफसी एर्गो सबसे बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि हमारे पास सबसे अधिक प्रोडक्ट और ऐड-ऑन हैं. एचडीएफसी एर्गो विभिन्न प्रकार के स्कूटर इंश्योरेंस प्रोडक्ट ऑफर करता है, जिनकी शुरुआत सबसे बेसिक थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवरेज से होती है. एचडीएफसी एर्गो आपको आदर्श कवरेज देता है, फिर चाहें आपको एक वर्ष या कई वर्षीय पॉलिसी की तलाश क्यों ना हो. नए स्कूटरों के लिए पांच वर्ष की थर्ड पार्टी वारंटी भी दी जाती है. इसके अलावा, जब तक आप सिंगल-इयर या मल्टी-इयर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं खरीद पा रहे हैं, तब तक आप स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस कवरेज चुन सकते हैं.
अगर आप अपनी बाइक और थर्ड पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी, दोनों को हुए नुकसान से पूरी तरह से सुरक्षा चाहते हैं, तो यह आपके लिए आदर्श पैकेज है. आप एक, दो या तीन वर्ष के बीच कवरेज चुन सकते हैं. अगर आप हर साल अपनी महिंद्रा बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू करने की असुविधा से बचना चाहते हैं, तो हम इसे तीन वर्ष तक सुरक्षित करने की सलाह देते हैं. इस पॉलिसी का अन्य लाभ, अतिरिक्त कवरेज के लिए ऐड-ऑन के साथ अपने महिंद्रा टू-व्हीलर इंश्योरेंस को कस्टमाइज़ करने की क्षमता है.
दुर्घटना, चोरी, आग आदि.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
यह एक बेसिक प्रकार का इंश्योरेंस है, जो आपको किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुई क्षति, चोट, विकलांगता या नुकसान के कारण होने वाली किसी भी देनदारी के खिलाफ फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है. यह भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए अनिवार्य है और अगर आप मान्य महिंद्रा थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के बिना राइडिंग करते हैं, तो आपको ₹2000 जुर्माना भरना होगा.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट
अगर आपके पास वर्तमान में महिंद्रा बाइक थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस है, तो यह प्लान अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा.
दुर्घटना, चोरी, आग आदि
प्राकृतिक आपदा
ऐड-ऑन का विकल्प
अगर आपने अभी-अभी एक नई बाइक खरीदी है, तो यह प्लान आपको थर्ड पार्टी को हुए नुकसान या चोटों के लिए पांच वर्षीय सुरक्षा के साथ आपकी बाइक को हुए किसी भी नुकसान पर एक वर्ष का कवरेज प्रदान करेगा. यह सभी नए बाइक मालिकों के लिए एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट है.
दुर्घटना, चोरी, आग आदि
प्राकृतिक आपदा
पर्सनल एक्सीडेंट
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
आपकी महिंद्रा मोटरसाइकिल के लिए चुनी गई पॉलिसी के अनुसार कवरेज की लिमिट निर्धारित होती है. अगर पॉलिसी थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए है, तो यह केवल थर्ड पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी के नुकसान को कवर करेगी. दूसरी ओर, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी, निम्नलिखित को कवर करेगी:
आपकी बचत सुरक्षित रहेगी, क्योंकि एचडीएफसी एर्गो दुर्घटना से होने वाले किसी भी फाइनेंशियल नुकसान को कवर करता है.
अगर आग या विस्फोट की वजह से आपकी बाइक को नुकसान होता है है या क्षति पहुंचती है, तो इसकी क्षतिपूर्ति की जाएगी.
अगर आपकी महिंद्रा बाइक चोरी हो जाती है, तो हम आपको बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) तक क्षतिपूर्ति करेंगे.
बाढ़, भूकंप, तूफान, दंगे और तोड़-फोड़ से आपकी बाइक को हुए नुकसान को कवर किया जाता है.
दुर्घटना की स्थिति में, आपको अपने मेडिकल बिल का भुगतान करने के लिए ₹15 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है.
किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति या उनकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने या चोट पहुंचाने की स्थिति में ह फाइनेंशियल क्षतिपूर्ति प्रदान करते हैं.
निरंतर कवरेज सुनिश्चित करने के लिए, समय पर अपनी महिंद्रा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करना ज़रूरी है. आप बस कुछ क्लिक की मदद से अपने घर बैठे पॉलिसी को रिन्यू कर सकते हैं. नीचे दिए गए चार-चरणों का पालन करें और, अपनी बाइक को तुरंत सुरक्षित करें!
भारत में, एचडीएफसी एर्गो टू-व्हीलर इंश्योरेंस के प्रमुख प्रोवाइडर में से एक है. मार्केट में बहुत सी फर्म हैं, जो महिंद्रा बाइक इंश्योरेंस प्रदान करती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे हैं, जो हमारे जैसे फीचर और लाभ प्रदान करते हैं. जब बाइक इंश्योरेंस की बात आती है, तो एचडीएफसी एर्गो अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से लगातार आगे रहा है, हमारे पास AI और ऐप-आधारित क्लेम से लेकर कैशलेस गैरेज के बड़े नेटवर्क तक, और एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस और इंजन प्रोटेक्टर कवर जैसे विशेष ऐड-ऑन उपलब्ध है. हमें चुनने के कुछ और कारण यहां दिए गए हैं:
ब्रेकडाउन के मामले में, हम सिर्फ एक कॉल दूर हैं. आप कहीं भी फंसे हों, हमारी 24-घंटे की रोडसाइड असिस्टेंस आपकी ब्रेकडाउन समस्याओं का समाधान करने में आपकी मदद करेगी.
एचडीएफसी एर्गो क्लेम पॉलिसी सरल और आसान है. हमें प्राप्त होने वाले क्लेम में से हम लगभग 50% उसी दिन प्रोसेस कर देते हैं. हम पेपरलेस क्लेम और सेल्फ-इन्स्पेक्शन विकल्प भी प्रदान करते हैं.
छोटी दुर्घटनाओं के लिए हमारी ओवरनाइट रिपेयर सर्विस के साथ आपको अपनी बाइक को ठीक करने के लिए सुबह तक इंतजार नहीं करना होगा. आप बिना नींद गंवाए रात भर में ही अपनी बाइक को रिपेयर करवा सकते हैं और अगली सुबह उसे ठीक होकर वापस पा सकते हैं.
पूरे भारत में फैले एचडीएफसी एर्गो के 2000+ नेटवर्क गैरेज की वजह से, आपको अपनी बाइक ठीक करवाने के लिए अपने नज़दीक एक नेटवर्क गैरेज हमेशा मिल जाएगा.