OTP मैच नहीं हो रहा है. कृपया OTP दोबारा दर्ज करें
मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
OTP मैच नहीं हो रहा है. कृपया OTP दोबारा दर्ज करें
मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसीधारक के वाहन द्वारा दुर्घटना के कारण होने वाले थर्ड पार्टी के नुकसान को कवर करता है. थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान सहित थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है. कवरेज की लागत में स्थायी विकलांगता और व्यक्ति की मृत्यु भी शामिल है. हालांकि, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में ओन-डैमेज के खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.
मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस एक अनिवार्य कवर है, और इसके बिना वाहन चलाने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. अपने वाहन की सुरक्षा के लिए, आप स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर खरीद सकते हैं या हमारी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऑल-राउंड प्रोटेक्शन प्राप्त कर सकते हैं, जो थर्ड पार्टी लायबिलिटी और ओन डैमेज, दोनों को कवर करती है.
कैसे थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस काम करता है?
जब आप एक नई कार खरीदते हैं या अगर आपके पास पहले से ही एक कार है, तो आपके लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर खरीदना अनिवार्य है. कवर खरीदने पर, आप थर्ड पार्टी के खिलाफ आपकी फाइनेंशियल देयताओं के लिए कवरेज तैयार कर लेते हैं. अगर कोई दुर्घटना होती है जिसमें थर्ड पार्टी, यानि, आपके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को कोई फाइनेंशियल नुकसान होता है, तो यह थर्ड पार्टी कवर, उस व्यक्ति को नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करेगा.
कवरेज निम्नलिखित परिस्थितियों में काम करता है–
• अगर आपकी कार से व्यक्ति को शारीरिक रूप से चोट लगती है
• आपकी कार से जुड़ी दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है
• आपकी कार किसी थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाती है
इनमें से किसी भी मामले में, आपको क्लेम के बारे में इंश्योरेंस कंपनी को सूचना देनी होगी. इंश्योरेंस कंपनी आपकी वित्तीय देयता की देखभाल करेगी और थर्ड पार्टी को फाइनेंशियल नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या शामिल नहीं है
आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है; कार दुर्घटना के कारण आने वाली चोट के मामले में हम आपके ट्रीटमेंट के खर्च को कवर करते हैं.
थर्ड पार्टी लायबिलिटी
क्या किसी अन्य व्यक्ति को चोट लगी? हम थर्ड पार्टी के व्यक्ति को आई चोट की मेडिकल आवश्यकताओं को कवर करते हैं.
थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान
थर्ड पार्टी वाहन या प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ? हम थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी के नुकसान के लिए ₹7.5 लाख तक का कवर प्रदान करते हैं.
कॉन्ट्रैक्चुअल लायबिलिटी
क्या आपने अपनी कार से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट किया है? दुर्भाग्यवश, हम किसी भी कॉन्ट्रैक्ट आधारित देयता को कवर नहीं करते हैं.
युद्ध और परमाणु जोखिम
युद्ध के कारण व्यापक विनाश होता है. युद्ध और परमाणु जोखिमों के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को होने वाला कोई भी नुकसान कवर नहीं किया जाता है.
उपयोग के लिए निर्धारित सीमाएं
कार रेसिंग पसंद है? आपको बताते हुए खेद है, लेकिन अगर आप अपनी कार से स्पीड टेस्टिंग, ऑर्गनाइज्ड रेसिंग आदि में भाग लेते हैं, तो हम क्लेम को कवर नहीं करेंगे.
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस ऑनलाइन की विशेषताएं और लाभ
प्रमुख विशेषताएं
लाभ
प्रीमियम
₹ 1 से शुरू*
खरीदने का प्रोसेस
एचडीएफसी एर्गो के साथ मिनटों में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें
क्लेम सेटलमेंट
समर्पित टीम के साथ तेज़ और आसान क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस का लाभ उठाएं.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
₹15 लाख तक~*
अगर कोई व्यक्ति थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के बिना गाड़ी चलाता है और उसे किसी थर्ड-पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए उत्तरदायी ठहराया जाता है, तो उस व्यक्ति पर फाइनेंशियल रूप से दबाव पड़ सकता है.
कॉम्प्रिहेंसिव बनाम थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस कवर
क्षति/नुकसान के कारण
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस
दुर्घटनाओं के कारण वाहन को हुए नुकसान
शामिल नहीं
शामिल
कार की चोरी के कारण होने वाले नुकसान
शामिल नहीं
शामिल
प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान
शामिल नहीं
शामिल
थर्ड पार्टी वाहन और प्रॉपर्टी को हुए नुकसान
शामिल
शामिल
दुर्घटना के कारण थर्ड पार्टी की मृत्यु
शामिल
शामिल
पर्सनल एक्सीडेंट कवर (अगर चुना गया है)
शामिल
शामिल
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्रीमियम कीदरें
IRDAI थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्रीमियम निर्धारित करती है. कार की इंजन क्यूबिक क्षमता के अनुसार प्रीमियम दर अलग-अलग होती है.
इंजन क्षमता
मौजूदा वाहन के रिन्यूअल के लिए TP प्रीमियम (वार्षिक)*
TP नए वाहन के लिए प्रीमियम (3 वर्ष की पॉलिसी)
1,000cc से कम
रु. 2,094
रु. 6,521
1,000cc से अधिक लेकिन 1,500cc से कम
रु. 3,416
रु. 10,640
1,500cc से अधिक
रु. 7,897
रु. 24,596
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ऑनलाइन के लिए एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनें?
एचडीएफसी एर्गो थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने के कुछ कारण इस प्रकार हैं ;
• किफायती प्रीमियम रु. 2094 से शुरू
• तुरंत ऑनलाइन खरीदारी
• समर्पित टीम की मदद से तेज़ और आसान क्लेम सेटलमेंट
• पूरे भारत में 8700+ कैशलेस गैरेज
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी किसे खरीदनी चाहिए?
मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार प्रत्येक कार मालिक के पास थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए. लेकिन, यह केवल थर्ड पार्टी देयताओं को कवर करता है और आपके नुकसान के लिए कोई कवरेज प्रदान नहीं करता. आइए देखते हैं कि किसके लिए थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के आदर्श विकल्प है:
• ऐसे वाहन मालिकों के लिए, जिनके वाहन हमेशा पार्क रहते हैं, और कभी-कभी ही बाहर निकलते हैं.
• थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस, विंटेज कार सहित बहुत पुरानी कारों के लिए आदर्श है.
ऑनलाइन थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस कैसे खरीदें/ रिन्यू करें ?
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और 'अपना कोटेशन पाएं' पर क्लिक करें’. या 'कार नंबर के बिना आगे बढ़ें' पर क्लिक करके आगे बढ़ें'.
चरण 3
अपना विवरण दर्ज करें (नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID). आपकी कैटेगरी के सभी कोटेशन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.
चरण 4
वह पॉलिसी चुनें जो आपकी आवश्यकताओं और जेब के लिए अनुकूल है.
क्लेम करने के चरण थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस ऑनलाइन
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के लिए क्लेम दर्ज करने के लिए चरण इस प्रकार हैं:
चरण 1: नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR फाइल करें और चार्ज शीट प्राप्त करें. प्रॉपर्टी के नुकसान की स्थिति में, आपको FIR फाइल करनी होगी और इसकी कॉपी के साथ अपराधी के खिलाफ पुलिस द्वारा फाइल की गई चार्ज शीट की कॉपी भी प्राप्त करनी होगी.
चरण 2: वाहन के मालिक के थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस का विवरण प्राप्त करें.
चरण 3: कार के मालिक के खिलाफ पुलिस द्वारा फाइल की गई चार्ज शीट की कॉपी लें.
चरण 4: मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में क्षतिपूर्ति क्लेम केस दर्ज करें. क्लेम को उस क्षेत्र के ट्रिब्यूनल कोर्ट में फाइल करना होगा, जहां दुर्घटना हुई है या उस क्षेत्र में जहां क्लेम करने वाले रहते हैं.
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के लाभ और नुकसान
लाभ
नुकसान
यह किफायती है.
इसकी कीमत कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी से कम होती है और
इसमें केवल थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए कवरेज मिलता है.
मृत्यु या विकलांगता के मामले में
और थर्ड-पार्टी के प्रॉपर्टी या वाहन के नुकसान और क्षति के मामले में
थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी या वाहन.
दुर्घटना की स्थिति में, थर्ड पार्टी कवर आपके वाहन या खुद को हुए नुकसान
के लिए आपको सुरक्षित नहीं करेगा.
अगर आप थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के साथ वाहन चलाते हैं, तो,
आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.
अगर आपकी कार चोरी हो जाती है या आग के कारण जल जाती है, तो आपको
इस कवर के साथ कोई कवरेज नहीं मिलेगा.
आपके थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक
आपका थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्रीमियम इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा निर्धारित किया जाता है. लेकिन, यह निम्न कारकों पर निर्भर करता है –
1
आपकी कार की इंजन क्षमता
3rd पार्टी इंश्योरेंस कवरेज का प्रीमियम आपकी कार की इंजन क्षमता पर निर्भर करता है. अगर आपकी कार की इंजन क्षमता 1000cc तक है, तो यह रु. 2094 से शुरू होता है. इससे अधिक इंजन क्षमताओं के लिए, प्रीमियम बढ़ता जाता है. इसलिए, कार की इंजन क्षमता जितनी अधिक होगी, उतना ही अधिक आपका प्रीमियम होगा.
2
पॉलिसी की अवधि
अगर आप एक नई कार खरीदते हैं, तो आपको तीन वर्षों की अनिवार्य अवधि के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर भी खरीदना पड़ेगा. इस लॉन्ग-टर्म कवरेज का प्रीमियम ज़्यादा होगा, क्योंकि आपको एक बार में ही अगले तीन वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है.
3
IRDAI के रिव्यूज़
IRDAI थर्ड पार्टी प्रीमियम को वार्षिक रूप से रिव्यू करता है. हर रिव्यू के बाद, प्रीमियम बढ़ या घट सकता है. इसलिए, आपका प्रीमियम IRDAI द्वारा लागू किए गए लेटेस्ट प्रीमियम पर निर्भर करेगा.
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें
एचडीएफसी एर्गो एक ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर प्रदान करता है, जो आपको केवल एक ही क्लिक में अपनी थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम की गणना करने में मदद करता है. तो, कैलकुलेटर को खोलें, अपनी कार की इंजन क्षमता प्रदान करें और थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें. यह बहुत ही आसान है!
HDFC ERGO system is in place and staffs are well trained. They know exactly what is required by the client. I was able to resolve my requirement in 2-3 minutes. Well done.
गौतम कुमार साहू
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
21 नवंबर 2024
चायबासा
एचडीएफसी एर्गो की चैट टीम मेंबर ने मुझे यह जानने में मदद की कि eKYC मेरी पॉलिसी से लिंक हुआ है या नहीं. कस्टमर केयर एग्ज़ीक्यूटिव ने मुझे इसे लिंक करने का तरीका भी समझाया. मुझे आपके एग्ज़ीक्यूटिव से जल्दी मदद पाकर और उनका अच्छा स्वभाव देखकर बहुत खुशी हुई.
रागली बागड़ा
प्राइवेट कार पैकेज पॉलिसी बंडल्ड
18 अक्टूबर 2024
ईस्ट सियांग
आपकी कस्टमर केयर टीम से फौरन जवाब पाकर मुझे बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद.
श्री राजन महेंद्र
प्राइवेट कार OD ओनली
19 सितंबर 2024
चेन्नई
वाकई आपके गिंडी ऑफिस में कस्टमर सर्विस का मेरा अनुभव शानदार रहा.
जयदत्त चेतनभाई महाजन
प्राइवेट कार पैकेज पॉलिसी बंडल्ड
30 अगस्त 2024
सूरत
आपकी कस्टमर केयर टीम द्वारा बेहतरीन सर्विस.
रॉबिन कोशी चेरियन
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
23 अगस्त 2024
बेंगलुरु
मुझे लगता है कि एचडीएफसी एर्गो का सिस्टम कुशलता से काम करता है और उन्होंने क्लाइंट की समस्याओं का समाधान करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित स्टाफ को नियुक्त किया है. मेरी समस्या का समाधान मात्र 2-3 मिनट में ही कर दिया गया था.
गौतम कुमार साहू
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
21 अगस्त 2024
चायबासा
आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने मुझे आसानी से यह जानने में मदद की कि ekyc मेरी पॉलिसी से लिंक है या नहीं. मैं उनके हेल्पिंग नेचर की तारीफ करना चाहूंगा.
श्री राजन महेंद्र
प्राइवेट कार OD ओनली
16 अगस्त 2024
चेन्नई
चेन्नई की आपकी गिंडी ब्रांच के कस्टमर सर्विस ऑफिसर के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा.
रागली बागड़ा
प्राइवेट कार पैकेज पॉलिसी बंडल्ड
16 अगस्त 2024
ईस्ट सियांग
तुरंत जवाब देने के लिए एचडीएफसी एर्गो की कस्टमर केयर टीम का शुक्रिया.
प्रसाद सुधाकर भरद्वाज
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
9 अगस्त 2024
पुणे
एचडीएफसी एर्गो का प्रोसेस आसान है और मेरे मेल पर हर बार आपकी टीम तुरंत ज़वाब देती है.
श्रीधर अकुला
प्राइवेट कार पैकेज पॉलिसी बंडल्ड
7 अगस्त 2024
चेन्नई
मेरी क्लेम रिक्वेस्ट सही से पूरी हो गई. शुरुआत में मुझे क्लेम करने में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन आखिर तक सब सही हो गया था.
हार्दिक राजेशकुमार अग्रवाल
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
31 जुलाई 2024
वडोदरा
एचडीएफसी एर्गो कस्टमर सपोर्ट की सर्विस बेहतरीन है.
सूरज कुमार
प्राइवेट कार लायबिलिटी ओनली
30 जुलाई 2024
जम्मू
कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बहुत ही विनम्र और सौम्य थे. आपकी टीम के सदस्य टेलीफोन पर बात करते समय सर्वश्रेष्ठ शिष्टाचार अपनाते हैं और उनकी आवाज़ और बातचीत का लहज़ा प्रभावी है.
ताखी शकील मौलवी
प्राइवेट कार पैकेज पॉलिसी बंडल्ड
25 जुलाई 2024
शोलापुर
एचडीएफसी एर्गो के साथ मेरा अनुभव बेहतरीन रहा है.
अजय कुमार कौल
प्राइवेट कार पैकेज पॉलिसी बंडल्ड
19 जुलाई 2024
फरीदाबाद
एचडीएफसी एर्गो की टीम कस्टमर को बेहतरीन सहयोग देती है.
छगन लाल
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
12 जुलाई 2024
दाहोद
मुझे कहना है कि एचडीएफसी एर्गो अपने कस्टमर को सर्वश्रेष्ठ सर्विसेज़ प्रदान करता है.
विक्रमादित्य राय
प्राइवेट कार पैकेज पॉलिसी बंडल्ड
14 जून 2024
वाराणसी
एचडीएफसी एर्गो सर्वश्रेष्ठ कस्टमर कार सर्विस प्रदान करता है. मुझे उनकी यह आदत पसंद है कि वे समस्या उठाए जाने पर तुरंत जवाब देते हैं और फौरन उस पर काम शुरू कर देते हैं.
एन एस कुमार NA
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
14 जून 2024
चेन्नई
मेरी कॉल अटैंड करने वाले कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव अत्यंत विनम्र थे, और उन्होंने मेरी समस्या का समाधान करने के लिए मुझे तीन बार कॉल की. बेहतरीन कस्टमर केयर रवैये के लिए कस्टमर केयर टीम को पूरे अंक मिलने चाहिए.
विजय शंकर मेनन
निजी कार
25 मई 2024
कोयम्बटूर
आपके सेल्स मैनेजर ने काफी मदद की और उन्होंने पॉलिसी रिन्यू करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.
तुमुलूरि रवि कुमार
प्राइवेट कार कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
21 मई 2024
बेंगलुरु
एचडीएफसी एर्गो घर पर सेवाएं प्रदान करता है और अपने कार्य में उत्कृष्ट है. जब भी मैंने आपकी टीम से संपर्क किया है, तो उन्होंने मेरी समस्या का तुरंत समाधान किया है.
मोहित वर्मा
प्राइवेट कार पॉलिसी
14 मई 2024
गाज़ियाबाद
मैंने अपने फोर-व्हीलर के लिए पहली बार एचडीएफसी एर्गो को चुना है और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि वे वाकई बहुत अच्छी सेवा प्रदान करते हैं. कस्टमर का कीमती समय बचाने के लिए सेल्फ-इंस्पेक्शन बहुत अच्छा विकल्प है. हमेशा अच्छा कस्टमर अनुभव प्रदान करने के लिए एचडीएफसी एर्गो टीम को मेरा धन्यवाद.
एम्मे सलोमी
निजी कार
10 मई 2024
मेदक
हम किसी भी समय एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण आसानी से देख सकते हैं. आपके कस्टमर केयर प्रतिनिधियों का स्वभाव बहुत अच्छा है.
फरहान नाज़िर
प्राइवेट कार पॉलिसी
29 अप्रैल 2024
पुलवामा
एचडीएफसी एर्गो की कस्टमर केयर टीम उच्च क्वालिटी की सेवा प्रदान करने में विश्वास रखती है.
मडपार्थी नरेंद्र
प्राइवेट कार पॉलिसी
20 अप्रैल 2024
विडवलूर
एचडीएफसी एर्गो झंझट-मुक्त सेवाएं प्रदान करता है. मैं इनकी तुरंत कार्रवाई और कस्टमर की समस्या का समाधान करने की प्रोसेस से बहुत खुश हूं.
तारेशकुमार शंभूभाई पटेल
प्राइवेट कार पॉलिसी
18 अप्रैल 2024
अहमदाबाद
एचडीएफसी एर्गो की कस्टमर सर्विस टीम का स्टाफ बहुत अच्छा है. मुझे उम्मीद है कि वे अपने पॉलिसीधारकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते रहेंगे.
लेटेस्ट थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस ब्लॉग्स पढ़ें
Is Third Party Insurance Mandatory? Complete Guide
दिनांक 29 अगस्त, 2018 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट के नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति नया वाहन खरीदते हैं, तो तीन वर्ष का बंडल्ड थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य है. हालांकि, मौजूदा कार मालिक केवल एक वर्ष की वैधता वाले थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर खरीदना जारी रख सकते हैं. मोटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर में 1,000 cc से कम की प्राइवेट कारों के लिए ₹ 2,094, 1000-1500 cc के बीच की कारों के लिए ₹ 3,416 और 1500 cc से अधिक की कारों के लिए ₹ 7,897 की बेस प्रीमियम दरों का प्रस्ताव किया गया है.
इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति (इंश्योर्ड) को फर्स्ट पार्टी कहा जाता है. इंश्योरेंस प्रदान करने वाली इंश्योरेंस कंपनी को सेकेंड पार्टी और प्रॉपर्टी कहा जाता है. सड़क पर कार चलाते समय क्षतिग्रस्त/घायल हुए किसी भी व्यक्ति/वाहन को थर्ड पार्टी कहा जाता है.
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी पॉलिसीधारक की कानूनी देयता को कवर करती है. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति का वाहन दुर्घटनावश किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति की मृत्यु या विकलांगता का कारण बनता है अथवा थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाता है, तो ऐसी स्थिति में आने वाले फाइनेंशियल बोझ को इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा कवर किया जाता है.
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस आपकी कानूनी देयताओं को कवर करता है, यदि कोई हो, क्योंकि यह किसी सार्वजनिक स्थान पर इंश्योर्ड वाहन के उपयोग से या इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन में शामिल व्यक्ति के कारण थर्ड पार्टी को हुए नुकसान, चोट या मृत्यु अथवा प्रॉपर्टी की क्षति के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है. जैसा कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 में निर्धारित किया गया है, वाहन को सार्वजनिक सड़कों पर चलाने से पहले सभी मोटर वाहन चालकों को यह कवर लेना होगा. यह थर्ड पार्टी वाहन के नुकसान, प्रॉपर्टी के नुकसान, शारीरिक चोट, विकलांगता और मृत्यु के कारण किसी अप्रत्याशित दायित्व से वाहन के मालिक की रक्षा के लिए कानूनी आवश्यकता है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर आपके वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कोई कवरेज प्रदान नहीं करता है, यदि कोई होते हैं तो. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस एक अनिवार्य कवर है, और सभी मोटर वाहन चालकों को कानूनी जटिलताओं, अन्य लोगों या प्रॉपर्टी की देयता से बचने के लिए लिए इंश्योरेंस लेना चाहिए. कार इंश्योरेंस पॉलिसी में तीन पार्टी होती हैं- पहली पार्टी या कार मालिक होते हैं, जो कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं. दूसरी पार्टी या मोटर इंश्योरेंस कंपनी होती है, जो कार इंश्योरेंस प्रीमियम के बदले में फाइनेंशियल सहायता प्रदान करती है. थर्ड पार्टी या कोई अन्य व्यक्ति होते हैं, जिनको किसी दुर्घटना में पॉलिसीधारक की कार से चोट लग सकती है या जिनकी प्रॉपर्टी को नुकसान हो सकता है. इसलिए, थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसीधारक की कार के कारण हुई थर्ड पार्टी लायबिलिटी को कवर करता है. थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आप ₹15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी खरीद सकते हैं.
नहीं, केवल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवरेज पर्याप्त नहीं है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ, पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी अनिवार्य है. इसलिए, एचडीएफसी एर्गो की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी में मालिक या ड्राइवर की चोट या दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर शामिल है.
अपने वाहन के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना समझदारी है क्योंकि यह ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करेगा. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ, आपको केवल थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी के नुकसान के लिए कवर किया जाता है.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ, आपको थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी के नुकसान के कारण आने वाली कानूनी देयता के लिए कवरेज मिलती है. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण किसी थर्ड पार्टी को चोट लगती है या उनकी मृत्यु हो जाती है, तो उस समय भी यह पॉलिसीधारक को सुरक्षित रखता है.
नहीं, आप थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस कवरेज खरीदने से नहीं बच सकते हैं. यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार अनिवार्य है. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में भी, थर्ड पार्टी लायबिलिटी शामिल होती है.
दुर्घटना के बाद, आपको 36-48 घंटों के भीतर इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना होगा. इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करने के तुरंत बाद इंस्पेक्शन और सेटलमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. एचडीएफसी एर्गो में, हम आपको 100% पेपरलेस क्लेम प्रोसेसिंग प्रदान करते हैं.
प्रत्येक गतिशील एसेट में हर दिन कुछ न कुछ टूट-फूट होती है, जिसके कारण समय के साथ इसकी वैल्यू घट जाती है. ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर एक ऐड-ऑन है, जो आपके फोर व्हीलर को ऐसे डेप्रिसिएशन के लिए इंश्योर करता है.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी में ऐड-ऑन नहीं होते हैं, इसलिए आप अपने थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के तहत ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर नहीं प्राप्त कर सकते हैं.
इंश्योरेंस कंपनी क्लेम की कुछ राशि को छोड़कर, अधिकांश राशि का भुगतान करती है. कंपनी के द्वारा भुगतान नहीं की गई इस राशि का भुगतान पॉलिसीधारक को करना होता है. इस राशि को डिडक्टिबल कहते हैं. लेकिन थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के मामले में, कस्टमर के फोर व्हीलर को होने वाले नुकसान को पॉलिसी में शामिल नहीं किया जाता है, इसलिए कोई डिडक्टिबल शामिल नहीं है.
हां, आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो आपको ज़ीरो डॉक्यूमेंटेशन, तुरंत थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सुविधा प्रदान करता है. हमारी वेबसाइट पर आएं और 3 मिनट से कम समय में पॉलिसी खरीदें.
नहीं, आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन नहीं ले सकते हैं. अपनी पॉलिसी में ऐड-ऑन शामिल करने के लिए और अपनी कवरेज को व्यापक बनाने के लिए, आप कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुन सकते हैं.
अगर दुर्घटना के समय आपकी कार को वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कोई और चला रहे हैं, तो थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/क्षति से होने वाले नुकसान को इंश्योरेंस प्रदाता कवर करेगा.
OTP मैच नहीं हो रहा है. कृपया OTP दोबारा दर्ज करें
मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें