होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस एक प्रकार की टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो होंडा ऐक्टिवा स्कूटर वाले हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्कूटर को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. मोटर कानूनों के पालन के लिए, आपको अपनी बाइक के लिए उपयुक्त टू व्हीलर इंश्योरेंस बनाए रखना होता है. होंडा एक्टिवा ने पिछली सदी के अंत में, 1999 में बाज़ार में कदम रखा और इसे स्टैंडर्ड भारतीय परिवारों के लिए, नई सदी का तोहफा माना गया. यह तुरंत ही हिट हो गया और हर तीसरे भारतीय द्वारा हर रोज़ के आने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा. होंडा एक्टिवा की उल्लेखनीय सफलता और लोकप्रियता के प्रमुख कारण, इसे इस्तेमाल करने में आसानी, स्टाइलिश यूनिसेक्स डिज़ाइन, सुविधा और किफायती कीमत हैं. अगर आपके पास यह है, तो इसका संपूर्ण रखरखाव और सुरक्षा सुनिश्चित करना आपकी ज़िम्मेदारी है, ताकि आप आसान सवारी का आनंद ले सकें.
होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस की कुछ विशेषताएं नीचे दी गई हैं:
विशेषताएं | विवरण |
थर्ड-पार्टी का नुकसान | होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस, इंश्योर्ड वाहन के साथ हुई दुर्घटना में शामिल किसी भी थर्ड पार्टी को लगी चोट या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल लायबिलिटी को भी कवर करता है. |
ओन डैमेज कवर | यह पॉलिसी दुर्घटना, आग, चोरी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण इंश्योर्ड वाहन को होने वाले नुकसान को वहन करती है |
नो क्लेम बोनस | आप पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम न करके, रिन्यूअल के दौरान अपने होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस प्रीमियम की कीमत में आधी राशि तक की बचत कर सकते हैं. |
AI-आधारित क्लेम सहायता | आपकी होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेसिंग के लिए, AI-आधारित टूल IDEAS कैशलेस क्लेम सेटलमेंट की पूरी प्रोसेस को आसान बनाने में में मदद करता है. |
कैशलैस गैरेज | एचडीएफसी एर्गो टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ, आपको 2000 से अधिक कैशलेस गैरेज पर मुफ्त में मरम्मत और रिप्लेसमेंट सेवाओं का एक्सेस मिलता है. |
राइडर | अगर आप एचडीएफसी एर्गो से होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, रिटर्न टू इनवॉइस, आदि जैसे 8+ ऐड-ऑन के साथ कवरेज का दायरा बढ़ा सकते हैं. |
होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस लेने से आपको ये लाभ मिलते हैं:
लाभ | विवरण |
संपूर्ण कवरेज | होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस में लगभग उन सभी घटनाओं के लिए कवरेज मिलती है जिनसे आपकी कार को क्षति होने की संभावना हो. |
कानूनी शुल्क | अगर कोई व्यक्ति आपके वाहन के साथ हुई दुर्घटना के लिए आपके खिलाफ मुकदमा कर देता है, तो यह पॉलिसी कानूनी खर्चों को भी कवर करेगी. |
कानून का पालन | आप पेनल्टी से बच सकते हैं, क्योंकि होंडा ऐक्टिवा के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर लेना कानूनी रूप से अनिवार्य है. |
सुविधाजनक | आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, इंजन प्रोटेक्शन कवर, रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे उपयुक्त राइडर चुनकर, कवरेज का दायरा बढ़ा सकते हैं. |
कैशलेस क्लेम | एचडीएफसी एर्गो के 2000+ अधिकृत गैरेज के व्यापक नेटवर्क के साथ, आप बिना किसी अग्रिम भुगतान के अपनी होंडा ऐक्टिवा को रिपेयर करवा सकते हैं. |
होंडा ऐक्टिवा भारत का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है जिसमें 7.79PS और 8.84Nm का उत्पादन करने वाला 109.51cc सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. होंडा ऐक्टिवा का लेटेस्ट वर्ज़न 6G है. ऐक्टिवा 5G से होंडा ऐक्टिवा 6G में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव हैं एक टेलीस्कोपिक फोर्क और बड़ा 12 इंच का सामने का पहिया. भारत में होंडा ऐक्टिवा 6G की कीमत ₹76, 234 से शुरू होती है और ₹82,734 तक जाती है. होंडा ऐक्टिवा 6G, 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. आइए इसके सभी वेरिएंट नीचे दी गई टेबल में देखें.
होंडा ऐक्टिवा 6G | कीमत (एक्स-शोरूम) |
होंडा ऐक्टिवा 6G STD | ₹ 76,234 |
होंडा ऐक्टिवा 6G DLX | ₹ 78,734 |
होंडा ऐक्टिवा 6G DLX लिमिटेड एडिशन | ₹ 80,734 |
होंडा ऐक्टिवा 6G एच-स्मार्ट | ₹ 82,234 |
होंडा ऐक्टिवा 6G स्मार्ट लिमिटेड एडिशन | ₹ 82,734 |
होंडा ऐक्टिवा 6G को ऐक्टिवा 125 की ही तरह स्टाइल किया गया है. LED हेडलाइट केवल डीलक्स वेरिएंट में उपलब्ध है. ऐक्टिवा H-स्मार्ट वेरिएंट में एक स्मार्ट चाबी है जो ऑटोमैटिक लॉक/अनलॉक, इंजन इमोबिलाइज़र और कीलेस स्टार्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करती है. H-स्मार्ट वेरिएंट OBD-2 मानदंडों के अनुपालन के साथ आता है. लेटेस्ट 6G ऐक्टिवा इंजन के बारे में बात करें तो इसमें एक 109.51cc का सिंगल सिलिंडर है, जो 7.79PS और 8.84Nm का उत्पादन करता है. इसमें एक ACG स्टार्टर (साइलेंट स्टार्टर) और इंजन किल स्विच भी दिया गया है. आइए होंडा ऐक्टिवा की कुछ अनोखी विशेषताओं पर एक नज़र डालें:
अगर आपके पास एक ऐक्टिवा है या आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पास अपने वाहन के लिए होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस हो. बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी बाढ़, चोरी, भूकंप आदि जैसे बीमा योग्य जोखिमों के कारण वाहन को होने वाले नुकसान से आपको आर्थिक सुरक्षा देगी. आइए ऐक्टिवा इंश्योरेंस खरीदने के कुछ कारण देखते हैं
• कानूनी आवश्यकताएं – 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक वाहन मालिक के लिए मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी का थर्ड पार्टी कवर होना अनिवार्य है. इसलिए, प्रत्येक ऐक्टिवा मालिक के पास कम से कम एक थर्ड पार्टी ऐक्टिवा इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए.
• वाहन के नुकसान के लिए कवरेज – अगर आप स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर या कॉम्प्रिहेंसिव कवर का विकल्प चुनते हैं, तो बीमा योग्य जोखिमों के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए आपको कवरेज मिलेगी. इसके अलावा, आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी सहायता आदि जैसे ऐड-ऑन कवर भी चुन सकते हैं.
• थर्ड पार्टी देयताएं – होंडा ऐक्टिवा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपको दुर्घटना में इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए भी कवरेज मिलेगी.
परिवार के इस्तेमाल करने के लिए होंडा ऐक्टिवा जैसा स्कूटर बेहतरीन है, जो कि शानदार माइलेज भी देता है, और यह सुनिश्चित करता है कि आप भारतीय सड़कों पर भारी ट्रैफिक होने के बावजूद समय पर अपने स्थान तक पहुंचें और साथ ही फ्यूल पर भी आपके पैसे बचें. लेकिन बस अपना पसंदीदा स्कूटर खरीदना ही पर्याप्त नहीं होता है, आपको इसे होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ सुरक्षित भी करना चाहिए. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना कानून द्वारा अनिवार्य है, लेकिन एक्सपर्ट का सुझाव है कि आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्लान खरीदें, क्योंकि यह कई संभावित जोखिमों के लिए आपको व्यापक कवरेज की गारंटी देता है. एचडीएफसी एर्गो कई तरह के प्लान ऑफर करता है, जो दुर्घटना या चोरी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर आपकी बचत को सुरक्षित रखेगा. यहां आपके लिए कुछ विकल्प दिए गए हैं:
अगर आप अपनी खुद की बाइक के साथ-साथ थर्ड पार्टी के व्यक्ति या प्रॉपर्टी के नुकसान के लिए ऑल-राउंड प्रोटेक्शन चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक आदर्श पैकेज है. आप एक, दो या तीन वर्ष के लिए कवर रहने का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, अगर आप हर साल रिन्यूअल की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो हम आपको तीन वर्ष तक अपने होंडा ऐक्टिव को सुरक्षित कर लेने का सुझाव देते हैं. इस पॉलिसी का अन्य अतिरिक्त लाभ यह है कि आप बेहतर कवरेज के लिए ऐड-ऑन के साथ अपने होंडा ऐक्टिव बाइक इंश्योरेंस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
दुर्घटना, चोरी, आग आदि.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
यह एक बुनियादी प्रकार का इंश्योरेंस है जो आपको किसी थर्ड पार्टी के व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुई क्षति, चोट, विकलांगता या नुकसान के कारण होने वाली किसी भी देनदारी के खिलाफ फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है. यह भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता है और अगर आप मान्य होंडा ऐक्टिवा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बिना पकड़े जाते हैं, तो ₹ 2000 का जुर्माना देने के लिए तैयार रहें.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट
दुर्घटना, चोरी या प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं के कारण आपके वाहन को होने वाला कोई भी नुकसान स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा. अगर आपके पास पहले से ही होंडा ऐक्टिवा थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस है, तो यह कवर आपको अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा.
दुर्घटना, चोरी, आग आदि
प्राकृतिक आपदा
ऐड-ऑन का विकल्प
अगर आपने बिल्कुल नई बाइक खरीदी है, तो यह कवर आपके अपने वाहन को होने वाले नुकसान से एक साल की सुरक्षा और किसी थर्ड पार्टी के व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए नुकसान से 5 साल की सुरक्षा प्रदान करेगा.
दुर्घटना, चोरी, आग आदि
प्राकृतिक आपदा
पर्सनल एक्सीडेंट
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
कवरेज उस पॉलिसी पर निर्भर करता है जिसे आपने अपनी होंडा एक्टिवा बाइक के लिए चुना है. अगर यह थर्ड पार्टी लायबिलिटी है, तो यह केवल थर्ड पार्टी के व्यक्ति या प्रॉपर्टी को किसी भी नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा. लेकिन एक कॉम्प्रिहेंसिव होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी निम्नलिखित के लिए सुरक्षा प्रदान करेगी:
हम एक्सीडेंट के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान की देखभाल करते हैं, इसलिए आपकी बचत बरकरार रहती है.
आग और विस्फोट के कारण आपकी बाइक को हुए किसी भी नुकसान या क्षति को कवर किया जाता है.
अगर आपकी होंडा ऐक्टिव चोरी हो जाती है, तो हम आपको बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू का भुगतान करेंगे.
हम बाढ़, भूकंप, तूफान, दंगों और तोड़फोड़ के कारण आपकी बाइक को हुए किसी भी नुकसान को कवर करते हैं.
किसी भी दुर्घटना के मामले में अपने मेडिकल खर्चों की देखभाल के लिए आपको रु. 15 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है.
अगर आप किसी थर्ड पार्टी के व्यक्ति या उनकी प्रॉपर्टी को नुकसान या चोट पहुंचाते हैं, तो हम आपकी फाइनेंशियल देनदारियों के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं.
टू व्हीलर इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है. मालिक-राइडर के पास देश में कानूनी रूप से सवारी करने के लिए पॉलिसी होनी चाहिए. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह आपको फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखेगा. ऐसी कई प्राकृतिक आपदाएं हैं जो आपके स्कूटर को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं और इसकी मरम्मत करने का मतलब है आपकी बचत के एक बड़े हिस्से को खर्च करना. इसी प्रकार, दुर्घटनाएं और चोरी बिना किसी चेतावनी के हो सकती हैं. यह सबसे अच्छे राइडर के साथ भी हो सकता है चाहे आपकी बाइक में कितनी भी सुरक्षा सुविधाएं हों. एचडीएफसी एर्गो की टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको इन अप्रत्याशित खर्चों से बचने और मानसिक शांति प्रदान करने में मदद करेगी. अगर आप सोच रहे हैं कि सही प्रकार का इंश्योरेंस कहां से प्राप्त करें, तो यहां कुछ प्रमुख कारण दिए गए हैं कि आपको अपनी होंडा एक्टिवा इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनना चाहिए
ब्रेकडाउन के मामले में, हम सिर्फ एक कॉल दूर हैं. हमारा 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस आपको ब्रेकडाउन संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करेगा, चाहे आप कहीं भी फंसे हों.
हमारा 100% क्लेम सेटलमेंट रेशियो का रिकॉर्ड है. इसके अलावा, हम पेपरलेस क्लेम और सेल्फ-इंस्पेक्शन के विकल्प प्रदान करते हैं. हमारे पॉलिसीधारक आसानी से क्लेम कर सकते हैं.
मामूली आकस्मिक रिपेयर के लिए, हमारी ओवरनाइट रिपेयर सर्विस के साथ, आपको अपनी बाइक ठीक करने के लिए सुबह होने तक इंतजार नहीं करना होगा. आप बिना नींद गंवाए रात भर में ही अपनी बाइक को रिपेयर करवा सकते हैं और अगली सुबह उसे मूल स्थिति में वापस पा सकते हैं.
पूरे भारत में फैले एचडीएफसी एर्गो के 2000+ नेटवर्क गैरेज के कारण, आपको अपनी बाइक की मरम्मत करने के लिए अपने आसपास हमेशा एक नेटवर्क गैरेज मिलेगा.
बस कुछ ही क्लिक्स के साथ, आप घर बैठे आराम से अपनी ऐक्टिवा के लिए बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. अगर आपके पास पहले से ही एक ऐक्टिव इंश्योरेंस है जो समाप्त होने ही वाली है, तो निरंतर कवरेज का लाभ उठाने के लिए अपनी होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस को समय पर रिन्यू करें. नीचे दिए गए चार-चरण की प्रोसेस का पालन करें और अपनी बाइक को तुरंत सुरक्षित करें!
हम एक डिजिटल युग में रहते हैं जहां हर एक चीज़ आपकी उंगलियों पर खरीदी जा सकती है. जब होंडा ऐक्टिवा इंश्योरेंस रिन्यूअल की बात आए तो आप बिना किसी चिंता के इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आइए, नीचे दिए गए कुछ लाभों पर नजर डालते हैं
अगर आप अपनी होंडा ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कैशलेस क्लेम दर्ज करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
• घटना की सूचना देने के लिए एचडीएफसी एर्गो क्लेम टीम को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या व्हॉट्सऐप नंबर 8169500500 पर मैसेज भेजें.
• अपने टू-व्हीलर को एचडीएफसी एर्गो के कैशलेस नेटवर्क गैरेज में ले जाएं. यहां, इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा नियुक्त व्यक्ति आपके वाहन का इंस्पेक्शन करेंगे.
• हमसे अप्रूवल मिलने के बाद, गैरेज आपकी बाइक की मरम्मत शुरू करेगा.
• इस बीच, पूरी तरह भरे से हुए क्लेम फॉर्म और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट को हमारे पास जमा करें. अगर किसी खास डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी, तो हम आपको इस बारे में सूचित करेंगे.
• एचडीएफसी एर्गो की क्लेम टीम बाइक इंश्योरेंस के कैशलेस क्लेम के विवरण की जांच करेगी और क्लेम को स्वीकार या अस्वीकार करेगी.
• अच्छी तरह से जांच करने के बाद, हम मरम्मत के खर्च का भुगतान सीधे गैरेज को करेंगे और आपके कैशलेस बाइक इंश्योरेंस क्लेम को सेटल कर देंगे. याद रखें कि आपको अपनी जेब से निर्धारित डिडक्टेबल राशि का भुगतान करना पड़ सकता है.
ध्यान दें: थर्ड-पार्टी को हुए नुकसान के मामले में, आप दुर्घटना में शामिल हुए वाहन के मालिक की जानकारी ले सकते हैं. हालांकि, अगर आपका वाहन अत्यधिक क्षतिग्रस्त है या किसी ने आपका वाहन चुरा लिया है, तो कैशलेस बाइक इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR रिपोर्ट दर्ज करनी होगी
ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम दर्ज करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं
1. आपकी होंडा ऐक्टिवा की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) बुक की कॉपी.
2. घटना के समय इंश्योर्ड वाहन को चलाने वाले व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी.
3. नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर दायर की गई घटना की FIR की कॉपी.
4. गैरेज में होने वाली मरम्मत के खर्च का अनुमान
5. नो योर कस्टमर(KYC) डॉक्यूमेंट
ऐक्टिवा की चोरी के लिए क्लेम दर्ज करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं
• ऐक्टिवा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट
• संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से थेफ्ट एंडोर्समेंट
• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड
• पिछले टू व्हीलर इंश्योरेंस के विवरण, जैसे- टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर, इंश्योरेंस कंपनी के विवरण और पॉलिसी अवधि की जानकारी
• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट
• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो
अगर आप एक होंडा ऐक्टिवा के मालिक हैं, तो अपने स्कूटर को उत्तम स्थिति में रखने के लिए ये बुनियादी सुझाव देखें.
• ओवरस्पीडिंग से बचें और अपने वाहन को 40–60 km/hr के बीच चलाएं.
• वाहन चलाते समय अपने वाहन पर ज़्यादा भारी सामान न लादें. यह न केवल खतरनाक है, बल्कि वाहन की फ्यूल क्षमता को भी प्रभावित करता है.
• हर 1800-2000 km के बाद अपनी ऐक्टिवा की सर्विसिंग ज़रूर करवाएं.
• टायरों में हमेशा सही एयर प्रेशर बनाए रखें.
• रिज़र्व पेट्रोल की स्थिति में वाहन चलाने से बचें और पेट्रोल टैंक को हमेशा आधे से अधिक भरा रखें.
• अपनी ऐक्टिवा को छाया में पार्क करने की कोशिश करें और अत्यधिक धूप में पार्किंग करने से बचें.
• अपनी ऐक्टिवा को साफ रखें और उचित टू व्हीलर क्लीनिंग लिक्विड से इसे नियमित रूप से धोएं.