प्रत्येक पॉलिसीधारक के पास मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए, ताकि वह अप्रत्याशित घटनाओं से वाहन को होने वाली क्षति के कारण आने वाले खर्चों से सुरक्षित रह सके. मोटर वाहन इंश्योरेंस होने से आप अपने वाहन को मन की शांति के साथ चला पाएंगे. आपके वाहन के लिए आपके दिल में एक खास जगह होती है. हालांकि आप अपने वाहनों को अनचाहे नुकसान या हानि से बचा तो नहीं सकते हैं, लेकिन मोटर इंश्योरेंस के साथ आप उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो आपकी कार या आपके टू व्हीलर के वाहन इंश्योरेंस के लिए आपका वन स्टॉप सॉल्यूशन है.
सड़क की दुर्घटनाओं सहित अन्य दुर्घटनाओं से बचना संभव नहीं है, लेकिन अपनी प्रिय कार या बाइक के लिए मोटर इंश्योरेंस होने से आप वाहन के रिपेयर बिल पर आने वाले भारी-भरकम खर्च को भरने से बच सकते हैं. आपके वाहन को प्राकृतिक आपदाओं, जैसे भूकंप, बाढ़, भूस्खलन आदि या मानव-निर्मित आपदाओं के कारण नुकसान हो सकता है, लेकिन जब आपके पास सही मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी होती है, तो इसकी क्षतिपूर्ति की जा सकती है. जब आप वाहन खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस खरीदना केवल एक कानूनी अनिवार्यता नहीं, बल्कि बहुत ज़रूरी है. यह कवरेज आपको अपनी कार/बाइक की रिपेयरिंग की लागत को कवर करने में मदद कर सकता है. आप एचडीएफसी एर्गो से मोटर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं और प्लान का चुनाव अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं.
आपकी कार/बाइक की सुरक्षा के लिए मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी आवश्यक है. यहां उपलब्ध प्लान के प्रकार दिए गए हैं, जिसमें से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं
कार इंश्योरेंस या फोर-व्हीलर इंश्योरेंस वह इंश्योरेंस है, जिसमें इंश्योरेंस प्रदाता प्रीमियम के बदले मालिक की कार को दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं, चोरी आदि के कारण होने वाले नुकसान या खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करने के लिए सहमत होता है. दोनों पक्षों द्वारा एक औपचारिक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जाते हैं, जो कानूनी रूप से एक इंश्योरेंस कवर बन जाता है. कार इंश्योरेंस के कुछ प्रकार नीचे दिए गए हैं:
टू व्हीलर इंश्योरेंस बाइक मालिक को अप्रत्याशित दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं आदि के विरुद्ध कवरेज प्रदान करता है. टू व्हीलर इंश्योरेंस के कुछ प्रकार नीचे दिए गए हैं:
फीचर | विवरण |
थर्ड-पार्टी का नुकसान | मोटर वाहन इंश्योरेंस, इंश्योर्ड कार के कारण होने वाली दुर्घटना में शामिल थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी के नुकसान और शारीरिक चोट को कवर करता है. |
ओन डैमेज कवर | मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी का स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर आपकी कार को आग, टक्कर, मानव निर्मित आपदाओं और प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा. |
नो क्लेम बोनस | अगर आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको बाद के प्रीमियम पर 50% तक की छूट देगी. |
किफायती प्रीमियम | एचडीएफसी एर्गो मोटर इंश्योरेंस किफायती हैं. मोटर बाइक इंश्योरेंस ₹ 538 से शुरू होता है, जबकि कार इंश्योरेंस ₹ 2094 से उपलब्ध है. |
कैशलैस गैरेज | एचडीएफसी एर्गो 8700+ से अधिक कैशलेस गैरेज के साथ कार के लिए मुफ्त मेंटेनेंस और रिप्लेसमेंट सर्विसेज़ ऑफर करता है. जबकि, टू व्हीलर के लिए 2000 से अधिक गैरेज हैं. |
क्लेम सेटलमेंट अनुपात | एचडीएफसी एर्गो की मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी का 100% का क्लेम सेटलमेंट रेशियो का रिकॉर्ड है. |
मोटर वाहन इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लाभ इस प्रकार हैं:
लाभ | विवरण |
संपूर्ण कवरेज | मोटर वाहन इंश्योरेंस आपके वाहन को नुकसान पहुंचाने वाली लगभग हर एक स्थिति को व्यावहारिक रूप से कवर करता है. जबकि स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर और कॉम्प्रिहेंसिव कवर वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. |
कानूनी शुल्क | अगर कोई आपकी कार से हुई दुर्घटना के लिए मुकदमा फाइल कर देता है, तो मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वकील को भुगतान किए गए कानूनी शुल्क को कवर करती है. |
कानून का पालन | मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी ज़ुर्माने से बचने में मदद कर सकती है, क्योंकि थर्ड पार्टी वाहन कवरेज कानूनी रूप से अनिवार्य है. अगर आप समाप्त हो चुकी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ड्राइव करते हैं, तो आप पर ₹ 4000 तक का ज़ुर्माना लगाया जा सकता है. |
सुविधाजनक | आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन कवर, ज़ीरो डेप्रिसिएशन, रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे उपयुक्त ऐड-ऑन कवर चुनकर कवरेज का दायरा बढ़ा सकते हैं. |
दुर्घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान इस पॉलिसी के तहत कवर किए जाते हैं. चिंता न करें और अपनी ड्राइव का आनंद लें!
एक अप्रत्याशित आग लगने या विस्फोट होने की घटना आपकी राइड को राख में बदल सकती है, लेकिन हम आपके फाइनेंस की सुरक्षा करने का वादा करते हैं!
कार या बाइक चोरी हो जाने के डर को आपकी नींद न उड़ाने दें. अगर आपकी राइड चोरी हो जाती है, तो हम आपको हुए नुकसान को कवर करते हैं.
प्राकृतिक आपदाएं हमारे नियंत्रण से बाहर होती हैं, लेकिन ये हमारे स्कोप से बाहर नहीं हैं. बाढ़ या भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के मामले में हम आपकी कार या बाइक को हुए नुकसान को कवर करते हैं
दुर्घटना के कारण लगी चोटों के मामले में आपके इलाज के खर्चों को कवर करने के लिए हम एक अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्रदान करते हैं. हमेशा आपकी सुरक्षा को प्राथमिकता देना हमारा वादा है!
थर्ड पार्टी को लगी चोट या उसकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान को हमारे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस फीचर के माध्यम से कवर किया जाता है
क्योंकि भारतीय सड़कों पर वाहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ जाती है, ऐसे में सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने के बावजूद, आपके साथ हमेशा दुर्घटना होने का जोखिम रहता है. और यह न केवल सड़क पर ड्राइवर की लापरवाही, पैदल चलने वाले लोगों, राजमार्ग के जानवरों या सड़क पर दौड़ने वाले बच्चों को बचाने की कोशिश में हो सकती है. दुर्घटनाएं कहीं भी, कभी भी हो सकती हैं. मोटर इंश्योरेंस का अर्थ समझने से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि मोटर इंश्योरेंस होना कितना आवश्यक है.
आइए देखते हैं कि आपका मोटर इंश्योरेंस कैसे मदद कर सकता है:
मोटर वाहन अधिनियम, 1961 के तहत भारतीय सड़कों पर चलने के लिए प्रत्येक मोटर वाहन के पास न्यूनतम थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस कवरेज होना अनिवार्य है. इस प्रकार, मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य है.
आपकी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी दुर्घटना के मामले में आपके साथ-साथ दूसरों के रिपेयरिंग की लागत को कवर करने में मदद करेगी.
मानव निर्मित आपदाओं के कारण आपके वाहन को हुए नुकसान को मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा कवर किया जाएगा.
आपकी गलती/लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटना के कारण होने वाली कानूनी देयताओं को मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा
आप अपनी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए थर्ड पार्टी या कॉम्प्रिहेंसिव अथवा स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर चुन सकते हैं. आइए इन तीन प्लान की तुलना करें
मोटर इंश्योरेंस के लिए उपलब्ध कवर | कॉम्प्रीहेंसिव कवर | थर्ड पार्टी कवर | स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर |
प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान - भूकंप, चक्रवात, बाढ़ आदि. | शामिल | शामिल नहीं | शामिल |
आग, चोरी, विध्वंस जैसी घटनाओं के कारण नुकसान. | शामिल | शामिल नहीं | शामिल |
ऐड-ऑन का विकल्प – ज़ीरो डेप्रिसिएशन, NCB प्रोटेक्ट आदि. | शामिल | शामिल नहीं | शामिल |
कार मूल्य का कस्टमाइज़ेशन | शामिल | शामिल नहीं | शामिल |
₹ 15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर~* | शामिल | शामिल | शामिल |
थर्ड पार्टी वाहन/प्रॉपर्टी को नुकसान | शामिल | शामिल | शामिल नहीं |
थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट | शामिल | शामिल | शामिल नहीं |
वाहन की पूरी सुरक्षा के लिए, अपनी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव प्लान खरीदना बुद्धिमानी है. अगर आपके पास पहले से ही थर्ड पार्टी कवर है, तो आप स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर खरीद सकते हैं और किसी भी इंश्योरेबल जोखिम के कारण अपने वाहन को हुए नुकसान से होने वाले खर्च की सुरक्षा कर सकते हैं.
अगर आपकी कार या बाइक क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो यह ऐड-ऑन सुनिश्चित करेगा कि आपको डेप्रिसिएशन के लिए की जाने वाली किसी कटौती के बिना पूरी क्लेम राशि मिले.
यह ऐड-ऑन अब तक आपके द्वारा अर्जित नो क्लेम बोनस को सुरक्षित करता है और इसे अगले स्लैब पर ले जाता है. इसलिए, आपको प्रीमियम पर बड़ा डिस्काउंट मिलता है.
अगर आपकी कार या बाइक अचानक खराब हो जाती है, तो यह एड-ऑन हर समय आपकी मदद करेगा.
इस ऐड-ऑन कवर के साथ आपको अपने पर्सनल सामान, जैसे कपड़े, लैपटॉप, मोबाइल और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे वाहन डॉक्यूमेंट आदि के नुकसान के लिए कवरेज मिलेगा.
क्या आपकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है या चोरी हो गई है? चिंता न करें क्योंकि यह ऐड-ऑन आपको आपके बिल का मूल्य वापस प्राप्त करने में मदद करेगा.
खराब हो चुके इंजन को ठीक करवाना काफी मंहगा पड़ सकता है. लेकिन इस ऐड-ऑन के साथ नहीं.
अगर आपकी कार की मरम्मत इंश्योरर के नेटवर्क गैरेज में से किसी एक में करवाई जाती है, तो आपको वैकल्पिक यात्रा पर खर्च के लिए क्षतिपूर्ति दी जाएगी.
मोटर वाहन इंश्योरेंस के साथ यह ऐड-ऑन कवर लुब्रिकेंट, इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल आदि जैसे कंज्यूमेबल आइटम्स के लिए कवरेज प्रदान करता है.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय या रिन्यूअल के समय, यह जानना आवश्यक है कि इसके प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है.
कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करने के लिए, चरण-दर-चरण गाइड यहां दी गई है
मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करने के लिए आप हमारे कार इंश्योरेंस कैलकुलेटर या बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, आप हमारे कार इंश्योरेंस या बाइक इंश्योरेंस पेज पर जाकर अपने मोटर इंश्योरेंस कोटेशन को ऑनलाइन भी देख सकते हैं.
कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर एक तेज़ ऑनलाइन टूल है, जो आपको अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए भुगतान की जाने वाली कार इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि की गणना करने में मदद करता है. आपको बस कुछ विवरण देने होंगे, जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, वाहन और शहर का विवरण और पसंदीदा पॉलिसी का प्रकार. मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम कैलकुलेटर से आपको सटीक प्रीमियम राशि की जानकारी मिलेगी.
मोटर वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम को निम्न तरीकों से कम किया जा सकता है:
सभी लोगों को मोटर वाहन इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना ज़रूर करनी चाहिए. पॉलिसियों की तुलना करने पर आप ऐसे विभिन्न प्लान का आकलन कर पाते हैं, जिनमें से अधिकांश पर आपने अपने अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले ध्यान ही नहीं दिया होगा. आप मोटर इंश्योरेंस कोटेशन ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इंश्योरेंस प्रीमियम आमतौर पर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में ऑफर किए जाने वाले अंतर और उस कवरेज की सीमा के अनुसार अलग-अलग होते हैं.
अपने वाहन में एंटी-थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल करवाकर, चोरी या डकैती की संभावना को कम किया जा सकता है. इससे मोटर इंश्योरेंस क्लेम (चोरी या डकैती से संबंधित) करने की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी. इसलिए, इंश्योरेंस कंपनियां उन वाहन मालिकों को कुछ छूट ऑफर करती हैं, जिन्होंने अपनी कारों में एंटी-थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल करवाए हैं.
इंश्योरर पॉलिसीधारकों को ऐसी इंश्योरेंस अवधि के लिए NCB (नो क्लेम बोनस) का अधिकतम लाभ देते हैं, जिसमें उन्होंने कोई क्लेम नहीं किया है. ये लाभ आमतौर पर कम प्रीमियम के रूप में प्रदान किए जाते हैं, और इंश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान पॉलिसी वर्ष के अंत में इसका लाभ उठा सकते हैं.
अपनी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर रिन्यू ज़रूर करवाएं. अगर आप रिन्यू करवाना भूल जाते हैं और इसे समाप्त हो जाने देते हैं, तो आपको न सिर्फ दोबारा से नया प्लान खरीदना पड़ेगा, बल्कि ज़ुर्माना भी देना होगा. इसके अलावा, आपको नो क्लेम बोनस भी नहीं मिलेगा, भले ही आपने पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम न किया हो. अगर आप समाप्त होने के 90 दिनों के भीतर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते हैं, तो NCB लाभ समाप्त हो जाता है. आप मोटर इंश्योरेंस को एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट से आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं.
केवल आवश्यक कवरेज राशि का विकल्प चुनकर पॉलिसीधारक अपने मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी बचत कर सकते हैं. अनावश्यक ऐड-ऑन खरीदने से आपका प्रीमियम बढ़ जाएगा.
नई मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए इन चरणों का पालन करें
1. हमारी वेबसाइट पर जाएं, अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सहित विवरण भरें.
1 पॉलिसी के विवरण के साथ आप जिस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे दर्ज करें.
1 ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.
पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपको मेल कर दिया जाएगा.
मौजूदा मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए इन चरणों का पालन करें
1. हमारी वेबसाइट पर जाएं और 'पॉलिसी रिन्यू करें' को चुनें.
1 विवरण दर्ज करें, ऐड-ऑन कवर को शामिल करें/हटाएं और प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.
1 रिन्यू की गई पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाएगी.
एचडीएफसी एर्गो के साथ मोटर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करने के कुछ लाभ
लाभ | विवरण |
थर्ड पार्टी कवरेज | अगर आप समय पर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करते हैं, तो इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से होने वाली दुर्घटना में, थर्ड-पार्टी प्रॉपर्टी या व्यक्ति को होने वाले नुकसान से संबंधित खर्च को इंश्योरर द्वारा वहन किया जाएगा. |
व्यापक कवरेज | समाप्त हो चुके मोटर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करने पर, आपको प्राकृतिक आपदाओं और मानव-निर्मित दुर्घटनाओं के लिए कवरेज मिलती रहती है. आपको आग और अन्य इंश्योरेबल जोखिम के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के लिए भी कवरेज मिलता है. |
नो क्लेम बोनस (NCB) | जब आप पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम किए बिना मोटर इंश्योरेंस को रिन्यू करवाते हैं, तो आप NCB लाभ के लिए पात्र होंगे यह इंश्योरेंस प्रीमियम पर एक छूट है, जिसका इस्तेमाल आप मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान कर सकते हैं. |
कार इंश्योरेंस ऑनलाइन | मोटर इंश्योरेंस का रिन्यूअल एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. आपको बस अपने वाहन, पिछली पॉलिसी के बारे में कुछ विवरण दर्ज करने होंगे और आप कुछ ही मिनटों के भीतर ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं. |
सुरक्षा | मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर रिन्यू करके आप मन की शांति के साथ गाड़ी चला सकते हैं और आपको किसी दुर्घटना के कारण आने वाले फाइनेंशियल प्रभावों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी. |
ट्रैफिक विभाग को ज़ुर्माना | अपनी पॉलिसी को रिन्यू करके आप RTO को ट्रैफिक ज़ुर्माने का भुगतान करने से बच सकते हैं. क्योंकि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार समाप्त हो चुकी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ड्राइविंग करना अवैध है. |
यह इससे आसान नहीं हो सकता है! हमारी 4 चरण वाली प्रोसेस आपके क्लेम से संबंधित प्रश्नों का आसानी से समाधान करेगी:
एक वाहन का मालिक होना ज़िम्मेदारी और चिंता भरा काम है, अगर आपकी बाइक या कार क्षतिग्रस्त हो जाती है और आपको इसके लिए क्लेम करना पड़ता है तो आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं. लेकिन एचडीएफसी एर्गो के साथ आपको क्लेम के संबंध में कोई चिंता नहीं रहती, हम अपने मुंह मियां मिठ्ठू नहीं बन रहें है, खुद पढ़ें और निर्णय लें:
आप अपनी SUV कहां से चलाते हैं या आप कहां रहते हैं, स्क्रीन पर मोटर इंश्योरेंस कोटेशन पॉप होने से पहले इस प्रकार के बहुत से कारकों की भूमिका होती है. यहां हम आपके मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले शीर्ष कारकों को सूचीबद्ध कर रहे हैं:
क्या आपकी कार एक दशक पुरानी है जो आपके माता-पिता ने आपको ग्रेजुएशन पूरी करने पर गिफ्ट के रूप में दी थी? या आप अभी भी 90 के दशक में अपनी पहली सेलरी से खरीदी गई बाइक चलाते हैं?? ये प्रश्न आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आपका वाहन जितना पुराना होगा, आपको इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में उतनी ही अधिक राशि का भुगतान करना होगा.
चाहे आप कोई पुराना स्कूटर चला रहे हैं या आधुनिक सेडान, आपके वाहन के मेक और मॉडल के आधार पर आपके चहेते वाहन की प्रीमियम राशि अलग-अलग होगी.
क्या आप अत्याधुनिक सिक्योरिटी सुविधाओं वाली किसी गेटेड कम्युनिटी में रहते हैं या फिर आपके इलाके में क्राइम रेट ज़्यादा है? आपका जवाब ही तय करेगा कि आपको अपने कार या टू व्हीलर इंश्योरेंस के लिए कितना भुगतान करना होगा
चाहे आप एक ऐसे पर्यावरण प्रेमी हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चलना पसंद करता है, या आपको अधिक हॉर्स पावर वाली गाड़ी के साथ तेज गति से चलना पसंद है. आपके वाहन की इंजन क्षमता और ईंधन का प्रकार आपके वाहन इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि निर्धारित करने में महत्वपूर्ण कारक हैं.
भारत में मोटर वाहन की अधिक दुर्घटनाओं को देखते हुए, मोटर वाहन इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य है. इसका मुख्य कारण सार्वजनिक हितों की रक्षा करना, सुरक्षित ड्राइविंग आदतों को बढ़ावा देना और कार मालिकों को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करना है. एक वैध मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी होना आवश्यक है, ताकि कानून का पालन हो सके और सुनिश्चित हो सके कि किसी भी अप्रत्याशित घटना के मामले में आप फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित हैं.
1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, भारत में यह अनिवार्य है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर चलने वाले सभी वाहनों के पास मोटर वाहन इंश्योरेंस का थर्ड पार्टी कवर होना चाहिए.
IRDAI के संशोधित नियम निम्न प्रकार हैं:
• लॉन्ग-टर्म कार इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए, पॉलिसी की अवधि कम से कम तीन वर्ष होनी चाहिए.
• आप केवल लॉन्ग-टर्म थर्ड-पार्टी पॉलिसी खरीदकर प्रीमियम राशि को कम कर सकते हैं.
• स्टैंडअलोन ओन-डैमेज कवर को थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ वार्षिक आधार पर खरीदा जा सकता है.
• सभी इंश्योरेंस कंपनियों के लिए NCB स्लैब की ग्रिड समान होंगी.
• कुल नुकसान या चोरी के क्लेम के मामले में, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कैंसल हो जाएगा, और पॉलिसीधारक को इंश्योरेंस कंपनियों को RC भेजना होगा.
• अनिवार्य डिडक्टिबल और स्टैंडर्ड डिडक्टिबल अब समान होंगे.
• 1500cc या उससे कम अथवा 1500cc या अधिक इंजन डिस्प्लेसमेंट क्षमता वाली कारों के लिए, स्टैंडर्ड डिडक्टिबल क्रमशः ₹1000 और ₹2000, पर निर्धारित किया गया है.
• IRDAI की सिफारिश के अनुसार, इंश्योर्ड वाहन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए ₹25,000 का इंश्योरेंस कवर अनिवार्य है.