यामहा टू व्हीलर इंश्योरेंस
एचडीएफसी एर्गो के साथ टू व्हीलर इंश्योरेंस
वार्षिक प्रीमियम मात्र ₹538 से शुरू*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
7400+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज ^

2000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / यामहा टू व्हीलर इंश्योरेंस

Yamaha बाइक इंश्योरेंस खरीदें/रिन्यू करें

Yamaha बाइक इंश्योरेंस

यामाहा मोटर्स एक जापानी मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन है, जिसका हेडक्वार्टर शिज़ुका, जापान में है. इस प्रतिष्ठित कंपनी की स्थापना तोरकुसु यामाहा ने निप्पॉन गाक्की कंपनी लिमिटेड के रूप में 1887 में की थी और 1955 में इसे यामाहा मोटर्स के रूप में सम्मिलित किया गया. यह विश्व स्तर पर बेचे जाने वाली मोटरसाइकिल, स्नो मोबाइल, आउट बोर्ड मोटर, पर्सनल वॉटरक्राफ्ट और अन्य स्मॉल इंजन प्रोडक्ट के निर्माण के लिए मशहूर है. 1985 में भारतीय मार्केट में प्रवेश करने के बाद से यामाहा मोटरबाइक भारत की सबसे लोकप्रिय टू-व्हीलर में से एक है. कंपनी लंबे समय से काम कर रही है और देश के अग्रणी मोटरबाइक निर्माताओं में से एक बन गई है. यामाहा बाइक का लेटेस्ट एडिशन स्पोर्ट्स बाइक YZF-R3 है, जो अपनी किफ़ायती कीमत और शक्तिशाली इंजन के परफॉर्मेंस की वजह से भारतीय मार्केट में लोकप्रिय हो रही है.

यामहा टू व्हीलर इंश्योरेंस के लाभ

सही बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर, आप बिना किसी चिंता के अपना वाहन चला सकते हैं. यामहा टू व्हीलर इंश्योरेंस में आपको कई लाभ मिलते हैं जो बाइक मालिकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. यहां यामहा इंश्योरेंस को सबसे अच्छा बनाने वाले कुछ मुख्य लाभ बताए गए हैं:

लाभ विवरण
AI-आधारित क्लेम सहायताआपकी यामहा बाइक इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेसिंग के लिए AI-आधारित टूल IDEAS कैशलेस क्लेम सेटलमेंट की पूरी प्रोसेस को आसान बनाने में में मदद करता है.
ऑनलाइन खरीद और रिन्यूअलएचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर की जाने वाली यामहा बाइक इंश्योरेंस सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध है जो कि एक आसान प्रोसेस है.
लॉन्ग टर्म कवरयामहा टू-व्हीलर इंश्योरेंस लॉन्ग-टर्म कवरेज प्रदान करता है, जिससे आप वार्षिक रिन्यूअल की आवश्यकता के बिना अपनी बाइक को लंबी अवधि के लिए सुरक्षित कर सकते हैं.
बिना इंस्पेक्शन के रिन्यूअलआप वाहन इंस्पेक्शन की आवश्यकता के बिना, यामहा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपको नियमित कवरेज मिलता रहे.
24x7 रोडसाइड असिस्टेंसयामहा टू व्हीलर इंश्योरेंस में आपको 24x7 एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिलती है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर आपको मदद मिल सके.
कैशलेस क्लेमएचडीएफसी एर्गो के 2000+ अधिकृत गैरेज के व्यापक नेटवर्क के साथ, आप बिना किसी अग्रिम भुगतान के अपनी यामहा बाइक को रिपेयर करवा सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर किए जाने वाले यामाहा टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रकार

यह सबसे ज़्यादा सुझाया गया प्लान है, क्योंकि यह सबसे अच्छा कवरेज प्रदान करता है. यह चोरी के लिए कवर के साथ-साथ प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान के साथ-साथ थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवरेज प्रदान करता है, जिससे किसी अन्य व्यक्ति को चोट लगने पर क्षतिपूर्ति सुनिश्चित होती है. इसके अलावा, आप ऐड-ऑन के साथ अपनी सुरक्षा को मज़बूत बनाने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले बाइक प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

और अधिक जानें

इस पॉलिसी में पर्सनल एक्सीडेंट कवर है, जो अगर आप दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, तो फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है. यह प्लान थर्ड पार्टी की चोट, प्रॉपर्टी के नुकसान, मृत्यु, अक्षमता के कारण होने वाले खर्चों को कवर करता है. इसके अलावा, मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, यह एक अनिवार्य कवर है.

X
अक्सर बाइक का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

इस स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंसप्लान की मुख्य विशेषता यह है कि इसका इस्तेमाल थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवरेज प्लान के साथ जोड़कर किया जा सकता है. यह मुख्य रूप से दुर्घटनाओं के कारण उत्पन्न होने वाले व्यक्तिगत नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. इसके अलावा, आप ऐड-ऑन का विकल्प चुनकर प्लान को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.

X
पहले ही एक मान्य थर्ड पार्टी कवर ले चुके लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

ऐड-ऑन का विकल्प

ऐसा प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्होंने हाल ही में एक नई बाइक खरीदी है. यह आपकी बाइक को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए एक साल तक कवरेज प्रदान करता है, और साथ ही थर्ड-पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए पांच वर्ष के लिए सुरक्षा प्रदान करता है.

X
नया टू व्हीलर खरीदने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

यामाहा टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

पूरी तरह सावधानीपूर्वक वाहन चलाने वाले ड्राइवर के साथ भी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घट सकती हैं, जैसे- सड़क पर दुर्घटनाएं हो सकती हैं और प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंच सकता है. यामहा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी सभी घटनाओं को कवर करती है, लेकिन ध्यान रखें कि आपको अपनी पॉलिसी के प्रकार के आधार पर कवरेज मिलता है. उदाहरण के लिए, थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान केवल थर्ड-पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. जबकि, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्लान निम्नलिखित को कवर करता है:

दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं

यह दुर्घटना में आपकी बाइक को हुए नुकसान की वजह से हुए फाइनेंशियल नुकसान को कवर करता है.

आग व विस्फोट

आग व विस्फोट

आग और विस्फोट जैसी घटनाओं के कारण आपकी बाइक को हुए नुकसान के लिए कवर करता है.

चोरी

चोरी

चोरी के मामले में, आपको बाइक की IDV जितनी क्षतिपूर्ति दी जाएगी.

आपदाएं

आपदाएं

भूकंप, बाढ़, दंगे आदि जैसी प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं को कवर करता है.

पर्सनल एक्सीडेंट

पर्सनल एक्सीडेंट

₹15 लाख तक के मेडिकल खर्चों को कवर करता है

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी को लगी चोट, मृत्यु, विकलांगता और प्रॉपर्टी के नुकसान को कवर करता है.

एचडीएफसी एर्गो को आपकी पहली पसंद क्यों होनी चाहिए?

यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि नई यामाहा बाइक खरीदना एक महंगा सौदा है. भारत में इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत ₹ 30 लाख तक हो सकती है. अगर आप इनमें से किसी एक पर खर्चा करने की योजना बना रहे हैं, तो इसे सही इंश्योरेंस से सुरक्षा क्यों न दें? एचडीएफसी एर्गो यामाहा बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के कुछ कारण यहां दिए गए हैं:

सभी खतरों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज

सभी खतरों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस चोरी, आग, दुर्घटनाओं, थर्ड-पार्टी लायबिलिटी और भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं को कवर करती है. इससे आप खराबी संबंधी कोई भी चिंता किए बिना अपने यामाहा का आनंद ले सकते हैं. यही एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी की खासियत है. यह अप्रत्याशित स्थितियों से पूरी सुरक्षा प्रदान करती है.

एक्सीडेंटल डैमेज के लिए कवरेज

एक्सीडेंटल डैमेज के लिए कवरेज

एक्सीडेंटल डैमेज के लिए हमारी कवरेज, आपके लिए एचडीएफसी एर्गो यामाहा बाइक इंश्योरेंस को चुनने का एक और कारण है. अगर आपके वाहन को किसी दुर्घटना में या परिवहन के दौरान, टायर फटने, तोड़फोड़ आदि से कोई नुकसान हो, तो यह बहुत ज़रूरी होता है.

तेज़ और पूरा सेटलमेंट

तेज़ और पूरा सेटलमेंट

एचडीएफसी एर्गो की सबसे अच्छी बात यह है कि हम जो वादा करते हैं उसे डिलीवर करते हैं. हमारे तेज़ टर्नअराउंड टाइम और तेज़ सेटलमेंट ने हमें भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इंश्योरर बनने की प्रेरणा दी है. पहले दिन में लगभग 50% क्लेम प्रोसेस किए जाते हैं.

अलग-अलग तरह की यामाहा बाइक के लिए सुविधाजनक पॉलिसी

अलग-अलग तरह की यामाहा बाइक के लिए सुविधाजनक पॉलिसी

आपकी बाइक की तरह ही, यामाहा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को आपकी ज़रूरतों के अनुसार तैयार किया जा सकता है.

क्लेम का कैशलेस सेटलमेंट

क्लेम का कैशलेस सेटलमेंट

इंश्योरेंस क्लेम के कैशलेस सेटलमेंट ने हमारे पॉलिसी धारकों के लिए पूरी प्रक्रिया को सरल और आसान बना दिया है. इस तरह से आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में अपनी क्लेम राशि ट्रांसफर कर सकते हैं, जिससे आप फाइनेंशियल संसाधनों में न्यूनतम नुकसान के साथ सब ठीक कर सकते हैं.

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

बाइक में होने वाली दिक्कतों में से एक है अचानक किसी दूर जगह पर वाहन का बंद हो जाना. हमारे मोटरसाइकिल इंश्योरेंस के साथ, आपको 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिलती है, जहां हम आपकी समस्या को ठीक करने के लिए एक्सपर्ट भेजेंगे या आपकी बाइक को वापस सुरक्षित स्थान पर ले जाएंगे.

यामहा बाइक के लिए टू-व्हीलर इंश्योरेंस क्यों खरीदें?

कानून का पालन करने और फाइनेंशियल सुरक्षा बनाए रखने के लिए यामहा बाइक इंश्योरेंस खरीदना ज़रूरी है.

1
कानूनी तौर पर अनिवार्य
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, सभी टू-व्हीलर का बाइक इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है. अगर आप इस आवश्यकता का पालन नहीं करते हैं, तो इसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा और आपको जुर्माना और दंड भरना होगा.
2
वाहन को होने वाले नुकसान की मरम्मत के लिए कवरेज
जब आप समय पर यामहा टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदते और रिन्यू करवाते हैं, तो आपको अप्रत्याशित घटनाओं के कारण आपके वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलती है.
3
थर्ड पार्टी की क्षतिपूर्ति को कवर करता है
अगर आपने अपनी बाइक का टू व्हीलर इंश्योरेंस करवाया हुआ है, तो पॉलिसीधारक, यानी आपके वाहन की वजह से थर्ड-पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए कवरेज मिलेगी.
4
मार्केट वैल्यू पाएं
यामहा बाइक इंश्योरेंस खरीदने से आपको सुरक्षित महसूस होता है, क्योंकि आपको पता होता है कि इससे आपको बाइक की चोरी या आग के कारण होने वाले संभावित खर्चों से सुरक्षा मिलेगी. साथ ही, आप अपनी IDV को बाइक की अनुमानित मौजूदा मार्केट कीमत के अनुसार सेट कर सकते हैं.
5
एक्सीडेंटल रिपेयर के लिए कवर
अगर आपके साथ कोई दुर्घटना होती है, तो आपको अप्रत्याशित अतिरिक्त खर्चों के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. यामहा बाइक इंश्योरेंस आपके टू-व्हीलर को पहले वाली स्थिति में लाने के लिए मरम्मत के खर्चों को कवर करेगा.
6
आपदाओं के मामले में क्षतिपूर्ति
जब दंगे, आतंकवाद या सेंधमारी जैसी प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदा से बाइक को नुकसान पहुंचता है, तो बाइक के लिए ली गई आपकी यामहा इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी सहायता करती है.

Yamaha बाइक इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस

एचडीएफसी एर्गो ने यामहा इंश्योरेंस क्लेम फाइल करने की प्रोसेस को आसान बना दिया है. क्लेम रजिस्टर करने के लिए, आपको बस https://selfhelp.hdfcergo.com/SelfHelp/Authentication/ClaimRegistration पर अपना पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस देना होता है. इसके बाद, OTP के साथ इसे वेरिफाई करना होता है और फिर आप क्लेम रजिस्टर कर पाएंगे.

1. आपकी यामहा बाइक पर आपके साथ दुर्घटना होने के तुरंत बाद, आपको अपना वाहन खुद से नज़दीकी कैशलेस गैरेज ले जाना होगा, कस्टमर सर्विस को बताना होगा या एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी बाइक को खिंचवा कर गैरेज लेकर जाना होगा.

2. वाहन के किसी भी नेटवर्क गैरेज तक पहुंचने के बाद, सर्वेक्षक सभी नुकसान की जांच करने लिए आपकी बाइक का आकलन करेंगे.

3. फिर, आपको बाइक इंश्योरेंस क्लेम फाइल करना होगा और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट देने होंगे.

4. क्लेम प्रोसेस के हर चरण पर, आपको SMS और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

5. आपके यामहा वाहन के रिपेयर होने के बाद, आपको क्लेम के अपने हिस्से के खर्चों, जैसे अनिवार्य कटौती, डेप्रिसिएशन वगैरह का भुगतान सीधा गैरेज में ही करना होगा. क्लेम की अप्रूव्ड राशि का भुगतान सीधा गैरेज को किया जाएगा.

6. आपके रिकॉर्ड के लिए, आपको विस्तृत जानकारी के साथ क्लेम कम्प्यूटेशन शीट प्राप्त होगी.

7. आप अपने क्लेम के स्टेटस को ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकते हैं: https://selfhelp.hdfcergo.com/SelfHelp/Authentication/ClaimStatus.

लोकप्रिय यामाहा टू व्हीलर मॉडल्स

1
यामहा YZF R15 V3.0
यामाहा YZF R15 V3 नए चालकों के लिए एक बेहतरीन बाइक मानी जाती है, क्योंकि इसकी लागत R15 कैटेगरी की अन्य बाइक से कम है और यह नए राइडर्स के लिए अधिक पावर भी प्रदान करती है. इसमें एक एलॉय कास्ट इंजन, मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन के साथ इनवर्टेड फोर्क्स, और टॉर्शन बार अपफ्रंट जैसी विशेषताएं हैं. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और फ्यूल इन्जेक्शन सिस्टम है. बाइक में 155cc 4-स्ट्रोक का इंजन है.
2
यामहा FZ V2.0
पावर और कंट्रोल के बीच संतुलन बनाए रखना बहुत ज़रूरी है. FZ V2.0 अपने चार स्तर के ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ इसे बहुत अच्छी तरह से करता है. इस बाइक में एक हाई-परफॉर्मेंस इंजन है, जो सभी प्रकार के राइडर्स के लिए बेहतरीन है, फिर चाहें वे टू-व्हीलर वाहनों की दुनिया में नए हों या फिर अनुभवी राइडर्स, जो अपने कौशल को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं.
3
यामहा YBR125
यामाहा YBR125 एक 125 CC क्लास मोटरसाइकिल है, जो युवा राइडर्स में लोकप्रिय है. यह अपने हल्के वज़न और चलाने में आसानी के कारण नए चालकों के लिए परफेक्ट है. इसमें चार स्ट्रोक, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो इसे बहुत भरोसेमंद और टिकाऊ बनाता है.
4
यामहा YZF R15 V2.0
YZF R15 के सेकंड जनरेशन के साथ यामाहा बाइक की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. यह शानदार डिज़ाइन वाली एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल है. इसमें 155 CC का इंजन है, जो स्पीड और पावर की तलाश कर रहे राइडर्स के लिए एक आदर्श विकल्प है. बाइक में वे सभी फीचर मौजूद हैं, जिनकी उम्मीद आधुनिक स्पोर्ट्स बाइक से लगाई जाती है, जैसे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल हैं.
5
यामाहा SZX
यामाहा SZX मार्केट की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल में आपकी पसंद के सभी फीचर डाले गए हैं. इसमें 0-60 MPH एक्सीलरेशन में केवल 3.8 सेकेंड समय लगता है, जो बहुत तेज़ है. इसमें 93 Nm का प्रभावशाली टॉर्क भी है, जिसका मतलब है कि यह आसानी से किसी भी कठिन रास्ते से गुजर सकती है. इस बाइक के सस्पेंशन की विशेषता यह है कि यह आपको आरामदायक राइड का अनुभव प्रदान करती है, जिससे आपको पीठ में कोई असुविधा या दर्द महसूस नहीं होता और ऊबड़-खाबड़ सड़कों या मिट्टी वाले सड़कों पर घंटों तक सवारी करना आसान हो जाता है.

अपनी यामहा बाइक के लिए टू-व्हीलर इंश्योरेंस कैसे खरीदें?

यामहा बाइक के लिए इंश्योरेंस खरीदने का तरीका:

1. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद, टू व्हीलर इंश्योरेंस पर क्लिक करें.

2. आप अपनी बाइक का नंबर शेयर करके या बिना शेयर किए भी, एक यामहा इंश्योरेंस प्लान चुनकर ऑनलाइन प्रीमियम जान सकते हैं.

3. आपको बाइक का विवरण दर्ज करना होगा, जैसे:

a. यामहा बाइक का ब्रांड

b. मॉडल और इसका वेरिएंट

c. रजिस्ट्रेशन का शहर और RTO

d. रजिस्ट्रेशन का वर्ष.

4. इन विवरणों को दर्ज करने के बाद, आपको "कोटेशन प्राप्त करें" पर क्लिक करना होगा

5. बाइक की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) रजिस्ट्रेशन के वर्ष के हिसाब से बनती है, जिसमें आपके वाहन की स्थिति के हिसाब से बदलाव हो सकता है.

6. पुरानी बाइक के लिए, कुछ विशेष जानकारी देनी होती है, जैसे:

a. क्लेम के शुरू होने के बाद से इसकी स्थिति

b. बाइक के नो क्लेम बोनस की जानकारी (जैसा कि पिछली पॉलिसी में बताया गया है)

c. पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि

d. आपको किस तरह का प्लान लेना है, जैसे:

i. कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्लान

ii. थर्ड-पार्टी-ओनली बाइक इंश्योरेंस प्लान

iii. स्टैंडअलोन ओन-डैमेज बाइक इंश्योरेंस प्लान, बशर्ते आपके पास मान्य थर्ड-पार्टी-ओनली प्लान हो.

ध्यान दें: नई बाइक के मालिकों को 5-वर्ष का थर्ड-पार्टी कवरेज खरीदना ज़रूरी होता है, इसलिए अगली चार बार रिन्यूअल के समय, वे सिर्फ ओन-डैमेज-ओनली प्लान ले सकते हैं.

7. फिर आपको अपने यामहा बाइक इंश्योरेंस प्लान की अवधि चुननी होगी, जैसे 1 वर्ष, 2 वर्ष या 3 वर्ष.

8. इसके अलावा, आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, इंजन प्रोटेक्शन जैसे अतिरिक्त कवर ले सकते हैं, साथ ही आप ये कवर भी ले सकते हैं:

a. मान्य ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले बाइक मालिकों के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज लेना अनिवार्य है.

b. लीगल लायबिलिटी कवर, आदि.

9. सभी विवरण सटीक रूप से भरने और चेक करने के बाद, आपको कन्फर्म करना होगा और फिर आगे बढ़कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

10. प्रोसेस पूरी करने के लिए, आपको अपना नाम, पता और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.

11. भुगतान करने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त होगी.

पूरे भारत में फैले 2000+ कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क
2000+ˇ गैरेज का नेटवर्क
पूरे भारत में

अक्सर पूछे गए प्रश्न


एक वर्ष का कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस सबसे अधिक सुझाई गई पॉलिसी है. यह चोरी, दुर्घटनाओं, आपदाओं, थर्ड-पार्टी लायबिलिटी, पर्सनल डैमेज व और भी बहुत कुछ के खिलाफ कवर प्रदान करती है. खुद को पूरी तरह से कवर करना बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि आपातकालीन स्थिति में आपको फाइनेंशियल समस्याओं के बारे में चिंता न करनी पड़े.
आप अपने इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाकर, रिन्यूअल सेक्शन में आवश्यक विवरण भरकर, और अंत में तुरंत रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन भुगतान करके अपनी यामाहा बाइक के लिए प्लान को रिन्यू कर सकते हैं.
NCB का अर्थ है नो क्लेम बोनस, जो किसी इंश्योरेंस पॉलिसी की ऐसी स्थिति को दर्शाता है, जिसमें कोई क्लेम नहीं किया गया है, जिसके लिए आपको अपने इंश्योरेंस प्रदाता से छूट मिलती है.
हां, मोटर्स वाहन अधिनियम के तहत भारत में बाइक इंश्योरेंस अनिवार्य है.