होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस
वार्षिक प्रीमियम मात्र ₹538 से शुरू*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
7400+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज ^

2000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस / होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस

होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस

होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस

होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस एक प्रकार की टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो होंडा ऐक्टिवा स्कूटर वाले हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्कूटर को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. मोटर कानूनों के पालन के लिए, आपको अपनी बाइक के लिए उपयुक्त टू व्हीलर इंश्योरेंस बनाए रखना होता है. होंडा एक्टिवा ने पिछली सदी के अंत में, 1999 में बाज़ार में कदम रखा और इसे स्टैंडर्ड भारतीय परिवारों के लिए, नई सदी का तोहफा माना गया. यह तुरंत ही हिट हो गया और हर तीसरे भारतीय द्वारा हर रोज़ के आने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा. होंडा एक्टिवा की उल्लेखनीय सफलता और लोकप्रियता के प्रमुख कारण, इसे इस्तेमाल करने में आसानी, स्टाइलिश यूनिसेक्स डिज़ाइन, सुविधा और किफायती कीमत हैं. अगर आपके पास यह है, तो इसका संपूर्ण रखरखाव और सुरक्षा सुनिश्चित करना आपकी ज़िम्मेदारी है, ताकि आप आसान सवारी का आनंद ले सकें.

होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस की विशेषताएं

होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस की कुछ विशेषताएं नीचे दी गई हैं:

विशेषताएं विवरण
थर्ड-पार्टी का नुकसानहोंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस, इंश्योर्ड वाहन के साथ हुई दुर्घटना में शामिल किसी भी थर्ड पार्टी को लगी चोट या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल लायबिलिटी को भी कवर करता है.
ओन डैमेज कवरयह पॉलिसी दुर्घटना, आग, चोरी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण इंश्योर्ड वाहन को होने वाले नुकसान को वहन करती है
नो क्लेम बोनसआप पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम न करके, रिन्यूअल के दौरान अपने होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस प्रीमियम की कीमत में आधी राशि तक की बचत कर सकते हैं.
AI-आधारित क्लेम सहायताआपकी होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेसिंग के लिए, AI-आधारित टूल IDEAS कैशलेस क्लेम सेटलमेंट की पूरी प्रोसेस को आसान बनाने में में मदद करता है.
कैशलैस गैरेजएचडीएफसी एर्गो टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ, आपको 2000 से अधिक कैशलेस गैरेज पर मुफ्त में मरम्मत और रिप्लेसमेंट सेवाओं का एक्सेस मिलता है.
राइडरअगर आप एचडीएफसी एर्गो से होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, रिटर्न टू इनवॉइस, आदि जैसे 8+ ऐड-ऑन के साथ कवरेज का दायरा बढ़ा सकते हैं.

होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस के लाभ

होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस लेने से आपको ये लाभ मिलते हैं:

लाभ विवरण
संपूर्ण कवरेजहोंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस में लगभग उन सभी घटनाओं के लिए कवरेज मिलती है जिनसे आपकी कार को क्षति होने की संभावना हो.
कानूनी शुल्कअगर कोई व्यक्ति आपके वाहन के साथ हुई दुर्घटना के लिए आपके खिलाफ मुकदमा कर देता है, तो यह पॉलिसी कानूनी खर्चों को भी कवर करेगी.
कानून का पालनआप पेनल्टी से बच सकते हैं, क्योंकि होंडा ऐक्टिवा के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर लेना कानूनी रूप से अनिवार्य है.
सुविधाजनक आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, इंजन प्रोटेक्शन कवर, रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे उपयुक्त राइडर चुनकर, कवरेज का दायरा बढ़ा सकते हैं.
कैशलेस क्लेमएचडीएफसी एर्गो के 2000+ अधिकृत गैरेज के व्यापक नेटवर्क के साथ, आप बिना किसी अग्रिम भुगतान के अपनी होंडा ऐक्टिवा को रिपेयर करवा सकते हैं.

लोकप्रिय होंडा ऐक्टिवा बाइक वेरिएंट

होंडा ऐक्टिवा भारत का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है जिसमें 7.79PS और 8.84Nm का उत्पादन करने वाला 109.51cc सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. होंडा ऐक्टिवा का लेटेस्ट वर्ज़न 6G है. ऐक्टिवा 5G से होंडा ऐक्टिवा 6G में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव हैं एक टेलीस्कोपिक फोर्क और बड़ा 12 इंच का सामने का पहिया. भारत में होंडा ऐक्टिवा 6G की कीमत ₹76, 234 से शुरू होती है और ₹82,734 तक जाती है. होंडा ऐक्टिवा 6G, 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. आइए इसके सभी वेरिएंट नीचे दी गई टेबल में देखें.

होंडा ऐक्टिवा 6G कीमत (एक्स-शोरूम)
होंडा ऐक्टिवा 6G STD ₹ 76,234
होंडा ऐक्टिवा 6G DLX ₹ 78,734
होंडा ऐक्टिवा 6G DLX लिमिटेड एडिशन ₹ 80,734
होंडा ऐक्टिवा 6G एच-स्मार्ट ₹ 82,234
होंडा ऐक्टिवा 6G स्मार्ट लिमिटेड एडिशन ₹ 82,734

होंडा ऐक्टिवा - विवरण और विशेषताएं


होंडा ऐक्टिवा 6G को ऐक्टिवा 125 की ही तरह स्टाइल किया गया है. LED हेडलाइट केवल डीलक्स वेरिएंट में उपलब्ध है. ऐक्टिवा H-स्मार्ट वेरिएंट में एक स्मार्ट चाबी है जो ऑटोमैटिक लॉक/अनलॉक, इंजन इमोबिलाइज़र और कीलेस स्टार्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करती है. H-स्मार्ट वेरिएंट OBD-2 मानदंडों के अनुपालन के साथ आता है. लेटेस्ट 6G ऐक्टिवा इंजन के बारे में बात करें तो इसमें एक 109.51cc का सिंगल सिलिंडर है, जो 7.79PS और 8.84Nm का उत्पादन करता है. इसमें एक ACG स्टार्टर (साइलेंट स्टार्टर) और इंजन किल स्विच भी दिया गया है. आइए होंडा ऐक्टिवा की कुछ अनोखी विशेषताओं पर एक नज़र डालें:

1
बजट
उच्च स्तरीय परफॉर्मेंस, सुविधाजनक राइडिंग अनुभव, क्लासी डिज़ाइन और लेटेस्ट फीचर्स की बावजूद होंडा ऐक्टिवा एक बजट-फ्रेंडली स्कूटर है. इसकी कीमत आमतौर पर ₹76,000 से ₹83,000 तक की रेंज में होती है. इस कीमत ने इसे भारत में सर्वाधिक बिकने वाला टू-व्हीलर बनने में योगदान दिया है.
2
माइलेज
होंडा ऐक्टिवा की सफलता के प्रमुख कारणों में से एक है इसकी अद्भुत माइलेज. फ्यूल की बढ़ती कीमतों के साथ, राइडर हमेशा फ्यूल की बचत करने वाले परिवहन के साधनों की तलाश मे रहते हैं. ऐक्टिवा का औसत माइलेज 60 किमी/लीटर है.
3
सस्पेंशन 
गड्ढों और दरारों से भरी शहरी सड़कों में सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के लिए, एक उत्तम सस्पेंशन सिस्टम होना आवश्यक है. इस समस्या का सामना करने के लिए ऐक्टिवा स्कूटर एक अद्वितीय सस्पेंशन सिस्टम के साथ आता है.
4
राइड क्वॉलिटी
होंडा ऐक्टिवा की राइड क्वालिटी इसकी एक विशेष खूबी है. सामने का बड़ा पहिया और बेहतर सस्पेंशन सिस्टम वाली ऐक्टिवा 6G, हाई स्पीड पर ज़्यादा स्टेबल महसूस होती है. ऐक्टिवा स्कूटर का फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन को तेज़, स्मूथ और अधिक रिफाइंड बनाता है. इसके अलावा, ट्यून्ड इंजन परफॉर्मेंस के कारण यह स्कूटर टॉप स्पीड पर भी समस्या नहीं देगा.
5
स्टाइलिंग
अगर कोई व्यक्ति होंडा ऐक्टिवा 6G चुनता है, तो उन्हें मिलेगा एक ऐसा स्कूटर जिसका लुक ऐक्टिवा 125 डिज़ाइन की ही तरह बोल्ड है.
6
सुरक्षा
आधुनिक होंडा ऐक्टिवा स्कूटरों में आगे और पीछे CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) होते हैं, जिनसे ब्रेकिंग दक्षता बढ़ती है. इसके कारण, फिसलने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं. होंडा ऐक्टिवा 6G में एक इंजन किल स्विच भी है जो इलेक्ट्रिक स्टार्टर के रूप में भी काम करता है.

होंडा ऐक्टिवा के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों ज़रूरी है

अगर आपके पास एक ऐक्टिवा है या आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पास अपने वाहन के लिए होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस हो. बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी बाढ़, चोरी, भूकंप आदि जैसे बीमा योग्य जोखिमों के कारण वाहन को होने वाले नुकसान से आपको आर्थिक सुरक्षा देगी. आइए ऐक्टिवा इंश्योरेंस खरीदने के कुछ कारण देखते हैं

• कानूनी आवश्यकताएं – 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक वाहन मालिक के लिए मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी का थर्ड पार्टी कवर होना अनिवार्य है. इसलिए, प्रत्येक ऐक्टिवा मालिक के पास कम से कम एक थर्ड पार्टी ऐक्टिवा इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए.

• वाहन के नुकसान के लिए कवरेज – अगर आप स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर या कॉम्प्रिहेंसिव कवर का विकल्प चुनते हैं, तो बीमा योग्य जोखिमों के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए आपको कवरेज मिलेगी. इसके अलावा, आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी सहायता आदि जैसे ऐड-ऑन कवर भी चुन सकते हैं.

• थर्ड पार्टी देयताएं – होंडा ऐक्टिवा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपको दुर्घटना में इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए भी कवरेज मिलेगी. 

एचडीएफसी एर्गो द्वारा होंडा ऐक्टिवा बाइक इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

परिवार के इस्तेमाल करने के लिए होंडा ऐक्टिवा जैसा स्कूटर बेहतरीन है, जो कि शानदार माइलेज भी देता है, और यह सुनिश्चित करता है कि आप भारतीय सड़कों पर भारी ट्रैफिक होने के बावजूद समय पर अपने स्थान तक पहुंचें और साथ ही फ्यूल पर भी आपके पैसे बचें. लेकिन बस अपना पसंदीदा स्कूटर खरीदना ही पर्याप्त नहीं होता है, आपको इसे होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ सुरक्षित भी करना चाहिए. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना कानून द्वारा अनिवार्य है, लेकिन एक्सपर्ट का सुझाव है कि आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्लान खरीदें, क्योंकि यह कई संभावित जोखिमों के लिए आपको व्यापक कवरेज की गारंटी देता है. एचडीएफसी एर्गो कई तरह के प्लान ऑफर करता है, जो दुर्घटना या चोरी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर आपकी बचत को सुरक्षित रखेगा. यहां आपके लिए कुछ विकल्प दिए गए हैं:

अगर आप अपनी खुद की बाइक के साथ-साथ थर्ड पार्टी के व्यक्ति या प्रॉपर्टी के नुकसान के लिए ऑल-राउंड प्रोटेक्शन चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक आदर्श पैकेज है. आप एक, दो या तीन वर्ष के लिए कवर रहने का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, अगर आप हर साल रिन्यूअल की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो हम आपको तीन वर्ष तक अपने होंडा ऐक्टिव को सुरक्षित कर लेने का सुझाव देते हैं. इस पॉलिसी का अन्य अतिरिक्त लाभ यह है कि आप बेहतर कवरेज के लिए ऐड-ऑन के साथ अपने होंडा ऐक्टिव बाइक इंश्योरेंस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले बाइक प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

और अधिक जानें

यह एक बुनियादी प्रकार का इंश्योरेंस है जो आपको किसी थर्ड पार्टी के व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुई क्षति, चोट, विकलांगता या नुकसान के कारण होने वाली किसी भी देनदारी के खिलाफ फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है. यह भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता है और अगर आप मान्य होंडा ऐक्टिवा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बिना पकड़े जाते हैं, तो ₹ 2000 का जुर्माना देने के लिए तैयार रहें.

X
अक्सर बाइक का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

दुर्घटना, चोरी या प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं के कारण आपके वाहन को होने वाला कोई भी नुकसान स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा. अगर आपके पास पहले से ही होंडा ऐक्टिवा थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस है, तो यह कवर आपको अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा.

X
पहले ही एक मान्य थर्ड पार्टी कवर ले चुके लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

ऐड-ऑन का विकल्प

अगर आपने बिल्कुल नई बाइक खरीदी है, तो यह कवर आपके अपने वाहन को होने वाले नुकसान से एक साल की सुरक्षा और किसी थर्ड पार्टी के व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए नुकसान से 5 साल की सुरक्षा प्रदान करेगा.

X
नया टू व्हीलर खरीदने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

कवरेज उस पॉलिसी पर निर्भर करता है जिसे आपने अपनी होंडा एक्टिवा बाइक के लिए चुना है. अगर यह थर्ड पार्टी लायबिलिटी है, तो यह केवल थर्ड पार्टी के व्यक्ति या प्रॉपर्टी को किसी भी नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा. लेकिन एक कॉम्प्रिहेंसिव होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी निम्नलिखित के लिए सुरक्षा प्रदान करेगी:

दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं

हम एक्सीडेंट के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान की देखभाल करते हैं, इसलिए आपकी बचत बरकरार रहती है.

आग व विस्फोट

आग व विस्फोट

आग और विस्फोट के कारण आपकी बाइक को हुए किसी भी नुकसान या क्षति को कवर किया जाता है.

चोरी

चोरी

अगर आपकी होंडा ऐक्टिव चोरी हो जाती है, तो हम आपको बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू का भुगतान करेंगे.

आपदाएं

प्राकृतिक/मानव निर्मित आपदाएं

हम बाढ़, भूकंप, तूफान, दंगों और तोड़फोड़ के कारण आपकी बाइक को हुए किसी भी नुकसान को कवर करते हैं.

पर्सनल एक्सीडेंट

पर्सनल एक्सीडेंट

किसी भी दुर्घटना के मामले में अपने मेडिकल खर्चों की देखभाल के लिए आपको रु. 15 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है.

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

अगर आप किसी थर्ड पार्टी के व्यक्ति या उनकी प्रॉपर्टी को नुकसान या चोट पहुंचाते हैं, तो हम आपकी फाइनेंशियल देनदारियों के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं.

होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस के ऐड-ऑन

ज़ीरो डेप्रिशिएशन बाइक इंश्योरेंस
ज़ीरो डेप्रिसिएशन
आपकी ऐक्टिवा इंश्योरेंस के साथ ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के साथ, क्लेम सेटल करते समय इंश्योरर बाइक या स्कूटर के पुर्ज़ों पर डेप्रिसिएशन को शामिल नहीं करता है. इंश्योरर डेप्रिसिएशन वैल्यू को कम किए बिना क्षतिग्रस्त हिस्से के लिए पूरी क्लेम राशि का भुगतान करेगा.
बाइक इंश्योरेंस में नो क्लेम बोनस
नो क्लेम बोनस (एनसीबी) प्रोटेक्शन
अगर इंश्योर्ड व्यक्ति पिछली पॉलिसी अवधि में कोई क्लेम दर्ज नहीं करता, तो नो क्लेम बोनस (NCB) ऐड-ऑन कवर के साथ उन्हें NCB लाभ प्राप्त होगा.
टू व्हीलर इंश्योरेंस में एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
इस ऐड-ऑन कवर को रोडसाइड असिस्टेंस कवर के रूप में भी जाना जाता है. अगर इंश्योर्ड टू-व्हीलर कहीं हाइवे के बीच खराब हो जाए, तो यह इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा प्रदान की जाने वाली आपातकालीन सहायता है. 
टू व्हीलर इंश्योरेंस में रिटर्न टू इनवॉइस कवर
रिटर्न टू इनवॉइस
अगर आपकी बाइक या स्कूटर चोरी हो जाते हैं या इन्हें रिपेयर करना संभव नहीं होता, तो रिटर्न टु इनवॉइस ऐड-ऑन कवर आपको आपके टू-व्हीलर को खरीद के समय के मूल्य के बराबर क्लेम प्राप्त करने में मदद करता है.
बाइक इंश्योरेंस में इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्टर ऐड-ऑन कवर, इंजन और गियरबॉक्स के चाइल्ड पार्ट्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट के खर्च के लिए कवरेज प्रदान करेगा. अगर पानी पड़ने, तेल की लीकेज और गियरबॉक्स को क्षति के कारण नुकसान होता है, तो कवरेज प्रदान की जाएगी.

एचडीएफसी एर्गो का ऐक्टिवा इंश्योरेंस क्यों होना चाहिए आपकी पहली पसंद!

टू व्हीलर इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है. मालिक-राइडर के पास देश में कानूनी रूप से सवारी करने के लिए पॉलिसी होनी चाहिए. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह आपको फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखेगा. ऐसी कई प्राकृतिक आपदाएं हैं जो आपके स्कूटर को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं और इसकी मरम्मत करने का मतलब है आपकी बचत के एक बड़े हिस्‍से को खर्च करना. इसी प्रकार, दुर्घटनाएं और चोरी बिना किसी चेतावनी के हो सकती हैं. यह सबसे अच्‍छे राइडर के साथ भी हो सकता है चाहे आपकी बाइक में कितनी भी सुरक्षा सुविधाएं हों. एचडीएफसी एर्गो की टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको इन अप्रत्याशित खर्चों से बचने और मानसिक शांति प्रदान करने में मदद करेगी. अगर आप सोच रहे हैं कि सही प्रकार का इंश्योरेंस कहां से प्राप्त करें, तो यहां कुछ प्रमुख कारण दिए गए हैं कि आपको अपनी होंडा एक्टिवा इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनना चाहिए

ऐक्टिवा रोडसाइड असिस्टेंस

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

ब्रेकडाउन के मामले में, हम सिर्फ एक कॉल दूर हैं. हमारा 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस आपको ब्रेकडाउन संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करेगा, चाहे आप कहीं भी फंसे हों.

ऐक्टिवा इंश्योरेंस क्लेम

आसान क्लेम प्रोसेस

हमारा 100% क्लेम सेटलमेंट रेशियो का रिकॉर्ड है. इसके अलावा, हम पेपरलेस क्लेम और सेल्फ-इंस्पेक्शन के विकल्प प्रदान करते हैं. हमारे पॉलिसीधारक आसानी से क्लेम कर सकते हैं.

ऐक्टिवा बाइक के लिए ओवरनाइट रिपेयर सेवा

ओवरनाइट रिपेयर सर्विस

मामूली आकस्मिक रिपेयर के लिए, हमारी ओवरनाइट रिपेयर सर्विस के साथ, आपको अपनी बाइक ठीक करने के लिए सुबह होने तक इंतजार नहीं करना होगा. आप बिना नींद गंवाए रात भर में ही अपनी बाइक को रिपेयर करवा सकते हैं और अगली सुबह उसे मूल स्थिति में वापस पा सकते हैं.

ऐक्टिवा बाइक के लिए कैशलेस सहायता

कैशलेस सहायता

पूरे भारत में फैले एचडीएफसी एर्गो के 2000+ नेटवर्क गैरेज के कारण, आपको अपनी बाइक की मरम्मत करने के लिए अपने आसपास हमेशा एक नेटवर्क गैरेज मिलेगा.

ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को कैलकुलेट करें

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर - रजिस्ट्रेशन नंबर

चरण 1

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें

प्रीमियम की गणना करें
बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर - पॉलिसी कवर

चरण 2

अपना पॉलिसी कवर चुनें*
(अगर हम आपके वाहन का विवरण ऑटोमेटिक रूप से प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो हमें आपके वाहन के कुछ विवरण की आवश्यकता होगी
-मेक (निर्माता), मॉडल, वेरिएंट, रजिस्ट्रेशन का वर्ष और रजिस्ट्रेशन का शहर)

प्रीमियम की गणना करें
बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर - NCB विवरण

चरण 3

अपनी पिछली पॉलिसी
और नो क्लेम बोनस (NCB) स्टेटस प्रदान करें

प्रीमियम की गणना करें
बाइक इंश्योरेंस कोटेशन पाएं

चरण 4

तुरंत अपने बाइक के लिए इंश्योरेंस कोटेशन पाएं!

प्रीमियम की गणना करें
Slider Right
Slider left

होंडा ऐक्टिवा बाइक इंश्योरेंस को कैसे खरीदें/रिन्यू करें?


बस कुछ ही क्लिक्स के साथ, आप घर बैठे आराम से अपनी ऐक्टिवा के लिए बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. अगर आपके पास पहले से ही एक ऐक्टिव इंश्योरेंस है जो समाप्त होने ही वाली है, तो निरंतर कवरेज का लाभ उठाने के लिए अपनी होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस को समय पर रिन्यू करें. नीचे दिए गए चार-चरण की प्रोसेस का पालन करें और अपनी बाइक को तुरंत सुरक्षित करें!

  • होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस खरीदें/रिन्यू करें
    चरण #1
    एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर जाएं और अपनी पॉलिसी खरीदने या रिन्यू करने का विकल्प चुनें
  • ऐक्टिवा बाइक का विवरण
    चरण #2
    नई पॉलिसी खरीदने के लिए अपनी बाइक का विवरण, रजिस्ट्रेशन, शहर और पिछली पॉलिसी का विवरण दर्ज करें
  • ऐक्टिवा इंश्योरेंस की कीमतें जानना
    चरण #3
    कोटेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल ID और फोन नंबर प्रदान करें
  • ऐक्टिवा इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान
    चरण #4
    ऑनलाइन भुगतान करें और तुरंत कवर पाएं!

होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लाभ


हम एक डिजिटल युग में रहते हैं जहां हर एक चीज़ आपकी उंगलियों पर खरीदी जा सकती है. जब होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस रिन्यूअल की बात आए तो आप बिना किसी चिंता के इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आइए, नीचे दिए गए कुछ लाभों पर नजर डालते हैं

1
तुरंत कोटेशन पाएं
हमारे टू व्हीलर इंश्योरेंस कैलकुलेटर्स के साथ, आपको होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम के लिए तुरंत कीमतें मिलती हैं. अपने टू व्हीलर का विवरण दर्ज करें ; यहां टैक्स के साथ और बिना टैक्स के प्रीमियम प्रदर्शित किया जाएगा. आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन भी चुन सकते हैं और तुरंत अपडेटेड प्रीमियम प्राप्त कर सकते हैं.
2
तुरंत जारी होना
आप मिनटों में ऑनलाइन ऐक्टिवा इंश्योरेंस प्लान प्राप्त कर सकते हैं. बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते समय, आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसमें, आपको वाहन का विवरण प्रदान करना होगा, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस और थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के बीच चुनना होगा. फिर, अंत में, होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अब घंटों, दिनों या हफ्तों तक इंतज़ार करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पॉलिसी बस कुछ क्लिक में ही जारी हो जाती है.
3
झंझट-मुक्त और पारदर्शिता
एचडीएफसी एर्गो की टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी है. ऐक्टिवा इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको कुछ सरल चरणों का पालन करना होगा, और इनमें कोई छिपे हुए शुल्क नहीं हैं. आप जो देखेंगे, उसी का भुगतान करेंगे.
4
भुगतान के रिमाइंडर
हम समय पर बिक्री के बाद की सेवाएं प्रदान करते हैं, ताकि आपकी ऐक्टिवा इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स न हो. आपके ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदने के बाद. आपको हमारी ओर से अपनी होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस को रिन्यू करने के लिए नियमित रिमाइंडर मिलते हैं. यह सुनिश्चित करता है कि आप बिना रुकावट के कवरेज का लाभ उठाते रहें और हर समय मान्य बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के उपलब्ध होने के कारण ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बचें.
5
न्यूनतम पेपरवर्क
ऑनलाइन खरीदारी के लिए बहुत से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है. जब आप पहली बार पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको अपने होंडा ऐक्टिवा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म और विवरण व अपने KYC डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. इसके बाद, अगली बार से आप बिना किसी पेपरवर्क के बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल करवा सकते हैं या अपना प्लान पोर्ट कर सकते हैं.
6
सुविधा
अंत में, ऐक्टिवा इंश्योरेंस खरीदना सुविधाजनक और आसान है. आपको हमारी ब्रांच में जाने या एजेंट द्वारा आपसे संपर्क करने के लिए इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं है. आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जा सकते हैं और उपयुक्त बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं. साथ ही, किसी भी समय और कहीं से भी टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने की सुविधा का लाभ उठाएं.

होंडा ऐक्टिवा बाइक इंश्योरेंस का क्लेम कैसे दर्ज करें?

अगर आप अपनी होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कैशलेस क्लेम दर्ज करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

• घटना की सूचना देने के लिए एचडीएफसी एर्गो क्लेम टीम को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या व्हॉट्सऐप नंबर 8169500500 पर मैसेज भेजें.

• अपने टू-व्हीलर को एचडीएफसी एर्गो के कैशलेस नेटवर्क गैरेज में ले जाएं. यहां, इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा नियुक्त व्यक्ति आपके वाहन का इंस्पेक्शन करेंगे.

• हमसे अप्रूवल मिलने के बाद, गैरेज आपकी बाइक की मरम्मत शुरू करेगा.

• इस बीच, पूरी तरह भरे से हुए क्लेम फॉर्म और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट को हमारे पास जमा करें. अगर किसी खास डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी, तो हम आपको इस बारे में सूचित करेंगे.

• एचडीएफसी एर्गो की क्लेम टीम बाइक इंश्योरेंस के कैशलेस क्लेम के विवरण की जांच करेगी और क्लेम को स्वीकार या अस्वीकार करेगी.

• अच्छी तरह से जांच करने के बाद, हम मरम्मत के खर्च का भुगतान सीधे गैरेज को करेंगे और आपके कैशलेस बाइक इंश्योरेंस क्लेम को सेटल कर देंगे. याद रखें कि आपको अपनी जेब से निर्धारित डिडक्टेबल राशि का भुगतान करना पड़ सकता है.

ध्यान दें: थर्ड-पार्टी को हुए नुकसान के मामले में, आप दुर्घटना में शामिल हुए वाहन के मालिक की जानकारी ले सकते हैं. हालांकि, अगर आपका वाहन अत्यधिक क्षतिग्रस्त है या किसी ने आपका वाहन चुरा लिया है, तो कैशलेस बाइक इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR रिपोर्ट दर्ज करनी होगी

ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम दर्ज करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं

1. आपकी होंडा ऐक्टिवा की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) बुक की कॉपी.

2. घटना के समय इंश्योर्ड वाहन को चलाने वाले व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी.

3. नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर दायर की गई घटना की FIR की कॉपी.

4. गैरेज में होने वाली मरम्मत के खर्च का अनुमान

5. नो योर कस्टमर(KYC) डॉक्यूमेंट

ऐक्टिवा की चोरी के क्लेम के लिए आवश्यक अतिरिक्त डॉक्यूमेंट

ऐक्टिवा की चोरी के लिए क्लेम दर्ज करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं

• ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट

• संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से थेफ्ट एंडोर्समेंट

• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड

• पिछले टू व्हीलर इंश्योरेंस के विवरण, जैसे- टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर, इंश्योरेंस कंपनी के विवरण और पॉलिसी अवधि की जानकारी

• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट

• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो

आपकी ऐक्टिवा के लिए खास टिप्स

अगर आप एक होंडा ऐक्टिवा के मालिक हैं, तो अपने स्कूटर को उत्तम स्थिति में रखने के लिए ये बुनियादी सुझाव देखें.

• ओवरस्पीडिंग से बचें और अपने वाहन को 40–60 km/hr के बीच चलाएं.

• वाहन चलाते समय अपने वाहन पर ज़्यादा भारी सामान न लादें. यह न केवल खतरनाक है, बल्कि वाहन की फ्यूल क्षमता को भी प्रभावित करता है.

• हर 1800-2000 km के बाद अपनी ऐक्टिवा की सर्विसिंग ज़रूर करवाएं.

• टायरों में हमेशा सही एयर प्रेशर बनाए रखें.

• रिज़र्व पेट्रोल की स्थिति में वाहन चलाने से बचें और पेट्रोल टैंक को हमेशा आधे से अधिक भरा रखें.

• अपनी ऐक्टिवा को छाया में पार्क करने की कोशिश करें और अत्यधिक धूप में पार्किंग करने से बचें.

• अपनी ऐक्टिवा को साफ रखें और उचित टू व्हीलर क्लीनिंग लिक्विड से इसे नियमित रूप से धोएं.

पूरे भारत में फैले 2000+ कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क

होंडा ऐक्टिवा संबंधी ब्लॉग

होंडा ऐक्टिवा 7G के बारे में सारी जानकारी पाएं

होंडा ऐक्टिवा 7G के बारे में सारी जानकारी पाएं

पूरा आर्टिकल देखें
02 जनवरी, 2023 को प्रकाशित
हम आगामी होंडा ऐक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट से क्या उम्मीद कर सकते हैं?

हम आगामी होंडा ऐक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट से क्या उम्मीद कर सकते हैं?

पूरा आर्टिकल देखें
नवंबर 23, 2022 को प्रकाशित
पुरानी होंडा ऐक्टिवा क्यों खरीदें

पुरानी होंडा ऐक्टिवा क्यों खरीदें

पूरा आर्टिकल देखें
26 मई, 2022 को प्रकाशित
वर्षों के दौरान होंडा ऐक्टिवा का विकास

समय के साथ होंडा ऐक्टिवा का विकास?

पूरा आर्टिकल देखें
21 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित
होंडा ऐक्टिवा स्कूटर खरीदते इन मुख्य बातों पर करें विचार

होंडा ऐक्टिवा स्कूटर खरीदते इन मुख्य बातों पर करें विचार

पूरा आर्टिकल देखें
05 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित
blog right slider
blog left slider
और ब्लॉग देखें
अभी मुफ्त में कोटेशन पाएं
क्या आप टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं

ऐक्टिवा इंश्योरेंस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


हां, आप कर सकते हैं लेकिन थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके. आपके कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में ऐड-ऑन शामिल नहीं हैं, इसलिए आपको कवरेज को बढ़ाने के लिए उन्हें अलग से खरीदना होगा. हम ज़ीरो डेप्रिसिएशन और एमरजेंसी असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर ऑफर करते हैं.
अगर आप अपनी होंडा ऐक्टिवा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को लैप्स होने के बाद ऑफलाइन रिन्यू करते हैं, तो निरीक्षण अनिवार्य है. आपको अपनी बाइक को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ इंश्योरर के पास ले जाना होगा.
हां, इसकी समय-सीमा है. आपको दुर्घटना या चोरी के 24 घंटों के भीतर क्लेम दाखिल करना चाहिए, ऐसा न करने पर आपका क्लेम अस्वीकार हो सकता है. हालांकि, कुछ मामलों में, इंश्योरेंस प्रदाता यह विचार कर सकता है कि क्या क्लेम दाखिल करने में देरी का कोई खास कारण है.
अगर आपकी ऐक्टिवा चोरी हो जाती है, तो जहां घटना हुई हैं, तुरंत वहां आस-पास के पुलिस स्टेशन पर FIR दर्ज करवाएं. हमारी एचडीएफसी एर्गो क्लेम की टीम को 8169500500 पर व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर क्लेम प्रक्रिया शुरू करें. हमारी क्लेम टीम आगे की प्रक्रिया के लिए आपका मार्गदर्शन करेगी.
होंडा ऐक्टिवा के लिए इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) सेट करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसकी वर्तमान एक्स-शोरूम कीमत चेक की जाए और इसके पार्ट्स पर डेप्रिसिएशन वैल्यू घटाई जाए. याद रखें, हमेशा अपने वाहन के लिए सही IDV घोषित करें, क्योंकि जब आप अपने वाहन के खो जाने या किसी ऐसे नुकसान के लिए क्लेम करते हैं, जिसकी मरम्मत नहीं हो सकती, तो इंश्योरर द्वारा उसी राशि का भुगतान किया जाएगा.
एचडीएफसी एर्गो टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस का रिन्यूअल करवाने के दौरान, अपने वाहन का इंस्पेक्शन करने के लिए आप हमारे सेल्फ इंस्पेक्शन ऐप का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, आप हमारे सर्वेक्षक के साथ भी अपॉइंट बुक कर सकते हैं, जो आपके घर पर आएंगे और आपके वाहन का सर्वेक्षण करेंगे.
एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं, और हमारे होम पेज पर सहायता के चिह्न पर क्लिक करें. आप अपना पॉलिसी नंबर या अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके, अपनी ऐक्टिवा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी डाउनलोड कर सकते हैं.
हां, ऐक्टिवा इंश्योरेंस को ट्रांसफर किया जा सकता है. आपको वाहन की बिक्री के 14 दिनों के भीतर अपनी ऐक्टिवा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के स्वामित्व को नए मालिक को ट्रांसफर करना होगा. ऐसा करने के लिए इंश्योरेंस कंपनी को सभी संबंधित डॉक्यूमेंट और इंश्योरेंस से संबंधित ट्रांसफर फॉर्म सबमिट किए जाने चाहिए.
होंडा ऐक्टिवा के इंश्योरेंस की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए, 'परिवहन' की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. "सूचना सेवाएं" विकल्प पर जाएं और "अपने वाहन का विवरण जानें" चुनें. आपको ऑटोमैटिक रूप से ई-सर्विस पेज पर ले जाया जाएगा. अगर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें या नया अकाउंट बनाएं. लॉग-इन करने के बाद, बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें. फिर "वाहन खोजें" टैब पर क्लिक करें. इंश्योरेंस का विवरण तुरंत दिखाई देगा.
विशेष रूप से अगर आपने नई होंडा ऐक्टिवा खरीदी है, तो कॉम्प्रिहेंसिव कवर चुनने की सलाह दी जाती है. अगर आपको इसे लिए कुछ समय हो चुका है, तो आप कानूनी मानक बनाए रखने के लिए केवल थर्ड-पार्टी कवर चुन सकते हैं.
बाइक इंश्योरेंस लेना आवश्यक है, क्योंकि यह कानूनी रूप से अनिवार्य है और आपकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है. दुर्घटनाएं अचानक हो जाते हैं और आपको ऐसी अप्रत्याशित दुर्घटनाओं के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए. इसलिए, चाहे आपके पास बिल्कुल नई बाइक हो या पुरानी, जब तक आप उसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तब तक आपको मान्य और ऐक्टिव इंश्योरेंस कवर लेकर रखना चाहिए.
ऐक्टिवा के इंश्योरेंस की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें वेरिएंट के निर्माण और मॉडल, इंश्योरेंस का प्रकार, जोड़े गए राइडर आदि शामिल हैं. हालांकि, सामान्य परिस्थितियों में इसकी कीमत ₹1000 के आस-पास होती है. ध्यान रहे कि इन कीमतों में संशोधन हो सकता है. संबंधित इंश्योरर से इसकी मौजूदा कीमत पता करना अच्छा रहता है.
आमतौर पर, स्टैंडर्ड होंडा ऐक्टिवा के इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी कवरेज के साथ-साथ मानवनिर्मित और प्राकृतिक आपदाओं, एक्सीडेंटल क्षतियों, चोरी और विस्फोट और आग के कारण होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है.