बजाज बाइक इंश्योरेंस
एचडीएफसी एर्गो के साथ टू व्हीलर इंश्योरेंस
वार्षिक प्रीमियम मात्र ₹538 से शुरू*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
7400+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज ^

2000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस

बजाज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन

बजाज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदें

प्रत्येक बजाज वाहन मालिक के पास बजाज बाइक इंश्योरेंस होना चाहिए, क्योंकि यह चोरी, आग, टूट-फूट, सेंधमारी, बाढ़, भूकंप और अन्य अवांछित घटनाओं के कारण वाहन के नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. इन घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान से रिपेयर पर भारी बिल आ सकता है, इसलिए बजाज बाइक मालिकों के लिए बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस होना आवश्यक है. बजाज ग्रुप भारत का एक प्रतिष्ठत बिज़नेस समूह है, जिसकी कई उद्योगों में महत्त्वपूर्ण उपस्थिति है. 1926 में स्थापित, बजाज ऑटो अब दुनिया का चौथा सबसे बड़ा टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता है, यह विश्वभर में 70 से अधिक देशों में निर्यात करता है, और इसका राजस्व ₹120 बिलियन है.

इसके थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा का मार्केट में कोई मुकाबला नहीं है, वहीं बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर रेंज की बाइक के साथ भारत में टू-व्हीलर मार्केट में हलचल पैदा कर दी है. यह विशेष रूप से KTM बाइक की ड्यूक रेंज का निर्माण भी करता है, जो देश में मोटरसाइकिल रेसिंग को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. बजाज बाइक इंश्योरेंस, बजाज इंश्योरेंस और बजाज टू-व्हीलर इंश्योरेंस सहित, कॉम्प्रिहेंसिव वाहन कवरेज चाहने वालों के लिए भरोसेमंद विकल्प प्रदान करता है. इसके अलावा, बजाज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन सर्विसेज़ आपकी राइड को सुरक्षित करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करती हैं.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर किए जाने वाले बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रकार

भले ही आपकी बजाज मोटरसाइकिल दुरुस्त है और चलने को तैयार है, फिर भी आपको इसे चलाने से पहले इंश्योरेंस की आवश्यकता होगी. जी हां, बाइक इंश्योरेंस प्राप्त करना न केवल एक कानूनी आवश्यकता है, बल्कि एक बुद्धिमानी भरा निर्णय भी है, क्योंकि यह आपको संभावित दुर्घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करेगा. बेसिक थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस चुनें या मल्टी-ईयर कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज इंश्योरेंस चुनें और खुद को वह फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करें, जो आपकी बजाज मोटरसाइकिल की राइड को और भी आनंददायक बनाएगा.

इस विकल्प का सबसे अधिक सुझाव दिया जाता है क्योंकि इसमें थर्ड-पार्टी लायबिलिटी, पर्सनल एक्सीडेंट कवर और महत्वपूर्ण रूप से स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस कवर शामिल हैं. अगर आपकी गलती से कोई दुर्घटना होती है, तो यह आपको और आपकी बाइक को पूरी फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है और आपकी लायबिलिटी को कवर भी करता है. आप चुनिंदा ऐड-ऑन लेकर अपने कवरेज को बढ़ा भी सकते हैं.

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले बाइक प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

और अधिक जानें

यह ऐसा इंश्योरेंस है, जो मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत अनिवार्य है. यह आपको किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट, मृत्यु या अक्षमता या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल रूप से कवर करता है. यह दुर्घटना की वजह से आपको होने वाली किसी भी कानूनी देयता के लिए भी कवर करता है.

X
अक्सर बाइक का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

यह पॉलिसी उन लोगों के लिए आदर्श है, जिनके पास पहले से ही थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी है और वे कवरेज का दायरा बढ़ाना चाहते हैं. यह आपको दुर्घटना की वजह से, आपके खुद के वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवर करती है. इसके अलावा, आप अपने कवरेज को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं.

X
पहले ही एक मान्य थर्ड पार्टी कवर ले चुके लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

ऐड-ऑन का विकल्प

ऐसा प्लान, जो आपकी सुविधाओं को बेहतर बनाता है और बाइक के मालिक के तौर पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने और हर तरह की सुरक्षा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इस मल्टी-ईयर बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में पांच साल के लिए थर्ड-पार्टी लायबिलिटी और वार्षिक रूप से रिन्यू किया जा सकने वाला ओन डैमेज इंश्योरेंस कवर शामिल है. अगर आप समय पर अपने ओन डैमेज कवर को रिन्यू करना भूल भी जाते हैं, तो भी आपको फाइनेंशियल रूप से कवर किया जाएगा.

X
नया टू व्हीलर खरीदने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

आपकी बजाज ऑटो बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी पॉलिसी के प्रकार के आधार पर कवरेज प्रदान करती है. जहां थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस केवल थर्ड पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है, वहीं कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में नीचे दी गई चीज़ों को कवर किया जाता है:

दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं

दुर्घटना की वजह से आपकी बाइक को हुए नुकसान के कारण उत्पन्न होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर किया जाता है.

आग व विस्फोट

आग व विस्फोट

आग या विस्फोट की वजह से आपकी बाइक को हुए नुकसान को कवर किया जाता है.

चोरी

चोरी

अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है, तो आपको बाइक की IDV के साथ क्षतिपूर्ति मिलेगी.

आपदाएं

प्राकृतिक/मानव निर्मित आपदाएं

भूकंप, तूफान, बाढ़, दंगे और तोड़-फोड़ जैसी प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं को कवर किया जाता है.

पर्सनल एक्सीडेंट

पर्सनल एक्सीडेंट

आपके ₹15 लाख तक के इलाज से संबंधित शुल्क का भुगतान किया जाएगा.

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट, विकलांगता या मृत्यु और उनकी प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है.

बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस ऐड-ऑन

आपके टू-व्हीलर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाए गए विभिन्न ऐड-ऑन के साथ अपनी बजाज बाइक इंश्योरेंस का कवरेज बढ़ाएं. बजाज इंश्योरेंस के साथ उपलब्ध कुछ मूल्यवान ऐड-ऑन निम्न हैं :

1

ज़ीरो डेप्रिसिएशन या शून्य डेप्रिसिएशन

ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन, जिसे निल डेप्रिसिएशन भी कहा जाता है, यह सुनिश्चित करता है कि आपको पार्ट्स पर डेप्रिसिएशन के लिए बिना किसी कटौती के पूरी क्लेम राशि प्राप्त हो. इसका मतलब यह है कि आपकी बजाज बाइक के लिए एचडीएफसी एर्गो का टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान रिपेयर या रिप्लेसमेंट की पूरी लागत को कवर करेगा, जिससे नुकसान की स्थिति में आपको महत्वपूर्ण फाइनेंशियल राहत प्राप्त होगी.
2

NCB सुरक्षा

नो क्लेम बोनस (NCB) प्रोटेक्शन ऐड-ऑन होने पर, आप क्लेम करने के बाद भी अपना NCB बनाए रख सकते हैं. आमतौर पर, क्लेम करने से आपका NCB कम हो जाता है, लेकिन इस ऐड-ऑन के साथ, आप अपने संचित बोनस को सुरक्षित रख सकते हैं, जिससे भविष्य में कम प्रीमियम सुनिश्चित होता है. यह अच्छी क्लेम हिस्ट्री के लाभों को बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
3

कॉस्ट ऑफ कंज्यूमेबल्स कवर

कंज्यूमेबल्स कवर ऐड-ऑन की लागत यह सुनिश्चित करती है कि एचडीएफसी एर्गो से लिया गया आपका बजाज बाइक इंश्योरेंस प्लान, रिपेयर में उपयोग किए जाने वाले कंज्यूमेबल आइटम्स जैसे इंजन ऑयल, नट और बोल्ट और लुब्रिकेंट आदि की लागत के लिए कवर करे. यह ऐड-ऑन कंज्यूमेबल आइटम्स की लागत को कवर करने में मदद करता है, जिनकी अक्सर अनदेखी कर दी जाती है, जिसके कारण रिपेयर के दौरान अतिरिक्त खर्चों में कमी आती है.
4

इंजन और गियर-बॉक्स प्रोटेक्टर

इंजन और गियर-बॉक्स प्रोटेक्टर ऐड-ऑन इंजन से संबंधित उन नुकसानों के लिए कवरेज प्रदान करता है, जिन्हें आमतौर पर स्टैंडर्ड पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है. इसमें पानी घुसने, तेल की लीकेज या अन्य मशीनी विफलताओं के कारण होने वाले नुकसान शामिल हैं. इस ऐड-ऑन के साथ, आपका बजाज बाइक इंश्योरेंस अप्रत्याशित घटनाओं से आपके इंजन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
5

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

अगर आपका टू व्हीलर खराब हो जाता है, और इसे टो करके ले जाने की ज़रूरत होती है या फिर रिपेयर करवाना पड़ता है, तो एमरजेंसी असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर होने पर आपके लिए 24/7 मदद सुनिश्चित होती है.
6

रिटर्न टू इनवॉइस कवर

अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है या इतनी क्षतिग्रस्त हो जाती है कि रिपेयर संभव नहीं है, तो रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर आपके टू-व्हीलर की ओरिजिनल खरीद के मूल्य के बराबर क्लेम राशि प्रदान करता है.
7

कैश अलाउंस

अगर आपके इंश्योर्ड वाहन को रिपेयर के लिए गैरेज में रखना है, तो यह ऐड-ऑन कवर आपको ₹200 के डेली कैश अलाउंस का भुगतान करता है. आंशिक नुकसान की रिपेयरिंंग के मामले में अलाउंस अधिकतम 10 दिनों के लिए उपलब्ध है.
8

EMI प्रोटेक्टर ऐड-ऑन

अगर आपकी बाइक को रिपेयर के लिए 30 दिनों से अधिक समय तक गैरेज में रखा जाता है, तो एचडीएफसी एर्गो ओरिजिनल पॉलिसी डॉक्यूमेंट में निर्दिष्ट अनुसार, इस ऐड-ऑन के तहत बाइक के लिए मासिक EMI का भुगतान करने का वादा करता है.

लोकप्रिय बजाज टू व्हीलर मॉडल

1
बजाज पल्सर 150
इस सेगमेंट में पूरी तरह गेमचेंजर साबित होने वाले पल्सर 150 में सब कुछ है - स्टाइल, पावर और माइलेज. अब इसे बजाज की बेहतरीन सर्विस के साथ जोड़ दें. यह कोई आश्चर्य नहीं है कि पल्सर 150 अपने क्लास में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है. नए नियॉन एडिशन में, नियॉन ट्रेल्स और नई मैट पेंट फिनिश के साथ रेंज में और भी अधिक स्टाइल को जोड़ा गया है, जो इसे दूसरों से अलग बनाता है.
2
बजाज पल्सर NS200
सबसे मशहूर 200 cc बाइक में से एक, बजाज पल्सर NS200, ठीक 220F से ऊपर है, जिसमें 24.13 PS पावर की क्षमता है. इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ सबसे बेहतरीन ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. स्ट्राइकिंग पेंट स्कीम के विकल्पों के साथ इसकी शानदार स्टाइलिंग इसे सड़कों पर सबसे अलग पहचान देती है.
3
बजाज पल्सर 220F
इस शानदार बाइक को 2007 में पेश किया गया था, जो अपनी बेहतरीन पावर और आकर्षक लुक के कारण बहुत लोकप्रिय हुआ. बाइक का BS VI वर्ज़न अपने सिंगल-सिलेंडर, 220 cc इंजन से 20.4 PS पावर बनाता है. एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ उपलब्ध यह बाइक, सिंगल ABS चैनल और ट्विन डिस्क ब्रेक के साथ आती है.
4
बजाज एवेंजर क्रूज़ 220
क्रोम हाइलाइट्स और स्मूथ कर्व्स से युक्त टाइमलेस क्रूज़र डिज़ाइन हमेशा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. लेड बैक राइडिंग पोज़ीशन लंबी दूरी की यात्रा में भी आराम पहुंचाती है, जबकि पेटेंटेड DTS-i टेक्नोलॉजी 220 cc इंजन हाईवे पर सवारी के लिए 18.4 PS पावर उत्पन्न करता है. सिंगल-चैनल ABS अपनी क्लास में एक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर है, और यह एवेंजर को मार्केट में सबसे किफायती क्रूज़र में से एक बनाता है.
5
बजाज डोमिनार 400
बजाज स्टेबल की सबसे शक्तिशाली बाइक डोमिनार 400, 373 cc डायरेक्ट ओवरहेड कैम शाफ्ट (DOHC), लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है, जो 40 PS पावर उत्पन्न करती है. मस्क्यूलर स्टैंस और थ्रोटी एग्जॉस्ट ध्यान आकर्षित करते हैं, जबकि अपराइट स्पोर्ट्स टूरर डिज़ाइन पूरे दिन की राइड के बाद भी आराम सुनिश्चित करता है. इसमें सुरक्षा के लिए सबसे बेहतरीन USD फोर्क और ट्विन-चैनल ABS भी हैं.
6
बजाज चेतक
बजाज चेतक अपने आइकॉनिक स्कूटर डिज़ाइन के साथ-साथ ब्रांड को स्थिरता प्रदान करता है. अब, यह इलेक्ट्रिक वर्ज़न में उपलब्ध है और हमेशा मांग में रहने वाला आधुनिक स्कूटर है. इसमें 12-इंच एलॉय व्हील्स की विशेषता दी गई है और डिज़ाइन स्लीक है, जिस पर आराम से दो व्यक्ति सफर कर सकते हैं. यह पूरा चार्ज होने पर 95 किलोमीटर तक चल सकता है. 4080 W मोटर की विशेषता के साथ स्कूटर की अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर है. बैटरी बहुत जल्दी चार्ज होती है, और बिना समस्या के लंबे समय तक चलना सुनिश्चित करती है.

एचडीएफसी एर्गो को आपकी पहली पसंद क्यों होनी चाहिए?

बजाज बाइक इंश्योरेंस आपके मोटरसाइकिल चलाने के लिए आवश्यक है. अगर आपका कोई एक्सीडेंट होता है, या आपकी बाइक चोरी हो जाती है, तो इंश्योरेंस पॉलिसी आपके फाइनेंशियल नुकसान को कम करने में मदद करेगी. इसके अलावा, बाढ़, तूफान, भूकंप, दंगे या तोड़-फोड़ जैसी प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं की वजह से आपकी बाइक को हुए किसी भी नुकसान को बजाज कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया जाता है, ताकि आपको कोई खर्चा न करना पड़े. अपनी बजाज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए निम्नलिखित कारणों की वजह से आप एचडीएफसी एर्गो को चुन सकते हैं:

विस्तृत सर्विस

विस्तृत सर्विस

आपको ऐसा इंश्योरर चाहिए, जिसकी आपके क्षेत्र या देश में पर्याप्त उपस्थिति हो. और पूरे भारत में 7100 से अधिक कैशलेस गैरेज के साथ, एचडीएफसी एर्गो यह सुनिश्चित करता है कि हमेशा मदद मिलती रहे.

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी तरह के ब्रेकडाउन के मामले में आपको कभी असहाय न होना पड़े.

एक करोड़ से अधिक कस्टमर

एक करोड़ से अधिक कस्टमर

एचडीएफसी एर्गो के पास 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर हैं, जिसका मतलब है कि आपकी हर ज़रूरत को पूरा किया जाएगा.

ओवरनाइट सर्विस

ओवरनाइट सर्विस

अपनी कार सर्विस में हो, तो आपका रुटीन बिगाड़ सकता है. लेकिन, मामूली दुर्घटना की मरम्मत के लिए हमारी ओवरनाइट सर्विस के साथ, आपको बस अपनी रात की नींद पूरी करनी है और फिर अगली सुबह के लिए कार आपके घर पर डिलीवर हो जाएगी.

टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम

आसान क्लेम प्रोसेस

आदर्श इंश्योरर को क्लेम तेज़ और आसानी से प्रोसेस करना चाहिए और एचडीएफसी एर्गो ठीक ऐसा ही करता है, क्योंकि हम पहले दिन ही लगभग 50% क्लेम प्रोसेस कर देते हैं, जिससे आपकी चिंताएं कम हो जाती हैं.

बजाज इंश्योरेंस की कीमत को प्रभावित करने वाले कारक

बजाज बाइक इंश्योरेंस की कीमत पर कई प्रमुख कारकों का प्रभाव पड़ता है जो समग्र प्रीमियम का निर्धारण करते हैं. आइए जानते हैं बजाज इंश्योरेंस की लागत को प्रभावित करने वाले प्रमुख तत्वों के बारे में:

1

इंजन क्षमता

आपकी बाइक की इंजन क्षमता आपके बजाज टू-व्हीलर इंश्योरेंस के प्रीमियम को काफी प्रभावित करती है. उच्च इंजन क्षमता वाली बाइक का प्रीमियम पॉवरफुल इंजन से जुड़े अधिक जोखिम के कारण अक्सर ज़्यादा होता है.
2

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV)

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू आपकी बाइक की वर्तमान मार्केट वैल्यू है. बजाज बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम की गणना करने में IDV बहुत खास है. IDV ज़्यादा होने से प्रीमियम अधिक होता है, क्योंकि यह चोरी या कुल नुकसान के मामले में आपको प्राप्त होने वाली अधिकतम क्लेम राशि है. एचडीएफसी एर्गो में, आप अपनी बाइक की स्थिति के आधार पर भी अपनी IDV को कस्टमाइज़ कर सकते हैं या बदल सकते हैं. उसी के अनुसार प्रीमियम भी बदल जाएगा.
3

इस्तेमाल किए गए फ्यूल का प्रकार

आपके इंश्योरेंस के प्रीमियम का निर्धारण बाइक में उपयोग किए जाने वाले फ्यूल के आधार पर भी होता है. उदाहरण के लिए, डीजल बाइक का प्रीमियम पेट्रोल बाइक की तुलना में अलग हो सकता है क्योंकि इनकी मेंटेनेंस लागतें और जोखिम अलग-अलग होते हैं. इसीलिए आपको एचडीएफसी एर्गो से बाइक इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करते समय अपनी बजाज बाइक के सही मेक और मॉडल का चयन करने की ज़रूरत होती है.
4

ब्रांड, मेक और वेरिएंट

बजाज बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम पर आपकी बाइक के ब्रांड, मेक और वेरिएंट का भी प्रभाव पड़ता है. प्रतिष्ठित ब्रांड या हाई-एंड वेरिएंट की प्रीमियम बाइक में प्रीमियम आमतौर पर अधिक होता है, क्योंकि इनके रिपेयर और पार्ट की लागत उच्च होती है.
5

निर्माण का साल

आपकी बाइक की आयु भी इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करती है. नई बाइक की उच्च मार्केट वैल्यू के कारण प्रीमियम आमतौर पर अधिक होते हैं, वहीं पुरानी बाइक के प्रीमियम कम हो सकते हैं, लेकिन इसके मेंटेनेंस पर अधिक खर्च हो सकता है.
6

ऐड-ऑन कवर

ज़ीरो डेप्रिसिएशन, रोडसाइड असिस्टेंस, इंजन प्रोटेक्शन और पर्सनल एक्सीडेंट कवर जैसे अतिरिक्त कवर के विकल्प चुनकर अपनी बजाज टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के दायरे को बढ़ाया जा सकता है. ये ऐड-ऑन अतिरिक्त सुरक्षा तो प्रदान करते हैं लेकिन कुल प्रीमियम भी बढ़ा देते हैं. बजाज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैलकुलेटर के प्रीमियम अनुमान में ये ऐड-ऑन शामिल हैं, जिससे आपको स्पष्ट रूप से कुल लागत का अंदाजा मिल जाता है.

कैसे करें बजाज इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना?

बजाज बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम की गणना करना एक सरल प्रोसेस है जो आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है. बजाज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने बजाज बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम की गणना करने के लिए चरण-दर-चरण गाइड यहां दी गई है:

1. अपने बजाज इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम ऑनलाइन जानने के लिए एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के टू व्हीलर इंश्योरेंस पेज पर जाएं. आप अपना बाइक नंबर शेयर करके या इसे शेयर किए बिना आगे बढ़ने का विकल्प चुन सकते हैं.

2. कोटेशन प्राप्त करने के लिए, अपनी बाइक के बारे में निम्नलिखित विवरण दर्ज करें:

a. ब्रांड

b. मॉडल और वेरिएंट

c. रजिस्ट्रेशन का शहर और RTO

d. रजिस्ट्रेशन का वर्ष (अगर यह ब्रांड न्यू बजाज बाइक के लिए पहला इंश्योरेंस प्लान है, तो "ब्रांड न्यू" पर क्लिक करें).

3. इन विवरणों को दर्ज करने के बाद, "कोटेशन प्राप्त करें" पर क्लिक करें. बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) रजिस्ट्रेशन के वर्ष पर आधारित है और इसे आपकी बाइक की स्थिति और वैल्यूएशन के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है.

4. पुरानी बाइक के लिए, आपको निम्नलिखित देना होगा:

a. क्लेम के शुरू होने के बाद से इसकी स्थिति

b. पिछली पॉलिसी में दर्शाया गया नो क्लेम बोनस (NCB).

c. पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि.

5. इंश्योरेंस प्लान का प्रकार चुनें:

a. कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस

b. थर्ड-पार्टी-ओनली बाइक इंश्योरेंस

c. स्टैंडअलोन ओन-डैमेज बाइक इंश्योरेंस (अगर आपके पास मान्य थर्ड-पार्टी-ओनली कवरेज है)

ध्यान दें: नई बाइक के लिए अनिवार्य 5-वर्षीय थर्ड-पार्टी कवरेज की आवश्यकता होती है. अगले चार रिन्यूअल के लिए, आप ओन-डैमेज-ओनली प्लान का विकल्प चुन सकते हैं.

6. अपने बजाज बाइक इंश्योरेंस प्लान की अवधि चुनें: एक वर्ष, दो वर्ष, या तीन वर्ष.

7. आप प्रीमियम देखने के लिए उपलब्ध विकल्पों में से अतिरिक्त कवर का विकल्प भी चुन सकते हैं.

खरीदने के लाभ बजाज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन

1
सुविधा
बजाज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने और रिन्यू करने से आपको अपने घर बैठे आराम से प्रोसेस पूरी करने की सुविधा मिलती है, जिससे आपको खुद ब्रांच तक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
2
प्रभावी
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपको एचडीएफसी एर्गो के साथ सभी प्रकार के बजाज टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान की कीमतें चेक करने की सुविधा देता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि आपको अपनी ज़रूरतों के अनुसार सबसे किफायती विकल्प प्राप्त हों.
3
समय की बचत
बजाज बाइक ऑनलाइन इंश्योरेंस के साथ, आपकी पॉलिसी तुरंत जारी और रिन्यू हो सकती है, जिससे लंबा पेपरवर्क नहीं करना पड़ता है और समय की बचत होती है.
4
पारदर्शिता
आप आसानी से पॉलिसी की शर्तों, कवरेज विकल्पों और एक्सक्लूज़न के बारे में जान सकते हैं, जिससे आप सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं.
5
सुरक्षित लेन-देन
ऑनलाइन खरीदारी और रिन्यूअल प्रोसेस सुरक्षित भुगतान गेटवे के माध्यम से किए जाते हैं, जिससे आपकी फाइनेंशियल जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.
6
24/7 उपलब्धता
ऑनलाइन सर्विस चौबीस घंटे उपलब्ध है, जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार बजाज बाइक इंश्योरेंस खरीद सकते हैं या रिन्यू कर सकते हैं.
7
डॉक्यूमेंट का आसान एक्सेस
अपने इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट को डिजिटली स्टोर करें और वहीं से पुनः प्राप्त करें, इससे महत्वपूर्ण पेपरवर्क के खोने का जोखिम कम होता है.

बजाज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें ?

1. https://www.hdfcergo.com/two-wheeler-insurance पर क्लिक करें

2. आप अपना बाइक नंबर शेयर करके या इसे दिए बिना बजाज इंश्योरेंस प्लान का विकल्प चुनकर ऑनलाइन प्रीमियम जान सकते हैं.

3. आपको बाइक का विवरण दर्ज करना होगा, जैसे:

a. बजाज बाइक का ब्रांड

b. मॉडल और इसका वेरिएंट

c. रजिस्ट्रेशन का शहर और RTO

d. रजिस्ट्रेशन का वर्ष.

4. इन विवरणों को दर्ज करने के बाद, आपको "कोटेशन प्राप्त करें" पर क्लिक करना होगा

5. बाइक की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) रजिस्ट्रेशन के वर्ष के हिसाब से बनती है, जिसमें आपकी बाइक की स्थिति और वैल्यूएशन के हिसाब से बदलाव हो सकता है.

6. पुरानी बाइक के लिए, कुछ विशेष जानकारी देनी होती है, जैसे:

a. क्लेम के शुरू होने के बाद से इसकी स्थिति

b. बाइक के नो क्लेम बोनस की जानकारी (जैसा कि पिछली पॉलिसी में बताया गया है)

c. पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि

d. आपको किस तरह का प्लान लेना है, जैसे:

i. कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्लान

ii. थर्ड-पार्टी-ओनली बाइक इंश्योरेंस प्लान

iii. स्टैंडअलोन ओन-डैमेज बाइक इंश्योरेंस प्लान, बशर्ते आपके पास मान्य थर्ड-पार्टी-ओनली प्लान हो.

ध्यान दें: अपनी नई बाइक के साथ, आपको 5-वर्ष का थर्ड-पार्टी कवरेज खरीदना ज़रूरी होता है, इसलिए अगली चार बार रिन्यूअल के समय, आप सिर्फ ओन-डैमेज-ओनली प्लान ले सकते हैं.

7. फिर आपको अपने बजाज बाइक इंश्योरेंस प्लान की अवधि चुननी होगी, जैसे 1 वर्ष, 2 वर्ष या 3 वर्ष.

8. इसके अलावा, आप अतिरिक्त कवर ले सकते हैं, जैसे:

a. मान्य ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले बाइक मालिकों के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज लेना अनिवार्य है.

b. लीगल लायबिलिटी कवर, आदि.

9. सभी विवरण सटीक रूप से भरने और चेक करने के बाद, आपको कन्फर्म करना होगा और फिर आगे बढ़कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

10. प्रोसेस पूरी करने के लिए, आपको अपना नाम, पता और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.

11. भुगतान होने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त होगी.

बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें?

आपके बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस रिन्यूअल में कुछ ही मिनट लगेंगे. बस कुछ क्लिक से, आप घर बैठे अपनी पॉलिसी को आसानी से रिन्यू कर सकते हैं. नीचे दी गई चार-चरण प्रक्रिया का पालन करें और तुरंत सुरक्षित हो जाएं!

  • चरण #1
    चरण #1
    एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर जाएं और अपनी पॉलिसी खरीदने या रिन्यू करने का विकल्प चुनें
  • चरण #2
    चरण #2
    अपनी बाइक का विवरण, रजिस्ट्रेशन, शहर और अगर कोई पिछली पॉलिसी हो तो उसका विवरण दर्ज करें
  • चरण #3
    चरण #3
    कोटेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल ID और फोन नंबर प्रदान करें
  • चरण #4
    चरण #4
    ऑनलाइन भुगतान करें और तुरंत कवर पाएं!

बजाज बाइक इंश्योरेंस क्लेम कैसे फाइल करें?

एचडीएफसी एर्गो ने इस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन क्लेम फाइल करने की सुविधा देकर, टू-व्हीलर क्लेम फाइल करने की पूरी प्रोसेस को बहुत आसान बना दिया है:
https://selfhelp.hdfcergo.com/SelfHelp/Authentication/ClaimRegistration. आप अपने पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस के साथ क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं.
इसके बाद, OTP के साथ इसे वेरिफाई करना होता है और फिर आप क्लेम रजिस्टर कर पाएंगे.

1. घटना के तुरंत बाद, आपको अपना वाहन खुद से नज़दीकी कैशलेस गैरेज ले जाना होगा, कस्टमर सर्विस को बताना होगा या एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी बाइक को खिंचवा कर गैरेज लेकर जाना होगा.

2. वाहन के किसी भी नेटवर्क गैरेज तक पहुंचने के बाद, सर्वेक्षक सभी नुकसान की जांच करने लिए आपकी बाइक का आकलन करेंगे.

3. फिर, आपको बाइक इंश्योरेंस क्लेम फाइल करना होगा और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट देने होंगे.

4. क्लेम प्रोसेस के हर चरण पर, आपको SMS और ईमेल के माध्यम से अपडेट मिलेंगे.

5. वाहन रिपेयर होने के बाद, आपको क्लेम के अपने हिस्से के खर्चों, जैसे अनिवार्य कटौती, डेप्रिसिएशन वगैरह का भुगतान सीधा गैरेज में ही करना होगा. क्लेम की अप्रूव्ड राशि का भुगतान सीधा गैरेज को किया जाएगा.

6. आपके रिकॉर्ड के लिए, आपको विस्तृत जानकारी के साथ क्लेम कम्प्यूटेशन शीट प्राप्त होगी.

7. आप अपने क्लेम के स्टेटस को ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकते हैं: https://selfhelp.hdfcergo.com/SelfHelp/Authentication/ClaimStatus.

बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम फाइल करने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

बजाज बाइक इंश्योरेंस के लिए एचडीएफसी एर्गो में क्लेम फाइल करते समय, क्लेम की प्रोसेस को आसान और कुशल बनाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें. बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवश्यक प्रमुख डॉक्यूमेंट की लिस्ट यहां दी गई है:

1. बजाज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट या एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी का विवरण प्रदान करें. यह इस बात का प्रमाण होता है कि घटना के समय पर आपके पास मान्य कवरेज मौजूद थी.

2. आपकी बाइक को हुए नुकसान की स्पष्ट फोटो दें. इन फोटो से इंश्योरेंस सर्वेक्षक को यह जानने में मदद मिलेगी कि वास्तव में कितना नुकसान हुआ है.

3. आपके मान्य ड्राइविंग लाइसेंस की एक कॉपी जमा करें, ताकि यह कन्फर्म किया जा सके कि घटना के समय आप बाइक चलाने के लिए कानूनी रूप से अधिकृत थे.

4. पहचान के सत्यापन के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया ID प्रूफ जमा करें, जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट.

5. अपनी बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करें. इस डॉक्यूमेंट से वाहन के स्वामित्व और उसके विवरण का पता चलता है.

6. वाहन की चोरी या थर्ड-पार्टी के साथ एक्सीडेंट जैसी गंभीर स्थितियों में, आपको पुलिस स्टेशन में फाइल की गई FIR की कॉपी देनी होगी. यह घटना के विवरण को सत्यापित करने के लिए एक बहुत ज़रूरी रिपोर्ट होती है.

7. अधिकृत एचडीएफसी एर्गो सर्विस सेंटर या रिपेयर की दुकान से अनुमानित खर्चे का विवरण लें. खासतौर पर रीइम्बर्समेंट क्लेम फाइल करते समय इस अनुमान से इंश्योरेंस कंपनी को रिपेयर की लागत का आकलन करने में मदद मिलती है.

8. बजाज बाइक इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म पूरा भरें और जमा करें या आप इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन भी क्लेम फाइल कर सकते हैं: https://selfhelp.hdfcergo.com/SelfHelp/Authentication/ClaimRegistration

9. रीइम्बर्समेंट क्लेम के लिए, आपको क्लेम सेटलमेंट की राशि प्राप्त करने लिए अपने बैंक अकाउंट का विवरण शेयर करना होगा. अगर आपका क्लेम अप्रूव हो जाता है, तो एचडीएफसी एर्गो उस अकाउंट में क्लेम राशि जमा करेगा.

10. कैशलेस क्लेम के लिए अधिकांश डॉक्यूमेंटेशन और क्लेम प्रोसेसिंग, नेटवर्क गैरेज ही करता है. आपको केवल पॉलिसी का विवरण, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागज़ देने होते हैं.

बजाज थेफ्ट क्लेम फाइल करने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

अगर आपकी बाइक चोरी हो गई है और अपने बजाज बाइक इंश्योरेंस के लिए आपको एचडीएफसी एर्गो में चोरी का क्लेम फाइल करना हो, तो आपको कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट तैयार करने होंगे. आपके बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस के लिए चोरी का क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट यहां दी गई है:

1. बजाज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट या ई-कार्ड के साथ पॉलिसी का विवरण प्रदान करें.

2. आप बाइक चलाने के लिए कानूनी रूप से अधिकृत थे, यह सिद्ध करने के लिए आपकी मान्य ड्राइविंग लाइसेंस की एक कॉपी आवश्यक है.

3. बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की एक कॉपी जमा करें. यह डॉक्यूमेंट चोरी हुए वाहन के स्वामित्व और विवरणों का साक्ष्य होता है.

4. पूरी जांच के बाद, पुलिस से नो-ट्रायल रिपोर्ट प्राप्त करें. यह डॉक्यूमेंट कन्फर्म करता है कि पुलिस आपकी चोरी हुई बाइक को नहीं खोज सकी.

5. आपको लोकल पुलिस स्टेशन पर चोरी की रिपोर्ट करते हुए FIR फाइल करनी होगी. इस FIR की एक कॉपी, जो घटना का विवरण देती है, इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस के लिए महत्वपूर्ण है.

6. चोरी के बारे में पुलिस को की गई लिखित शिकायत की एक कॉपी प्रदान करें. यह डॉक्यूमेंट FIR को सपोर्ट करता है और क्लेम डॉक्यूमेंटेशन का भाग है.

7. खास तौर पर चोरी के क्लेम के लिए एचडीएफसी एर्गो के साथ बजाज बाइक इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म भरें. यह फॉर्म यहां से डाउनलोड किया जा सकता है: https://www.hdfcergo.com/docs/default-source/downloads/claim-forms/motor-insurance-policy-cf.pdf.

8. अगर चोरी से पहले की बाइक की फोटो उपलब्ध है, तो इसे जमा करें. इन फोटो से चोरी हुई बाइक की स्थिति और फीचर्स के बारे में सत्यापन करने में मदद मिलती है.

9. सत्यापन के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी ID प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर ID प्रदान करें.

10. क्लेम राशि सेटल करने के लिए अपने बैंक अकाउंट का विवरण दें. अगर क्लेम अप्रूव हो जाता है, तो इंश्योरेंस कंपनी क्लेम राशि को इसी में जमा करेगी.

एचडीएफसी एर्गो को ये डॉक्यूमेंट मिल जाने के बाद, क्लेम अप्रूव करने और भुगतान करने से पहले जांच की जाएगी.

आपकी बजाज बाइक के लिए मेंटेनेंस टिप्स

अपनी बाइक की लंबी उम्र और अनुकूल परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए इसका ख्याल रखना बेहद आवश्यक है. आइए जानते हैं अपनी बाइक को बेहतरीन स्थिति में रखने के लिए कुछ प्रैक्टिकल मेंटेनेंस टिप्स:

1. इंजन ऑयल को सुझाए गए अंतराल पर बदलते रहें, ताकि इंजन सुचारू रूप से चलता रहे. ऑयल कितनी बार बदलना है और किस प्रकार का होना चाहिए, इसके बारे में जानने के लिए अपनी बाइक के मैनुअल में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें.

2. ब्रेक पैड और फ्लूइड लेवल को नियमित रूप से चेक करें. सुनिश्चित करें कि ब्रेक काम कर रहे हैं और घिसे हुए ब्रेक पैड को बदल दें ताकि सुरक्षा से संबंधित किसी भी समस्या से बचा जा सके.

3. बेहतर ईंधन दक्षता और सुरक्षा के लिए सही टायर प्रेशर बनाए रखें. टायर का प्रेशर नियमित रूप से चेक करें और इसे अपनी बजाज बाइक के मैनुअल में दी गई विशेषताओं के अनुसार एडजस्ट करें.

4. ब्रेक फ्लूइड, कूलेंट और चेन ऑयल जैसे आवश्यक फ्लूइड को नियमित रूप से चेक करें और ज़रूरत पड़ने पर पूरी तरह से भरवाएं. इन फ्लूइड का उचित स्तर बनाए रखने बाइक अच्छी तरह से चलती है और इसकी उम्र भी लंबी होती है.

5. इंजन की उचित परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी सुनिश्चित करने के लिए एयर फिल्टर को साफ रखें. एयर फिल्टर को मेंटेनेंस शिड्यूल के अनुसार साफ करें या बदलें.

6. जंग लगने से रोकने और आसान गियर शिफ्ट सुनिश्चित करने के लिए बाइक की चेन पर नियमित रूप से लुब्रिकेंट लगाएं. चेन लुब्रिकेशन के लिए सुझाए गए मेंटेनेंस शिड्यूल का पालन करें.

7. देखें कि कहीं बैटरी में जंग तो नहीं लग गई है और यह सुनिश्चित करें कि यह पूरी तरह से चार्ज है. अगर बैटरी का अच्छी तरह से ख्याल रखा गया है, तो इसमें अचानक से ब्रेकडाउन नहीं होता है.

8. धूल और गंदगी हटाने के लिए अपनी बाइक को नियमित रूप से धोएं. साफ बाइक अच्छी दिखती है और इससे किसी मेंटेनेंस समस्या का पता लगाने में भी मदद मिलती है.

9. निर्माता के सर्विस शेड्यूल का पालन करते हुए किसी अधिकृत बजाज सर्विस सेंटर पर नियमित चेक-अप करवाते रहें. इससे कोई खराबी होने पर जल्दी पता चल जाता है और उसे तुरंत सही करवाया जा सकता है.

10. सुनिश्चित करें कि आपका बजाज बाइक इंश्योरेंस अपडेटेड हो. एचडीएफसी एर्गो के ऑनलाइन पोर्टल पर नियमित रूप से अपनी बजाज टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिव्यू करें और कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज के लिए बजाज बाइक इंश्योरेंस के माध्यम से इसे ऑनलाइन रिन्यू या अपग्रेड करने पर विचार करें.

इन मेंटेनेंस सुझावों का पालन करके, आप अपनी बजाज बाइक को बेहतरीन स्थिति में रख सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि यह अच्छी तरह से काम करती रहे. अपनी बाइक को एचडीएफसी एर्गो से बजाज इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदकर कवर करें, इसके अलावा नियमित देखभाल करके भी आप रिपेयर के महंगे खर्चों से बच सकेंगे.

बजाज - विवरण और विशेषताएं

बजाज भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक अग्रणी नाम है, जो अपनी उच्च क्वालिटी के टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की रेंज के लिए प्रसिद्ध है. कंपनी कॉम्प्रिहेंसिव बजाज बाइक इंश्योरेंस प्रदान करती है, जो आपकी बाइक को बेहतरीन कवरेज देता है. बजाज इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषताओं में शामिल है- बजाज बाइक इंश्योरेंस खरीदने और रिन्यू करने के लिए सरल ऑनलाइन प्रोसेस, कवरेज विकल्पों की विस्तृत रेंज और विश्वसनीयता और कस्टमर सर्विस के लिए लोकप्रियता. बजाज टू व्हीलर इंश्योरेंस कैशलेस क्लेम, 24/7 रोडसाइड सहायता और बजाज बाइक इंश्योरेंस के माध्यम से अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन मैनेज करने की सुविधा जैसी विशेषताओं के साथ मन की शांति सुनिश्चित करता है.

लोकप्रिय बजाज वेरिएंट

1. बजाज पल्सर 150: पावर और फ्यूल की कम खपत के संतुलन के कारण एक लोकप्रिय विकल्प है. यह शहर में आने-जाने के लिए और लंबी राइड दोनों के लिए आदर्श है.

2. बजाज डोमिनार 400: लंबी दूरी की यात्रा के लिए शक्तिशाली इंजन और एडवांस्ड फीचर प्रदान करने वाला एक प्रीमियम वेरिएंट है.

3. बजाज पल्सर NS200: अपने स्पोर्टी डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध है. आधुनिक फीचर्स के साथ राइड आकर्षक बन जाती है.

4. बजाज प्लेटिना 100:एक भरोसेमंद और किफायती बाइक, जो रोज़ आने-जाने के लिए और लंबे समय तक उपयोग के लिए परफेक्ट है.

5. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160: लेड-बैक राइडिंग पोजीशन के साथ आरामदायक राइड के लिए बनाई गई एक क्लासिक क्रूज़र बाइक है.

पूरे भारत में फैले 2000+ कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क
2000+ˇ गैरेज का नेटवर्क
पूरे भारत में

Latest News Around Bajaj Bike Insurance

Bajaj Launches RS200 in Demon Black Edition

Bajaj Auto has introduced the Demon Black Edition of Pulsar RS200. The Pulsar RS200 has sold over 15000 bikes since its launch in March this year. The Demon Black edition of the RS200 sports red graphics on a newly developed premium black colour. The bike will be available at prices starting from INR 1,32,000 (non ABS) and INR 1,45,000 (ABS), on-road, Delhi.


प्रकाशन की तिथि: 11 नवंबर, 2024

RS200 को भारत में जल्द ही लॉन्च करेगा बजाज

आगामी महीनों में बजाज RS200 के लॉन्च होने की अपेक्षा की जा रही है. बजाज पल्सर RS200 में कई अपडेट फीचर और नई कलर स्कीम हो सकती हैं. मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की विशेषताएं भी हो सकती हैं. RS200 में LED हेडलैम्प शामिल होंगे और इसकी पेंट स्कीम भी नई होगी. नई पल्सर RS200 की कीमत में थोड़ी-बहुत वृद्धि हो सकती है, और यह हीरो करिज़्मा XMR और सुज़ुकी जिक्सर SF250 के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.

प्रकाशन तिथि: 18 अप्रैल, 2024

लेटेस्ट टू व्हीलर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

बजाज पल्सर 125 के टायर को मेन्टेन रखने के लिए विस्तृत गाइड

बजाज पल्सर 125 के टायर को मेन्टेन रखने के लिए विस्तृत गाइड

पूरा आर्टिकल देखें
जून 12, 2024 को प्रकाशित
2024 में भारत में 50000 के अंदर सर्वश्रेष्ठ बाइक

2024 में भारत में 50000 के अंदर सर्वश्रेष्ठ बाइक

पूरा आर्टिकल देखें
21 मई, 2024 को प्रकाशित
बजाज - ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए

बजाज - ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए

पूरा आर्टिकल देखें
प्रकाशन: अगस्त 11, 2023
बजाज डोमिनार 400 खरीदने जा रहे हैं? जानें इसके टॉप फीचर्स

बजाज डोमिनार 400 खरीदने जा रहे हैं? जानें इसके टॉप फीचर्स

पूरा आर्टिकल देखें
जून 15, 2023 को प्रकाशित
बजाज मोटर्स ने लांच किया बिल्कुल नया पल्सर 250 मॉडल

बजाज मोटर्स ने लांच किया बिल्कुल नया पल्सर 250 मॉडल

पूरा आर्टिकल देखें
07 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित
blog right slider
blog left slider
और ब्लॉग देखें

अक्सर पूछे गए प्रश्न


आपकी नई बाइक के लिए बधाई! डीलर भी आपको इंश्योरेंस प्रदान कर सकते हैं, लेकिन इसे उसी समय खरीदना अनिवार्य नहीं है. आप इंश्योरेंस बाद में खरीद सकते हैं और इस पर खुद अपनी रिसर्च कर सकते हैं. डीलरशिप आपको शायद ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी की सलाह दें, जो आपसे ज़्यादा उनके लिए उपयुक्त हों. लेकिन, छोटी सी ऑनलाइन रिसर्च करके आप सोच-समझकर ऐसा निर्णय ले सकेंगे, जो आपकी ज़रूरतों के हिसाब से बेहतर होगा.
हां, यह सच है कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, 250W मोटर वाले वाहनों और 25-30 किलोमीटर की गति से चलने वाले वाहनों के लिए इंश्योरेंस, या रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की ज़रूरत नहीं होती है. लेकिन बजाज चेतक में शक्तिशाली 4080 W मोटर है, और इसीलिए, इसपर आम टू-व्हीलर के नियम लागू होंगे. हम अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपके बजाज चेतक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान का विकल्प चुनने की सलाह देंगे.
आप एचडीएफसी एर्गो पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते हैं और अपनी पॉलिसी का विवरण दर्ज कर सकते हैं. आपको मोबाइल ऐप से बाइक के नुकसान का सेल्फ-इंस्पेक्शन करना और फोटो भेजना भी पड़ सकता है. आप टोलफ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं. अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट को तैयार रखें. यह सब दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर, या जल्द से जल्द किया जाना चाहिए.
इसका जवाब आपके टायर क्षतिग्रस्त होने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करता है. दुर्घटना के मामले में, अगर टायर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तो बजाज ऑटो कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान नुकसान को कवर करेगा और टायरों को बदल देगा. लेकिन, तोड़-फोड़ के मामले में, इसे कवर नहीं किया जाएगा.
जब आपको अपने बजाज बाइक इंश्योरेंस प्लान को रिन्यू करवाना हो, अपने एचडीएफसी एर्गो पोर्टल में लॉग-इन करके अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल के साथ इसे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपनी बजाज बाइक के लिए अपने क्लेम का स्टेटस चेक करने के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं: https://selfhelp.hdfcergo.com/SelfHelp/Authentication/ClaimStatus.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस आपकी बाइक के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि यह आपकी बाइक को थर्ड पार्टी के साथ ही खुद के नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करता है. लेकिन यह आपकी ज़रूरतों पर निर्भर करता है. आपको अपने लिए अतिरिक्त कवरेज का चुनाव अपनी आवश्यकताओं और आर्थिक क्षमता के अनुसार करना चाहिए.
बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम, बाइक के मेक और मॉडल, भौगोलिक लोकेशन, इंश्योरेंस प्लान का प्रकार और चुने गए ऐड-ऑन, नो-क्लेम बोनस राशि, जिसके लिए आप पात्र हैं, आदि जैसे कई कारकों पर निर्भर करता है. सभी विवरण भरें और यहां संबंधित विवरण पर क्लिक करके चेक करें: https://www.hdfcergo.com/OnlineInsurance/TWOnline/TwoWheeler/VehicleDetail/2YQATPgKx5hGqsXaeC2Yys_ocKXosLrNagJ1a5pqutP0I,E4Hf5dNi1,LG9x0aRD.
बाइक इंश्योरेंस प्लान की कॉपी आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर मिलेगी. लेकिन, आपको अपने मौजूदा एचडीएफसी एर्गो बाइक इंश्योरेंस प्लान की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करनी पड़ सकती है. इस स्थिति में, आप या तो कस्टमर केयर नंबर 022 6234 6234 / 0120 6234 6234 पर कॉल कर सकते हैं या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल ID या पॉलिसी नंबर से लॉग-इन कर सकते हैं: https://selfhelp.hdfcergo.com/SelfHelp/Authentication/KnowYourPolicy.
बजाज बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम को कई तरीकों से कम किया जा सकता है, जैसे:
a. कम IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) का विकल्प चुनने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि सारे क्लेम का भुगतान IDV के अनुसार अनुपातिक तौर पर किया जाता है. IDV को हर साल कम करने के लिए IRDAI की एक मानक दर है, और इसका पालन किया जाता है.
b. कोई भी ऐड-ऑन कवरेज न लें, लेकिन अगर आवश्यक कवरेज नहीं लिए गए हैं, तो इससे आपकी बजाज बाइक जोखिम में भी पड़ सकती है.
आपको इंश्योरेंस कवरेज की आवश्यकता अपनी ज़रूरतों के अनुसार होती है, इसलिए हमेशा सबसे कम प्रीमियम चुनना ही सबसे अच्छा विकल्प नहीं होता है. तो, आपको सबसे लागत-प्रभावी विकल्प चेक करना होगा और फिर उसी के अनुसार अपना प्लान चुनना होगा.

अवॉर्ड और सम्मान

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें