मल्टी-ईयर बाइक इंश्योरेंस आपको एक लंबी अवधि के लिए वाहन को हुई क्षति, चोरी या थर्ड-पार्टी लायबिलिटी के फाइनेंशियल नुकसानों से बचाता है. पारंपरिक सिंगल-ईयर प्लान के लिए आपको हर वर्ष रिन्यूअल करवाना पड़ता है, लेकिन मल्टी-ईयर पॉलिसी आपको रिन्यूअल की परेशानी के बिना कुछ वर्षों तक इंश्योर्ड रखती हैं. यह आपको मान्य पॉलिसी के बिना वाहन चलाने के परिणामों से भी सुरक्षित करती है. एचडीएफसी एर्गो के मल्टी-ईयर बाइक इंश्योरेंस के साथ, आपको हर वर्ष पॉलिसी रिन्यू करना याद नहीं रखना पड़ता है और आप तीन वर्ष तक की सुरक्षा के साथ अपनी राइड का आनंद ले सकते हैं.
मल्टी-इयर इंश्योरेंस आपको एक बार प्रीमियम भुगतान द्वारा एक ही प्लान में लॉन्ग-टर्म के लिए कवरेज का बंडल प्रदान करता है. इस सिंगल पॉलिसी की अवधि कुछ वर्षों तक रहती है, जिसमें आपको वार्षिक रिन्यूअल की चिंता नहीं करनी होती है. एचडीएफसी एर्गो आपको मल्टी-इयर इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम की कीमतों पर कुछ छूट प्रदान करता है. अगर आपने हाल ही में नया टू-व्हीलर खरीदा है या आने वाले कई वर्षों तक आपको अपनी पसंदीदा बाइक चलानी है, तो मल्टी-इयर पॉलिसी आपके लिए बेहतरीन इंश्योरेंस प्लान होगा, जिससे आप लंबे समय तक तनाव-मुक्त राइड का आनंद उठा सकेंगे.
कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी बाइक/स्कूटर को समग्र सुरक्षा प्रदान करती है. यह आग, चोरी, प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित खतरों और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए आपके वाहन को कवरेज प्रदान करती है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, आपके पास थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य है, हालांकि, कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस लेना एक बुद्धिमानी भरा निर्णय है, जो आपकी बाइक को किसी भी बाहरी नुकसान से पूर्ण फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान कर सकता है. इसके अलावा, भारत जैसे देश में बाढ़ और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है जो आपके वाहन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए, बड़े फाइनेंशियल खर्चों से बचने के लिए, अपने टू व्हीलर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदना एक बुद्धिमानी भरा निर्णय है. .
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट
थर्ड पार्टी लायबिलिटी
अगर मान्य पॉलिसी है तो कोई जुर्माना नहीं
उपयोगी ऐड-ऑन का विकल्प
यह पॉलिसी आपको सभी थर्ड पार्टी लायबिलिटी, जैसे कि उनकी प्रॉपर्टी या वाहन को हुए नुकसान, और थर्ड पार्टी की चोट या मृत्यु के लिए तीन वर्ष तक की लंबी अवधि के लिए कवरेज प्रदान करती है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, सभी टू-व्हीलर के लिए मान्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है. लेकिन, यह पॉलिसी आपके टू-व्हीलर के नुकसान या चोरी को कवर नहीं करती है.
दुर्घटना, चोरी, आग आदि.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड-पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
थर्ड-पार्टी पॉलिसी में शामिल कवर के अलावा, यह पॉलिसी आपको टू व्हीलर के लिए, 5 वर्ष तक संपूर्ण सुरक्षा का एक पूरा पैकेज देती है. आप अपनी ज़रूरतों के आधार पर इस पॉलिसी की अवधि चुन सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो में, आपको अपनी पसंद के ऐड-ऑन शामिल करने की सुविधा भी मिलती है, जैसे आप कार के पुराने होने पर वैल्यू की कमी से बचने के लिए 'ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर' ले सकते हैं या फिर 24x7 ऑन-रोड सहायता पाने के लिए 'एमरजेंसी असिस्टेंस कवर' ले सकते हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान
थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट
ग्रोसरी खरीदते समय, आप क्या अधिक पसंद करते हैं, आप सभी सामानों का स्टॉक रखते हैं, ताकि वह सामान कुछ दिनों तक चले या फिर आप हर दिन सुपरमार्केट जाकर खरीदते हैं? अगर आपको पता हो कि आपको जल्द ही सामान की ज़रूरत होगी, तो अधिकांश लोग कुछ दिनों के लिए स्टॉक करने का विकल्प चुनेंगे. इसी तरह सिंगल-इयर पॉलिसी की तुलना में मल्टी-इयर इंश्योरेंस पॉलिसी चुनना फायदेमंद है, बशर्ते कि आप कम से कम तीन वर्ष के लिए अपने टू-व्हीलर का उपयोग करना चाहते हैं. मल्टी-इयर प्लान खरीदने से आप इसे वार्षिक रूप से रिन्यू करने की परेशानी से बच जाएंगे और प्रीमियम पर छूट से आपके पैसे भी बचेंगे.
पैरामीटर | सिंगल इयर | मल्टी-इयर |
रिन्यूअल | हर वर्ष | 3-5 वर्षों में एक बार |
इंश्योरेंस की वार्षिक लागत | अधिक | कम |
प्रीमियम पर छूट | उपलब्ध नहीं है | उपलब्ध है |
सुविधाजनक | अधिक सुविधाजनक | कम सुविधाजनक |
NCB डिस्काउंट | कम NCB डिस्काउंट के लिए क्लेम किया जा सकता है, मोटर टैरिफ के अनुसार | अधिक NCB डिस्काउंट के लिए क्लेम किया जा सकता है, मोटर टैरिफ के अनुसार |
यह किसके लिए है? | वैसे वाहन मालिकों के लिए, जो 3 वर्ष से कम समय तक वाहन चलाएंगे | नए वाहन मालिकों के लिए, जो 3 वर्ष से अधिक समय तक चलाएंगे |
एचडीएफसी एर्गो के मल्टी ईयर बाइक इंश्योरेंस को लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस भी कहा जाता है, जो आपको दो प्रकार के पॉलिसी प्लान प्रदान करता है. लॉन्ग-टर्म थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी सभी थर्ड पार्टी लायबिलिटी से पांच वर्ष तक के लंबे समय के लिए आपको सुरक्षा प्रदान करती है, जिसमें प्रॉपर्टी या वाहन, व्यक्तिगत चोट या मृत्यु के क्लेम शामिल हैं. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, आपके पास प्रत्येक टू-व्हीलर मोटर वाहन के लिए कम से कम थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवरेज होना चाहिए. हालांकि, यह पॉलिसी आपके टू-व्हीलर की चोरी या क्षति के नुकसान से सुरक्षा प्रदान नहीं करती है.
दूसरी तरफ, प्राइवेट बंडल्ड कवर पॉलिसी आपको थर्ड पार्टी पॉलिसी के लाभों के साथ-साथ आपके टू व्हीलर को पांच वर्षों तक की अवधि के लिए संपूर्ण सुरक्षा का कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज प्रदान करती है. अपनी आवश्यकताओं के आधार पर, आप इस पॉलिसी की अवधि चुन सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो के साथ, आप अपनी पसंद के ऐड-ऑन कवर भी खरीद सकते हैं, जैसे- आपके टू व्हीलर के मूल्य को डेप्रिसिएशन से सुरक्षित करने वाला ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस कवर या आपको चौबीसों घंटे सड़क पर सहायता प्रदान करने वाला एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस कवर.
लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस की विशेषताएं निम्न हैं-
अब आप अपने टू-व्हीलर को सोफे पर आराम से बैठकर भी सुरक्षित कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो की मल्टी-इयर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए इन 4 आसान चरणों का पालन करें.
आपके मल्टी ईयर बाइक इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कुछ कारक हैं. ये कारक इस प्रकार हैं-
समय के साथ आपकी बाइक में टूट-फूट होती है, जिससे इसके कुछ पार्ट्स खराब या पुराने हो सकते हैं. इसके परिणामस्वरूप बाइक की मार्केट वैल्यू कम हो जाती है. ऑटो इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा डेप्रिसिएशन की गणना अलग तरीके से की जाती है. याद रखें कि बाइक का डेप्रिसिएशन जितना ज्यादा होगा, आपकी इंश्योरेंस दर उतनी ही कम होती जाएगी. यह टू व्हीलर की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू के साथ संयोजन में काम करता है.
इंश्योरेंस कंपनी की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, या IDV, आपकी बाइक की वर्तमान मार्केट कीमत को निर्धारित करती है. यह बताती है कि क्लेम होने की स्थिति में इंश्योरेंस प्रदाता आपको अधिकतम कितनी राशि प्रदान करेगा. आपके प्रीमियम की गणना आपकी IDV के आधार पर ही की जाती है. अच्छी बात यह है कि इंश्योरेंस कंपनियां आपको अपनी IDV खुद चुनने की सुविधा देती हैं, जब तक कि यह पूर्वनिर्धारित IDV की एक निश्चित रेंज के भीतर हो. IDV की राशि जितनी अधिक होगी, आपका बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम उतना ही अधिक होगा जबकि IDV कम होने पर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम घट जाएगा.
NCB इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग और नियमित इंश्योरेंस रिन्यूअल को प्रोत्साहित करने के लिए पॉलिसी के प्रीमियम पर दी जाने वाली विशेष छूट है. अगर आप पांच वर्षों तक कोई क्लेम दाखिल नहीं करते हैं, तो पहले क्लेम फ्री वर्ष में डिस्काउंट 20% से 50% तक बढ़ जाता है. हालांकि, इसे प्राप्त करने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका इंश्योरेंस नियमित रूप से रिन्यू होता रहे और कभी भी एक्सपायर न हो.
सुरक्षा की सीमा और प्रकृति को बढ़ाने के लिए, बाइक इंश्योरेंस प्रदाता आपको इंश्योरेंस पॉलिसी पर कई ऐड-ऑन प्रदान करते हैं. चूंकि ये ऐड-ऑन अतिरिक्त होते हैं, इसलिए आप जितने अधिक ऐड-ऑन चुनेंगे, आपके बाइक इंश्योरेंस की कीमत उतनी ही बढ़ जाएगी.
लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस खरीदने का निर्णय लेने से पहले, कुछ बातों पर विचार करना महत्वपूर्ण है. ये इस प्रकार हैं-
बाइक की आयु | डेप्रिसिएशन |
6 महीने से कम | 5% |
6 महीने से 1 साल | 15% |
1 वर्ष से 2 वर्ष तक | 20% |
2 वर्ष से 3 वर्ष तक | 30% |
3 वर्ष से 4 वर्ष तक | 40% |
4 वर्ष से 5 वर्ष तक | 50% |